National News
  • Aaj ka Panchang 21 January 2123: आज मौनी अमावस्या, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त, राहुकाल और पूजा विधि
    Aaj ka Panchang 21 January 2123: आज माघ कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. आज मौन रहने का विशेष महत्व है. आज के दिन शनिवार है ऐसे में यह माघ मास की शनिश्चरी अमावस्या भी है. आज का पंचांग आपके लिए शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त लेकर आया है. आज के दिन शनिदेव की विशेष पूजा करने से खास लाभ मिलते हैं. अभिजित मुहूर्त 12:11 पी एम से 12:54 पी एम  तक है. इसके साथ ही राहुकाल 09:53 ए एम से 11:13 ए एम तक है. ध्यान रहे कि अगर आप कोई शुभ कार्य करने जा रहे हैं तो राहुकाल से बचना चाहिए. इसके अलावा किसी कार्य की शुरुआत के लिए अभिजित मुहूर्त सबसे उत्तम होता है. 
     
    आज का पंचांग
    सूर्योदय 07:14 ए एम
    सूर्यास्त 05:51 पी एम
    चन्द्रोदय चन्द्रोदय नहीं  
    चन्द्रास्त 05:12 पी एम
     
    तिथि और नक्षत्र
     
    तिथिअमावस्या - 02:22 ए एम, जनवरी 22 तक Krishna Amavasya
    नक्षत्र पूर्वाषाढा - 09:40 ए एम तक Purva Ashadha
                         उत्तराषाढा - 06:30 ए एम, जनवरी 22 तक Uttara Ashadha
     
    प्रतिपदा           Shukla Pratipada
    योगहर्षण - 02:35 पी एम तकⓘ
                         श्रवण
     
    वार               शनिवार
    पक्ष               कृष्ण पक्ष
     
    अयन
    द्रिक ऋतु शिशिर दिनमान 10 घण्टे 36 मिनट्स 56 सेकण्ड्स
    वैदिक ऋतु हेमन्त            रात्रिमान 13 घण्टे 22 मिनट्स 46 सेकण्ड्स
    द्रिक अयन उत्तरायण मध्याह्न 12:32 पी एम
    वैदिक अयन उत्तरायण  
     
    सम्वत भी जानिए
     
    शक सम्वत1944 शुभकृत्
    चन्द्रमास माघ - पूर्णिमान्त
                           पौष - अमान्त
     
    विक्रम सम्वत 2179 राक्षस
    गुजराती सम्वत  2179 आनन्द
     
    आज के शुभ मुहूर्त
    ब्रह्म मुहूर्त 05:27 ए एम से 06:21 ए एम
    प्रातः सन्ध्या   05:54 ए एम से 07:14 ए एम
    अभिजित मुहूर्त 12:11 पी एम से 12:54 पी एम
    विजय मुहूर्त   02:19 पी एम से 03:01 पी एम
    गोधूलि मुहूर्त 05:48 पी एम से 06:15 पी एम
    सायाह्न सन्ध्या   05:51 पी एम से 07:11 पी एम
    अमृत काल 12:56 ए एम, जनवरी 22 से 02:21 ए एम, जनवरी 22
    निशिता मुहूर्त   12:06 ए एम, जनवरी 22 से 12:59 ए एम, जनवरी 22
    सर्वार्थ सिद्धि योग    06:30 ए एम, जनवरी 22 से 07:14 ए एम, जनवरी 22
     
    अशुभ समय
    राहुकाल09:53 ए एम से 11:13 ए एम  Rahu Kalam
    यमगण्ड 01:52 पी एम से 03:12 पी एम
    आडल योग07:14 ए एम से 09:40 ए एम
    दुर्मुहूर्त 07:14 ए एम से 07:56 ए एम
            10:04 ए एम से 01:18 ए एम, जनवरी 22
                                07:56 ए एम से 08:39 ए एम
    गुलिक काल 07:14 ए एम से 08:34 ए एम
  • Horoscope 21 January 2023 : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानें क्या कहते है आपके सितारे

    पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

    मेष राशि- वाहन के रख-रखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं। मानसिक शान्ति‍ तो रहेगी। बातचीत में सन्तुलन बनाये रखें। जीवनसाथी को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। माता के परिवार के किसी बुजुर्ग से धन की प्राप्ति‍ हो सकती है। आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे।

    वृष राशि- पारिवारिक सुख में कठिनाइयां हो सकती हैं। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। किसी पुराने मित्र का आगमन हो सकता है। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति रहेगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। सेहत का ध्यान रखें। किसी अज्ञात भय में से परेशान हो सकते हैं।

    मिथुन राशि- परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। धनलाभ होगा। वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा। बातचीत में सन्तुलित रहें। आत्मसंयत रहे। क्रोध से बचें। धार्मिक संगीत में रुचि बढ़ सकती है। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। पिता का साथ मिलेगा।

    कर्क राशि- परिवार में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। शिक्षा में सफलता के योग हैं। परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। माता से धन की प्राप्ति‍ हो सकती है। यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। आत्मसंयत रहें। क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें।

    सिंह राशि- आय में वृद्धि होगी। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। तनाव से दूर रहें। मन परेशान रहेगा। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। किसी दूसरे स्थान पर जाना हो सकता है। धर्म के प्रति श्रद्धाभाव बढ़ेगा। मीठे खान-पान में रुचि बढ़ सकती है।

    कन्या राशि- परिश्रम की अधिकता रहेगी। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। यात्रा पर जा सकते हैं। संयत रहें। व्यर्थ के झगड़ें एवं विवादों से बचें। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन भी हो सकता है। मानसिक शान्ति तो रहेगी, लेक‍िन नौकरी में कार्यक्षेत्र का विस्तार हो सकता है।

    तुला राशि- सुस्वादु खानपान में रुचि बढ़ेगी। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के मनोभाव रहेंगे। आत्मसंयत रहें। क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें। मन में नकारात्मकता का प्रभाव हो सकता है। पिता के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। किसी मित्र का आगमन हो सकता है।

    वृश्चिक राशि- स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें। मित्रों का सहयोग मिलेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कला एवं संगीत के प्रति रुझान रहेगा। क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें। सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। माता का सानिध्य मिलेगा। धैर्यशीलता बनाए रखने का प्रयास करें।

    धनु राशि- घर-पर‍िवार में कोई मांगल‍िक कार्यक्रम हो सकता है। बातचीत में सन्तुलित रहें। आत्मसंयत रहें। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। आय में वृद्धि होगी। वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा।

    मकर राशि- परि‍वार के साथ क‍िसी यात्रा पर जाने के योग हैं। किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। बातचीत में संयत रहें। मन में निराशा एवं असन्तोष के भाव रहेंगे। नौकरी में इच्छाविरुद्ध कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा।

    कुंभ राशि- पिता का साथ मिलेगा। भाइयों के सहयोग से धनलाभ होगा। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के मनोभाव रहेंगे। मित्रों का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। घर पर धार्मिक कार्य होंगे। रहन-सहन कष्टमय रहेगा। माता के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें।

    मीन राशि- आय में वृद्धि होगी। खर्च भी अधिक रहेंगे। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें। शैक्षिक कार्यों में सुधार होगा। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं। मानसिक शान्ति रहेगी। लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता हो सकती है।

  • Chanakya Niti: बिना अग्नि के ही शरीर को जला देती हैं ये 6 चीजें, व्यक्ति जीवनभर रहता है दुखी

    नई दिल्ली. Chanakya Niti for wife आचार्य चाणक्य की नीतियां और विचार ज्यादातर लोगों को सख्त और कठोर लगते हैं, लेकिन उनकी बातें जीवन का वास्तविक सत्य हैं. उन्‍होंने जीवन में तमाम विषयों का न सिर्फ गहन अध्‍ययन किया, बल्कि आम जिंदगी में काम आने वाली बातों के बारे में लोगों को भी बताया है. आचार्य ने मनुष्य के जीवन से जुड़ी 6 ऐसी बातों का जिक्र किया है, जो मनुष्य को बिना आग के ही जला देती हैं.

    कुग्रामवासः कुलहीन सेवा कुभोजन क्रोधमुखी च भार्या।

    पुत्रश्च मूर्खो विधवा च कन्या विनाग्निमेते प्रदहन्ति कायम्॥

    इस श्लोक में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अशिक्षित स्थान पर रहना, नीच व्यक्ति की सेवा करना, पौष्टिकता रहित भोजन करा, झगड़ाली स्त्री, मूर्ख पुत्र और विध्वा कन्या ये सब आसी चीजें हैं, जो शरीर को बिना आग के जलाती रहती हैं.

    आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इन सब बातों से व्यक्ति जीवन भर दुखी रहता है. इन सब में से सबसे प्रमुख वह स्तान है, जहां व्यक्ति को लगातार रहना पड़ता है. अगर उस जगह रहने वाले लोगों को व्यवहार ठीक नहीं हो तो व्यक्ति हमेशा दुखी ही रहता है. इस प्रकार अगर किसी को नीच व्यक्ति की नौकरी करनी पड़े या उसे बासी और पौष्टिकता से रहित भोजन  करना पड़े तो भी वो हमेशा दुख में ही रहता है.

    चणक्य के अनुसार, अगर कोई स्त्री झगड़लू स्भाव की है और हर छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करती हो तो व्यक्ति को गृहस्थ सुख की कभी भी प्राप्ति नहीं हो सकती. मुर्ख पूत्र के होने और घर में विधवा कन्या हो तो यह भी किसी प्रकार के असहनीय पीड़ा से कम नहीं है.

  • Aaj ka panchang 20 January 2023: आज प्रदोष पर इन शुभ मुहूर्त में शुरू करें कोई भी कार्य, अवश्य सफल होंगे

    Aaj ka panchang, 20 January 2023: आज शुक्रवार को माघ माह के कृष्ण पक्ष की प्रदोष तथा चतुर्दशी तिथि है। प्रदोष सुबह 9.59 बजे तक रहेगी, इसके बाद चतुर्दशी तिथि आरंभ होगी। आज पूरे दिन मूल और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। सूर्योदय सुबह 7.17 बजे एवं सूर्यास्त सायं 5.59 बजे होगा। चन्द्रोदय 6.51 बजे तथा चन्द्रास्त 4.11 बजे होगा।

    आज का पंचांग इस प्रकार रहेगा (Aaj ka Panchang)

    शक संवत – 1944
    विक्रम संवत – 2079
    कलि संवत – 5123
    मास – माघ माह, कृष्ण पक्ष

    शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं राहुकाल (Aaj ka Rahukaal)

    आज दोपहर सुबह 10.46 बजे से 11.28 बजे तक एवं दोपहर 3.00 बजे से 3.42 बजे तक दुष्ट मुहूर्त रहेगा। कुलिक योग सुबह 10.46 बजे से 11.28 बजे तक एवं कंटक योग दोपहर 3.00 बजे से 3.42 बजे तक रहेगा। कालवेला/ अर्द्धयाम का समय दोपहर 4.24 बजे से 5.06 बजे तक रहेगा। यमघण्ट योग सुबह 7.56 बजे से 8.39 बजे तक एवं यमगंड योग सुबह 7.14 बजे से 8.33 बजे तक रहेगा। राहुकाल (Aaj ka Rahukaal) दोपहर 1.51 बजे से 3.10 बजे तक रहेगा। इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करने से बचें।

    आज का चौघड़िया (Aaj ka Choghadiya)

    आज सुबह 8.37 बजे से 9.57 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। दोपहर 12.38 बजे से 1.58 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। दोपहर 12.16 बजे से 12.59 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेंगे। सुबह 5.28 बजे से अगले दिन 21 जनवरी 2023 को सुबह 6.52 बजे तक अमृत काल रहेगा। दोपहर 2.25 बजे से 3.08 बजे तक विजय मुहूर्त रहेगा। सायं 5.56 बजे से 6.23 बजे तक गोधूलि मुहूर्त रहेगा। इन शुभ चौघड़ियों एवं मुहूर्त में राहुकाल को टाल कर अन्य सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

  • Horoscope Today 20 January 2023: मेष, मिथुन, सिंह राशि वाले शुक्रवार को भूलकर भी न करें ये गलती, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 20 January 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचाग के अनुसार आज सुबह 09:59 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी. आज दोपहर 12:39 तक मूला नक्षत्र फिर पूर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा.

    अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा धनु राशि में रहेंगे आज के शुभ समय दो है. सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा.                               

    मेष राशि (Aries Horoscope)
    चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशल लाइफ रहेगी अच्छी. वर्कस्पेस पर ये दिन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. अगर आपका ट्रेडिंग बिजनेस है तो आप आज कुछ जरूरी निर्णय ले सकते है, उसके लिए यह दिन अच्छा है.

    पॉजिटिव सोच से आप हर मुश्किल समस्या का हल निकाल पाएंगे. कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपके हाथ लग सकता है, जो आपकी किस्मत के सितारे चमका सकता है. सोशल प्लेटफार्म पर आप अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा व्यस्त रहेंगे. संतान की सेहत में सुधार आने से आपकी चेहरे की खुशी पुनः लौट आएगी. स्टूडेंट्स उन्नति और तरक्की पा सकते हैं.

    वृषभ राशि (Taurus Horoscope)
    चन्द्रमा 8वे हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझाने का प्रयास करे.वर्कस्पेस पर वर्क लोड ज्यादा होने से आपकी टेंशन बढ़ेगी जिसका असर आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक रहेगा. अगर आपका सर्राफा के काम है तो धन को लेकर समस्या का सामना करना पड़ेगा.

    काबिलियत को ध्यान में रखते हुए ही जिम्मेदारियां लेने का दिन है. किसी प्लानिंग के फेल होने से आप टेंशन में रहेंगे. खिलाड़ियों को ट्रैक पर चोट लगने की संभावना बन सकती है. लाइफ पार्टनर के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं कर पाएंगे. सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की यात्रा न करें.

    मिथुन राशि (Gemini Horoscope)
    चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में मतभेद हो सकता है. अगर आपका होटल, मोटेल या फिर रेस्टोरेंट का बिजनेस है तो उसको पहले जैसी पकड़ में लाने के लिए आपको ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे.

    फैमिली में रिश्तों के समर्पण से ही भविष्य में आपको काफी सहायता मिलेगी. वर्कस्पेस पर सबकी बातों पर ध्यान दें पता नहीं कब किस समय आपके काम आ जाएं.वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में पार्टनरशिप के ऑफर मिल सकते हैं. कोई भी निर्णय लेने से पहले एक बार बड़ों की सलाह अवश्य लें. स्टूडेंट्स नेगेटिव सोच रखने वालों से दूरी बना के रखें .परिवार के साथ भी आप बाहर घूमने जा सकते हैं.

    कर्क राशि (Cancer Horoscope)
    चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे बिमारी से छुटाकारा मिलेगा. पार्टनरशिप बिजनेस में जायदा मुनाफे के आसार बन रहे है.वर्कस्पेस पर आपके स्मार्ट वर्क को देखते हुए सीनियर्स आपको किसी पॉजेक्ट में टीम लीड करने के लिए चुन सकते है.

    बिना रिसर्च किए किसी भी प्लानिंग पर काम न करें.आपके आइडियाज और प्लान जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. फैमिली के लिए टाइम निकाल पाने में आप सफल होंगे. लाइफ पार्टनर के इमोशंस को समझते हुए उनके साथ आप खुलकर बातें करेंगे.फैमिली में किसी की सेहत को लेकर आप ट्रैवल कर सकते हैं.

    सिंह राशि (Leo Horoscope)
    चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे संतान सुख मिलेगा. वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपका परफॉर्मेंस टॉप पर रहेगा आपका एनर्जी लेवल भी Top पर रहेगा.

    बिजनेस में पुराने दिनों को याद करके आप अपना समय बर्बाद न करें जो आज है उसमें जीएं. और उसे बेहतर करने के प्रयास में जुट जाएं.फैमिली में किसी सदस्य  के लिए आपके मन में कड़वाहट हैं, तो उसे माफ कर दें. परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाने में सफल होंगे .लाइफ पार्टनर के साथ डिनर पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. नए आइडियाज के साथ आगे बढ़ने का दिन लग रहा है. अचानक घूमने जाने की प्लानिंग बन सकती है.

    कन्या राशि (Virgo Horoscope)
    चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में कमी आयेगी. कपड़े और रेडीमेड के बिजनेस में मुनाफा काम और खर्चा ज्यादा होने से आप तंग रहेंगे. जिन लोगों के पास नौकरी नही है वो लोग आलस्य और लेट-लतीफी के चलते सुनहरे अवसर अपने हाथों से गवा सकते है. कमजोरी के चलते आपकी सेहत खराब हो सकती है.

    परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है. शादीशुदा जिंदगी में  आपके पार्टनर के साथ आपकी बॉन्डिंग गड़बड़ा सकती है. जिससे रिश्तों में दरार आ सकती है. एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स अपने करियर में कुछ खास नहीं कर पाने से उदास रहेंगे.सेहत को देखते हुए आप किसी भी प्रकार की यात्रा न करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. इस दिन चीनी व चांदी का दान भूलकर भी न करें, ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से शुक्र का शुभ प्रभाव घट जाता है.

    तुला राशि (Libra Horoscope)
    चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त करेंगे आपकी मदद. सुनफा और वासी योग के बनने बिल्डिंग मैटेरियल बिजनेस में किसी नए प्रोजेक्ट के आगे बढ़ जाने से काम का प्रेशर कम हो सकता है. वर्कस्पेस पर सीनियर्स और जूनियर्स से आपको मदद मिलती रहेगी. यह दिन आपके लिए बेहतर रहेगा, आपके कार्यों में आ रही दिक्कतें दूर होगी.

    बिना रिसर्च किए किसी भी काम में हाथ न डाले. अन्यथा परिणाम भुगतना पड़ेगा. फैमिली में आप अपने आइडियाज और प्लान के लिए सबसे खुल कर बातें करें. खिलाड़ी कसरत कर के अपनी बॉडी को वापस शेप में लाने के लिए मेहनत करने में जुट जाएंगे. सोशल प्लेटफार्म पर आपका स्टेटस आपके लिए गले की फांस बन सकता है. 

    वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)
    चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ.वर्कस्पेस पर आपको आपके साथी लोगों से मदद मिलेगी जो आपको अपने कार्य को पूरा करने के लिए काफी रहेगी.बाजार की हालत को देखते हुए बिजनेस में कुछ बदलाव लाना आपके लिए बेहतर रहेगा.फैमिली में अन्य लोगों का नजरिया देखने का प्रयास करें तभी कोई मसला हल होगा.

    शादीशुदा लोग आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ मजाक के मूड में रहेंगे. दोस्तो के साथ काफी दिनों के बाद टाइम स्पेंड करेंगे.अपनी सेहत को लेकर आप ज्यादा सतर्क रहें . खिलाड़ी की किसी एक्टिविटी को लेकर घूमने की प्लानिंग बन सकती है.

    धनु राशि (Sagittarius Horoscope)
    चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आपका आत्म-विश्वास. वर्कस्पेस पर छूटे हुए काम को पूरा करने के लिए फोकस करना होगा. होटल और रेस्टोरेंट बिजनेस में काफी दिनों के बाद आपके सामने कम समय में ज्यादा काम करने की चुनौती हो सकती है.

    ओमिक्रन सब वेरिएंट के चलते यात्रा के दौरान सतर्कता रखें, मास्क, हैंड वाश और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें. फैमिली में बदलाव को खुशी- खुशी अपनाएं.शादीशुदा जिंदगी में आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है. सोशल प्लेटफार्म पर आपका आत्मविश्वास टॉप पर रहेगा. स्टूडेंट्स को ऑनलाइन स्टडी में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

    मकर राशि (Capricorn Horoscope)
    चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से लाभ होगा. बिजनेस में आपका दिन समस्याओं से भरा रहेगा, आपके विरोधी आपकी समस्याओं का फायदा उठाने में पीछे नहीं रहेंगे. वर्कस्पेस पर आपका शातिर रवैया आपको सहयोगियों से पीछे रखेगा. फैमिली में आप जीतना शांत रहेंगे उतना आपके लिए बेहतर रहेगा. आप अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें.

    अगर आप शादीशुदा हैं तो किसी बात को लेकर परेशान हो सकते है उसे किसी से कह कर अपना मन हल्का करें. आईआईटी स्टूडेंट्स करियर को लेकर परेशान रहेंगे.समाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए आपमें ऊर्जा की कमी नहीं है, जरूरत है उस ऊर्जा को उचित दिशा में लगाने की. अपनी सेहत को लेकर अलर्ट रहें.

    कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)
    चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे आपकी आमदनी में वृद्धि होगी . बिल्डिंग मैटेरियल, कंस्ट्रक्शन या इंटीरियर बिजनेस में किए गए बेहतर प्रयास का आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा.रिश्तों के लिए समय निकालना आपके लिए आवश्यक रहेगा. वर्कस्पेस पर आपको अपनी क्षमता और अच्छे काम पर विश्वास बनाएं रखना होगा. फैमिली में किसी को आपका सौभव ठेस पहुंचा सकता है. आपको अपने व्यवहार में बदलावा लाना होगा. धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं.

    एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स एग्जाम की चिंता छोड़कर अपने कर्म पर लग जाएं,सफलता आपके हाथ लगेगी. गीता में श्रीकृष्ण ने कहा था कि तुम कर्म करते जाओं फल की चिंता मत करों. आपके आइडियाज बहुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें थोड़ा प्रैक्टिकल बनाने की भी आवश्यकता है.

    मीन राशि (Pisces Horoscope)
    चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे बनेंगे आप कामकाजी. वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में आपको कुछ आर्थिक लाभ मिल सकता है. संचित पुंजी को उचित तरह से खर्च करें भविष्य में आपके लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगी. किसी जरूरी काम को पूरा करने के लिए प्रयास शुरू कर दें. वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस से पूरा सहयोग मिलेगा.

    दबाव में आकर किसी भी तरह का निर्णय न लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार करें. स्टूडेंट्स को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मेहनत करनी पड़ सकती हैं .समाज के कार्यों में आपकी उपस्थिति जरूरी होगी. फैमिली में सबको साथ लेकर चलने में आप सफल होंगे.

  • Whatsapp में आया नया फीचर, जानें यूजर्स को क्या मिलेगा नया एक्सपीरियंस …

    यूजर्स के लिए Whatsapp कुछ न कुछ नया फीचर लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में इंस्टैंट मैसेजिंग एप में एक नया फीचर एड किया गया है. इस नए फीचर के अंतर्गत अब आप वाइस नोट्स को स्टेटस अपडेट में शेयर कर सकते हैं. फिलहाल यूजर्स अपने फोटो या वीडियो को ही स्टेटस बनाकर शेयर कर सकते हैं. इसमें अब वाइस नोट के रूप में नया फीचर जोड़ा गया है. हालांकि यह फीचर एंड्रायड के बीटा वर्जन में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

    बता दें कि यह फीचर स्टेटस सेक्शन में मिलेगा. इस फीचर के अंतर्गत यूजर्स वाइस नोट तैयार कर शेयर कर सकेंगे. यही नहीं, रिकॉर्डिंग को शेयर करने से पहले डिलीट करने का भी ऑप्शन मिलेगा. आने वाले एक-दो हफ्तों में यह फीचर सभी एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाट्सएप के नए फीचर में 30 सेकंड का वाइस नोट शेयर कर सकते हैं. जो भी स्टेटस अपडेट शेयर किए जाएंगे, वे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे. फोटो और वीडियो की तरह वाइस नोट भी स्टेटस से 24 घंटे के भीतर डिसअपीयर हो जाएगा. 

    जैसा कि बाकी स्टेटस ऑप्शन यानी फोटो, वीडियाे या टेक्स्ट के लिए सुविधा है, उसी तरह वाइस नोट को भी आसानी से डिलीट किया जा सकता है. जो भी यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से लेटेस्ट बीटा वर्जन इंस्टाल करते हैं तो उन्हें यह फीचर उपलब्ध हो जाएगा. बाकी के लिए यह आने वाले दिनों में उपलब्ध होगा.

  • EPFO Service News: ईपीएफओ ने शुरू कीं नई सुविधाएं, अब घर बैठे कर सकेंगे ये काम…

    How To Check EPF Balance Passbook Statement Online: देश भर में 6 करोड़ से अधिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य अब आसानी से अपनी ऑनलाइन ईपीएफ पासबुक तक पहुंच सकते हैं। अब यह शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईपीएफओ में तकनीकी खराबी की वजह से जनवरी 2023 की शुरुआत से ऑनलाइन पासबुक की सुविधा बंद कर दी गई थी, जिसे अब शुरू कर दिया गया है.

    तकनीकी खराबी के कारण काम रुका

    तकनीकी खराबी के कारण UMANG ऐप के माध्यम से एक्सेस को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। उमंग विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं तक पहुंचने के लिए भारत सरकार की एक डिजिटल पहल है। ईपीएफओ सदस्य पोर्टल के बजाय उमंग ऐप के जरिए स्टेटमेंट एक्सेस कर सकते हैं। जब ईपीएफ की वेबसाइट पर जाने की कोशिश की गई तो ईपीएफओ की वेबसाइट पर एक संदेश दिखा जिसमें कहा गया कि वेबसाइट शाम सवा पांच बजे तक बहाल हो जाएगी।

    ईज ऑफ लिविंग सुविधा
    ईपीओएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जानकारी दी है कि पेंशनरों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ की सुविधा सुनिश्चित की गई है. ईपीओएफ ने एक बड़ी सेवा की घोषणा की है, जिससे पेंशन धारक अपने घर बैठे ही इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह नई सेवा खासतौर पर पेंशनभोगियों के लिए शुरू की जाएगी।

    उमंग ऐप क्या है
    इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन ने भारत में ई-गवर्नेंस को चलाने के लिए UMANG ऐप लॉन्च किया है। उमंग केंद्र से लेकर स्थानीय सरकारी निकायों और अन्य नागरिक केंद्रित सेवाओं तक सभी भारतीय ई-गवर्नेंस सेवाओं का उपयोग करने के लिए सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक एकल मंच प्रदान करता है।

    इन सुविधाओं का लाभ उठाएं

    आप ट्विटर पर कुछ सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें जानकारी दी गई है जिसे एक नजर में देखा जा सकता है।

    पेंशन दावों को ऑनलाइन जमा करना (ईपीएफओ सदस्य पोर्टल/उमंग ऐप के माध्यम से)।
    पेंशन पासबुक ऑनलाइन देखें।
    डिजिलॉकर से पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) डाउनलोड करना।
    मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना।

  • LIC Pension Plan News: इस प्लान में निवेश से तगड़ा मुनाफा, आजीवन मिलेगी पेंशन की सुविधा…

    LIC New Jeevan Shanti Yojana News: अगर आप चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद आपको अच्छी खासी पेंशन मिले तो यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है। इस खबर में हम आपको देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी एलआईसी के शानदार पेंशन प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। जानिए क्या है इस प्लान में खास..

    नई जीवन शांति योजना

    एलआईसी के इस प्लान का नाम न्यू जीवन शांति है। इसमें निवेश करने से पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी जरूर जान लेनी चाहिए। इसमें निवेश करने पर आपको रिटायरमेंट के बाद आजीवन पेंशन की सुविधा मिलती है।

    जानिए क्या है प्लान

    भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी के कई तरह के पेंशन प्लान बाजार में उपलब्ध हैं। नौकरी में उम्र या किसी और वजह से रिटायर होना पड़ जाए तो अक्सर लोगों की आमदनी का जरिया खत्म हो जाता है।

    रिटायरमेंट के बाद आपकी सामान्य जिंदगी में खर्चों का बोझ काफी बढ़ जाता है। एलआईसी की नई जीवन शांति योजना एक वार्षिकी योजना है, यानी इसे लेते समय आपकी पेंशन राशि तय हो जाती है। इसमें आपको हर महीने पेंशन की सुविधा भी मिलेगी।

    प्लान में दो विकल्पों की सुविधा
    इस योजना के तहत आपको दो तरह के विकल्पों की सुविधा मिलती है। इसमें पहला विकल्प सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी है। और दूसरा है जॉइंट लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी। पहले विकल्प में आप एक व्यक्ति के लिए पेंशन योजना खरीद सकते हैं।

    मौत पर नॉमिनी को मिलेगा पैसा

    अगर किसी पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है और उसके पास सिंगल लाइफ प्लान के लिए डिफर्ड एन्युटी है तो उसके खाते में जमा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाएगा। अगर पॉलिसीधारक जीवित रहता है तो उसे पेंशन मिलेगी। संयुक्त जीवन के लिए आस्थगित वार्षिकी में यदि एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो दूसरे को पेंशन की सुविधा मिलती है। वहीं अगर दोनों की मौत हो जाती है तो सारा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाएगा।

    वार्षिकी भुगतान क्या है

    भुगतान का तरीका अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक है। वार्षिकी भुगतान का तरीका वार्षिकी भुगतान का तरीका वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक है या नहीं, इस पर निर्भर करते हुए वार्षिकी के निहित होने की तारीख से 1 वर्ष, 6 महीने, 3 महीने और 1 महीने के बाद होगा। पॉलिसी की शुरुआत में वार्षिकी दरों की गारंटी दी जाती है और आस्थगित अवधि समाप्त होने पर वार्षिकी देय होती है।

    एलआईसी ने वार्षिकी दर में वृद्धि की

    हाल ही में एलआईसी ने नई जीवन शांति योजना के लिए वार्षिकी दरों में वृद्धि की है। एलआईसी ने 5 जनवरी 2023 से वार्षिकी दरों में वृद्धि की है। वार्षिकी दरों वाली इस योजना का संशोधित संस्करण बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध हो गया है। यह खरीद मूल्य और चयनित आस्थगन अवधि के आधार पर 3 रुपये से लेकर 9.75 रुपये या 1000 रुपये तक है।

    एक नजर में समझिए क्या है खास

    इस योजना में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
    न्यू जीवन शांति योजना का न्यूनतम योजना मूल्य 1.5 लाख रुपये है।
    इस प्लान में आप कम से कम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।
    आप अपनी आवश्यकता के अनुसार सालाना, 6 महीने, 3 महीने या मासिक आधार पर पेंशन ले सकते हैं।
    अगर आप 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको जीवन भर हर महीने 1000 रुपये की पेंशन मिलेगी।

  • प्रेमिका के सामने प्रेमी ने जहर खाकर दी जान, परिजनों ने लगाया ये गंभीर आरोप…

    अंबेडकरनगर. उत्पीड़न से तंग एक युवक ने अपनी प्रेमिका के सामने ही जहर खा लिया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक युवक की मां की तहरीर पर आरोपी युवती और उसके मां बाप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. 

    पूरा मामला अंबेडकरनगर के आलापुर थाना क्षेत्र का है. ख्वाजापुर की राजदेई पत्नी बुद्धिराम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पुत्र विकास का प्रेम प्रसंग गांव की ही युवती दीपशिखा से था. दीपशिखा उसके पुत्र को ब्लैकमेल कर आए दिन पैसा वसूलती थी. विकास के शादी से इंकार करने के बाद दीपशिखा ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया था.

    तहरीर में आरोप लगाया गया है कि सोमवार को उसके पुत्र विकास ने लालजी सिंह की बाग में प्रेमिका दीपशिखा को सुलह समझौते के लिए बुलाया, जहां पर दीपशिखा ने उसे बहुत परेशान किया. इस पर विकास ने दीपशिखा के सामने ही जहर खा लिया. जहर खाने के बाद विकास घर आया तो उसने बताया कि दीपशिखा ने समझौता करने के लिए बुलाया था लेकिन उसके मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर उसने जहर खा लिया है. 

    परिजन विकास को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां पर उसे मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर के लिए रेफर कर दिया गया. परिजन उसे अकबरपुर में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की मां ने पुत्र की मौत के लिए युवती दीपशिखा के साथ ही उसके पिता श्यामनारायण और माता संगीता को भी जिम्मेदार ठहराया है.

  • OMG : यहां मीट से तीन गुना ज्यादा है प्याज के दाम, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान

    Onion News: एक किलो प्याज की कीमत 900 रुपये हो गया है। जबकि, इस देश में एक किलो चिकन की कीमत चार डॉलर या लगभग तीन सौ रुपए ही है। अगर भारत की बात करें तो यहां प्याज की कीमत 20 रुपये किलो है।

    फिलीपींस में एक किलो प्याज का दाम इस हफ्ते 11 डॉलर यानी करीब 900 रुपये हो गया है। जबकि, एक किलो चिकन की कीमत चार डॉलर या लगभग तीन सौ रुपए ही है। वहीं, भारत में प्याज की कीमत 20 रुपये किलो है।

    फिलीपींस में प्याज की कीमतों ने तो चिकन और बीफ के दामों को भी पीछे छोड़ दिया है। प्याज का यह दाम फिलीपींस के किसी औसत मजदूर की एक दिन की मजदूरी से भी ज्यादा है। जनवरी की शुरुआत में फिलीपींस में तीन लाख 10000 डॉलर के प्याज की खेप पकड़ी गई थी। ये प्याज कपड़ों के नाम पर चीन से तस्करी करके लाया जा रहा था।

    प्याज के दाम में आग लगने की वजह

    फिलीपींस में प्याज के दाम में आग लगने की कम से कम दो बड़ी वजहें हैं। कृषि विभाग द्वारा प्याज के उत्पादन के जारी पूर्वानुमान से उत्पादन कम हुआ और प्याज की फसल भयंकर समुद्री तूफान के कारण आशंका से कहीं अधिक खराब हो गई। इसके प्याज का आयात तब शुरू किया गया, जब देश में हाहाकार मच गया।

    दुनिया के प्याज सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली सब्जियों में तीसरे नंबर पर

    बता दें फिलीपींस में जितना प्याज पैदा होता है, वहां के लोग उससे कहीं ज्यादा खाते हैं। यहां जो प्याज होता है, वो ज्यादा दिन टिकता नहीं है। दुनिया के प्याज सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सब्जियों में तीसरे नंबर पर है, जबिक, दुनिया में सबसे आधिक मात्रा में उगाई जाने वाली सब्जियों में भी प्याज तीसरे पायदान पर आता है। प्याज से अधिक खीरा और टमाटर ही उगाए जाते हैं।

    दिल्ली में प्याज ने गिराई सरकार

    भारत में प्याज और राजनीति का यह रिश्ता पुराना है। कई पार्टियां बीते दौर में राष्ट्रीय राजधानी में प्याज का रुतबा देख चुकी हैं। प्याज ने केंद्र की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी को भी रुलाया है। साल 1998 में पार्टी को दिल्ली राज्य की सत्ता गंवानी पड़ी थी। इस साल दिल्ली में प्याज के दाम 60 रुपये किलो तक चले गए थे।विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्याज की महंगाई का मुद्दा जब गरमाया तो बीजेपी ने दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा को हटाकर सुषमा स्वराज को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन सत्ता नहीं बची और विधानसभा चुनाव में उसे मुंह की खानी पड़ी।

    इंदिरा गांधी को प्याज ने दिलवाई थी सत्ता

    1980 में प्याज की महंगाई चुनावी मुद्दा बनी। इसके बाद हुए चुनाव में इंदिरा 1980 में लोकसभा चुनाव जीतकर दोबारा सत्ता में आईं थी। कहा जाता है कि जनता पार्टी की सरकार भले ही अपनी वजहों से गिरी हो, लेकिन कांग्रेस ने उसके बाद का चुनाव प्याज की वजह से जीत लिया। इसके अलावा अटल बिहारी बाजपेयी की सत्ता को भी प्याज ने हिलाया था।

  • दिल्ली पुलिस ने दो और आतंकियों को किया गिरफ्तार, बड़ी साजिश को देने वाले थे अंजाम

    नई दिल्ली। राजधानी में फिर दो आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ही बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की स्पेशल सेल ने इससे पहले ही दोनों को दबोच लिया। बता दें कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से दो आतंकवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

    गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान पंजाब के गुरदासपुर निवासी जगप्रीत उर्फ जग्गा औऱ गुरुप्रीत के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई हैं। ये पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके से दो संदिग्ध आतंकी नौशाद और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। दोनों दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थे और राइट विंग लीडर की हत्या करना चाहते थे। दोनों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। नौशाद पर पूर्व में हत्या के दो मामले दर्ज हैं। नौशाद और जगजीत के पास से 3 पिस्टल और 22 कारतूस मिलें थे। आतंकी अर्श डल्ला इन्हें कंट्रोल कर रहा था। ये बात भी सामने आई थी कि 15 दिसंबर को इन्होंने एक आदमी की हत्या की थी। इस वादरात को अंजाम देने के बाद पाकिस्तान में इसकी सूचना भी दी थी।

  • कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, एरियर की किस्त का होगा भुगतान, राशि जारी, खाते में 20 हजार रुपए तक बढ़ेगी राशि

    Employees Arrears Payment : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उन्हें एरियर का भुगतान किया जाएगा। एरियर किस्त की राशि जारी कर दी गई है। छठे वेतनमान के एरियर के रूप में अब कर्मचारियों को अतिरिक्त किस्त का भुगतान किया जाना है।

    दरअसल छठे वेतनमान के एरियर के रूप में कुमाऊँ मंडल विकास निगम, नैनीताल के कर्मचारियों के लिए 3.78 किलो की धनराशि जारी कर दी गई है। एरियर के लिए कुल 6.75 करोड़ रुपए की धनराशि दी जानी है। जिसके लिए अब 3.78 स्कूल की राशि को जारी किया गया है। 2006 से दिसंबर 2022 तक की सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अतिरिक्त किस्त का भुगतान जल्द किया जाएगा।

    खाते में आएंगे 15000 से 20000 रूपए

    वही किस्त के रूप में उनके खाते में 15000 से 20000 रूपए तक की राशि आएगी। फरवरी तक में निगम के वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों को एक किस्त का भुगतान का भी निर्णय लिया गया है। मामले में निगम के कर्मचारियों का कहना है कि इससे 46 लाख रुपए का अतिरिक्त व्यय निगम पर पड़ेगा। आय के स्रोत में वृद्धि के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

    महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत

    बता दें कि इससे पहले कुमाऊँ मंडल विकास निगम के नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को भी बढ़ाया गया था। उनके महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 34 फीसद कर दिया गया है। इससे पूर्व उन्हें इससे महंगाई भत्ते का लाभ दिया जा रहा था। अगस्त महीने में महंगाई भत्ते में वृद्धि देखने को मिली थी। जिसके लिए आदेश भी जारी किए गए थे। इसका इलाज सारी 400 नियमित कर्मचारी को मिल रहा है।