National News
  • CRIME NEWS : कलयुगी बहू ने बुजुर्ग सास की बेरहमी से पीटा, देखें वायरल वीडियो…

    उत्तरप्रदेश।  गोरखपुर से खबर आ रही है जहाँ एक बुजुर्ग महिला की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच की तो पता चला कि कैंपियरगंज के राखूखोर गांव का वीडियो है. वीडियो में जो महिला पिटाई करतेदिखाई दे रही है। वह बहू है और अपनी सास को गुस्से में पीट रही है पुलिस ने इस मामले में बुजुर्ग महिला के बेटे की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

     
    मारपीट का मामला दर्ज होने की वजह से शांतिभंग में आरोपी महिला का चालान किया गया. जानकारी के मुताबिक, राखूखोर गांव निवासी सुरेश की मां काफी बुजुर्ग हैं. दो मकान है, एक नया और एक पुराना. बुजुर्ग महिला नए मकान से अक्सर पुराने वाले मकान में चली जाती हैं. इसी बात से बहू चित्रा सोमवार को नाराज हो गई और फिर डंडे से उनकी पिटाई शुरू कर दी. सास की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो एक राहगीर ने बना लिया और सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया. मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.

    ग्रैंड न्यूज़ इस खबर की पुष्टि नहीं करता है ये खबर जनसरोकार के माध्यम से मिली है और ये खबर और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी, जिसके चलते इस खबर को प्रकाशित की जा रही है।

  • Bloomberg Billionaire Index : अरे ये क्या? नए साल पर अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर खिसक गए अडानी, जानिए कौन निकल गया उनसे आगे

    नए साल पर  गौतम अडानी( gautam adani) अब उन्‍हें झटका लगा है और वह दुन‍ियाभर के अमीरों( richest) की ल‍िस्‍ट में ख‍िसककर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में उनकी नेटवर्थ में 91.2 करोड़ डॉलर ( dollar)की गिरावट आई है और यह ग‍िरकर 118 अरब डॉलर रह गई है।

    एलन मस्‍ की संपत्‍त‍ि में एक द‍िन पहले 2.78 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. लेक‍िन पूरे साल के दौरान मस्‍क की नेटवर्थ 4.84 अरब डॉलर नीचे आई ह।जेफ बेजोस 118 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर ( third number)पर हैं. गौतम अडानी की संपत्‍त‍ि में बुधवार को 2.44 अरब डॉलर की ग‍िरावट आई और वह चौथे नंबर पर पहुंच गए।

    जेफ बेजोस की संपत्‍त‍ि 5.23 अरब डॉलर के इजाफे

    जेफ बेजोस की संपत्‍त‍ि 5.23 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 118 अरब डॉलर पर पहुंच गई. ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी दुन‍ियाभर के अमीरों की ल‍िस्‍ट में फ्रांस के ब‍िजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) 182 अरब डॉलर के साथ पहले पायदान पर हैं।

  • NATIONAL NEWS : 11 kva बिजली के चपेट में आने से बाघ की मौत, जंगल में मिला शव

    मध्यप्रदेश। सिवनी के जंगल में 11 kva बिजली के चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई। वन अमले ने गश्त के दौरान जब बाघ को इस स्थिति में देखा तो उन्होंने इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। एक वन अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह घटना सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर बकरमपाठ गांव की है।

     
  •  विदेश मंत्रालय के बाहर धमाका, अंदर चीन के बीच चल रही थी मीटिंग, 20 लोगों की मौत

    अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के बाहर बुधवार को ब्लास्ट हुआ। इसमें 20 लोगों के मारे जाने की खबर है।

    अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास भी निशाने पर रहे हैं। अगस्त 2013 में जलालाबाद में दूतावास पर हमले करने वाले तीन आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया था। इसमें अफगानी सेना के कुछ जवान भी मारे गए थे।

    मिलिट्री एयरपोर्ट पर धमाका हुआ था, इसमें 8 लोग घायल

    इसके पहले 1 जनवरी को काबुल के एक मिलिट्री एयरपोर्ट पर धमाका हुआ था। इसमें 8 लोग घायल हुए थे। 29 दिसंबर को भी अफगानिस्तान के तालुकन प्रॉविंस में धमाका हुआ था, जिसमें 4 लोग घायल हो गए थे।रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धमाका तब हुआ जब एक सरकारी दफ्तर के स्टाफ की डेस्क के नीचे रखा बम फट गया था।

  • ED Raid: आमिर खान के घर से 17 करोड़ बरामद! 5 ट्रंक में ठूंस-ठूंसकर भरे थे नोट, जानिए धोखाधड़ी की पूरी कहानी

    ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने कोलकाता (Kolkata) में एक व्यवसायी आमिर खान के घर पर छापेमारी में 17 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया है. घर से 10 ट्रंक मिल, जिसमें से 5 ट्रंक में 200-500 और 2000 के नोट ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे. छापेमारी व्यवसायी आमिर खान (Aamir Khan) के गार्डन रीच स्थित आवास से की गई. जांच एजेंसी की छापेमारी शनिवार की सुबह शुरू हुई और नकदी की गिनती देर रात तक चलती रही. ईडी की टीम के साथ बैंक अधिकारी और केंद्रीय बल भी थे. नोटों के ढेर में ज्यादातर नोट 500 रुपये के थे और उसके बाद 2,000 रुपये और 200 रुपये के नोट भी थे.

    ED की यह छापेमारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत की गई थी. फेडरल बैंक (Federal Bank)के अधिकारियों द्वारा मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर एक शिकायत के आधार पर आमिर खान और अन्य के खिलाफ पिछले साल 15 फरवरी को कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन (Park Street Police Station)में पहली सूचना रिपोर्ट (FIR) के आधार पर मामला दर्ज किया गया था.

    गेमिंग एप्लिकेशन के जरिए की थी धोखाधड़ी

    जांच एजेंसी ने बताया, “आमिर खान ने ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन (Mobile Gaming Application) लॉन्च किया, जिसे धोखाधड़ी करने के लिए बनाया गया था. इस ऐप से पहले यूजर्स को कमीशन के साथ रिवार्ड दिया गया फिर उनके वॉलेट में कैश भेजा गया. जब यूजर्स को भरोसा हो गया तो वे इस गेमिंग ऐप्लिकेशन के जरिए अधिक पैसे जीतने के लिए पैसे लगाने लगे.”

    इस तरह कमा लिए करोड़ों रुपये

    जांच एजेंसी ने बताया कि यूजर्स के पैसे लगाने के बाद मोबाइल गेमिंग ऐप के जरिए अच्छी खासी रकम इकट्ठा करने के बाद, अचानक ऐप से निकासी को रोक दिया गया, जिसमें बहाने बनाए गए कि सिस्टम अपग्रेडेशन, कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा एक जांच की जा रही है. इसके बाद, प्रोफ़ाइल से सारी जानकारी सहित सभी डेटा को ऐप सर्वर से डिलीट कर दिया गया. फिर यूजर्ज को इसकी चाल समझ में आई कि धोखाधड़ी की गई है.”

    इससे पहले शनिवार को केंद्रीय एजेंसी ने मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन से संबंधित जांच के संबंध में कोलकाता में छह स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था. ईडी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान यह देखा गया कि मामले से जुड़ी संस्थाएं नकली खातों का इस्तेमाल कर रही थीं और यूजर्स को धोखा देकर करोड़ों रुपये कमा लिए थे.

  • Chanakya Niti: इन 6 विषयों पर हमेशा करते रहें सोच-विचार, तभी मिलेगी जीवन में सफलता

     Chanakya Niti: जीवन में विद्या को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। जिस व्यक्ति के पास विद्या रूपी धन होता है, वह सदैव अपने कर्मों से धन एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति करता है और अपने कुल का नाम ऊंचा करता है। आचार्य चाणक्य की इसी शिक्षा को अपनाकर अनेकों भटके हुए युवाओं ने सद्मार्ग अपनाया है। जो लोग आचार्य चाणक्य द्वारा दी गई शिक्षा का पालन करके अपना जीवन व्यतीत करते हैं, वह सदैव सफल होते हैं। वर्तमान समय में चाणक्य नीति के द्वारा भी ऐसा ही किया जा रहा है। कई बड़े संस्थानों में चाणक्य नीति को महत्वपूर्ण शिक्षा के रूप में पढ़ा और सुना जाता है। चाणक्य नीति में कई ऐसी बातें बताई गई हैं, जिनका ध्यान रखकर व्यक्ति सफलता की ओर बिना रुके आगे बढ़ सकता है। ऐसे ही एक शिक्षा आचार्य चाणक्य ने यह भी दी है कि व्यक्ति को सफलता के लिए बार-बार किस विषय में सोचना चाहिए। आइए जानते हैं-

    इन छह विषयों पर हमेशा करें विचार (Chanakya Niti in Hindi)

    कः कालः कानि मित्राणि को देशः को व्ययागमोः ।

    कस्याहं का च मे शक्तिरिति चिन्त्यं मुहुर्मुहुः ।।

    अर्थात- कैसा समय है? मेरा मित्र कौन है? स्थान कैसा है? आय-व्यय के क्या साधन हैं? मैं कौन हूं और मेरी क्या शक्ति है? इन सभी विषयों के बारे में बार बार सोचना चाहिए।

    व्याख्या- चाणक्य नीति के इस श्लोक में आचार्य ने यह समझाया है कि व्यक्ति को 6 विषयों पर हमेशा विचार करते रहना चाहिए और उसी मार्ग पर चलते हुए कार्य करना चाहिए। सबसे पहले समय को आचार्य चाणक्य ने बहुत मूल्यवान बताया है। जो व्यक्ति समय का पालन सही रूप से करता है, वही हमेशा सफल बनता है। दूसरा विषय मित्र है। जो व्यक्ति अच्छे मित्रों की संगत में रहता है, उसे कोई भी बुरी शक्ति अपने वश में नहीं कर सकती है। आचार्य चाणक्य ने तीसरा विषय स्थान को बताया है। जो व्यक्ति जिस स्थान पर रहता है, उसकी उन्नति के लिए हमेशा सोचता है वही श्रेष्ठ कहलाता है। साथ ही सद्मार्ग पर चलते किस आय अर्जित करे, इसके विषय में भी व्यक्ति को हमेशा सोचना चाहिए। अंत में उन्होंने स्वयं के विषय में और स्वयं की शक्ति के विषय में बताया है। जो व्यक्ति आत्मचिंतन कर स्वयं को पहचानता लेता है, वही अपनी शक्तियों का सही इस्तेमाल करता है।

  • Aaj Ka Panchang 12 January: गुरुवार के पंचांग में जानें शुभ मुहूर्त, समय और नक्षत्र

     Aaj Ka Panchang 12 January 2023: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है. आज गुरुवार का दिन है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. गुरुवार के दिन सच्चे दिल भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है. साथ ही सभी कष्ट दूर हो जाते है. ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन जो भी लोग भगवान विष्णु जी की पूजा करते है और व्रत रखते है उनसे मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और उन पर धन की वर्षा करती है. उन पर अपनी कृपा बना कर रखती है. बहुत लोग गुरुवार के दिन व्रत भी करते है.

    आज विक्रम संवत 2079 माघ कृष्ण पंचमी तिथि गुरुवार है. आज पंचमी तिथि रहेगी. आज दोपहर 2 बजकर 25 मिनट तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. आज सूर्योदय सुबह 7:14 बजे होगा. आज चंद्रमा सिंह राशि में चलाएं मान रहेंगे. आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:08 बजे से 12:49 बजे तक रहेगा. आज राहुकाल दोपहर 1:46 बजे से 3:04 बजे तक रहेगा. 

    आज का पंचांग
    आज विक्रम संवत 2079
    वार: गुरुवार
    पक्ष : कृष्ण पक्ष
    तिथि :- पंचमी तिथि 04:32 तक रहेगी
    योग- दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा, 
    उसके बाद शोभन योग लग जायेगा
    ऋतु- शिशिर
    आज चंद्रमा सिंह राशि में चलाएं मान रहेंगे
    नक्षत्र- दोपहर 2 बजकर 25 मिनट तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा
    करण- तैतिल और गारा
    सूर्योदय- सुबह 7:14 बजे 
    सूर्यास्त- शाम 5: 41 बजे
    चंद्रोदय – 22:27:59
    चन्द्रास्त – 10:37:00
    आज का योग – सौभाग्य
    अभिजीत मुहूर्त- 12:08 बजे से 12:49 बजे तक रहेगा 
    राहुकाल : 1:46 बजे से 3:04 बजे तक रहेगा

  • Aaj Ka Rashifal 12 January 2023: साईं बाबा की कृपा से इन 4 राशियों के जीवन में होगा चमत्कार, जानें अपनी राशि का हाल

     Aaj Ka Rashifal 12 January 2023: आज माघ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और गुरुवार का दिन है। पंचमी तिथि आज शाम 4 बजकर 37 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा, उसके बाद शोभन योग लग जायेगा।। साथ ही आज दोपहर 2 बजकर 25 मिनट से शाम 4 बजकर 37 मिनट तक यायीजय योग रहेगा। आज दोपहर 2 बजकर 25 मिनट तक पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। उसके बाद उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र लग जायेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कैसा रहेगा आपके लिए 12 जनवरी का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि

    आज का दिन अच्छा रहने वाला है। कहीं बाहर यात्रा का योग बन रहा है। परिवार के किसी सदस्य के साथ मंदिर में दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं, तो बिजनेस संबंधित क्षेत्र से जुड़े लोगों से एक बार सलाह जरूर ले लें। माता-पिता के आशीर्वाद से आज आपको काम में अच्छे परिणाम मिलने से मन प्रसन्न होगा। दूसरों पर आपके काम और व्यवहार का पॉजिटिव असर पड़ेगा। पैसों से जुड़ा कोई पुराना लेन-देन आज फायदेमंद साबित हो सकता है। जीवनसाथी को लेकर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। छात्रों की पढ़ाई के लिए समय अच्छा रहेगा, आलस्य में समय गंवाना उचित नहीं है। गणेश जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं, आपको हर काम में अच्छे परिणाम मिलेंगे। 

    • लकी रंग -  ब्लू
    • लकी नंबर- 4 

    वृष राशि

    आज का दिन शानदार रहने वाला है। जो लोग जॉब कर रहे हैं, आज उन्हें अपने अच्छे काम के लिये इन्क्रीमेंट मिल सकता है। वहीं जो लोग काफी दिनों से जॉब की तलाश में हैं, ऐसे संकेत हैं। उनकी तलाश आज पूरी होगी। आपका उत्साह बना रहने के साथ-साथ मन में नई चीज़ों को जानने के लिए उत्सुकता भी रहेगी। आपके भाई-बहन काम में आपकी पूरी मदद करेंगे, रिश्तों में मधुरता का भाव रहेगा। मन्दिर में हरे मूंग का दान करें, आपका उत्साह बना

    रहेगा। 

    • लकी रंग - हरा
    • लकी नंबर- 3

    मिथुन राशि

    आज आपका दिन आपके लिए उत्साह से भरा रहेगा। आप बिजनेस में नई चुनौतियों से निपटेंगे।  काफी दिनों से कोई रुका काम आज पूरा हो जायेगा। आपको ऑफिस में काम कर रहे लोगों से किसी प्रोजेक्ट को लेकर सलाह मिल सकती है, लेकिन आपको अपनी समझ से फैसले लेने की जरूरत है। आपको अपने काम में निरंतरता बनाये रखनी चाहिए इससे लोग आपके साथ जुड़े रहेंगे और परिवार से भी आपको पूरा सहयोग मिलेगा। मन्दिर में गुड़
    दान करें, आपके काम में निरंतरता बनी रहेगी। 

    • लकी रंग - गुलाबी
    • लकी नंबर- 1

    कर्क राशि

    आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपको हर काम में सावधान रहने की जरूरत है। किसी दूसरे व्यक्ति की वजह से आपके काम में जरूरत से ज्यादा समय लग सकता है। कुछ आदतों में सुधार लाने से आपका दिन बेहतर हो सकता है। जीवनसाथी के साथ आपको प्यार से बात करनी चाहिए, इससे रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। आज आप शाम के समय बच्चों को कहीं घूमाने भी ले जा सकते हैं। आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर थोड़ा ध्यान रखना चाहिए, अपने खर्चों पर कण्ट्रोल करें । श्री गणेश की आरती करें, दिन अच्छा गुजरेगा। 

    • लकी रंग - मैरून
    • लकी नंबर- 6

    सिंह राशि 

    आज का आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आप काम के सिलसिले में किसी दूसरे शहर की यात्रा कर सकते हैं। कोई व्यक्ति आपके विचारों को दबाने की कोशिश कर सकता है। अपनी पर्सनल बातें भूलकर भी दूसरों से शेयर नहीं करना है। आपकी आय में वृद्धि होने की उम्मीद नजर आ रही है। मेहनत का फल आपको जरूर मिलेगा। दाम्पत्य जीवन को बेहतर बनाये रखने के लिए आपको एक कदम आगे आना होगा। इस राशि की महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। किसी छोटी बच्ची के पैर छूकर उसका आशीर्वाद लें, आपके साथ सब बेहतर होगा। 

    • लकी रंग - पीला
    • लकी नंबर- 9

    कन्या राशि

    आज का दिन आपका दिन लाभदयक रहेगा। आपके सितारे बुलंद रहने वाले हैं, आपको कहीं से अचानक धनलाभ हो सकता है। आप सारे काम बखूबी पूरा करेंगे। आपको अपनी संतान से पूरी मदद मिलेगी। कुछ जरूरी लोगों से आज आपकी मुलाकात हो सकती है। ऑफिस मीटिंग के दौरान आप अपनी बात अच्छे से रख पायेंगे। सब लोग आपकी प्रेजेन्टेशन से खुश होंगे। आज आप किसी पारिवारिक काम के लिये दोस्तों से मदद ले सकते हैं। जो लोग मॉडलिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें किसी अच्छी ब्रांड के लिये काम करने का मौका मिल सकता है। विष्णु भगवान के मंत्र का 5 बार जप करें, आपकी मीटिंग सफल रहेगी। 

    • लकी रंग - हरा
    • लकी नंबर- 8

    तुला राशि

    आपका दिन अनुकूल रहने वाला है। व्यावसायिक कार्यों में प्रगति होना तय है। आप घर में किसी प्रकार का सुधार करवा सकते हैं। घर के लिये कुछ जरूरी चीजें भी खरीद सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे जो भी करें, अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर करें।  कोई दूर का रिश्तेदार घर पर आ सकता है। घरवाले उनके सामने आपके काम की तारीफ कर सकते हैं। ऑफिस में सीनियर के साथ इधर-उधर की बातें करने से आपको बचना चाहिए। गाय को रोटी
    खिलाएं, आपकी स्थिति बेहतर रहेगी। 

    • लकी रंग - पर्पल
    • लकी नंबर- 7

    वृश्चिक राशि

    आज का दिन आपके लिए बेहतर है। आप जीवन में किसी तरह के बदलाव को लेकर सोच-विचार करेंगे।  साथ काम करने वाले लोगों से भी इस बारे में बात करेंगे। आज सब लोग आपके लिए बहुत मददगार रहेंगे। किसी खाने की चीज़ के प्रति आपकी रुचि अधिक बढ़ सकती है। माता-पिता आपके काम में हाथ बंटाने की पूरी कोशिश करेंगे। संतान पक्ष से आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन अच्छा रहेगा। मंदिर में मिश्री का दान करें, आपको सब लोगों का साथ मिलेगा।

    • लकी रंग - ऑरेंज
    • लकी नंबर- 3

    धनु राशि 

    आज का दिन आपको फायदा दिलाने वाला रहेगा। व्यापारी वर्ग का रूका हुआ काम आज तेजी के साथ आगे बढ़ने से आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। वकीलों को आज किसी महत्वपूर्ण केस में सफलता मिलेगी। पार्टन के साथ कोई नई मूवी देखने जा सकते हैं। जमीन के किसी पुराने लेनदेन से आज आपको फायदा मिल सकता है। जिन छात्रों को करियर संबंधी किसी प्रकार की परेशानी आ रही है, उन्हें आज बड़े भाई या बड़ी बहन से मदद मिलेगी। भगवान शिव को जल अर्पित करें, पढ़ाई में मन लगेगा।

    • लकी रंग - भूरा
    • लकी नंबर- 5

    मकर राशि

    आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। आप कोई ऑनलाइन काम शुरू करने का मन बनायेंगे, जिसमे परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। आपकी रूचि अध्यात्म की ओर रहेगी, साथ ही कोई अध्यात्म की बुक पढ़ेंगे। किसी सगे-संबंधी से चल रहा मनमुटाव आज समाप्त हो जायेगा। सोशल साईट पर नये-नये लोगों से दोस्ती होगी। पैसों के मामले में आपको अपने जीवनसाथी की जरूरत पड़ सकती है। बेहतर होगा किसी बड़े की सलाह लेकर काम करें। श्री गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं, आपको परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

    • लकी रंग - ब्लू
    • लकी नंबर- 1

    कुंभ राशि

    आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपका व्यक्तित्व खुशबू की तरह चारों तरफ महकेगा। आपको कोई बड़ी प्रसिद्धि मिल सकती है। परिवार में किसी जरूरी काम के पूरा हो जाने से मन प्रसन्न रहेगा। जिन लोगों का विवाह नहीं हुआ है, आज उनके घर पर कोई रिश्ता लेकर आ सकता है। छात्र आज किसी काम को पूरा करने के लिये अपने पिता की मदद लेंगे, जिससे उनका काम अच्छे से पूरा होगा। बेहतर स्वास्थ्य के लिये सुबह टहलने के बाद एक्सरसाइज जरूर करें, जल्द ही फायदा नजर आयेगा। किसी बुजुर्ग महिला को भोजन करायें, मन अच्छा रहेगा। 

    • लकी रंग - काला
    • लकी नंबर- 7

    मीन राशि

    आज का दिन जीवन में सुनहरे पल लेकर आने वाला वाला है। जो लोग इलेक्ट्रॉनिक के काम से जुड़े हैं, आज उनके काम में अच्छा मुनाफा होगा। इंजिनियरिंग की जॉब कर रहे लोगों को पदोन्नति का अवसर मिलेगा। आर्थिक रूप से आप मजबूत रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में आपसी विश्वास के सहारे संबंधों में मजबूती आयेगी।  अपने किसी पुराने मित्र के साथ घूमने का प्रोग्राम कर सकते हैं। किसी जरूरतमंद को कपड़े दान करें, आपका करियर अच्छा रहेगा।

    • लकी रंग - लाल
    • लकी नंबर- 2
  • Sonia Gandhi को 6 दिन बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, वायरल श्वसन से थी संक्रमित

    नई दिल्ली : Sonia Gandhi : यूपीए अध्यक्ष  और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षसोनिया गांधी को मंगलवार दोपहर 3 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसकी जानकारी सर गंगा राम अस्पताल में बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष डॉ. अजय स्वरूप ने आज बुधवार को दी. 6 जनवरी को अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि सोनिया गांधी की सेहत में सुधार हो रहा है.

    कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को वायरल श्वसन संक्रमण के कारण 4 जनवरी को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान प्रियंका गांधी वाद्रा भी उनके साथ थीं.

    अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के डॉक्टर अजय स्वरूप ने कहा था, “सोनिया गांधी जी को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह ‘चेस्ट मेडिसीन’ विभाग में डॉक्टर अरूप बसु और उनकी टीम की निगरानी में भर्ती हैं.” सोनिया गांधी के वायरल श्वसन संक्रमण का उपचार किया जा रहा है.

    बता दें सोनिया गांधी की तबीयत 3 जनवरी से बिगड़ी थी जिस कारण राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान मंगलवार शाम दिल्ली लौट आए थे.

  • Johnson Baby Powder : जॉनसन एंड जॉनसन को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, अब बेबी पाउडर बेच सकेगी कंपनी

    मुंबई : Johnson Baby Powder : बॉम्बे हाईकोर्ट ने भारत में बेबी पाउडर निर्माण करने और बेचने वाली अमेर‍िका बेस्‍ड कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन को आज बड़ी राहत दी है. हाईकोर्ट ने कंपनी को बेबी पाउडर बनाने के साथ ही उसके उत्‍पाद को बेचने की अनुमत‍ि भी दे दी है.

    जॉनसन एंड जॉनसन पर बेबी पाउडर से कैंसर होने के आरोप लगे थे ज‍िसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने गत 15 सितंबर को अपने एक आदेश में कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया था. इसके बाद 20 सितंबर को एक दूसरे आदेश में बेबी पाउडर के उत्पादन और बिक्री पर भी रोक लगा दी थी.

     HC ने लाइसेंस रद्द करने के आदेश किया खारिज

    हाई कोर्ट ने जॉनसन एंड जॉनसन को अपना बेबी पाउडर बनाने और बेचने की अनुमति दे दी है. साथ ही सरकार के लाइसेंस रद्द करने के आदेश को खारिज भी कर दिया है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद जॉनसन एंड जॉनसन को बड़ी राहत मिली है.

    न्यायमूर्ति गौतम पटेल और न्यायमूर्ति एसजी दिगे की पीठ ने कंपनी को बेबी पाउडर का उत्पादन करने, उसका वितरण करने तथा उसे बेचने की अनुमति दे दी. पीठ ने कंपनी की राज्य सरकार के दो आदेशों को चुनौती देने वाली एक याचिका पर यह आदेश पारित किया. राज्य सरकार के दो आदेशों में से एक 15 सितंबर, 2022 को कंपनी का लाइसेंस रद्द करना और दूसरा 20 सितंबर, 2022 को बेबी पाउडर के निर्माण और बिक्री को तुरंत रोकने का आदेश था. व्‍यवस्था देते हुए पीठ ने कहा कि कॉस्मेटिक उत्पादों के लिए गुणवत्ता और सुरक्षा संबंधी मानकों को बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है. लेकिन किसी एक उत्पाद में इनका मामूली विचलन होने पर पूरी उत्पादन प्रक्रिया को बंद करना उचित नहीं लगता.

    अदालत ने आदेश में कहा क‍ि कार्यकारी एक चींटी को मारने के लिए हथौड़े का इस्तेमाल नहीं कर सकता. क्या यह हमेशा अपरिहार्य है कि जब किसी उत्पाद का, (निर्धारित मानदंडों से) विचलन या गैर-अनुपालन का एक मामला हो, तो नियामक प्राधिकरण के पास एकमात्र विकल्प, उत्पादन करने वाली कंपनी का लाइसेंस रद्द कर देना होता है?

    पीठ ने कहा क‍ि यह हमें सख्त प्रतीत होता है. ऐसा लगता है कि कार्यकारी कार्रवाई में खामी अथवा अतार्किकता है. ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे पता चले कि एफडीए (राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन) ने याचिकाकर्ता कंपनी के किसी अन्य उत्पाद के लिए या किसी अन्य कंपनी के लिए इस तरह का कड़ा रुख अपनाया है. कोर्ट ने अपनी व्यवस्था में सरकारी आदेशों को रद्द कर दिया और कंपनी को बेबी पाउडर उत्पादों के निर्माण, वितरण और बिक्री की अनुमति दे दी.

    Johnson Baby Powder : ये है मामला

    बता दें कि कोलकाता की सरकारी प्रयोगशाला की जांच में कंपनी के पाउडर की पीएच वैल्यू (pH value )सुरक्षित सीमा से अधिक मिली थी. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सितंबर में कंपनी का लाइसेंस रद्द कर उत्पादन पर रोक लगा दी थी. जिसके ख‍िलाफ जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ कंपनी ने याच‍िका दायर की थी. इस पर अलग-अलग सुनवाई के बाद अब कंपनी को भारत में बेबी पाउडर के उत्‍पादन और बेचने की अनुमत‍ि भी म‍िल गई है.

  • चिकन से लेकर दूध तक और आटे से लेकर प्याज तक सभी के दाम आसमान छू रहे है

    महंगाई की मार इस देश को चारो तरफ से घेर रही है. बढ़ते कर्ज, घटते विदेशी मुद्रा भंडार, राजनीतिक अस्थिरता और जीडीपी में भारी गिरावट से जूझ रहे पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. इस देश में उन कंपनियों का भी बुरा है जो भारत से संबंधित हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर पाकिस्तान के इस हालात का भारत पर कैसे पड़ेगा?  आर्थिक रूप से कमजोर पाकिस्तान में चीन की घुसपैठ बढ़ेगी और नेपाल में प्रचंड की सरकार जो प्रो चीन मानी जाती है. ऐसे में भारत के लिए पाकिस्तान, चीन और नेपाल भी बड़ी चुनौती बन सकता है.

  • VIP कोटे को केंद्र सरकार ने किया खत्म

    हज में वीआईपी कल्चर को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्र सरकार ने अब हज यात्रा में वीआईपी कल्चर को पूरी तरह खत्म कर दिया है. हज यात्रा के लिए वीआईपी कोटे की आरक्षित सीटों को खत्म कर दिया गया है. भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, अल्पसंख्यक मंत्री के साथ-साथ हज कमेटी को आवंटित लगभग सभी वीआईपी कोटे की सीटों को खत्म कर दिया है.