National News
  • Suicide : पत्नी से विवाद के बाद पुलिस जवान ने की सुसाइड, सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली

    जमुई : Suicide : जमुई में शनिवार को एक पुलिस जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बिहार पुलिस के जवान गुंजन कुमार ने पारिवारिक विवाद के चलते ये कदम उठाया है. रेफर होने के बाद पटना ले जाने के दौरान रस्ते में ही जवान गुंजन कुमार की मौत हो गई. पुलिस जवान ने अपने सर्विस रिवाल्वर से इस घटना को अंजाम दिया है.

    घटना की जानकारी मिलने के बाद जवान को सदर अस्पताल में ले जाया गया था, जहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, लेकिन रस्ते में ही उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक गुंजन कुमार का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था. आत्महत्या वाली रात में जवान ने नाइट ड्यूटी भी की थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके आवास से सर्विस रिवाल्वर को बरामद किया है. पुलिस का यह जवान बेगूसराय जिले का रहने वाला था, जो वर्तमान में नगर थाना में पोस्टेड था.

    बताया जा रहा है कि बीती रात भी जवान ड्यूटी कर सुबह में घर लौटा था जहां उसकी पत्नी के साथ कहासुनी हुई और फिर खुद को गोली मार दी. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस की टीम उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लेकर आई. जवान गुंजन कुमार का 3 साल का एक मासूम लड़का है. घटनास्थल के आसपास से लोगों के मुताबिक खुद को गोली मारने वाले पुलिस के जवान की उसकी पत्नी से नहीं बन रही थी. हाल के कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद और गहरा हो गया था जिस कारण उन दोनों के बीच में बातचीत भी बंद थी.

  • AMAZING NEWS : इस गांव में कपड़े पहने पर हुई पाबंदी,जाने क्या है वजह

    People Without Cloths: रोटी, कपड़ा और मकान ये तीन चीजें इंसानों की मूलभूत आवश्कता हैं. इनमें से किसी एक चीज को हटा दिया जाए तो जिंदगी की कल्पना कर पाना थोड़ा मुश्किल है. यह खबर इंसान के पहनावे को लेकर है. किसी भी देश का पहनवा उस देश की संस्कृति से सीधे तौर पर जुड़ा होता है. पूरी दुनिया में इंसान ही एक ऐसा प्राणी जो कपड़े पहनता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आज भी धरती पर ऐसे कई समुदाय मौजूद हैं जो कपडे़ नहीं पहनते हैं. कई आदिवासी समुदाय कपड़े नहीं पहनते हैं लेकिन आदिवासी समाज आमतौर पर मुख्यधारा से खुद को दूर रखते हैं लेकिन यहां जिस समुदाय का जिक्र यहां किया जा रहा है, वह बहुत शिक्षित है और जिस गांव के बारे में यहां बताया जा रहा है, वह काफी ज्यादा एडवांस है.

    इस गांव में बिना कपड़ों के रहते हैं लोग

    ब्रिटेन में स्पीलप्लाट्ज नाम का एक गांव है जहां के लोगों ने करीब 94 सालों से बिना कपड़ों के रहने की जिंदगी चुनी है. यह गांव हर्टफोर्डशायर के ब्रिकेटवुड  के नजदीक है. यहां महिला और पुरुष सभी को निर्वस्त्र ही रहना पड़ता है. यहां की एक खास बात यह भी है कि यहां घूमने आने वालों को भी इसी तरह रहना पड़ता है. स्पीलप्लाट्ज के लोगों की लाइफस्टाइल काफी ज्यादा एडवांस है. इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि गांव में खुद का पब, स्विमिंग पूल और दूसरी कई सुविधाएं मौजूद हैं. इस गांव को बसाने का श्रेय इसुल्ट रिचर्डसन को दिया जाता है. रिचर्डसन ने इसे साल 1929 में बसाया था. ठंड के समय यहां कपड़े पहनने की छूट होती है.

    क्यों रहते हैं यहां के लोग नंगे

    इस गांव को बसाने वाले इसुल्ट रिचर्डस का मानना था कि वह शहर के शोर-शराबे से दूर जाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें प्र‍कृति के करीब जिंदगी बिताना था. इस तरह की जीवनशैली से गांव के लोग खुद को प्रकृति के करीब मानते हैं. आपको बता दें कि जब इस गांव की नींव पड़ी थी तब इसे लेकर काफी विरोध हुआ था लेकिन जीने के अधिकार की वजह से सभी विरोधों को रोकना पड़ा. गौरतलब है कि भारत में अंडमान के एक द्वीप पर रहने वाली ‘जारवा’ आदिवासी जनजाति भी अपनी जिंदगी बिना कपड़ों के ही बिताती है.

  • पिता ने की अपने छह साल के बेटे की हत्या, इस वजह से दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

    उत्तर प्रदेश। संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र में एक शख्स ने पत्नी के चरित्र पर शक के कारण अपने छह वर्षीय बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    जानकारी के मुताबिक, चंदौसी थाना क्षेत्र के सैंजनी गांव निवासी धर्मेश ने गुरुवार को अपने छह साल के बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने सूचना दी थी कि उसका छह साल का लड़का रजत घर के बाहर खेल रहा था, जिसके बाद वह खेलते समय गायब हो गया। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था और फिर बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार को बच्चे का शव गांव में गन्ने के खेत से बरामद किया गया।

    जब पुलिस ने शक के आधार पर धर्मेश से कड़ाई से पूछताछ और जांच पड़ताल करने पर धर्मेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। उसको लगता था कि उसकी पत्नी के संबंध किसी और के साथ है। जिसकी वजह से उसने अपने बेटे को खेत में ले जाकर जूते के फीते से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। युवक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा गया।

     
  • Petrol-Diesel Price : तेल की नई कीमतें हुई जारी, राजधानी में कम हुआ पेट्रोल का रेट, जाने बाकि शहरों का दाम

    देश में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को नहीं मिला है। हालांकि पेट्रोलियम कंपनियां रोजाना पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी करते हैं। जारी दाम के अनुसार कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव देखने को मिला है। अगर आप भी अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो पहले अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम पता कर लें।

    पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी नए दाम के अनुसार पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं, जबकि हरियाणा और राजस्थान में तेल के दाम घटे हैं।

    बात करें वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव के बाद आज क्रूड के दाम स्थिर नजर आ रहे हैं। आज ब्रेंट क्रूड में जहां थोड़ी गिरावट आई है, वहीं डब्ल्यूटीआई में बेहद मामूली तेजी है। खबर लिखे जाने तक ब्रेंट क्रूड आज 0.12 डॉलर घटकर 78.57 डॉलर प्रति बैरल पर है, जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई 73.77 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। इस बीच भारत में ज्यादातर शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। सुबह जारी नए रेट के अनुसार पेट्रोल-डीजल कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है।

    देश में डीजल की कीमत तुलनात्मक रूप से सस्ती है। जहां दिल्ली में डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है, वहीं मुंबई में इसकी कीमत 94.27 रुपये है। कोलकाता में, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि चेन्नई में एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में बेचा जा रहा है।

    Delhi petrol price today दिल्ली

    पेट्रोल: 96.72 रुपये प्रति लीटर

    डीजल: 89.62 रुपये प्रति लीटर

    chennai petrol price today चेन्नई

    पेट्रोल: 102.73 रुपये प्रति लीटर

    डीजल: 94.33 रुपये प्रति लीटर

    kolkata petrol price today कोलकाता

    पेट्रोल: 106.03 रुपये प्रति लीटर

    डीजल: 92.76 रुपये प्रति लीटर

    mumbai petrol price today मुंबई

    पेट्रोल: 106.31 रुपये प्रति लीटर

    डीजल: 94.27 रुपये प्रति लीटर

    bangalore petrol price today बेंगलुरु

    पेट्रोल: 101.94 रुपये प्रति लीटर

    डीजल: 87.89 रुपये प्रति लीटर

    lucknow petrol price today लखनऊ

    पेट्रोल: 96.57 रुपये प्रति लीटर

    डीजल: 89.76 रुपये प्रति लीटर

    hyderabad petrol price today हैदराबाद

    पेट्रोल: 109.66 रुपये प्रति लीटर

    डीजल: 97.82 रुपये प्रति लीटर

    Bhopal petrol price today भोपाल

    पेट्रोल: 108.65 रुपये प्रति लीटर

    डीजल: 93.90 रुपये प्रति लीटर

    gandhinagar petrol price today गांधीनगर

    पेट्रोल: 96.63 रुपये प्रति लीटर

    डीजल: 92.38 रुपये प्रति लीटर

    guwahati petrol price today गुवाहाटी

    पेट्रोल: 96.01 रुपये प्रति लीटर

    डीजल: 83.94 रुपये प्रति लीटर

    thiruvananthapuram petrol price today तिरुवनंतपुरम

    पेट्रोल: 107.71 रुपये प्रति लीटर

    डीजल: 96.52 रुपये प्रति लीटर

  • Income Tax: टैक्सेबल इनकम होने के बाद भी इतनी कमाई पर पूरा टैक्स माफ, मिल रही है छूट

    Income Tax Slab: कमाई के लिए लोग अलग-अलग काम करते हैं. वहीं रोजगार और बिजनेस के जरिए लोगों की कमाई होती है. इसी कमाई पर लोगों को टैक्स भी देना होता है. हर साल लोगों को इनकम टैक्स भी भरना होता है. अगर किसी की साल में होने वाली इनकम टैक्सेबल है तो उसे टैक्स भी चुकाना पड़ता है. लेकिन इनकम टैक्स भरते वक्त कई प्रकार की छूट भी हासिल होती है. अगर आपकी इनकम टैक्सेबल है तो भी आप ये छूट हासिल कर सकते हैं और टैक्स भी बचा सकते हैं.

    इनकम टैक्स
    दरअसल, वर्तमान में दो टैक्स स्लैब देश में मौजूद है. उन टैक्स स्लैब के हिसाब से लोगों की इनकम पर टैक्स लगाया जाता है. अलग-अलग इनकम वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग टैक्स स्लैब मौजूद है. वहीं सामान्य तौर पर 2.5 लाख रुपये सालाना से ज्यादा की इनकम पर टैक्स लगना शुरू हो जाता है. हालांकि 2.5 लाख से 5 लाख रुपये सालाना की इनकम पर छूट भी हासिल की जा सकती है. देश में दो टैक्स स्लैब हैं, जिनमें New Tax Regime और Old Tax Regime शामिल है. दोनों टैक्स व्यवस्था में अलग-अलग इनकम पर अलग-अलग दर से टैक्स भरने का प्रावधान है. हालांकि दोनों ही टैक्स स्लैब में लोगों को शुरुआती तौर पर रिबेट भी हासिल होती है.

    इनकम टैक्स स्लैब
    अगर कोई 60 साल से कम उम्र का नागरिक Old Tax Regime के हिसाब से टैक्स दाखिल करता है या फिर किसी भी उम्र का नागरिक New Tax Regime के हिसाब से टैक्स दाखिल करता है तो उसको 2.5 लाख रुपये सालाना की इनकम से लेकर 5 लाख रुपये सालाना की इनकम पर 5 फीसदी इनकम टैक्स चुकाना होता है. हालांकि 5 लाख रुपये से कम या इसके बराबर शुद्ध कर योग्य आय वाले व्यक्ति धारा 87ए के तहत टैक्स रिबेट मिलती है यानी ऐसे व्यक्ति को 5 लाख की इनकम तक कोई भी टैक्स New Tax Regime या Old Tax Regime में नहीं देना होगा.

    इनकम टैक्स स्लैब रेट
    धारा 87A एक कानूनी प्रावधान है जो 1961 के आयकर अधिनियम के तहत कर छूट की अनुमति देता है. 2013 के वित्त अधिनियम के माध्यम से जो धारा सम्मिलित की गई थी, वह एक निर्दिष्ट सीमा से कम आय वाले व्यक्तियों के लिए कर राहत प्रदान करती है. धारा 87 ए प्रदान करती है कि कोई भी व्यक्ति जो भारत में रह रहा है और जिसकी आय 5,00,000 रुपये से अधिक नहीं है, वो रिबेट का दावा करने के लिए पात्र है. इस प्रकार कुल टैक्सेबल इनकम 5 लाख रुपये से कम वाले व्यक्तियों के लिए पूरा टैक्स छूट उपलब्ध है. यह छूट केवल व्यक्तियों पर लागू होती है, न कि कंपनियों आदि पर. साथ ही इसकी छूट की गणना 4% के स्वास्थ्य और शैक्षिक सेस को जोड़ने से पहले की जाती है.

  •  एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने का मामला

    एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आया था. इस मामले में अब एयर इंडिया ने चार केबिन क्रू और एक पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी कर उन्हें तत्काल प्रभाव से रोस्टर से हटा दिया है. एयर इंडिया का कहना है कि इससे सभी कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले को लेकर सख्ती से जांच की जाएगी. एयर इंडिया ने कहा कि वह इस मामले को लेकर काफी ज्यादा चिंतित है. एयर इंडिया के यात्री के पेशाब करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. आरोपी शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है.

  •  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट को आज नई दिल्ली में नवाचार के लिए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया है। विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में बिलासपुर के जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने यह अवार्ड ग्रहण किया।

    बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा किये गये नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जिला प्रशासन की वेबसाइट को राष्ट्रीय प्लैटिनम अवार्ड प्रदान किया गया। बिलासपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट को बेस्ट वेब एंड मोबाइल इनिशिएटिव कांम्पलांइथ विथ जीआइजीडब्ल्यू एंड एससीबिलिटी गाइडलाइन की श्रेणी के अंतर्गत यह पुरस्कार दिया गया है।

    केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना डिजिटल इंडिया के क्रियान्वयन में बिलासपुर जिले की वेबसाइट ने नवाचार किया है। एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) द्वारा तैयार वेबसाइट में केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी अपलोड करने के साथ ही दिव्यांगों के लिए भी इसमें विशेष सुविधा दी गई है। दृष्टिबाधित भी साफ्टवेयर के जरिए इस वेबसाइट में दी गई सूचनाओं को सुन सकते हैं। जहां-जहां माउस का कर्सर जाएगा, वहां लिखी जानकारी आवाज में बदल जाएगी। हालांकि अभी यह सुविधा अंग्रेजी में ही है। आने वाले दिनों में हिंदी में भी यह सुविधा दी जाएगी। इसके लिए एनआईसी के तकनीकी विशेषज्ञों ने काम करना शुरू कर दिया है। खास बात ये कि दृष्टिबाधितों के लिए वेबसाइट में विशेष प्रकार का साफ्टवेयर भी अपलोड किया गया है। इसका उपयोग मुफ्त में किया जा सकेगा। इसके लिए अतिरिक्त राशि नहीं देनी पड़ेगी।
    इस अवसर पर एनआईसी बिलासपुर के डीआईओ अरविंद यादव और सहायक डीआईओ मनोज कुमार सिंह भी शामिल रहे।

  • अस्पताल ने नहीं भेजा शव वाहन, खाट पर ले जाना पड़ा बुजुर्ग का शव

    मध्यप्रदेश। NATIONAL NEWS : सिंगरौली जिले की स्वास्थ्य सेवाओ की पोल खोलती एक और तस्वीर सामने आयी है जहां सरई तहसील के झारा गांव में मनमोहन सिंह 65 वर्ष की मौत हो गयी। वह अपनी बेटी के यहां आये थे इसी दौरान उनकी मौत हो गयी। मनमोहन सिंह के दामाद ने एम्बुलेंस या शव वाहन के लिए अस्पताल में फोन किया था परन्तु, उन्हें एम्बुलेंस मुहैया नहीं हो सकी। जिसके चलते थक हारकर खाट पर ही शव रखकर मनमोहन सिंह के परिजन बोंदों गांव की ओर निकल पड़े। राहगीरों ने सीधी थाना प्रभारी का फोन किया तब सीधी पुलिस ने अपने वाहन से मृतक के शव को उनके गांव बेंदो भिजवाया। थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि मृतक के परिजनों ने एम्बुलेंस के लिए संपर्क किया था। अस्पताल की तरफ से एम्बुलेंस वाहन नहीं मिल सका। 5 किमी चलने के बाद पुलिस ने की मदद, उसके बाद वे शव को खाट पर लेकर पैदल ही 20 किमी दूर अपने गांव निकल पड़े। हमें राहगीर ने फोन से सूचना दी कि कुछ लोग खाट से बुजुर्ग का शव ले जा रहे हैं। उसके बाद हम मौके पर पहुंचे और वाहन से शव को मृतक के घर तक पहुंचाया।

    जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर बैढ़न के शव वाहन प्रभारी डॉक्टर यूके सिंह ने बताया कि जिले के तीनों ब्लॉक सिंगरौली, देवसर और चितरंगी में एक-एक शव वाहन मुहैया कराए गए हैं। जरूरत पड़ने पर शव वाहन उपलब्ध कराए जाते हैं। मृतक के परिजनों ने कॉल कर वाहन की मांग की थी। यहां के टीम ने बताया था कि अभी वाहन दूसरी जगह गया है। डेढ़ से दो घंटे में गाड़ी आप तक पहुंच जाएगी। इसके बाद उन्होंने गाड़ी आने का इंतजार नहीं किया। वे खुद खटिया पर शव लेकर पैदल अपने गांव चले गए।

    जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन ने कहा कि अस्पताल में मौत होने पर या पुलिस की सूचना पर शव वाहन मुहैया कराए जाते हैं। इस मामले में मौत अस्पताल में नहीं हुई है। इस वजह से उसे शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया। सिंगरौली कलेक्टर अरुण परमार ने कहा कि इस मामले में जांच करने के निर्देश दे दिए हैं।

  • CRIME NEWS : एयरपोर्ट से हो रही थी नेपाली लड़कियों की तस्करी, पुलिस ने किया रेस्क्यू
    जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 नेपाली लड़कियों को रेस्क्यू किया है. इन लड़कियों को इथियोपिया के रास्ते खाड़ी देशों में तस्करी कर ले जाए जाने की तैयारी थी, लेकिन जयपुर पुलिस ने खबर मिलते ही दस्तयाब कर लिया. पुलिस सभी लड़कियों की काउंसलिंग कर रही है. दरअसल, यह सभी लड़कियां नेपाल में रहने वाले तस्कर के संपर्क में आईं थीं. इसके बाद इन्हें दुबई में नौकरी का झांसा देकर जयपुर लाया गया. शुक्रवार सुबह स्पाइस जेट की फ्लाइट से इन्हें दुबई ले जाया जा रहा था।

    इस सूचना के आधार पर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन की टीम के सहयोग से सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें 12 नेपाल की मूल निवासी युवतिया मिली जिन्हे प्रारम्भिक पुछताछ के आधार पर संदिग्ध लगने पर इमीग्रेशन ने पुलिस को सौंपा. थानाप्रभारी ने बताया कि- मामले में सभी युवतियों से पूछताछ कर उनके पासपोर्ट और अन्य जानकारियां पुलिस ने हासिल कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

    साथ ही साथ नेपाली दूतावास को पुरी कार्रवाई की जानकारी दी गई है. थाना प्रभारी माने तो नेपाल और दिल्ली के रास्ते लगातार कार्रवाई के बाद मानव तस्करी करने वाले गिरोह ने जयपुर का रास्ता तस्करी के लिए चुना था मगर नेपाली दूतावास की सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए जयपुर की एयरपोर्ट पुलिस ने इस पुरे ऑपरेशन को अंजाम दिया है. साथ ही थानाप्रभारी ने कहा कि मामले में युवतियों को महिला केंद्र जमा करवाया जाएगा। जहां तय प्रक्रिया के बाद इनके परिजनों इन्हे सौंपा जाएगा. हालांकि पुलिस की पुछताछ में युवतियों ने अपनी मर्जी से इथौपिया जाना बताया है मगर कौन इन्हे बुला रहा था, कौन भेज रहा था, इससे जुडी कोई भी जानकारी युवतिया पुलिस को देने से बच रही है.

  • Chanakya Niti: घर का सेवक जब करने लगे ऐसा बर्ताव तो हो जाएं सावधान

    Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने मनुष्य को अपने जीवन में उन चार लोगों से सावधान रहने को बोल जिससे रोज का मिलना है. समय रहते इनकी पहचान नहीं की तो बड़े संकट में फंस सकते हैं. आइए जानते है कौन से हैं वह चार लोग.

    प्दुष्टाभार्या शठं मित्रं भृत्यश्चोत्तरदायकः।

    ससर्पे च गृहे वासो मृत्युरेव नः संशयः ।।

    इस श्लोक में चाणक्य ने बताया है कि दुष्ट पत्नी, चालाक मित्र, बदमाश नौकर और सर्प के साथ निवास मृत्यु को न्यौता देने जैसा है.

    दुष्ट पत्नी - चाणक्य के अनुसार जब पत्नी दूसरे पुरुषों के बारे में सोचने लगे. पति से छल और विश्वासघात करने लगे तो ऐसी स्‍त्री का साथ नर्क भोगने के समान है. चाणक्य कहते हैं कि ऐसी पत्नी का त्याग करने में ही भलाई है. आचार्य चाणक्य के अनुसार धन के नष्ट हो जाने पर पत्नी परखना चाहिए. आर्थिक तंगी में जो पति का साथ छोड़कर चली जाए, ऐसी पत्नी के साथ गुजर बसरना करने से बेहतर है अकेले रहना क्योंकि वह सिर्फ धन चाहती है परिवार नहीं.

    धोखेबाज नौकर - चाणक्य का मानना था कि जब नौकर आपकी  आज्ञा की अवहेलना करने लगे.धोखेबाजी पर उतर आए सावधान हो जाना चाहिए. ऐसे सेवक मालिक से कभी भी दगा कर सकते है जिससे आपकी जिंदगी में तूफान आ सकता है. चाणक्य कहते हैं कि नौकर को परखना हो तो आर्थिक पहलू पर उसकी पहचान करें. जब वह घर के काम के लिए बाहर जाए तो उस पर नजर रखें. कहीं वह पैसों का नुकसान तो नहीं कर रहा.

    झूठा मित्र - सच्चे मित्र की पहचान संकट के समय ही होती है. जो मुश्किल घड़ी में आपका साथ छोड़कर चला जाए वह सच्चा मित्र नहीं हो सकता. झूठे और चालाक मित्रों से दूर रहना ही अच्छा है. इनसे सावधान रहें.

    सर्प - जहां सांपों का डेरा हो वहां रहना मृत्यु को बुलावा देना है. ऐसी जगह खतरे से खाली नहीं है क्योंकि सर्प घातक होते है कभी भी वार कर सकते हैं.

  • Aaj Ka Panchang आज का पंचांग 07 जनवरी 2023, शनिवार : शनि पुष्य योग का संयोग, जानें मुहूर्त और शुभ योग

    राष्ट्रीय मिति पौष 17, शक संवत 1944, माघ, कृष्ण, प्रतिपदा, शनिवार, विक्रम संवत् 2079। सौर पौष मास प्रविष्टे 23, जमादि-उल्सानी-14, हिजरी 1444 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 7 जनवरी सन् 2023 ई०। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु।

    राहुकाल प्रातः 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक। प्रतिपदा तिथि अगले दिन प्रातः 7 बजकर 08 मिनट तक उपरांत द्वितीया तिथि का आरंभ। पुनर्वसु नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 03 बजकर 08 मिनट तक उपरांत पुष्य नक्षत्र का आरंभ।

    ऐंद्र योग प्रातः 08 बजकर 54 मिनट तक उपरांत वैधृति योग का आरंभ। बालव करण सायं 05 बजकर 53 मिनट तक उपरांत तैतिल करण का आरंभ। चंद्रमा रात्रि 08 बजकर 24 मिनट तक मिथुन उपरांत कर्क राशि पर संचार करेगा।

    सूर्योदय का समय 07 जनवरी 2023 : सुबह 07 बजकर 14 मिनट पर।
    सूर्यास्त का समय 07 जनवरी 2023 : शाम 05 बजकर 39 मिनट पर।

    आज का शुभ मुहूर्त 07 जनवरी 2023 :
    अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 11 मिनट से 02 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्‍यरात्रि 12 बजे से 12 बजकर 55 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 05 बजकर 37 मिनट से 06 बजकर 04 मिनट तक। अमृत काल मध्‍यरात्रि 12 बजकर 27 मिनट से 02 बजकर 14 मिनट तक।

    आज का अशुभ मुहूर्त 07 जनवरी 2023 :

    राहुकाल सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक। दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। सुबह 06 बजे से 07 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दुर्मुहूर्त काल सुबह 07 बजकर 15 मिनट से 08 बजकर 38 मिनट तक रहेगा।

    आज का उपाय : शनि मंदिर में सरसों का तेल और काले तिल अर्पित करें और शनि चालीसा का पाठ करें। 

  • Horoscope Today 7 January 2023: मिथुन, तुला, मकर, मीन राशि वाले सावधान, न करें ये काम, जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 7 January 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज प्रतिपदा तिथि रहेगी. आज पुरे दिन पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, ऐन्द्र योग का साथ मिलेगा.

    अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा रात्रि 08:23 के बाद कर्क राशि में रहेगे. आज का शुभ समय दो है. दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल  (Rashifal in Hindi)- 

    मेष राशि- होटल बिजनेस में अच्छी खबर मिल सकती है. जॉब करने वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. सप्ताहांत पर सेहत का मामले में दिन बेहतर रहेगा लेकिन फिर भी सतर्क रहें. वासी, सुनफा, एन्द्र और बुधादित्य योग के बनने से नई जॉब की स्थिति बन सकती है. फैमली लाइफ में सब आपकी बातों से सहमत होंगे. लाइफ पार्टनर के साथ घरेलु कार्यो में सहयोग करना आपके लिए हितकर रहेगा. कुछ थकान तो होगी लेकिन लाइफ पार्टनर के साथ आपकी अच्छी बनेगी. विद्यार्थी शॉर्टकट को दूर कर कठोर परिश्रम से बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे.

    वृषभ राशि- बिजनेस में आप हर मुश्किल परेशानी को आसानी से हल कर पाएंगे. वर्कस्पेस पर सर्तक रहते हुए आप अपने कार्य को पूरा करेंगे. परिवार में सभी के साथ आपकी अच्छी बनी रहेगी. लव और लाइफ पार्टनर के साथ छोट-मोटा विवाद हो सकता है. सामाजिक स्तर पर राजनैतिक छवि बन सकती है. डायबिटीज की समस्या हो सकती है. ऑफिस की तरफ से यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो दोपहर 12:15 से 1:30 और 2:30 से 3:30 बजे के मध्य करें.

    मिथुन राशि- बुधादित्य, वासी, एन्द्र और सुनफा योग के बनने से बिजली उपकरणों से जुड़े बिजनेस मैं आपके हाथ लाभ होगा. वर्कस्पेस पर कई दिनों से की जा रही कठोर परिश्रम से ट्रांसफर और प्रमोशन के चांस बन सकते हैं. दांतों में सुजन से आप परेशान रहेंगे. संबंधों में हो रहे मनमुटाव दूर होंगे. निजी और और व्यावसायिक जीवन में परिवार की सलाह आपके काम आएगी. तकनीकी से जुड़े विद्यार्थी के लिए दिन सामान्य रहेगा. अचानक यात्रा की योजना बन सकती है. 

    कर्क राशि- वेब डिजाइनिंग और प्रिंट मीडिया बिजनेस में आपको सर्तक रहना होगा. वर्कस्पेस पर आपको कठोर परिश्रम के साथ अतिरिक्त समय देना पड़ेगा. सप्ताहांत पर तीसरा व्यक्ति की एंट्री से परिवार का महौल गड़बड़ा सकता है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ आपका तालमेल अच्छा नहीं रहेगा. महत्वपूर्ण कागजात को ध्यान पूर्वक पढ़कर ही सिग्नेचर करें. तनाव को लेकर अनिद्रा की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा. विद्यार्थी पढ़ाई करते समय एकाग्रता बनाए रखें तब ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे. 

    सिंह राशि- बिजनेस में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. आप बिजनेस में किसी तरह का रिस्क ले सकते है. ऑफिस में मीटिंग में बिजी रहेगें. यात्रा का भी योग बना हुआ है. आपके अधुरे कार्य पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. नियमित चेकअप करवाते रहें और डॉक्टर की दी गई सलाह का पालन करें. वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से परिवार में हो रहे विवाद समाप्त होगा. खर्चों पर रोक लगाने से आपके बजट में सुधार होगा. धार्मिक कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की यात्रा का प्लान बन सकता है. 

    कन्या राशि- पार्टनरशिप बिजनेस में आपको लाभ होगा. जिसे आप सही जगह पर निवेश करेंगे. वर्कस्पेस पर प्रमोशन के चांस बन सकते है. आत्मविश्वास से आपके हर कार्य बनते जाएंगे. सिंगल से डबल होने के चांस बन सकते है. माता-पिता के सहयोग से आपके हाथ लाभ लग सकता है. सोशल मीडिया पर स्टेट्स को लेकर थोड़े परेशान हो सकते है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी को कोई अच्छी खबर मिल सकती है.

    तुला राशि- पूर्व में किए गए निवेश से आपको लाभ होगा जिससे आपके बिजनेस की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. वर्कस्पेस पर आपको नए अवसर हाथ लग सकते हैं. यात्रा के समय नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. छाती में दर्द की समस्या हो सकती है. लव लाइफ में नए प्रेम संबंध बन सकते है. परिवार के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. खिलाड़ियों को किसी गतिविधि में सफलता मिलेगी. 

    वृश्चिक राशि- वर्कस्पेस पर टीम लीडर के साथ विवाद न करें. महत्वपूर्ण निर्णय के लिए ये समय ठीक नहीं है. परिवार में बहस भरा दिन रहेगा. लव और दांपत्य जीवन में आपको संबंधों में ईमानदारी रखने की जरूरत है. सामाजिक प्लेटफॉर्म पर आप द्वारा की गई टिका-टिप्पणी आपके गले की फांस बन सकती है. मैनेजमेंट के विद्यार्थी के लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा.

    धनु राशि- बुधादित्य, वासी, एन्द्र और सुनफा योग के बनने से मेडिकल और सर्जिकल बिजनेस में आपको किसी विदेशी कंपनी से ऑर्डर मिल सकता है. सप्ताहांत पर आपके वर्क को लेकर बॉस आपको प्रोत्साहित करेंगे. परिवार के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. लाइफ पार्टनर से आपके संबंधों मजबूत होंगे.सेहत संबंधी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.परिवार के किसी मुख्य सदस्य के स्वास्थ्य में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशियां आएगी. विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर गंभीर हो जाएं. 

    मकर राशि- होटल, फूड आदि से जुडे बिजनेस में अचानक मांग बढ़ सकती है. जिससे पुराना नुकसान भी पूरा कर सकते हैं. वर्कस्पेस पर पूरे दिन उत्साह से भरपूर रहेंगे.  बदलते को मौसम को ध्यान में रखें सर्दी की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. परिवार के साथ खुशियों के पल बिताएंगे. उच्च शिक्षा विद्यार्थी को प्री-प्लान वर्क में सफलता मिलेगी. परिवार के साथ किसी ट्रिप की योजना बन सकती है.

    कुंभ राशि- बुधादित्य, एन्द्र, सुनफा और वासी योग के बनने से बिजनेस में आपको अच्छा खासा धन लाभ होगा. परिवार बिजनेस को नए तरह से शुरुआत करने में आप सफल होंगे. किसी ऑर्डर के लिए ऑफिस से जुड़े कार्यों को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है. दांपत्य जीवन में नए सदस्य के आने से खुशहाली भरा माहौल रहेगा. सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर साबित होगा. परिवार के साथ आपके संबंधों बेहतर होंगे. विद्यार्थी सकारात्मक सोच के साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे. 

    मीन राशि- मार्केटिंग बिजनेस में आपको सर्तक रहना होगा. वर्कस्पेस पर आलस के चलते किसी के गुस्से को झेलना पड़ सकता है. यात्रा में आपको कुछ बदलाव करने होंगे. सामाजिक स्तर पर पोस्ट को लेकर सर्तक रहें. परिवार में किसी कारण से संबंधों बिगड़ सकते है. दांपत्य जीवन में आप अपने पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करेंगे.
    खिलाड़ियों थकान महसूस करेंगे.