National News
  • Paternity Leave: बात बराबरी की, नौकरीपेशा पुरुषों के लिए खुशखबरी, अब पिता बनने पर म‍िलेंगी तीन महीने की छुट्ट‍ियां

    सरकारी या प्राइवेट कंपन‍ियों की तरफ से मह‍िला कर्मचार‍ियों को द‍िए जाने वाले मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) के बारे में ही सुना होगा. यह अवकाश 26 हफ्ते यानी करीब 6 महीने का होता है. लेक‍िन अब प‍िता बनने वाले पुरुषों को भी तीन महीने की छुट्ट‍ियां म‍िलेंगी

    पैटरनिटी लीव के ल‍िए आवेदन करने वालों को एक बार में कम से कम दो हफ्ते और ज्‍यादा से ज्‍यादा 6 हफ्ते की छुट्टी म‍िल सकेगी. यानी आप एक बार में तीन महीने की छुट्टी के ल‍िए आवेदन नहीं कर सकते।Pfizer India के मैनेजमेंट ने पुरुष कर्मचारियों के लिए 12 हफ्ते के पैटरनिटी लीव पॉलिसी को लागू क‍िया है।

    नई पॉल‍िसी को 1 जनवरी 2023 से प्रभावी

    कंपनी की तरफ से नई पॉल‍िसी को 1 जनवरी 2023 से प्रभावी कर द‍िया गया है. बॉयोलॉजिक डैड के अलावा बच्चों को गोद लेने वाले पिता भी कंपनी की इस पॉलिसी का फायदा उठा सकेंगे।

  • WhatsApp New Feature : व्हाट्सएप का यूजर्स को बड़ा तोहफा! अब बिना इंटरनेट के करें चैट, जानें ये कमाल की ट्रिक

    WhatsApp New Feature : WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. अच्छे एक्सपीरियंस के लिए WhatsApp नए-नए फीचर्स लाता रहता है. अब WhatsApp के डेवलपर्स ने इसे एक और कदम आगे ले जाने का निर्णय किया है. WhatsApp का ये नया फीचर इसको साबित करता है. आपको बता दें कि WhatsApp ने दुनियाभर में प्रॉक्सी सपोर्ट (Proxy Support) को लॉन्च किया है. अब प्रॉक्सी सपोर्ट के जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट के WhatsApp चला सकेंगे. वो अपने दोस्तों से इंटरनेट के बिना चैट कर पाएंगे. WhatsApp का नया फीचर यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.

    बिना इंटरनेट के चलाएं WhatsApp

    बता दें कि WhatsApp यूजर्स अब बिना इंटरनेट के इस प्लेटफॉर्म पर जुड़े रहेंगे. जिस एरिया में वो रहते हैं, अगर वहां इंटरनेट उपलब्ध नहीं है तो भी वह WhatsApp यूज कर पाएंगे. जान लें कि WhatsApp के इस फीचर की मदद से यूजर दुनियाभर के ऑर्गेनाइजेशन्स और वॉलंटियर्स के प्रॉक्सी सर्वर सेटअप से कनेक्ट रह पाएंगे.

    प्रॉक्सी सर्वर सेटअप करेगा मदद

    WhatsApp ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हम स्वतंत्र रूप से और निजी तौर पर संवाद करने के आपके अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे. अब, जब WhatsApp से सीधे जुड़ना संभव नहीं है, तो आप वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन्स की तरफ से स्थापित सर्वर के जरिए दुनियाभर में जुड़े रह सकते हैं, जो स्वतंत्र रूप से संवाद करने में मदद करने के लिए समर्पित है.

    पर्सनल मैसेज रहेंगे सुरक्षित

    एक अन्य ट्वीट में WhatsApp ने बताया कि अगर WhatsApp आपके देश में ब्लॉक हो गया है, तो आप जुड़े रहने के लिए प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं और दोस्तों और परिवार के साथ चैट कर सकते हैं. प्रॉक्सी के जरिए WhatsApp से कनेक्ट होने पर, पर्सनल मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के जरिए सुरक्षित रहेंगे.
    गौरतलब है कि ये नया ऑप्शन WhatsApp के सेटिंग मेन्यू में है. इसके लिए आपके फोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन हो. WhatsApp के मुताबिक, अगर आपके पास इंटरनेट का एक्सेस है, तो सर्च इंजन या सोशल मीडिया पर विश्वसनीय प्रॉक्सी सोर्स खोज सकते हैं.

  • Online बिरयानी मंगाना 20 साल की लड़की को पड़ा भारी, खाने के बाद गई जान, मचा हड़कंप…

    कासरगोड : केरल के कासरगोड में फूड पॉइजनिंग से 20 साल की लड़की की मौत का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस युवती ने स्थानीय होटल से बिरयानी की एक किस्म ‘कुझिमंथी’ मंगाई थी, जिसे खाने के बाद शनिवार को उसकी मृत्यु हो गई। इस लड़की की पहचान पेरूंबाला निवासी अंजू श्रीपार्वती के तौर पर हुई है। इस घटना को लेकर कासरगोड के लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया है और होटल के मालिक पर सख्त ऐक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंजू ने कुझिमंथी का सेवन किया था जिसे उसने 31 दिसंबर को कासरगोड में रोमांसिया नामक एक रेस्तरां से ऑनलाइन मंगाया था। बिरयानी खाने के बाद वह बीमार पड़ गई और तभी से उसका इलाज चल रहा था। ऑफिसर ने कहा कि युवती के माता-पिता ने इस संबंध शिकायत की जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

    स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने जांच के दिए आदेश

    अंजू श्रीपार्वती का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज हो रहा था। यहां से उसे कर्नाटक के मंगलुरु में एक अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस बीच, राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने घटना के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने पथनमथिट्टा में रिपोर्ट्स से कहा कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त को घटना के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

  • स्कूली छात्रों की बल्ले-बल्ले! इतने दिनों तक बढ़ाया गया शीतकालीन अवकाश, बढ़ाते ठंड की वजह से लिया गया फैसला

    नई दिल्ली। winter vacation extended अत्यधिक ठण्ड, शीतलहर एवं कोहरे के प्रकोप के कारण बड़ा फैसला लिया गया है। स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।देश में कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है । सरकारी और प्राइवेट स्कूल में शीतलहर बढ़ने के कारण शीतकालीन अवकाश बढ़ाने के आदेश जारी कर दिया गया है।

    पंजाब सरकार ने भीषण ठंड को मद्देनज़र रखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक से सातवीं तक के स्टूडेंट्स के लिए विंटर वेकेशन 14 जनवरी 2023 तक आगे बढ़ा दिया है।

    स्कायमेट मौसम के मुताबिक, आगामी दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है। शीघ्र ही एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय तक पहुंच सकता है। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा तीव्र प्रतीत होता है और 12 से 13 जनवरी के मध्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद, पश्चिमी हिमालय से बर्फीली ठंडी हवाएं उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में चलेंगी, जिससे तापमान में भारी गिरावट आएगी।

  • गैस सिलेंडर के नीचे क्यों होते हैं ये छोटे-छोटे छेद, वजह जान उड़ जायेंगे आपके होश…

    नई दिल्ली : आपने घर में रखे गैस सिलेंडर को कभी ध्‍यान से देखा है. इतने सालों में आपने कभी दिमाग लगाया है कि सिलेंडर के नीचे छेद क्‍यों होते है? ये छेद आपकी सुरक्षा के लिए ही बनाए जाते हैं. अब आप पूछेंगे ऐसा कैसे? इससे कौन सी हमारी सुरक्षा हो रही है, तो चलिए इस फैक्‍ट को जान लेते हैं कि ये छेद आपकी और आपके परिवार की कैसे सुरक्षा करते हैं और अगर ये न रहे तो किसी के भी घर में या बाहर किस तरह की दुर्घटना हो सकती है. इसके पीछे बड़ा विज्ञान काम करता है.

    आपकी सुरक्षा के लिए होते हैं ये छेद

    गर्मी के समय में गैस सिलेंडर भी गर्म हो जाती है. ऐसे में आपने शादी-पार्टी का खाना बनते समय देखा होगा कि हलवाई लोग सिलेंडर को ठंडे पानी में रख देते हैं. जिससे सिलेंडर की गर्माहट कम हो जाती है. ये छेद भी वही काम करते हैं. गैस सिलेंडर का तापमान बढ़ जाता है. ऐसे में इन छेदों से हवा निकलती रहती है, जिससे तापमान को नियंत्रित किया जा सकता है. इससे सिलेंडर की सतह गर्म होने से बचती है. इस तरह आप समझ सकते हैं कि ये छेद होने वाले बड़े एक्सीडेंट्स से बचाते हैं.

    रंग और आकार एक जैसा क्‍यों?

    आपने गैस सिलेंडर में नोटिस किया होगा कि वह सिलेंडर किसी भी कंपनी का हो, उसमें कुछ चीजें सामान्‍य रहती हैं. जैसे आप देखेंगे घरेलू गैस सिलेंडर का रंग हमेशा लाल ही रहता है. इसके अलावा उनका आकार भी वैसा ही होता है. गैस सिलेंडर का रंग लाल इसलिए होता है क्‍योंकि उसे दूर से आसानी से देखा जा सके. इससे गैस सिलेंडर का ट्रांसपोर्टेशन आसान होता है. वहीं, इनका शेप भी सिलेंड्रिकल होता है. आपने हाइवे पर देखा देखा होगा कि तेल और गैस के टैंकर भी इसी शेप के होते हैं. ऐसा इसलिए क्‍योंकि सिलेंड्रिकल शेप में गैस और तेल सामान मात्रा में रहते हैं और गैस को स्‍टोर करने का ये सबसे आसान तरीका होता है.

    गैस सिलेंडर से क्यों आती है बदबू

    अगर आपको कक्षा 9वीं-10वीं के विज्ञान विषय की कुछ बात पता होगी तो आप जानते होंगे कि LPG से कोई स्‍मेल नहीं आती है. ऐसे में अगर ये गैस लीकेज भी हो तो हमें पता नहीं लगेगी. इस वजह से बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. इस वजह से जब सिलेंडर में गैस भरी जाती है तब इसमें Ethyl Mercaptan नाम की एक और गैस भर देते हैं. जिससे अगर गैस लीकेज हो तो, हमें तुरंत पता चल जाए. इसी बदबू के वजह से गैस लीकेज होने पर भी बड़े हादसे को टाला जा सकता है.

  • Good News : कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ये एलान, सुनकर उछल पड़ेंगे, इन लोगों को मिलेंगे 5000 रुपये

    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अहम ऐलान किया है. अश्विनी वैष्णव ने लोगों को 5000 रुपये तक का लोन( loan) मुहैया करवाने की बात कही है।

    बता दें कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना को सूक्ष्म-ऋण सुविधा के रूप में जून 2020 में शुरू किया गया था. इस योजना का मकसद कोविड-19 महामारी के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए रेहड़ी पटरी वालों को सशक्त बनाना है।

    रेहड़ी-पटरी वालों की 3,000 रुपये से 5,000 रुपये तक छोटी ऋण

    साल 2023 में रेहड़ी-पटरी वालों की 3,000 रुपये से 5,000 रुपये तक छोटी ऋण जरूरतों को पूरा करने के लिए सरल तरीके से ऋण सुविधाएं मुहैया करने पर खास ध्यान दिया जाएगा।

  • Chanakya Niti: चाणक्य की इस नीति के पालन से 2023 में नहीं होगी पैसों की कमी, बिना मेहनत ही बरसेगा बेहिसाब धन

    Chanakya Niti For Maa Lakshmi: नए साल पर हर कोई नई उम्मीद लगाते हैं. हर कोई चाहता है कि उसके जीवन में मां लक्ष्मी का वास हो. हर प्रकार की सुख-सुविधाएं प्राप्त हों. हर व्यक्ति यही चाहते हैं कि उसे उसकी मेहनत का पूर्ण फल मिले. अगर आप भी अपने जीवन को सुखमय बनाए रखना चाहते हैं, और चाहते हैं कि मां लक्ष्मी का घर में स्थायी निवास हो तो आचार्य चाणक्य की नीतियों का पालन करना बेहद जरूरी है. 

    आचार्य चाणक्य का कहना है कि लक्ष्मी की चाह तो हर किसी की होती है, लेकिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हर किसी को नसीब नहीं होता. तो ऐसे में घर में आर्थिक समृद्धि और मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के लिए चाणक्य की इन नीतियों का पालन बेहद जरूरी है. 

    न करें दिखावा

    मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए चाणक्य का कहना है कि बिल्कुल भी दिखावा न करें. व्यक्ति को झूठ, दिखावा आदि चीजों से खुद को दूर रखना चाहिए. मान्यता है कि ये चीजें मनुष्य को अंधकार की तरफ ही ले जाती हैं. ऐसे में व्यक्ति कंगाल होता चला जाता है. मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि व्यक्ति धन, सुदंरता और पद इन सब का दिखाना बिल्कुल न करें. 

    कलह-क्लेश से रहें दूर 

    कहा जाता है कि जिस घर में लड़ाई-झगड़े, कलह-क्लेश रहता है, वहां व्यक्ति को कभी मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलती. इतना ही नहीं, जिन घरों में बुजुर्गों का सम्मान, महिलाओं की इज्जत और दूसरों के हित को नजरअंदाज किया जाता है. वहां भी मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती. ऐसे में इन बातों का ध्यान रखकर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाया जा सकता है. 

    सामर्थ्य अनुसार जरूर करें दान

    मान्यता है कि व्यक्ति अगर दिल खोलकर दान करता है, तो उसके धन में वृद्धि होती है. ऐसे में व्यक्ति को खूब दिल खोलकर दान-पुण्य का कार्य करना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. हिंदू धर्म में दान का खास महत्व बताया गया है.

  • 08 January Ka Panchang: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    08 जनवरी 2023 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

    तिथि  

    द्वितिया

    33:39 तक
    नक्षत्र   पुष्य 30:01 तक
    करण

    तैतिल
    गारा

    20:23 तक
    33:39 तक

    पक्ष कृष्ण  
    वार    रविवार  
    योग   वैधृति 09:31 तक
    सूर्योदय 07:19  
    सूर्यास्त 17:35  
    चंद्रमा    कर्क  
    राहुकाल

    16:18 − 17:35

     
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास माघ  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत 12:07 − 12:48


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।
     
    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • Horoscope Today 8 January 2023: कर्क, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकती है अच्छी खबर, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 8 January 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज द्वितीया तिथि रहेगी. आज पुरे दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कर्क राशि में रहेगे. आज का शुभ समय दो है. सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल  (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि- नये बिजनेस की शुरुआत में आपको कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा. आपको अपने प्रयास जारी रखने होंगे. नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्य को पूरा करने में बाधा का सामना करना पड़ सकता है. जिन लोगों के पास जॉब नहीं उन्हें लिए पार्टटाइम जॉब एक अच्छा विकल्प होगा. जिससे आप अपनी कुछ जरूरते पुरी कर पाएंगे. लाइफ में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कहीं घुमने जाने की योजना असफल हो सकती है. विद्यार्थी प्यार के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद न करें.यात्रा में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

    वृषभ राशि- वासी, बुधादित्य और सुनफा योग के बनने से बड़ी बिजनेस डील पूरी होने से बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. रविवार का दिन सीनियर का सपोर्ट मिलने से नौकरीपेशा लोग के लिए दिन बेहतर रहेगा. जिन लोगों के पास जॉब नहीं है वे जॉब पोर्टल पर सर्च करें, अचानक अच्छा ऑफर हाथ आ सकता है. दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगीं. तनाव और विवाद दूर होता दिख रहा है. विद्यार्थी करियर पर ध्यान दें. समय कीमती है इस बाद को समझना होगा. सेहत को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है.

    मिथुन राशि- मजबूत वित्तीय प्रबंधन और कुशल टीम की बदौलत आपका बिजनेस नई ऊंचाइयों को छुएगा. नौकरीपेशा लोग के जॉब बदलने के लिए समय अनुकूल रहेगा. जिन के पास जॉब नहीं है उन्हें अभी कुछ दिनों तक और इंतजार करना पड़ सकता है. प्रयास जारी रखें. सकारात्मक विचार के चलते दांपत्य जीवन और लव लाइफ में आपसी तालमेल बेहतर होगा. लाइफ में तीसरे व्यक्ति की एंट्री बहस का महौल बना सकती है. खिलाड़ियों को आ रही परेशानियां दूर होने से उनके लिए दिन बेहतर रहेगा. ऑफिस की तरफ से यात्रा की योजना बन सकती है. 

    कर्क राशि- आपके आइडिया बिजनेस को मार्केट में नई पहचान दिलाएंगे. नौकरीपेशा लोगों को सीनियर के साथ किसी मीटिंग में भाग लेने का मौका मिलेगा. जॉब तलाश रहे लोगों को अच्छी जॉब मिल सकती है. रविवार का दिन लाइफ में परिवार के साथ हंसी खुशी दिन बितेगा. सिंगल पर्सन अपने दिल की बात परिवार में किसी से कर सकते है. इंजीनियरिंग और मीडिया विद्यार्थी अपनी काबिलियत को पहचाने. यात्रा का योग बना हुआ है. अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है. सर्दी में सेहत का ध्यान रखे.

    सिंह राशि- बिजनेस में हो रहे घाटे की पूर्ति के लिए किसी जानकार की सलाह आपके लिए बोहत फायदेमंद रहेगी. काम करने के तरीके में सुधार करेंगे तब ही नौकरीपेशा लोग अच्छा महसूस कर पाएंगे. जीवन में कुछ तनाव की स्थिति बन सकती है. घर और बाहर के अंतर को समझना होगा. दोनों में तालमेल नहीं बनेगा, तो दिक्कत होगी. बेहतर होगा कि बाहर की बातें घर में न लाएं. सोशल मीडिया पर पोस्ट संभल कर डालें. क्रोध से दूर रहें. विद्यार्थी अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें. यात्रा करते समय सतर्क रहें.

    कन्या राशि- वेब डिजाइनिंग और ब्लॉगिंग करते हैं तो स्वयं को अपडेट रखें. नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन की संभावना बन सकती है. व्यवसायिक जीवन में आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. परिवार में माता-पिता के साथ हो रहे विवाद का समापन होगा. पुरानी बिमारी से कुछ हद तक राहत महसुस होगी, सेहत को लेकर सर्तक रहें. विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं.
    ऑफिस के कामों से यात्रा करनी पड़ सकती है. सेहत के मामले में सावधान रहें.

    तुला राशि- टूर एंड ट्रैवल के बिजनेस में नए आइडिया से लाभ होगा. काम करने के तौर तरीकों से नौकरीपेशा लोग उच्च अधिकारियों की नजर में आ सकते हैं. जिन लोगों के पास रोजगार नहीं है और जॉब की तलाश कर रहे हैं. वे अपनी रणनीति में बदलाव करें तो तभी कुछ हो सकता है. दांपत्य जीवन में हो रही मनमुटाव की स्थितियां दूर होगी. सेहत को लेकर सर्तक रहें. खिलाड़ियों को अपने फील्ड में अच्छा प्रर्दशन करेगे. परिवार के साथ कहीं यात्रा पर जानें की योजना बन सकती है.   
       
    वृश्चिक राशि- मार्केट में आपके बिजनेस की बेहतर सर्विस से ही आपकी पहचान बनेगी. बुधादित्य और वासी योग के बनने से जॉब करने वालों को विदेशी कंपनी से अच्छा ऑफर आ सकता है. दुरगामी सोच से आप अपने भविष्य को सफल बनाने में सफल होंगे. सेहत को लेकर सर्तक रहें, छोटी सी लापरवाही समस्या पैदा कर सकती है. सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. विद्यार्थी अपने रिजल्ट को लेकर कुछ परेशान हो सकते है. 

    धनु राशि- बिजनेस में कोई बड़ी डील किसी कारणवश अटक सकती है. नौकरीपेशा लोग पर वर्क लोड बढ़ सकता है. आलस्य के कारण अच्छी जॉब हाथ से निकल सकती है. सामाजिक स्तर पर  जिसे आप जानते नहीं है उससे किसी भी प्रकार की बातें साझा न करें. नहीं तो मुसीबत में पड़ सकते हैं. लाइफ में किसी बात को लेकर मनभेद व मनभेद हो सकते है. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकुल नहीं रहेगा. सेहत को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है. 

    मकर राशि- मार्केट से अटका हुआ भुगतान कड़ी मेहनत से ही आपके हाथ लगेगा. वर्कस्पेस पर आपके कार्यों की सभी सराहना करेंगे. जॉब की तलाश करने वालों को अच्छी खबर मिल सकती है. सेहत को लेकर आप अर्लट रहें. अच्छा भोजन ग्रहण करें जो सेहत के लिए बेहतर हो. परिवार में शांति का माहौल आपके दिल को सुकुन व मन को शांति देगा. विद्यार्थियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. किसी परिचित के यहां जाने की योजना बन सकती है. 

    कुंभ राशि- पार्टनरशिप में कोई बिजनेस करने की योजना बना रहें हैं, तो सुबह 10:15 से 12:15 और दोपहर 2:00 से 3:00 के मध्य करें. लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक मलमास रहेगा. वित्तीय स्थिति में सुधार होने से आपकी कुछ परेशानियों में कमी आएगी. सकारात्मकता और लीडरशिप क्षमता से जॉब में आपकी स्थिति मजबूत होगी. सेहत के मामले में बुखार, सरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. लाइफ में समस्याओं का हल निकालने में आप सफलता प्राप्त करेंगे. 
     
    मीन राशि- बिजनेस में नेटवर्क बढ़ने के साथ-साथ आपके निरतंर प्रयासों से आपके हाथ लाभ लगेगा. जॉब की तलाश पूरी हो सकती है. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी. परिवार में किसी की सेहत गड़बड़ा सकती है, इसलिए उनकी सेहत का ख्याल रखें. आपका लाइफ पार्टनर आपका हर मोड़ पर आपकी मदद करेगा. सामाजिक स्तर पर आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. विद्यार्थियों की किसी परीक्षा को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है.

  • Suicide : पत्नी से विवाद के बाद पुलिस जवान ने की सुसाइड, सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली

    जमुई : Suicide : जमुई में शनिवार को एक पुलिस जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बिहार पुलिस के जवान गुंजन कुमार ने पारिवारिक विवाद के चलते ये कदम उठाया है. रेफर होने के बाद पटना ले जाने के दौरान रस्ते में ही जवान गुंजन कुमार की मौत हो गई. पुलिस जवान ने अपने सर्विस रिवाल्वर से इस घटना को अंजाम दिया है.

    घटना की जानकारी मिलने के बाद जवान को सदर अस्पताल में ले जाया गया था, जहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, लेकिन रस्ते में ही उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक गुंजन कुमार का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था. आत्महत्या वाली रात में जवान ने नाइट ड्यूटी भी की थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके आवास से सर्विस रिवाल्वर को बरामद किया है. पुलिस का यह जवान बेगूसराय जिले का रहने वाला था, जो वर्तमान में नगर थाना में पोस्टेड था.

    बताया जा रहा है कि बीती रात भी जवान ड्यूटी कर सुबह में घर लौटा था जहां उसकी पत्नी के साथ कहासुनी हुई और फिर खुद को गोली मार दी. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस की टीम उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लेकर आई. जवान गुंजन कुमार का 3 साल का एक मासूम लड़का है. घटनास्थल के आसपास से लोगों के मुताबिक खुद को गोली मारने वाले पुलिस के जवान की उसकी पत्नी से नहीं बन रही थी. हाल के कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद और गहरा हो गया था जिस कारण उन दोनों के बीच में बातचीत भी बंद थी.

  • AMAZING NEWS : इस गांव में कपड़े पहने पर हुई पाबंदी,जाने क्या है वजह

    People Without Cloths: रोटी, कपड़ा और मकान ये तीन चीजें इंसानों की मूलभूत आवश्कता हैं. इनमें से किसी एक चीज को हटा दिया जाए तो जिंदगी की कल्पना कर पाना थोड़ा मुश्किल है. यह खबर इंसान के पहनावे को लेकर है. किसी भी देश का पहनवा उस देश की संस्कृति से सीधे तौर पर जुड़ा होता है. पूरी दुनिया में इंसान ही एक ऐसा प्राणी जो कपड़े पहनता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आज भी धरती पर ऐसे कई समुदाय मौजूद हैं जो कपडे़ नहीं पहनते हैं. कई आदिवासी समुदाय कपड़े नहीं पहनते हैं लेकिन आदिवासी समाज आमतौर पर मुख्यधारा से खुद को दूर रखते हैं लेकिन यहां जिस समुदाय का जिक्र यहां किया जा रहा है, वह बहुत शिक्षित है और जिस गांव के बारे में यहां बताया जा रहा है, वह काफी ज्यादा एडवांस है.

    इस गांव में बिना कपड़ों के रहते हैं लोग

    ब्रिटेन में स्पीलप्लाट्ज नाम का एक गांव है जहां के लोगों ने करीब 94 सालों से बिना कपड़ों के रहने की जिंदगी चुनी है. यह गांव हर्टफोर्डशायर के ब्रिकेटवुड  के नजदीक है. यहां महिला और पुरुष सभी को निर्वस्त्र ही रहना पड़ता है. यहां की एक खास बात यह भी है कि यहां घूमने आने वालों को भी इसी तरह रहना पड़ता है. स्पीलप्लाट्ज के लोगों की लाइफस्टाइल काफी ज्यादा एडवांस है. इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि गांव में खुद का पब, स्विमिंग पूल और दूसरी कई सुविधाएं मौजूद हैं. इस गांव को बसाने का श्रेय इसुल्ट रिचर्डसन को दिया जाता है. रिचर्डसन ने इसे साल 1929 में बसाया था. ठंड के समय यहां कपड़े पहनने की छूट होती है.

    क्यों रहते हैं यहां के लोग नंगे

    इस गांव को बसाने वाले इसुल्ट रिचर्डस का मानना था कि वह शहर के शोर-शराबे से दूर जाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें प्र‍कृति के करीब जिंदगी बिताना था. इस तरह की जीवनशैली से गांव के लोग खुद को प्रकृति के करीब मानते हैं. आपको बता दें कि जब इस गांव की नींव पड़ी थी तब इसे लेकर काफी विरोध हुआ था लेकिन जीने के अधिकार की वजह से सभी विरोधों को रोकना पड़ा. गौरतलब है कि भारत में अंडमान के एक द्वीप पर रहने वाली ‘जारवा’ आदिवासी जनजाति भी अपनी जिंदगी बिना कपड़ों के ही बिताती है.

  • पिता ने की अपने छह साल के बेटे की हत्या, इस वजह से दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

    उत्तर प्रदेश। संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र में एक शख्स ने पत्नी के चरित्र पर शक के कारण अपने छह वर्षीय बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    जानकारी के मुताबिक, चंदौसी थाना क्षेत्र के सैंजनी गांव निवासी धर्मेश ने गुरुवार को अपने छह साल के बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने सूचना दी थी कि उसका छह साल का लड़का रजत घर के बाहर खेल रहा था, जिसके बाद वह खेलते समय गायब हो गया। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था और फिर बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार को बच्चे का शव गांव में गन्ने के खेत से बरामद किया गया।

    जब पुलिस ने शक के आधार पर धर्मेश से कड़ाई से पूछताछ और जांच पड़ताल करने पर धर्मेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। उसको लगता था कि उसकी पत्नी के संबंध किसी और के साथ है। जिसकी वजह से उसने अपने बेटे को खेत में ले जाकर जूते के फीते से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। युवक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा गया।