National News
  • नर्मदा नदी को 7 साल में भी नहीं मिल सका जीवित इकाई का दर्जा...जानें कितना कम हुआ जलस्तर

    Narmada Living Unit Status: मां नर्मदा के संरक्षण के लिए मध्य प्रदेश में जिम्मेदारों ने कई बड़े-बड़े वादे किये, पर ये कोरे वादे ही रहे। सात साल में भी नर्मदा नदी को जीवित इकाई का दर्जा (Narmada Living Unit Status) नहीं मिल सका। उल्टा इसके जलस्तर में में गिरावट और हो गई है। यानी नर्मदा में लगातार पानी कम हो रहा है।

       जीवित इकाई का दर्जा दिलाने विधानसभा में संकल्प पारित

    3 मई 2017 को नर्मदा नदी को जीवित इकाई का (Narmada Living Unit Status) दर्जा देने के लिए विधानसभा में संकल्प पारित किया गया।

    इस दौरान तत्कालीन पर्यावरण मंत्री अंतर सिंह आर्य ने विधानसभा में नर्मदा नदी को जीवित इकाई का दर्जा देने का संकल्प रखा था।

       भारत सरकार को जानकारी भेजने के बाद सब भूले

    नर्मदा नदी को जीवित इकाई का कानूनी दर्जा देने का अधिकार भारत सरकार के पास है। इसलिए मध्य प्रदेश विधानसभा ने संकल्प पारित होने के बाद वर्ष 2017 में ही इसे कानूनी अमलीजामा पहनाने के लिये भारत सरकार को भेज दिया।

    उसके बाद इसे सब भूल गए। नतीजा 7 साल के बाद भी नदी को जीवित इकाई (Narmada Living Unit Status) का दर्जा नहीं मिला।

       जीवित इकाई का दर्जा मिलता तो ये होता फायदा

    कानून बनने के बाद नदी को जीवित व्यक्ति (Narmada Living Unit Status) के सभी अधिकार मिलते। इसका मतलब नदी में प्रदूषण फैलाने या नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ नदी के नाम से ही FIR दर्ज होती।

    इसके लिए प्राधिकृत अधिकारी तैनात किया जाते या फिर किसी संस्था को अधिकार दिए जाते। सतत मॉनिटरिंग होने से नदी में हो रहे अवैध खनन पर लगाम लगती, इसे प्रदूषण से भी बचाया जा सकता था।

       तीन दिनों तक हुए मंथन का नतीजा जीरो

    वर्ष 2015-16 में नर्मदा के संरक्षण के लिये भोपाल की प्रशासन अकादमी में वर्कशॉप का आयोजन हुआ। जिसमें देशभर के पर्यावरणविद् और साइंटिस्ट ने नर्मदा को बचाने के लिये तीन दिनों तक मंथन किया, लेकिन इसमें दी गई अनुशंसाएं कभी लागू ही नहीं हुई।

       सांडिया में 3 साल में 1.39 मीटर तक कम हुआ जलस्तर

    नर्मदा का जलस्तर कितना कम हो रहा है, यह जानने के लिए 2019 से 2021 तक के आंकड़े जुटाये गए। सांडिया में नर्मदा का जलस्तर 3 साल में 1.29 मीटर तक कम हो गया। 31 अक्टूबर 2019 में यह 300.74 मीटर था, 2020 में यह 299.93 मीटर हुआ, जो 2021 में गिरकर 299.35 मीटर तक पहुंच गया।

    नर्मदापुरम में इन्हीं तीन सालों में 0.65 मीटर की कमी आई। 2019 में यहां नर्मदा का जलस्तर 285.15 मीटर था, 2020 में 284.8 और 2021 में 284.5 मीटर पर पहुंच गया। मंडला में इन्हीं 3 सालों में 0.33 मीटर और बरमान घाट में 0.25 मीटर की गिरावट देखी गई।

       तीन साल में ही 31% तक प्रवाह में आई कमी

    नर्मदा नदी के प्रवाह में लगातार कमी आ रही है। मात्र तीन साल में यह कमी 20 से 31% तक आई है। सच्चाई का पता लगाने नर्मदा नदी के तीन प्रमुख स्थान बरमान घाट, सांडिया और होशंगाबाद में नदी के प्रवाह का पता लगाया।

    सभी आंकड़े मानसून के जाने के बाद के हैं। 31 अक्टूबर 2019, 2020 और 2021 के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि नर्मदा नदी का जल प्रवाह तेजी से कम हुआ है।

    बरमान घाट पर यह क्रमशः 284 घनमीटर/सेकंड, 118 घनमीटर/सेकंड और 87.3 घनमीटर/सेकंड रहा। इसी तरह सांडिया में नर्मदा नदी का जल प्रवाह 679.2, 290.7, 112.6 घनमीटर/सेकंड रहा।

    नर्मदापुरम में 2019 में 640.1 घनमीटर/सेकंड, 2020 में 210 घनमीटर/सेकंड और 2021 में यह घटकर 129 घनमीटर/सेकंड हो गया।

  • कांग्रेस पार्टी के सभी अकाउंट फ्रीज, पार्टी का आरोप- इनकम टैक्स ने 210 करोड़ की मांगी रिकवरी

    दिल्ली : लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के प्रवक्ता अजय माकन ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी खाते फ्रीज कर दिए गए हैं . पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा, “हमें कल जानकारी मिली है कि बैंक हमारे द्वारा जारी किए जा रहे चेक को कैश करने या खाते में जमा करने से इनकार कर रही है. इसके बाद जब हमने जाचं की तो पता चला कि यूथ कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट भी जब्त कर लिए गए हैं.”

    अजय माकन ने एक्स पर लिखा कि, ”यह कांग्रेस का खाता बंद नहीं किया गया है बल्कि लोकतंत्र को बंद कर दिया गया है. जब चुनाव की घोषणा सिर्फ एक महीने दूर है, उन्होंने प्रमुख विपक्षी दल का खाता फ्रीज कर दिया है, क्या देश में एक ही पार्टी का शासन रहेगा?”

    उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस के चार खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. श्री माकन ने कहा कि पार्टी ने उनके खाते को डीफ्रीज करने के लिए आयकर अपीलीय प्राधिकरण (आईटीएटी) से संपर्क किया है. आयकर विभाग ने पार्टी से 210 करोड़ रुपये की मांग की है. माकन ने कहा, उन्हें 2018-19 के लिए अपना आईटी रिटर्न 31 दिसंबर, 2019 तक दाखिल करना था, लेकिन पार्टी 40-45 दिनों की देरी से रिटर्न फाइल किया था.

    अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास इस समय खर्च करने, बिल निपटाने या अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए धन की कमी है. उन्होंने कहा, “फिलहाल हमारे पास खर्च करने के लिए, बिजली का बिल भरने के लिए, अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं. सब कुछ प्रभावित होगा. इससे केवल न्याय यात्रा ही नहीं, बल्कि सभी राजनीतिक गतिविधियां प्रभावित होंगी.”ं

    अजय माकन यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे बीजेपी पर हमला करते हुए आगे कहा कि “हमारा सारा पैसा क्राउड फंडिंग के जरिये आया है. इसमें किसी भी तरह की हेरफेर नहीं है. अगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को खाता सीज करना है या ब्लॉक करना है तो भारतीय जनता पार्टी के खातों को सीज करे, हमारे खातों को क्यों?”

  • किसानों का भारत बंद आज, ट्रक और ट्रेड यूनियन भी भारत बंद में शामिल

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच गुरुवार को हुई तीसरे दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही। पंजाब और हरियाणा के सीमा के रास्ते दिल्ली कूच को लेकर तैयारियों के बीच तीन केंद्रीय मंत्रियों ने किसान नेताओं के साथ चंडीगढ़ में तीसरे दौर की बातचीत की। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस बैठक में शामिल हुए। यह बैठक देर रात करीब डेढ़ बजे समाप्त हुई। हालांकि बैठक में किसानों की सभी मांगों पर एक बार फिर से कोई सहमति नहीं बन सकी। अब रविवार को एक बार फिर से चौथे दौर की बातचीत होगी। इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। ट्रक और ट्रेड यूनियन भी किसानों के भारत बंद में शामिल हैं। दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा और यूपी पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

    किसानों ने किया भारत बंद का आह्वान
    भारत बंद का आह्वान किसानों के दिल्ली चलो विरोध प्रदर्शन के बीच आया। किसानों के इस प्रदर्शन के कारण रेल यातायात बाधित हो रही है। करीबन छह ट्रेनों को लुधियाना-साहनेवाल-चंडीगढ़ रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है। इस हड़ताल के दौरान परिवहन, कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के संस्थानों के बंद रहने की उम्मीद है।

    पंजाब के ऑटो और टैक्सी यूनियन ने भी किया किसान आंदोलन का समर्थन
    भारत बंद के बीच पंजाब के जालंधर में टैक्सी और ऑटो यूनियन ने भी 16 फरवरी को यातायात बंद रखने का एलान किया है। उन्होंने बताया कि वे भी किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। इस बंद का असर राजधानी दिल्ली में कम देखने को मिलेगा, क्योंकि यहां 700 बाजार और औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे। वहीं, इस आंदोलन का असर पंजाब में ज्यादा दिखेगा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मौजूदगी में किसान संगठनों और केंद्र सरकार के मंत्रियों पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा व नित्यानंद के बीच चंडीगढ़ सैक्टर-26 स्थित मगसीपा परिसर में देर रात 1:30 बजे तक बैठक चली। इस बैठक के बाद किसान नेताओं ने मीडिया को बताया कि संतोषजनक चर्चा रही। हालांकि, उन्होंने किसानों पर बल प्रयोग किए जाने की निंदा भी की है। दिल्ली-एनसीआआर के प्रशासन इस बंद को लेकर काफी चौकन्ने हैं। नोएडा में इस बंद को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बंद का असर ग्रामीण इलाकों में ज्यादा दिखने की संभावना है।

  • land scam: हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 22 फरवरी तक बढ़ी

    रांची।  झारखंड भूमि घोटाला मामले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची में एक विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद 31 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था।

     पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा, हेमंत सोरेन को विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया और उन्हें 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हम उनके लिए जमानत याचिका दायर करेंगे।

    सोरेन ने पीएमएलए अदालत पहुंचने पर वहां मौजूद अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। दो फरवरी को, अदालत ने सोरेन को पांच दिन के लिए ईडी हिरासत में भेज दिया था। दो बार सात दिन के लिए ईडी की उनकी हिरासत बढ़ाई जा चुकी है।

  • दर्दनाक हादसा : केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग...11 लोगों की मौत,4 घायल

    अलीपुर:  क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे एक केमिकल गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग आसपास के दुकानों में भी फैल गई।गुरुवार 15 फरवरी को आग लग गई। देर रात तक हादसे में 7 लोगों के मारे जाने की खबर थी। शुक्रवार सुबह 8 मृतकों की संख्या 11 हो गई। 4 लोग घायल हैं, जिन्हें राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं, आसपास के कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा। अधिकारियों का मानना है कि फैक्ट्री में रखे केमिकल की वजह से ब्लास्ट हुआ।

    तीन रास्तों से आग बुझाने की कोशिश की
    घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी सुमित भारद्वाज ने बताया- घटना गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे की है। जैसे ही धमाका हुआ तो लोग बाहर इकट्ठा हुए। हमने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। फिर फायर ब्रिगेड को कॉल किया। लेकिन आग नहीं बुझ रही थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तीन रास्तों से आग बुझाने की कोशिश की। फैक्ट्री करीब 8-10 साल पुरानी है।

  • Aaj Ka Panchang: आज 16 फरवरी 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग-  16 फरवरी 2024

    विक्रम संवत - 2150 नल
    शक सम्वत - 1945 शोभकृत्
    माघ- पूर्णिमान्त
    पौष - अमान्त

    तिथि
    सप्तमी - 08:54 ए एम तक

    नक्षत्र
    भरणी - 08:47 ए एम तक

    योग
    ब्रह्म - 03:18 पी एम तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 07:00 ए एम
    सूर्यास्त - 06:11 पी एम
    चन्द्रोदय - 11:05 ए एम
    चन्द्रास्त - 01:20 ए एम, फरवरी 17

    अशुभ काल
    राहूकाल- 11:11 ए एम से 12:35 पी एम
    यम गण्ड - 03:23 पी एम से 04:47 पी एम
    गुलिक - 08:23 ए एम से 09:47 ए एम    
    दुर्मुहूर्त - 09:14 ए एम से 09:59 ए एम, 12:58 पी एम से 01:43 पी एम
    वर्ज्य - 08:46 पी एम से 10:22 पी एम    

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त - 12:13 पी एम से 12:58 पी एम
    अमृत काल - 06:22 ए एम, फरवरी 17 से 07:58 ए एम, फरवरी 17
    ब्रह्म मुहूर्त - 05:17 ए एम से 06:09 ए एम

  • Aaj Ka Rashifal 16 February 2024: मेष से मीन तक, जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए शुक्रवार का दिन?

    पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

     
    मेष राशि- मन में निराशा के भाव उत्पन्न हो सकते हैं। माता का सहयोग मिलेगा। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन संभव है। संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है। वस्त्रों व गहनों के प्रति रूझान रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, किसी पुराने मत्रि से भेंट हो सकती हैं। आत्म सयंत रहेंख, वाणी में सौम्यता रखें, परिवार में हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा। कार्य में परश्रिम की अधिकता अधिक रहेगी।
     
    वृषभ राशि- अपनी भावनाओं में वश में रखें, आत्म संयत रहें। संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है। शैक्षिक व बौद्धिक कार्यों से यश व मान-सम्मान में वृद्धि होगी। परिवार में शांति रहेगी, वाहन सुख में वृद्धि होगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। आत्मवश्विास में वृद्धि होगी लेकिन क्रोध की भी अधिकता रहेगी। जीवन साथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। माता का र्सांनध्य व सहयोग मिलेगा। राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी।
     
    मिथुन राशि-  स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है, परंतु आत्मवश्विास में वृद्धि होगी। कार्यों के  प्रति जोश व उत्साह रहेगा। नौकरी व कार्यक्षेत्र में वस्तिार हो सकता है। स्थान परिवर्तन की भी संभावना बन रही है। अफसरों का सहयोग मिलेगा, कार्यक्षेत्र में परश्रिम की अधिकता रहेगी। मानसिक शांति तो रहेगी लेकिन पारिवारिक जम्मिेदारियां बढ़ सकती हैं। नौकरी में कार्यभार में वृद्धि संभव है, आय में भी वृद्धि होगी। स्थान परिवर्तन भी संभावित है।
     
    कर्क राशि- धैर्यशीलता में कमी आ सकती है, अपनी भावनाओं को वश में रखें। पारिवारिक जम्मिेदारियां बढ़ सकती हैं। नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। आय में वृद्धि होगी, वस्त्रों आदि पर खर्च बढ़ सकते हैं। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आएंगे, संतान को स्वास्थ्य विकार रहेंगे। मानसिक शांति तो रहेगी, लेकिन मन में असंतोष भी रहेगा। घर परिवार में धार्मिक कार्य होंगे, वस्त्रादि उपहार में प्राप्त हो सकते हैं। अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी। जीवनसाथी से धन की प्राप्ती हो सकती है, यात्रा लाभप्रद रहेगी।
     
    सिंह राशि- आत्मवश्विास में वृद्धि होगी। कुटुंब परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। संतान सुख में वृद्धि होगी, क्रोध के अतिरेक से बचें। उच्च शक्षिा एवं शोध आदि कार्यों के लिए विदेश प्रवास की संभावना बन रही है। नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। स्थान परिवर्तन भी संभव है। मन में शांति व प्रसन्नता के भाव रहेंगे, आत्मवश्विास से लबरेज रहेंगे लेकिन अतिउत्साही होने से बचें। माता व परिवार की किसी बुजुर्ग महिला से धन की प्राप्ती के योग बन रहे हैं। नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा लेकिन स्थान परिवर्तन की संभावना भी बन रही है।
     
    कन्या राशि- संपत्ति से आय में वृद्धि होगी। माता से धन की प्राप्ती हो सकती है। कला व संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा। नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की संभावना बन रही है, स्थान परिवर्तन भी संभव है। कार्यक्षेत्र में परश्रिम की अधिकता रहेगी, आय में वृद्धि होगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। संपत्ति से आय में वृद्धि हो सकती है, संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं। नौकरी में तरक्की की संभावनएं बन रही हैं, अफसरों का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी, वाहन सुख का वस्तिार संभव है।
     
    तुला राशि- भवन सुख का विस्तार होगा। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। वस्त्रों आदि के प्रति रूझान बढ़ेगा, संचित धन में कमी आ सकती है। पठन-पाठन में रुचि रहेगी। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे, संतान सुख में वृद्धि होगी। आय में कमी व खर्चों में वृद्धि की स्थिति हो सकती है। अपनी भावनाओं को वश में रखें, स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। भवन सुख का वस्तिार होगा, नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। घर में धार्मिक कार्य हो सकते हैं, किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं।
     
    वृश्चिक राशि- आत्मवश्विास में वृद्धि होगी, लेकिन आत्म संयत रहें। अपनी भावनाओं को वश में रखें, माता से धन प्राप्ती के योग बन रहे हैं। दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी, किसी मत्रि के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी, परंतु किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आशा-निराशा के मश्रिति भाव मन में रहेंगे, स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। पारिवारिक जम्मिेदारियां बढ़ सकती हैं, परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं।
     
    धनु राशि- माता का सांनध्यि व सहयोग मिलेगा, बातचीत में संयत रहें। वाणी में कठोरता के भाव रहेगा, संचित धन में कमी आ सकती है। प्रतियोगी परीक्षा व साक्षात्कार आदि कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। घर-परिवार में धार्मिक संगीत के कार्य होंगे। वाहन सुख में वृद्धि होगी। क्रोध एवं आवेश की अधिकता रहेगी, दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। संतान को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं, लेखनादि कार्यों से आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
     
    मकर राशि- मानसिक शांति तो रहेगी परंतु असंतोष भी रहेगा। परिवार में सुख शांति रहेगी, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। कुटुंब की किसी महिला से धन प्राप्ती के योग बन रहे हैं, भाइयों के साथ मनमुटाव हो सकता है। बातचीत में संयत रहें, वाणी में कठोरता के भाव रहेंगे। खर्च में वृद्धि हो सकती है। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी, नौकरी में यात्रा पर जाना पड़ सकता है। मत्रिों का सहयोग मिलेगा।
     
    कुंभ राशि- मन में शांति व प्रसन्नता के भाव रहेंगे, लेकिन बातचीत में संयत रहें, क्रोध के अतिरेक से बचें। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम रहेंगे, शोध आदि कार्यों के लिए किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा, स्थान परिवर्तन हो सकता है। वाणी में कठोरता का भाव रहेगा, बातचीत में संयत रहें। वस्त्रों आदि की ओर रूझान बढ़ेगा, नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा, तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। आय में वृद्धि होगी, संचित धन भी बढ़ेगा लेकिन किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। मित्रों का सहयोग मिलेगा।
     
    मीन राशि- मानसिक शांति तो रहेगी, फिर भी क्रोध के अतिरेक से बचें। धर-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे, परिवार में सुख-शांति रहेगी। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं, इच्छाविरुद्ध कुछ नए कार्यों की जम्मिेदारी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में परश्रिम की अधिकता रहेगी, संतान को कष्ट रहेगा। धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा, आत्मवश्विास में वृद्धि होगी। कला व संगीत के प्रति रूझान बढ़ेगा।
  •  : 15 साल के अंतराल में सोनिया गांधी की संपत्ति 12 गुना बढ़ी, एफिडेविट से हुआ खुलासा…

    दिल्ली।कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा का नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के दौरान चुनावी हलफनामें में उनकी संपत्ति कररीब पौने 12 करोड़ रूपए बताई जा रही है।

    सोनिया गांधी के पास 12 करोड़ 53 लाख की प्रॉपर्टी, एफिडेविट से खुलासा

     बता दें कि सोनिया गांधी इस बार रायबरेली से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। दरअसल, सोनिया की तबीयत खराब रहने लगी, इस कारण से पार्टी उन्हें राज्यसभा के रास्ते संसद भेज रही है। बताया जाता है कि साल 2019 में सोनिया गांधी ने रायबरेली से चुनाव लड़ा था। इस दौरान उन्होंने चुनावी हलफनामे में बताया कि उनकी संपत्ति करीब पौने 12 करोड़ रुपए है। 2019 में सोनिया गांधी ने चुनाव आयोग को संपत्ति का ब्योरा दिया था। जिसमें 11,82,63,916 रूपए बताई है।

     इसी तरह 2004 में चुनाव के इनकम एफिडेविट के अनुसार, सोनिया गांधी की 85,68,694 रुपए की संपत्ति थी। जो 2009 में 1,37,94,768 रुपए तक पहुंच गई। 2014 में सोनिया गांधी की संपत्ति में 8 करोड़ रुपए का बढ़ोतरी और संपत्ति करीब 9,28,95,288 रुपए पहुंच गई। जिसके बाद 2004 से 2019 तक के 15 साल के अंतराल में सोनिया गांधी की संपत्ति 12 गुना बढ़ी है।

     

  • मध्यप्रदेश में फिर बड़ी सर्जरी: 12 आईपीएस अफसरों के तबादले...देखे लिस्ट

     IPS Transfer In MP:  राज्य शासन ने 12 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं.हटाए गए आईपीएस में बैतूल के एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी शामिल हैं. बता दें बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई का मामला सामने आया था. उन्हें सेनानी  8 वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल छिंदवाड़ा में पदस्थ किया गया है.

    इन अफसरों के हुए हैं तबादले

    उज्जैन एसपी सचिन शर्मा को म.प्र. भवन दिल्ली में अतिरिक्त आवासीय आयुक्त बनाया गया है. वहीं दतिया एसपी प्रदीप शर्मा को उज्जैन का एसपी बनाया गया है. नीमच के एसपी अमित तोलानी को सेनानी, 24वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल जावरा रतलाम में भेजा गया है. अनिल सिंह कुशवाह को IG जबलपुर रेंज बनाया गया है.

    चंद्रशेखर सोलिंकी को इंदौर रेंज में IG बनाया गया. अरविंद कुमार, आर.आर एस परिहार, विनीत खन्ना, हिमानी खन्ना को भोपाल PHQ में अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.  मिथिलेश शुक्ला को IG ग्वालियर रेंज में जिम्मेदारी दी गई. अनुराग शर्मा को नगरीय पुलिस सेवा से PHQ में IG बनाया गया है. सिद्धार्थ चौधरी सेनानी 8वीं वाहिनी छिंदवाड़ा में पदस्थ किए गए हैं. 

       ट्रांसफर का आदेश

    लोकसभा के लिए आचार संहिता लगने से पहले बदलाव

    सीएम मोहन यादव सरकार बनने के बाद से लगातार प्रशासनिक अमले में बदलाव कर रहे हैं. बता दें  लोकसभा चुनाव  2024 के लिए फरवरी के आखिर या मार्च के पहले हफ्ते में आचार संहिता लग सकती है. इसी के मद्देनजर सीएम ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. देर रात राज्य शासन की ओर से 12 अफसरों के ट्रांसफर (IPS Transfer In MP) का भी आदेश जारी किया गया.

  • 15 February 2024 Ka Panchang: जानिए गुरुवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

    Aaj Ka Panchang 15 February 2024: 15 फरवरी को माघ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और गुरुवार का दिन है। षष्ठी तिथि गुरुवार को सुबह 10 बजकर 13 मिनट तक रहेगी, उसके बाद सप्तमी तिथि लग जाएगी। 15 फरवरी को शाम 5 बजकर 22 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। साथ ही गुरुवार को सुबह 9 बजकर 26 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र रहेगा, उसके बाद भरणी नक्षत्र लग जाएगा। इसके आलावा 15 फरवरी को शीतलाषष्ठी व्रत है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए गुरुवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।

    15 फरवरी 2024 का शुभ मुहूर्त

    • माघ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि- 15 फरवरी को सुबह 10 बजकर 13 मिनट तक, उसके बाद सप्तमी तिथि लग जाएगी। 
    • शुक्ल योग-  15 फरवरी को  शाम 5 बजकर 22 मिनट तक।
    • अश्विनी नक्षत्र- 15 फरवरी को सुबह 9 बजकर 26 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र रहेगा , उसके बाद भरणी नक्षत्र लग जाएगा।
    • 15 फरवरी व्रत-त्यौहार- शीतलाषष्ठी व्रत।

    राहुकाल का समय

    • दिल्ली- दोपहर 01:59 से दोपहर बाद 03:22 तक।
    • मुंबई- दोपहर 02:19 से दोपहर बाद 03:45 तक।
    • चंडीगढ़- दोपहर 01:59 से दोपहर बाद 03:22 तक।
    • लखनऊ- दोपहर 01:44 से दोपहर बाद 03:09 तक।
    • भोपाल- दोपहर 01:59 से दोपहर बाद 03:24 तक।
    • कोलकाता- दोपहर 01:16 से दोपहर 02:41 तक।
    • अहमदाबाद- दोपहर 02:18 से दोपहर बाद 03:44 तक।
    • चेन्नई- दोपहर 01:51 से दोपहर बाद 03:19 तक।

    सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

    • सूर्योदय- सुबह 7:00 am
    • सूर्यास्त- शाम 6:11 pm
  • Aaj Ka Rashifal 15 February 2024: मेष से मीन तक, जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए गुरुवार का दिन?

    Rashifal 15 February 2024: दैनिक राशिफल के इस भाग में हम बात करेंगे साल 2024 के प्रथम दिन 15 फरवरी 2024, गुरुवार के भविष्यफल की. राशिफल के अनुसार, आज का दिन सभी राशियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. आज के दिन कुछ राशियों को आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. वहीं कुछ राशि ऐसी है जिन्हें व्यापार क्षेत्र में सतर्क रहने की आवश्यकता है. आइए, पंडित जगन्नाथ गुरुजी से जानते हैं कि सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन?

    मेष 

    आज अनिश्चित महसूस कर रहे हैं? चिंता न करें, बस धैर्य रखें और शांत रहें. काम में व्यस्तता आ सकती है, लेकिन व्यवसायी चोरी के प्रति सतर्क रहने पर अच्छे दिन की उम्मीद कर सकते हैं. छात्रों, तनाव से अधिक पढ़ाई पर ध्यान दें! और घर पर, अपनी माँ या चाची को उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए याद दिलाएं. रक्तचाप और पेट की परेशानियों के लिए देखें, और सभी में, यह सतर्क आशावाद के लिए एक दिन है.

    वृषभ

    आसपास के युवाओं के साथ इसे आसान बनाएं, धैर्य महत्वपूर्ण है! कार्यस्थल पर गंभीर रहें लेकिन भविष्य के लिए योजना बनाना न भूलें. बिज़ दुनिया में चमक, खासकर यदि आप गहने या सुंदरता से निपटते हैं! युवाओं, तकनीक-प्रेमी बनें! छात्रों, उन तथ्यों को याद रखें. एलर्जी आज आपको परेशान कर सकती है. बड़े पारिवारिक फैसले? पार्टनर से बात करें, बदलाव अच्छे हो सकते हैं. खरीदारी की होड़? इसका लाभ उठाएं! सकारात्मक रहें, आगे का दिन अच्छा है.

    मिथुन 

    आज अच्छी चीजें आपके रास्ते में आ रही हैं! आपकी मेहनत रंग लाएगी, खासकर आपके ऑफिस में. याद रखें, विनम्र होना और गलतियों से बचना आपको एहसान दिलाएगा. यदि आप एक व्यावसायिक साझेदारी में हैं, तो खुले और ईमानदार रहें. किसी भी विवाद को शांति और निष्पक्षता से सुलझाएं. अपनी पीठ को देखें और अपनी नसों का ख्याल रखें. अपने परिवार में छोटे लोगों को उनके करियर के बारे में मार्गदर्शन करें. इस भाग्यशाली दिन का आनंद लें.

    कर्क 

    आज का दिन अपने भविष्य के निवेश की योजना बनाने का है! काम के तनाव से ब्रेक लें और इसे ऑफिस पर छोड़ दें. व्यवसायों के लिए अच्छी खबर है – चीजें बदल रही हैं! युवा लोग, हर चीज के लिए दोस्तों पर निर्भर न हों. छात्रों, सुस्त होने की इच्छा से लड़ें. अपने खाने की आदतों को बदलने के साथ धैर्य रखें, आपका पेट थोड़ा संवेदनशील हो सकता है. अपने माता-पिता के लिए समय निकालें, भले ही यह सिर्फ एक कॉल हो. प्रगति और परिवार के इस दिन का आनंद लें.

    सिंह 

    आज अधूरे काम से आलसी और निराश महसूस कर रहे हैं? शांत रहें और कार्यालय में सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें, शायद निचले स्तरों के साथ भी थोड़ा सा व्यवहार करें. व्यवसायों, यह आपके लिए एक स्थिर दिन है. युवा लोग, नीचे महसूस कर रहे हैं? अपने दोस्तों और प्रियजनों से बात करें, वे समझेंगे. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, अपने डॉक्टर की सलाह सुनें और सुस्त न हों. घर पर प्यार फैलाएं, सभी से प्यार से बात करें. बस थोड़ी सी मेहनत आज बड़ा बदलाव ला सकती है.

    कन्या 

    आलस्य को दूर भगाओ और व्यस्त हो जाओ! आज का दिन उन सताए हुए कार्यों को पूरा करने का है. नौकरी चाहने वालों, अच्छी खबर! आपका लंबा इंतजार खत्म हो सकता है. नए लोगों से मिलने के लिए तैयार हो जाइए जो आपके करियर को बढ़ावा दे सकते हैं. पैतृक व्यवसाय, यह बड़ा सोचने और आधुनिकीकरण करने का समय है! खुदरा विक्रेताओं, एक गहरी सांस लें, कोई भी वित्तीय चिंता दूर हो जाएगी. कलाकारों, आपकी रचनात्मकता आज चमकती है! अल्सर के रोगी, फलों के रस पर लोड करें. और खुश पारिवारिक समाचारों में, एक शादी क्षितिज पर हो सकती है.

    तुला 

    आज प्रतिक्रिया करने से पहले सुनो! ग्राहकों के साथ अतिरिक्त विनम्र रहें, खासकर यदि आप बैंकिंग, दूरसंचार या बिक्री में हैं. व्यवसाय, जोखिम भरे ऋण और स्टॉक खरीद पर रोक लगाते हैं. जवानों, आपकी मेहनत रंग लाती है, लेकिन अगर समस्याएं आती हैं, तो सलाह के लिए अपने माता-पिता पर निर्भर रहें. अपने मुंह को देखें – अल्सर और दांत दर्द भड़क सकते हैं. घर पर, अपनी बेल्ट को कस लें और बचत पर ध्यान केंद्रित करें. एक शांत और सतर्क दृष्टिकोण आपको इस दिन के माध्यम से आगे बढ़ाएगा.

    वृश्चिक 

    एक चुनौतीपूर्ण दिन के लिए कमर कस लें! ग्रहों के बदलाव के कारण आपको बड़ी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. सुस्त महसूस करना? अपने कार्यभार से निपटने के लिए सहकर्मियों के साथ टीम बनाएं. बिक्री, विपणन, और इंटीरियर डिजाइन लोगों – अच्छी खबर इंतजार कर रहा है! व्यवसाय, एक आकर्षक सौदा आपके रास्ते में आ सकता है. गर्भवती महिलाएं, अपने स्वास्थ्य और आहार का अतिरिक्त ध्यान रखें – किसी भी चिंता को अनदेखा न करें. दवा के साथ व्यायाम और योग अद्भुत काम करते हैं.

    धनु

    आज अपने शब्दों को देखो! चुटकुलों की सीमा होनी चाहिए, और एक स्तर का सिर रखना महत्वपूर्ण है. उन तुलनाओं से बचें जो आपको नीचे लाती हैं. वकीलों के लिए, अपने काम और बड़े व्यवसायों पर पूरा ध्यान दें, करों के साथ मेहनती रहें और कुछ भी छायादार से बचें – कानूनी परेशानी ग्रहों के प्रभाव में आती है. खाद्य विषाक्तता दुबक जाती है, इसलिए टेकआउट को छोड़ दें. उज्ज्वल पक्ष पर, भाई-बहनों के साथ गुणवत्ता का समय इंतजार कर रहा है! सावधान और केंद्रित रहें, और यह दिन फलदायी और मजेदार दोनों हो सकता है.

    मकर 

    तनाव महसूस हो रहा है? आज गहरी सांस लें, राहत रास्ते में है! कार्यालय में टीम वर्क आपकी सफलता की कुंजी है – एक साथ काम करें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त होते देखें. आपकी टीम भावना की बदौलत पदोन्नति भी दिखाई दे सकती है. व्यवसाय, सितारे आप पर मुस्कुराते हैं! इस सकारात्मक समय का उपयोग विस्तार करने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए करें. छात्रों, उन मुश्किल विषयों से डटकर निपटें – सर्वोत्तम परिणामों के लिए अपने कमजोर क्षेत्रों पर डबल डाउन करें. युवा लोग, अपनी ऊर्जा को कुछ उत्पादक में चैनल करें.

    कुंभ 

    अपने पैसे के मामलों को क्रम में लाने का समय! कुछ मजेदार गतिविधियों के साथ काम के तनाव से ब्रेक लेते हुए आज अपने वित्त की योजना बनाएं. भुगतान के साथ काम करना? एक गलती डंक मार सकती है, इसलिए सब कुछ दोबारा जांचें. व्यवसाय, उन नकद लेनदेन का दस्तावेजीकरण करें – एक छोटी सी त्रुटि आपको महंगी पड़ सकती है. छात्रों, अपने उच्च शिक्षा विषयों पर ध्यान दें. महामारी जैसी किसी भी स्वास्थ्य चिंता के बारे में सतर्क रहें. और हे, यदि आप गहने के उस विशेष टुकड़े को खरीदना बंद कर रहे हैं, तो इसके लिए जाएं.

    मीन 

    गहरी सांस लें और आज शांत रहें. अपने कार्यों पर ध्यान दें और छोटी-छोटी बातों पर काम करने से बचें. अपनी दिनचर्या को सरल बनाएं – तकनीकी गैजेट्स को थोड़ा सा छोड़ दें. सहकर्मियों के साथ दोस्ताना और विनम्र रहें, वे आपके सहयोगी हैं. नौकरी चाहने वालों, उस विदेशी कंपनी से अच्छी खबर आ सकती है! व्यवसाय, ग्राहकों को सावधानी से संभालें – संघर्ष से बचें. लकड़ी व्यापारियों, अपने मुनाफे पर पैनी नजर रखें. स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है – यदि आपकी सर्जरी हुई है, तो अपनी वसूली की उपेक्षा न करें.

  • BREAKING : बीजेपी ने राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें सूची

      दिल्ली : बीजेपी ने राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। गुजरात से पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और महाराष्ट्र से अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी के नाम शामिल है।

    देखें पूरी लिस्ट