National News
  • बजट वाले दिन ही बदल जाएंगे LPG, FASTag, FD के अलावा यह नियम, सीधे आम आदमी की जेब पर बढ़ेगा बोझ

    एक फरवरी को भी देश में कई बदलाव  होने जा रहे हैं। आपको इन बदलावों के बारे में पहले से जानकारी होना जरूरी है। ऐसे में अगर आपका कोई जरूरी काम है तो उसे फटाफट अभी से निपटा लीजिए। ऐसा नहीं करने पर आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

    नेशनल पेंशन सिस्टम  के सब्सक्राइबर्स के लिए एक जरूरी खबर है। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, एनपीएस खाताधारकों के लिए खाते से विड्रॉल के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। अब अकाउंट होल्डर्स को अगले महीने से जमा राशि का केवल 25 फीसदी से हिस्सा ही निकालने की अनुमति मिलेगी।

    SBI होम लोन ऑफर

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से स्पेशल होम लोन कैंपेन चलाया जा रहा है, जिसके तहत बैंक के ग्राहक 65 बीपीएस तक के होम लोन पर छूट का लाभ उठा सकते हैं। प्रोसेसिंग फीस और होम लोन पर रियायत की आखिरी तारीख 31 जनवरी, 2024 है। यह डिस्काउंट सभी होम लोन के लिए मान्य है।

    ब्लैकलिस्ट हो जाएगा फास्टैग

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फास्टैग केवाईसी अपडेट करने के लिए 31 जनवरी अंतिम तिथि तय की है। ऐसे में अभी तक जिन लोगों ने फास्टैग केवाईसी का काम पूरा नहीं किया है, उनके FASTags को बैन या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

    आईएमपीएस के नियम बदले

    आरबीआई ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए एक बदलाव किया है। अब आप बेनिफिशरी का नाम जोड़े बिना बैंक खाते से पांच लाख रुपये तक ट्रांसफर कर पाएंगे। इसके बारे में पिछले साल NPCI ने 31 अक्टूबर को सर्कुलर जारी किया था।

  • 01 February 2024 Ka Panchang: जानिए गुरुवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

    Aaj Ka Panchang 01 February 2024: 01 फरवरी को माघ कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि और गुरुवार का दिन है। षष्ठी तिथि गुरुवार दोपहर 2 बजकर 4 मिनट तक रहेगी। 01 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक धृति योग रहेगा। साथ ही गुरुवार देर रात 3 बजकर 49 मिनट तक रवि योग रहेगा। इसके अलावा गुरुवार को देर रात 3 बजकर 49 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगा। 01 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर बुध मकर राशि में प्रवेश करेंगे। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए गुरुवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।

    01 फरवरी 2024 का शुभ मुहूर्त

    • माघ कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि- 01 फरवरी 2024 को  दोपहर 2 बजकर 4 मिनट तक
    • धृति योग- 01 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक
    • रवि योग- 01 फरवरी को देर रात 3 बजकर 49 मिनट तक
    • चित्रा नक्षत्र- 01 फरवरी को देर रात 3 बजकर 49 मिनट तक
    • बुध का मकर राशि में गोचर-  01 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर

    राहुकाल का समय

    • दिल्ली- दोपहर 01:55 से दोपहर बाद 03:16 तक
    • मुंबई- दोपहर 02:16 से दोपहर बाद 03:41 तक
    • चंडीगढ़- दोपहर 01:56 से दोपहर बाद 03:16 तक
    • लखनऊ- दोपहर 01:41 से दोपहर बाद 03:03 तक
    • भोपाल- दोपहर 01:56 से दोपहर बाद 03:19 तक
    • कोलकाता- दोपहर 01:13 से दोपहर 02:36 तक
    • अहमदाबाद- दोपहर 02:16 से दोपहर बाद 03:39 तक
    • चेन्नई- दोपहर 01:49 से दोपहर बाद 03:16 तक

    सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

    1. सूर्योदय- सुबह 7:09 am
    2. सूर्यास्त- शाम 5:59 pm
  • Horoscope 1 February 2024 : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल

    पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

    मेष राशि- धैर्यता बनाए रखें। कार्यक्षेत्र में संघर्ष के बाद ही सफलता मिलेगी। मानसिक शांति मिलेगी। बातचीत में संतुलित रहें। घर में धार्मिक कार्यों का आयोजन हो सकता है। विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों को आज शुभ समाचार मिल सकता है। भाई-बहन से चल रहे आर्थिक विवादों से छुटकारा मिलेगा। आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। दान-पुण्य के कार्यों में शामिल हो सकते हैं। परिजनों से व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें।

    वृषभ राशि- आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। घर में खुशियों का माहौल होगा। पुराने मित्रों से मुलाकात होगी, जिससे चेहरे पर मुस्कान आएगी। लंबे समय से अटके हुए कार्य सफल होंगे। संतान पक्ष से कष्ट मिल सकता है। खर्चों की अधिकता से मन परेशान रहेगा। शैक्षिक कार्यों में कठिनाइयां आ सकती हैं। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। कारोबार में बढ़ोत्तरी के अवसर मिलेंगे, लेकिन किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें।

    मिथुन राशि- मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेंगे। घर में धर्म-कर्म के कार्यक्रम आयोजित हो सकते हैं। भूमि और वाहन का सुख प्राप्त होगा। शैक्षिक कार्यों में अच्छे परिणाम मिलेंगे। वाणी में मधुरता आएगी। ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। शैक्षिक कार्यों में अपार सफलता मिलेगी। नौकरी में पदोन्नति के संयोग बनेंगे। वैवाहिक जीवन में सुखमय रहेगा। शुभ समय है।

    कर्क राशि- वाणी में मधुरता आएगी। संगीत और कला के प्रति रुचि बढ़ेगी। नौकरी और कारोबार में वातावरण अनुकूल रहेगा। वाहन के रखरखाव के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है। धैर्यता में कमी आएगी। मित्रों के सहयोग से कार्यों में आ रहीं बाधाएं दूर होंगी। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। प्रेम-संबंधों में मिठास बढ़ेगी। नौकरी में तरक्की के नए अवसर मिलेंगे। माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

    सिंह राशि- आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, लेकिन आत्मसंयत रहें। व्यापार में बढ़ोत्तरी के नए अवसर मिलेंगे। मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कार्यस्थल पर नए लोगों से मुलाकात होगी। मन शांत रहेगा। कार्यस्थल पर वाद-विवाद से बचें। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। आय के नए स्त्रोतों से धन लाभ होगा, लेकिन खर्चों की अधिकता भी रहेगी। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। कारोबार में मुनाफा होगा। 

    कन्या राशि- व्यावसायिक लाभ होगा। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में बड़े बदलावों के संकेत हैं। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। माता के सहयोग से धन लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में आत्मविश्वास से लबरेज नजर आएंगे। शैक्षिक कार्यों में अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे। धैर्यशीलता में कमी आ सकती है। भावनाओं को नियंत्रण रखें। भावुक होकर लिए गए निर्णय से नुकसान हो सकता है। वाहन के रखरखाव के लिए धन खर्च हो सकता है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

    तुला राशि- मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर मन चिंतित रह सकता है। परिजनों का सहयो मिलेगा। कार्यस्थल पर उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा। नौकरी-कारोबार में तरक्की के कई अवसर मिलेंगे। संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। बौद्धिक और लेखानादि के कार्यों से धन लाभ होगा। पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी।

    वृश्चिक राशि- सफलता की नई सीढ़ियां चढ़ेंगे। आज का दिन आपके लिए बेहद शुभ साबित होगा। प्यार, करियर, पैसा और हेल्थ जीवन के हर पहलू में भाग्य साथ देगा। नौकरी और कारोबार में वातावरण अनुकूल रहेगा। परिजनों के सहयोग से कार्यों की बाधाएं दूर होंगी। पारिवारिक जीवन में में खुशनुमा माहौल रहेगा। व्यापार में विस्तार के नए अवसर मिलेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। 

    धनु राशि- कार्यस्थल पर अपने टैलेंट को जाहिर करने के लिए तैयार रहें। इससे करियर ग्रोथ के भरपूर अवसर मिलेंगे। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। निवेश के फैसले बड़ी होशियारी से लें। परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। ऑफिस गॉशिप से दूर रहें और अपने परफॉर्मेंस पर ध्यान दें। नियमित योगा या मेडिटेशन करें। इससे कार्यों का तनाव कम होगा। नेगेटिविटी दूर होगी और मन प्रसन्न रहेगा।

    मकर राशि- भावनाओं का उतार-चढ़ाव संभव है। पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। परिजनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। नौकरी और कारोबार में वातावरण अनुकूल रहेगा। कड़ी मेहनत का फल मिलेगा। व्यापार में धन लाभ होगा। वाणी में कठोरता का प्रभाव होगा। कार्यस्थल पर नए प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर मिल सकता है। सभी कार्यों में मनचाही सफलता मिलेगी। धन आगमन के नए मार्ग प्रशस्त होंगी। वैवाहिक जीवन में खुशहाली का माहौल होगा।

    कुंभ राशि- परिजनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। शैक्षिक कार्यों में मन लगेगा। नौकरी में परिवर्तन के संकेत हैं। आय में बढ़ोत्तरी के योग बनेंगे। वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी। घर में मांगलिक कार्यों के आयोजन के लिए धन खर्च हो सकता है। भावनाओं को वश में रखें और क्रोध के अतिरेक से बचें। आज मित्रों के सहयोग से व्यापार में धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे और सुख-सुविधाओं में जीवन व्यतीत करेंगे।

    मीन राशि- शैक्षिक और बौद्धिक कार्यों से धन लाभ के नए मार्ग प्रशस्त होंगे। आय के नए स्त्रोत बनेंगे। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें। परिजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर घूमने जा सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को आज इंटरव्यू की कॉल आ सकती है। शासन-सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। धन का आवक बढ़ेगा, लेकिन खर्चों की अधिकता भी रहेगी। धन से जुड़े फैसले समझदारी से लें और जल्दबाजी में कोई काम न करें।

  • सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले किया 50 IAS अधिकारियों का तबादला...यहां देखें लिस्ट

     अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले, गुजरात सरकार ने विभिन्न कलेक्टरों और जिला विकास अधिकारियों (DDO) सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 50 अधिकारियों का तबादला किया है।

    IAS Transfer 2024 : इनके हुए तबादले 

    • राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत एम के दवे को गांधीनगर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है
    • जी टी पंड्या को द्वारका के कलेक्टर नियुक्त किया गया है
    • बीए शाह को बड़ोदरा का कलेक्टर नियुक्त किया गया है
    • अमित प्रकाश यादव को खेड़ा का कलेक्टर नियुक्त किया गया है
    • सौरभ पार्थी को सूरत का कलेक्टर बनाया गया है
    • जबकि अनिल थमेलिया को छोटा उदयपुर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
    • किरण झावेरी को मोरबी का कलेक्टर नियुक्त किया गया है
    • जबकि नेहा कुमारी को महीसागर का कलेक्टर बनाया गया है
    • डीडी जडेजा को सोमनाथ का कलेक्टर नियुक्त किया गया है
    • शिप्रा आगरा को नवसारी का कलेक्टर नियुक्त किया गया है
    • जैस्मिन हसरत को DDO मेहसाणा के पद पर स्थानांतरित किया गया है
    • जबकि बी एम प्रजापति को DDO पाटन नियुक्त किया गया है
    • उच्च शिक्षा निदेशक पीवी पांडे को डीडीओ अमरेली के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

    यहां देखें लिस्ट

     
     
     
     
     

    IAS Transfer 2024, IAS Transfer, Officers Transfer 2024, Officers Transfer, gujarat ias transfer

     

    IAS Transfer 2024, IAS Transfer, Officers Transfer 2024, Officers Transfer, gujarat ias transfer

    IAS Transfer 2024, IAS Transfer, Officers Transfer 2024, Officers Transfer, gujarat ias transfer

    IAS Transfer 2024, IAS Transfer, Officers Transfer 2024, Officers Transfer, gujarat ias transfer

    IAS Transfer 2024, IAS Transfer, Officers Transfer 2024, Officers Transfer, gujarat ias transfer

    IAS Transfer 2024, IAS Transfer, Officers Transfer 2024, Officers Transfer, gujarat ias transfer

    IAS Transfer 2024, IAS Transfer, Officers Transfer 2024, Officers Transfer, gujarat ias transfer

     
     
     
  • शर्मसार : बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ा तो बेटी ने पापा को ही रेप केस में फंसाया...12 साल बाद हाईकोर्ट से लौटी इज्जत

    मध्य प्रदेश। भोपाल में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता – पुत्री के रिश्तों की ऐसी कहानी सामने आई जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि रिश्तों की कोई कद्र नहीं बची है। एक लड़की ने प्रेमी के बहकावे में आकर अपने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज करवा दिया। कोर्ट ने पिता को आजीवन कारावास की सजा भी सुना दी। पिता 12 साल से जेल की सलाखों के पीछे है। अब जाकर हाईकोर्ट ने भोपाल जिला कोर्ट का फैसला निरस्त करते हुए पिता को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है। हाई कोर्ट ने बेटी के द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोप को झूठा पाया है।

    मामला भोपाल के छोला मंदिर पुलिस थाने का है। 21 मार्च 2012 को पीड़िता अपने नाना के साथ थाने पहुंची थी। उसने पुलिस को बताया था कि 18 मार्च 2012 को उसके पिता ने दुष्कर्म किया है। जांच करने के बाद पुलिस ने चालान पेश किया और सेशन कोर्ट ने 15 फरवरी, 2013 को पिता को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पिता ने साल 2013 में सजा के खिलाफ कोर्ट में अपील पेश की थी।

    वकील विवेक अग्रवाल ने दलील दी कि पीड़िता ने कई बार अपने बयान बदले हैं। एमएलसी रिपोर्ट में भी जबरन ज्यादती की बात सामने नहीं आई थी। सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने अपील स्वीकार कर सेशन कोर्ट के फैसले को निरस्त कर दिया है। अब 12 साल जेल में रहने के बाद पिता बाहर आएगा।

    जबलपुर हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष योग्यता के आधार पर अपना केस स्थापित करने में पूरी तरह से विफल रहा है। पिता के वकील विवेक अग्रवाल ने हाई कोर्ट में बताया कि पीड़िता ने खुद अपने बयान में यह कहा है कि उसके पिता ने उसे प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। साथ ही जमकर डांट लगाई थी। इसके बाद लड़की ने प्रेमी के बहकावे में आकर साथ मिलकर पिता के खिलाफ ही दुष्कर्म का केस दर्ज करवा दिया। इसके बाद भोपाल की कोर्ट ने पिता को आरोपी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुना दी। यह मामला उस समय काफी चर्चा में रहा था, तब समाज ने पिता को भला बुरा कहकर समाज के लिए कलंक बताया था।

  • ज्ञानवापी केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, तहखाने में पूजा-पाठ करने की दी इजाजत

    Gyanvapi Case : ज्ञानवापी केस में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट से ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा-पाठ करने की इजाजत मिल गई है. सात दिनों में जिला प्रशासन को इसके लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिए है.

    हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि व्यास परिवार अब तहखाने में पूजा पाठ करेगा. हिंदू पक्ष ने व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ की इजाजत मांगी थी. सोमनाथ व्यास का परिवार 1993 तक तहखाने में पूजा पाठ करता था.

    1993 के बाद तत्कालीन राज्य सरकार के आदेश पर तहखाने में पूजा बंद हो गई थी. 17 जनवरी को व्यास जी के तहखाने को जिला प्रशासन ने कब्जे में लिया था. एएसआई सर्वे कार्रवाई के दौरान तहखाने की साफ-सफाई हुई थी. काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के अधीन तहखाने में पूजा की जाएगी. ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ कराने का कार्य काशी विश्वनाथ ट्रस्ट करेगा.

  •  सदन में आज से अंतरिम बजट सत्र की शुरुआत, 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट

    नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने से होगी। वर्तमान लोकसभा का यह आखिरी सत्र है। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी।

     बता दें कि यह मोदी सरकार के अब तक के कार्यकाल का 12वां बजट और सीतारमण का छठा बजट होगा। देश में इस साल अप्रैल-मई में आम चुनाव होने वाले हैं। इसकी वजह से फरवरी माह में पूर्ण के बजाय अंतरिम बजट पेश किया जा रहा है।

     बता दें कि अंतरिम बजट सिर्फ नई सरकार के आने तक सरकारी खर्चों को पूरा करने के लिए पेश किया जाएगा। लोकसभा चुनावों के बाद चुनी गई नई सरकार की तरफ से जुलाई में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।

     लोकसभा चुनाव करीब हैं, ऐसे में बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं, वहीं चुनाव को देखते हुए बजट में आम जनता के लिए राहत की उम्मीद की जा रही है। हालांकि बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेर सकती है।

  • 14 या 15 फरवरी, बसंत पंचमी कब है? जानें शुभ मुहूर्त और विधि

    Basant Panchami Date:  साल 2024 में बसंत पंचमी कब है। इसको लेकर लोगों में काफी कंफ्जून देखने को मिल रही है। बता दें, माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। सनातन धर्म में मां सरस्वती की पूजा बुद्धि और विद्या के मानी गई है। ऐसे में बिना इनकी कृपा के कोई भी काम नहीं कर सकता है। इसलिए बसंत पंचमी का काफी महत्व है। शास्त्रों के अनुसार वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से मां लक्ष्मी और देवी काली भी प्रसन्न होती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं साल 2024 में सरस्वती पूजा यानी वसंत पंचमी की तिथि, पूजा का मुहूर्त और संपूर्ण पूजन विधि…

    बसंत पंचमी 2024 की तिथि
    पंचांग के अनुसार माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से हो रही है। अगले दिन 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर इसका समापन होगा। उदया तिथि 14 जनवरी को प्राप्त हो रही है, इसलिए इस साल वसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी को मनाया जाएगा।

     बसंत पंचमी 2024 पर पूजा का शुभ मुहूर्त
    14 फरवरी को वसंत पंचमी वाले दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 1 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। ऐसे में इस दिन पूजा के लिए आपके पास करीब 5 घंटे 35 मिनट तक का समय है।

     बसंत पंचमी की पूजा कैसे करें ?
    1. सबसे पहले आप बसंत पंचमी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नहा लें. साथ ही इस दिन आपको पीले रंग के कपड़े ही पहनना चाहिए. ये काफी शुभ माना जाता है.
    2. इसके बाद आप मंदिर की सफाई करें और गंगाजल से छिड़काव कर सब चीज को शुद्ध करें.
    3. अब मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित करें या फिर आप मूर्ति भी रख सकते हैं. साथ ही मां को भी पीले रंग के वस्त्र अर्पित करें.
    4. अब मां को पीले रंग की रोली, अक्षत, पीले फूल, दीप, पीले फल और पीली मिठाई अर्पित करें.
    5. इसके बाद विधिपूर्वक मां पार्वती की पूजा करें, चालीसा पढ़ें और आखिरी में मां सरस्वती की आरती उतारे.
    6. अंत में घर में सबको प्रसाद बांट दें.

  • मोदी सरकार के 10 साल के कामकाज  का पूरा हिसाब-किताब...नई संसद में पहली बार राष्ट्रपति ने क्या-क्या कहा?

    संसद के बजट सत्र का आज यानी बुधवार (31 जनवरी) से आगाज हो गया, जो 9 फरवरी तक चलेगा. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी अंतरिम बजट है, जिसे कल यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिबाषण के साथ ही संसद का अंतरिम बजट सत्र शुरू हो गया. नए संसद में अपने पहले अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि नए संसद भवन में यह मेरा पहला संबोधन है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए संसद भवन में पहला संबोधन देते हुए कहा कि यहां ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की महक है. दुनिया भर में गंभीर संकटों के बीच भारत सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था है और लगातार पिछली दो तिमाही में देश की विकास दर साढ़े प्रतिशत रही. इससे पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया था और हंगामा करने वाले सांसदों को नसीहत दी थी. तो चलिए जानते हैं राष्ट्रपति के अभिभाषण की खास बातें.

     

    राष्ट्रपति के अभिभाषण की खास बातें
    1. बजट सत्र की शुरूआत में अपने संबोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि अमृतकाल की शुरुआत में यह भवन बना है, यहां एक भारत, श्रेष्ठ भारत की महक भी है… मुझे पूरा विश्वास है कि इस नए भवन में नीतियों पर सार्थक संवाद होगा. ऐसी नीतियां जो आज़ादी के अमृत काल में विकसित भारत का निर्माण करेंगी.

    2. राष्ट्रपति ने कहा कि पिछला वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि वाला रहा है. ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ को सरकार ने लगातार जारी रखा है. नारी शक्ति अधिनियम पारित करने के लिए मैं सदस्यों का अभिवादन करती हूं, यह मेरी सरकार के महिला नीत विकास के संकल्प को मजबूत करता है.

    3. राष्ट्रपति मुर्मु ने लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर के निर्माण की अकांक्षा सदियों से थी, आज यह सच हो चुकी है. मेरी सरकार परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को लेकर युवाओं की चिंताओं से अवगत है, इस दिशा में सख्ती लाने के लिए नया कानून बनाने का निर्णय लिया गया है.

    4. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि हम बचपन से ‘गरीबी हटाओ’ के नारे सुनते आ रहे हैं, (लेकिन) जीवन में पहली बार बड़े स्तर पर गरीबी को दूर होते देख रहे हैं, मेरी सरकार के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले हैं. बीते दशक में सरकार ने सुशासन और पारदर्शिता को हर व्यवस्था का आधार बनाया है.

    5. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि पहले जो बैंकिग व्यवस्था चरमरा रही थी, वह आज विश्व में सबसे मजबूत बैंकिंग प्रणालियों में से एक है; आज बैंकों का एनपीए चार प्रतिशत ही है. आज हर भारतीय स्वदेश निर्मित विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को देखकर गौरवान्वित है.

    6. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण तथा लोकसभा एवं राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण देने के प्रावधान वाला कानून पारित होने का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को घोषणा की कि सरकार परीक्षा में होने वाली गड़बड़ी को लेकर युवाओं की चिंताओं से अवगत है और इसे रोकने के लिए एक कानून बनाएगी. राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरी सरकार परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को लेकर युवाओं की चिंताओं से अवगत है, इस दिशा में सख्ती लाने के लिए नया कानून बनाने का निर्णय लिया गया है.’

    7. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘आज दुनिया के कुल रियल टाइम डिजिटल लेनदेन का 46 प्रतिशत भारत में होता है. पिछले महीने UPI से रिकॉर्ड 1200 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए हैं. इसके तहत 18 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड लेनदेन हुआ है. देश में पहले मुद्रास्फीति की दर दहाई अंकों में रहा करती थी जो अब चार 

    8. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘विकसित भारत की भव्य इमारत चार स्तंभों- युवा शक्ति, नारी शक्ति, किसान और गरीब पर खड़ी होगी, इन चार स्तंभों को सशक्त करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. बीते वर्षों में विश्व ने दो बड़े युद्ध देखे और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का सामना किया. ऐसे वैश्विक संकटों के बावजूद मेरी सरकार ने देश में महंगाई को काबू में रखा, सामान्य भारतीय का बोझ नहीं बढ़ने दिया.’

     

  • ड्रग्‍स बनाने की फैक्‍ट्री पर पुलिस ने मारा छापा, करोड़ों की ड्रग्‍स के साथ चार विदेशी गिरफ्तार

    दिल्‍ली पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में छापा मारकर ड्रग्‍स बनाने की एक फैक्‍ट्री का पर्दाफाश किया है। मामले में चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। नारकोटिक्‍स सेल ने फैक्‍ट्री से करोड़ों की ड्रग्‍स और ड्रग्‍स बनाने के लिए रखी गई काफी मात्रा में रॉ मैटेरियल की बरामदगी की है।

    ग्रेटर नोएडा के फैक्ट्री में छापा मारकर करोड़ों की ड्रग्स और उसे बनाने वाला मैटेरियल बरामद किया है। फैक्‍ट्री से एंफेटामाइन ड्रग्स बरामद किया गया है। इस मामले में अफ्रीका मूल के चार नागरिकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

  • Aaj ka Panchang 31 January 2024: जानें बुधवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय, पढ़िए दैनिक पंचांग

    Magh Panchang 2024: आज यानी 31 जनवरी 2024, बुधवार का दिन है। पंचांग के अनुसार, आज माघ माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है। इस तिथि पर कई शुभ और अशुभ योगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग।

    आज का पंचांग ( Panchang 31 January 2024)

     
    माघ माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि समाप्त - सुबह रात 11 बजकर 39 मिनट पर

    नक्षत्र - हस्त

    ऋतु - शिशिर

    शुभ समय

    ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 05 बजकर 25 मिनट से 06 बजकर 17 मिनट तक

    विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 23 मिनट से 03 बजकर 06 मिनट तक

    गोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 56 मिनट से 06 बजकर 23 मिनट तक

    रवि योग - सुबह 01 बजकर 08 से 07 बजकर 10 मिनट तक

    सर्वार्थ सिद्धि योग - सुबह 07 बजकर 10 से 01 बजकर 08 मिनट तक

    अशुभ समय

    राहुकाल - दोपहर 12 बजकर 53 मिनट से 01 बजकर 55 मिनट तक

    गुलिक काल - दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 34 मिनट तक

    कंटक- दोपहर 04 बजकर 32 मिनट से 05 बजकर 15 मिनट तक

    दिशा शूल - उत्तर

    नक्षत्र के लिए उत्तम ताराबल - अश्विनी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद

    राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम - मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु, मीन

    सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

    सूर्योदय - सुबह 07 बजकर 10 मिनट पर

    सूर्यास्त - शाम 05 बजकर 59 मिनट पर

    चंद्रोदय - शाम 10 बजकर 52 मिनट से

    चंद्रास्त - सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर

    चन्द्र राशि - कर्क

  • Aaj Ka Rashifal 31 January 2024: मेष से मीन तक, जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए बुधवार का दिन?

    Rashifal 31 January 2024: दैनिक राशिफल के इस भाग में हम बात करेंगे साल 2024 के प्रथम दिन 31 जनवरी 2024, बुधवार के भविष्यफल की. राशिफल के अनुसार, आज के दिन कुछ राशियों को कार्यक्षेत्र में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, वहीं कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें आज के दिन आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. पंचांग के अनुसार, माघ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि 31 जनवरी सुबह 11 बजकर 36 मिनट तक रहेगी और इसके बाद षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी. आइए, पंडित जगन्नाथ गुरुजी से जानते हैं कि सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन और क्या है आपके सितारों की चाल?

    मेष राशि

    मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आज के दिन जातक कुछ नया सीखेंगे और इसका प्रभाव कार्यक्षेत्र पर भी पड़ेगा. बाहर के खान-पान से परहेज करें, इससे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. साथ ही आज के दिन चोट लगने की संभावना है, इसलिए सड़क पर चलते हुए सावधानी बरतें.

    वृषभ राशि

    वृषभ राशि के जातकों को आज के दिन प्रेम के क्षेत्र में लाभ मिलेगा. व्यापार क्षेत्र में भी लाभ की संभावना है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी अनैतिक कार्य को अपने हाथ में लेने से बचें, इससे न्यायिक मामलों में फंस सकते हैं. छात्रों को आज के दिन शिक्षकों से सलाह अवश्य लेनी चाहिए.

    मिथुन राशि

    मिथुन राशि के जातक आज के दिन कार्य क्षेत्र में कुछ तनाव महसूस कर सकते हैं. एकाग्र मन से कार्य करें और नकारात्मक विचारों को दूर रखें. निवेशकों को आज के दिन सोच-विचार करके कोई भी निर्णय लेने की सलाह दी जाती है. आज के दिन दोस्त या परिवार के साथ समय बिताने का प्रयास करें, इससे मन प्रसन्न रहेगा.

    कर्क राशि

    कर्क राशि के जातक आज के दिन कार्य क्षेत्र में किसी की सहायता कर सकते हैं. सोना-चांदी के व्यापारियों को आज के दिन संयम बरतने की आवश्यकता है. गर्दन के दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसलिए सावधानी बरते. साथ ही आज के दिन परिवार के साथ समय बिताने का प्रयास करें.

    सिंह राशि

    सिंह राशि के जातकों को आज के दिन बीते समय में किए गए परिश्रम से लाभ प्राप्त होगा. अपनों पर विश्वास रखें और किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता जरूर करें. व्यापार क्षेत्र में लाभ की संभावना है. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. परिवार में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने का प्रयास करें.

    कन्या राशि

    कन्या राशि के जातकों को आज के दिन भाग्य का साथ मिलेगा. साथ ही कार्यक्षेत्र में कुछ सफलताएं मिल सकती हैं. आर्थिक क्षेत्र में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. बेफिजूल की खर्चे से बचें. व्यापार क्षेत्र में भी आज का दिन अच्छा रहने वाला है. खांसी या जुखाम की शिकायत हो सकती है.

    तुला राशि

    तुला राशि के जातकों को आज के दिन परिश्रम के अनुरूप फल न मिलने से मन उदास रहेगा. लेकिन इसको अपने ऊपर हावी न होने दें और सकारात्मक विचारों को बढ़ावा दें. आज के दिन थोड़ा अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं, जिसका प्रभाव कार्य क्षेत्र में भी पड़ेगा. यात्रा के दौरान या सड़क पर चलते समय सावधानी बरतें.

    वृश्चिक राशि

    वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा साबित हो सकता है. कुछ नए लोगों से मिलना होगा. व्यापार क्षेत्र में साझेदारी में किए गए कार्य पर आंख बंद करके भरोसा ना करें. छात्रों को आज के दिन अधिक ऊर्जावान रहने की आवश्यकता है. अन्यथा भविष्य में परेशानी हो सकती है.

    धनु राशि

    धनु राशि के जातक आज के दिन कुछ उदास महसूस कर सकते हैं. इसका प्रभाव कार्य क्षेत्र पर अपना पड़ सकता है. आज के दिन बीते समय में किए गए निवेश से लाभ मिलेगा और आर्थिक समस्याएं दूर होंगी. घर या जमीन की खरीदारी से पहले परिवार के बड़ों से बातचीत अवश्य करें.

    मकर राशि

    मकर राशि के जातकों को आज के दिन कार्य क्षेत्र में परिश्रम करने से लाभ प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में साथियों के साथ विनम्र स्वभाव रखें. स्थान परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं. बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य में भी कुछ बदलाव आ सकते हैं. इसलिए खान-पान पर विशेष ध्यान रखें और माता की सेहत का भी खास ध्यान रखें.

    कुंभ राशि

    कुंभ राशि के जातकों को आज के दिन कोई सकारात्मक समाचार प्राप्त हो सकता है. व्यापार क्षेत्र में लाभ की संभावनाएं हैं. बदन दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसलिए योग और ध्यान की सहायता लें. इसके साथ आज के दिन परिवार या दोस्तों से सलाह अवश्य लें. इससे भविष्य में लाभ मिलेगा.

    मीन राशि

    मीन राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि आज के दिन कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले सोच विचार जरूर करें. साथ ही अपने आत्मविश्वास को और अधिक बढ़ावा दें. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. इसके साथ खान-पान पर भी ध्यान दें. पारिवारिक जीवन में मधुरता आएगी.