National News
  • राहुल गांधी की यात्रा का दूसरा दिन, जानें आज क्या होगा खास?

    भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन है। राहुल गांधी आज भी मणिपुर में ही रहेंगे। यात्रा पर कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को कहा कि यात्रा जारी रहेगी। यात्रा पार्टी नेताओं के मनोबल को प्रभावित करेगी। सब कुछ बहुत अच्छे से हो रहा है। बता दें, रविवार को राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर के थौबल से यात्रा की शुरुआत हुई थी।

    यात्रा की शुरुआत में राहुल गांधी ने कहा कि मैं 2004 से राजनीति में हूं। मैंने भारत के ऐसी जगह का दौरा किया, जहां शासन का पूरा बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो गया है। 29 जून को राज्य का दौरा करने के बाद, मणिपुर अब मणिपुर नहीं रहा। यह विभाजित हो गया है। हर जगह नफरत फैली हुई है। लाखों लोगों को नुकसान हुआ है। लोगों ने अपनी आंखों के सामने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम यहां आपकी बात सुनने, आपका दर्द साझा करने आए हैं।

  • हैवान पिता ने 12 दिन के नवजात की गला दबाकर की हत्या...पत्नी से विवाद के बाद वारदात को दिया अंजाम

    बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शराबी पिता ने महज 12 दिन के नवजात बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आरोपी पिता फरार है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

    जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बजारवाड़ा गांव की है। बताया जा रहा है कि शराबी पति और पत्नी के बीच घरेलू विवाद हुआ था। जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने अपने नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

    इधर, घटना की जानकारी मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस घटना के बाद से महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस ने आराेपी पिता के खिलाफ हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

  • Aaj Ka Panchang 15 जनवरी 2024: मकर संक्रांति आज, जानें शुभ मुहूर्त, सूर्य और चंद्रमा करेंगे राशि परिवर्तन

    15 जनवरी 2024 का पंचांग (Aaj Ka Panchang 15 Januray 2024)
    15 जनवरी 2024, दिन सोमवार को पौष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पूरे दिन रहेगी। इस दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। सोमवार को शतभिषा नक्षत्र सुबह 08.07 तक रहेगा। इसके बाद पूर्वाभद्रपद नक्षत्र रात अंत तक रहेगा। सोमवार को पहले शतभिषा नक्षत्र होने से अमृत और इसके बाद पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र होने से मूसल नाम के योग बनेंगे। इनके अलावा वरियान और परिघ नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल सुबह 08:34 से 09:55 तक रहेगा।

    मकर संक्रांति 2024 का शुभ मुहूर्त (Makar Sankranti 2024 Shubh Muhurat)
    15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति पर्व पर स्नान-दान और पूजा का विशेष महत्व है। मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त सुबह 07:15 से शाम 05:46 तक रहेगा। विशेष कार्य सिद्धि के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 07:15 से 09:00 तक रहेगा यानी सिर्फ 01 घण्टा 45 मिनट।

    ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार रहेगी…
    सोमवार की सुबह सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर में प्रवेश करेगा। ऐसा होता है खर मास समाप्त हो जाएगा। रात को चंद्रमा कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेगा, जहां पहले से राहु स्थित है, यहां राहु और चंद्रमा की युति से ग्रहण योग बनेगा। सोमवार को शनि कुंभ राशि में, बुध धनु राशि में, गुरु मेष राशि में, शुक्र और मंगल वृश्चिक राशि में और केतु कन्या राशि में रहेगा। सोमवार को पूर्व दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए। यदि मजबूरी में यात्रा करनी पड़े तो शीशे में अपना चेहरा देखकर या कोई भी पुष्प खा कर घर से निकलना चाहिए।

    15 जनवरी 2024 के पंचांग से जुड़ी अन्य खास बातें
    विक्रम संवत- 2080
    मास पूर्णिमांत- पौष मास
    पक्ष- शुक्ल
    दिन- सोमवार
    ऋतु- शिशिर
    नक्षत्र- शतभिषा और पूर्वा भाद्रपद
    करण- बव और बालव
    सूर्योदय - 7:14 AM
    सूर्यास्त - 5:57 PM
    चन्द्रोदय - Jan 15 10:16 AM
    चन्द्रास्त - Jan 15 10:16 PM
    अभिजीत मुहूर्त - 12:14 PM – 12:57 PM
    अमृत काल - 10:49 PM – 12:17 AM
    ब्रह्म मुहूर्त - 05:38 AM – 06:26 AM

    15 जनवरी 2024 का अशुभ समय (इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें)
    यम गण्ड - 11:15 AM – 12:36 PM
    कुलिक - 1:56 PM – 3:17 PM
    दुर्मुहूर्त - 12:57 PM – 01:40 PM और 03:06 PM – 03:48 PM
    वर्ज्यम् - 03:09 PM – 04:39 PM

  • Horoscope Today 15 January: मेष, कर्क, तुला राशि वालों के सुखों में वृद्धि होगी, जानें आज का राशिफल

    Daily Horoscope 15 January 2024: ज्योतिष के अनुसार 15 जनवरी 2024, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पुरे दिन पंचमी तिथि रहेगी. आज सुबह 08:07 तक शतभिषा नक्षत्र फिर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वरियान योग का साथ मिलेगा . अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्दमा - शनि का विष दोष रहेगा . चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेंगे.

    आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 10.15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए सोमवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि (Aries)-
    चंद्रमा 11वें भाव में रहेगा जिसके कारण आय बढ़ाने का प्रयास करें. वरियान योग बनने से नौकरी को लेकर बनाई गई योजनाएं प्रगति पर रहेंगी, जिससे समय पर काम पूरा करके घर जा सकेंगे. व्यापार के कई क्षेत्रों में सुधार होगा जिससे आपके चेहरे की ख़ुशी बढ़ेगी. आपके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं होगी. ऑफिस में आपको किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है. किसी पुराने सहकर्मी से मुलाकात होने की संभावना है.

    नौकरीपेशा व्यक्ति अपने छोटों से कुछ नई बातें सीखेंगे, जिसका भविष्य में आपको लाभ मिलेगा. आप उन बातों को कुछ लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं. साथ ही उनके सहयोग से आपका कोई जरूरी काम पूरा हो जाएगा. नई पीढ़ी की याददाश्त तेज़ रहेगी, परिणामस्वरूप उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा होगा और उन्हें लाभ होगा. माता-पिता का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहेगा. आप अपने जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करेंगे. आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.

    वृषभ राशि (Taurus)
    चंद्रमा दसवें भाव में होगा जो आपको क्रोधी बना देगा. बिजनेसमैन को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आय के नए स्रोत सामने आएंगे. ऑफिस का काम रोज की तुलना में बेहतर तरीके से पूरा होगा, काम करते-करते समय कब बीत जाएगा इसका आपको एहसास ही नहीं होगा. सप्ताह की शुरुआत: कामकाजी लोगों के लिए दिन की शुरुआत थोड़ी व्यस्तता भरी हो सकती है, इसलिए ऊर्जावान बने रहें. बने रहने का प्रयास करते रहें.

    अच्छी आमदनी आपके व्यवसाय में काम की गति को बढ़ाने में मदद करेगी. आपका जीवनसाथी आपकी खूब तारीफ करेगा. वह आपसे अपने मन की कोई बात भी कह सकता है. आप दोनों के बीच एक-दूसरे के प्रति सम्मान रहेगा. विद्यार्थियों के लिए दिन अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक लाभकारी रहेगा. साथ ही उनका ध्यान पढ़ाई पर भी केंद्रित रहेगा. माता-पिता की सलाह आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.

    मिथुन राशि (Gemini)-
    चंद्रमा नवम भाव में रहेगा, जिससे सामाजिक स्तर पर पहचान बढ़ेगी. कारोबारी कारोबार और कर्मचारियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे. आप कुछ नये उपकरण खरीदने की योजना बना सकते हैं. बिजनेसमैन को मानसिक रूप से सक्रिय रहते हुए फैसले लेने होंगे, जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचें. सप्ताह की शुरुआत में कार्यस्थल पर सभी परिस्थितियाँ आपके पक्ष में रहने की संभावना है. . आप ईमानदारी और लगन से काम कर पाएंगे.

    व्यापारियों के लिए आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. करियर में उन्नति के नये रास्ते खुलेंगे. आप कोई नया काम शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं और किसी काम में अपने जीवनसाथी की मदद करेंगे. रिश्तों में सुधार आएगा. किसी पुरानी समस्या का तुरंत समाधान मिलेगा. दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी. विद्यार्थियों, कलाकारों और व्यस्त लोगों को प्रगति के कई नए रास्ते खुलते नजर आएंगे.

    कर्क राशि (Cancer)
    चंद्रमा अष्टम भाव में रहेगा जिसके कारण अनसुलझे मामले उलझेंगे. बिजनेस में आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना चाहिए. विष दोष बनने के कारण आप किसी निजी कार्य पर अधिक धन खर्च कर सकते हैं या कहीं से धन आने में रुकावट आ सकती है. व्यापारी की आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव रहेगा. ऑफिस में कार्यभार अधिक हो सकता है, लेकिन अपने प्रयास कम न करें, अंत में सफलता अवश्य मिलेगी. किसी अनुभवी व्यक्ति की राय आपके लिए बेहतर साबित होगी.

    कार्यक्षेत्र में आपको आलस्य से बचना होगा और काम को पूरा करने में लगे रहना होगा, अपने प्रयास जारी रखें, जल्द ही आपको पदोन्नति मिलेगी. विद्यार्थी, खिलाड़ी और कलाकार धैर्य रखें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें. इसके लिए आपको अभ्यास करते रहना होगा, जो आज आसान नहीं होगा. आपको परिवार में अपने माता-पिता के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने होंगे और उनकी जरूरतों का ख्याल रखना होगा. आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी भावुक हो सकते हैं.

    सिंह राशि (Leo)-
    चंद्रमा सातवें भाव में रहेगा, जिससे जीवनसाथी के साथ रिश्ते में मधुरता आएगी. बिजनेसमैन का आत्मविश्वास बढ़ेगा. व्यापारियों को व्यापारिक योजनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है, तभी व्यापार में प्रगति संभव है. नौकरीपेशा लोगों को कोई अच्छी खबर मिलने की संभावना है. घर के किसी काम की वजह से आपके ऑफिस के काम में देरी हो सकती है, जिससे आप थोड़े चिंतित रहेंगे. आपको अपने काम में तालमेल बनाए रखने की जरूरत है. आपको अपने करियर में सफलता मिलेगी.

    आप किसी पारिवारिक समारोह में जायेंगे. कुछ लोग आपको वहां देखकर खुश होंगे तो कुछ लोग आपसे बात करने से कतराएंगे. संभावना है कि आपका वैवाहिक जीवन सुखी और शांतिपूर्ण रहेगा. जो लोग सिंगल हैं उन्हें अच्छे ऑफर मिल सकते हैं. सामाजिक जीवन में कुछ खास गणमान्य व्यक्तियों से आपकी मुलाकात हो सकती है. महिलाओं के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. विद्यार्थी, खिलाड़ी और कलाकार अपना काम पूरी लगन से जारी रख सकेंगे. मेहनत के दम पर ही आपको सफलता मिलेगी.

    कन्या राशि (Virgo)
    चंद्रमा छठे भाव में रहेगा, जिससे ज्ञात-अज्ञात शत्रुओं से राहत मिलेगी. व्यापारियों को आर्थिक लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे. आप पूरे दिन तरोताजा महसूस करेंगे. ऑफिशियल ऑफिस के काम के लिए दिन थोड़ा कठिन रहेगा. सरकारी काम बिना किसी रुकावट के पूरे होंगे. कार्यस्थल पर सभी पर अच्छा प्रभाव डालने के लिए आप जो भी कदम उठाएंगे, वह बना रहेगा. अपने बिजनेस पार्टनर के साथ नई पहल करने की कोशिश करें, बिजनेस की प्रगति के लिए यह बहुत जरूरी है.

    ऑफिस के किसी काम से यात्रा करने से आपको काफी फायदा होगा. परिवार में सभी सदस्यों के साथ आपसी सामंजस्य बना रहेगा. आपका रूझान अध्यात्म की ओर भी रहेगा. आप जिस भी कार्य को करने का प्रयास करेंगे, उस कार्य में आपको सफलता अवश्य मिलेगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है.

    तुला राशि (Libra)
    चंद्रमा पंचम भाव में रहेगा जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई अच्छी होगी. बिजनेस में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी. यह मुलाकात आपके लिए फायदेमंद रहेगी. वरियान योग के बनने से व्यापारी को अपनी आय बनाए रखने का निश्चित साधन मिलने की उम्मीद है. कार्यस्थल पर आपको अपने काम में दूसरे लोगों से मदद मिलती रहेगी. प्रोफेसर के तौर पर काम करने वाले लोगों के लिए खास दिन. यह कायम रहने वाला है. पारिवारिक माहौल भी अच्छा रहेगा. उनके साथ कुछ ख़ुशी के पल बिताएंगे. प्रेम संबंध मजबूत होंगे.

    आप दोस्तों के साथ किसी तीर्थ स्थल पर जाने की योजना बना सकते हैं. दांपत्य जीवन में आप अपने जीवनसाथी को कोई खास उपहार देकर अपने दिल के करीब लाने में सफल रहेंगे. लव पार्टनर के साथ विवाद सुलझेंगे. विद्यार्थी, खिलाड़ी और कलाकार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने में रुचि ले सकेंगे. यह रुचि समय पर लेना आपके सुखद भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण तत्व है.

    वृश्चिक राशि (Scorpio)
    चंद्रमा चतुर्थ भाव में रहेगा जिसके कारण घर के नवीनीकरण में दिक्कत आ सकती है. विषदोष बनने से ऑफिस में आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा, क्योंकि ऑफिस में सहकर्मियों से कुछ अनबन होने की आशंका है. नौकरीपेशा बॉस के साथ संवादहीनता. ऐसा न होने दें, नहीं तो बॉस के साथ गलतफहमी के कारण आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है. पार्टनरशिप में व्यापार करने वाले लोगों को अपने पार्टनर के साथ पारदर्शिता रखनी होगी, अन्यथा उनके साथ विवाद होने की संभावना है.

    अत्यधिक विचार-मंथन और जल्दबाजी के कारण व्यवसायी को नियोजित लाभ से हाथ धोना पड़ सकता है, इसलिए ज्यादा सोचने से बचें. नई पीढ़ी के लिए दिन मनोरंजन से भरपूर रहेगा, लंबे समय बाद उन्हें परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिल सकता है. परिवार में बुजुर्गों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी जरूरतों का भी ध्यान रखें, उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का प्रयास करें. अधिक मिर्च-मसालेदार भोजन का सेवन करने से सीने और पेट में जलन हो सकती है, हो सके तो तले हुए भोजन से परहेज करें.

    धनु राशि (Sagittarius)
    चंद्रमा तीसरे भाव में रहेगा, जिससे साहस में वृद्धि होगी. बुधादित्य और पराक्रम योग बनने के कारण ऑफिस में आपके काम को महत्व न मिलने से आपको दुख हो सकता है, लेकिन निराश न हों, जल्द ही आपकी प्रतिभा की सराहना होगी. बिजनेस में कुछ नकारात्मक बातें. आपको परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, परिस्थितियां प्रतिकूल हों तो घबराएं नहीं, धैर्य रखें, कुछ समय बाद सब ठीक हो जाएगा. "जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वह कर सकता है.

    " विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के अवसर मिलने की संभावना है.प्रेमियों की बात करें तो उनके लिए दिन अच्छा है, उनकी लव लाइफ थोड़ी आगे बढ़ेगी. दिन की शुरुआत आप धार्मिक अनुष्ठानों से कर सकते हैं और शाम को परिवार के सभी सदस्यों के साथ संध्या आरती कर सकते हैं. मौसम में बदलाव के साथ अपनी दिनचर्या में बदलाव लाएं, खांसी, जुकाम आदि से दूर रहें क्योंकि संक्रमण का खतरा है.

    मकर राशि (Capricorn)
    चंद्रमा दूसरे भाव में रहेगा जिससे आप अच्छे कार्य कर सकेंगे. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ अपने संबंध मधुर रखने का प्रयास करें, आपके सहकर्मी ही ऑफिशियल कार्य को पूरा करने में आपका साथ देंगे. नौकरीपेशा व्यक्ति सरकारी काम पूरा करने में सफल रहेंगे, जिससे हर जगह उनकी प्रशंसा होगी. बुधादित्य और पराक्रम योग बनने से कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा. व्यापारी की बाजार में साख बढ़ेगी, साख बढ़ने के साथ-साथ व्यापार में भी प्रगति होगी.

    कुंभ राशि (Aquarius)
    चंद्रमा आपकी राशि में रहेगा, जिससे बौद्धिक विकास होगा. कार्यस्थल पर काम करते समय आपको वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा, जिससे आपके काम में गति आएगी. व्यापारियों को काम के प्रति लापरवाही बरतने से बचना होगा. साथ ही बाहरी विवादों से भी खुद को दूर रखें. बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए इस समय अति आत्मविश्वास ठीक नहीं है. ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है.

    बुधादित्य और पराक्रम योग बनने से सामान्य और प्रतियोगी छात्रों को भाग्य का साथ मिलेगा.आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. अगर आप घर से संबंधित कोई निर्माण करना चाहते हैं तो परिवार के सदस्यों से सलाह लें. बेहतर होगा कि आप बाद में ही काम शुरू करें. आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है, जिससे आप ऊर्जावान महसूस करेंगे.

    मीन राशि (Pisces)
    चंद्रमा 12वें भाव में रहेगा जिसके कारण खर्चे बढ़ेंगे. ध्यान से. ऑफिस में विवाद की स्थिति में चुप रहना ही बेहतर रहेगा, अगर आप बोलेंगे तो बात बिगड़ सकती है. विषदोष बनने से व्यापारी को ग्राहक से बात करते समय शब्दों पर विशेष ध्यान देना होगा. अन्यथा आपका उनसे संपर्क टूट सकता है. "शब्दों का वजन बोलने वाले की भावनाओं पर निर्भर करता है. एक शब्द मंत्र बन जाता है, एक शब्द गाली कहलाता है, वाणी ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का परिचय देती है.

  • राजधानी में इन वाहनों के चलने पर लगी रोक, उलंघन करने पर कटेगा 20 हजार का जुर्माना, आदेश जारी

    दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बड़ा निर्णय लिया है। आयोग ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर में संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 3 के तहत प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। वहीं अब दिल्ली में बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल से चलने वाली कारों पर रोक लग गई है। दिल्ली परिवहन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

    परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सीएक्यूएम के फैसले के मद्देनजर और मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 115 के तहत बीएस तीन के पेट्रोल वाहन औ बीएस 4 के डीजल वाहनों के चलने पर अगले आदेश तक रोक लगाई जाती है। उन्होंने नोटिस में कहा कि अगर इस नियम का कोई भी वाहन चालक उल्लंघन करता पाया गया तो 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

     
  • एक ही परिवार के चार लोगों की मौत...धुएं से दम घुटने से पति-पत्नी और बच्चों की गई जान

    दिल्ली : राजधानी दिल्ली में दम घुटने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, ठंड से बचने के लिए ये लोग अंगीठी जलाकर कमरे में सो गए। इस दौरान कमरे में धुआं भरता रहा। इसके बाद परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा।

    जानकारी के मुताबिक, घटना बाहरी उत्तरी दिल्ली के खेड़ा इलाके की है। इनमें पति-पत्नी और 2 बच्चे शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था और कमरे में अंगीठी जल रही थी। इसके बाद धुएं से दम घुट गया और चारों लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    पश्चिमी दिल्ली में भी 2 लोगों की मौत

    इस बीच पश्चिमी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में दो लोग घर के अंदर बेहोश पाए गए। उसके घर के अंदर अंगीठी जल रही थी। बेहोश होने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। दोनों नेपाली मूल के हैं।

    मरने वालों में एक शख्स की उम्र 50 साल और दूसरे की करीब 28 साल थी। हादसे के वक्त दरवाजा अंदर से बंद था। सर्दी से बचने के लिए घर के अंदर अंगीठी जलाई गई थी। माना जा रहा है कि दोनों की मौत दम घुटने से हुई है। हालांकि असली वजह पोस्टमॉर्टम के बाद सामने आएगी।

    कमरे में कोयला जलाकर क्यों नहीं सोना चाहिए?

    इस मामले को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि कोयला डालकर अंगीठी जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी गैसें निकलती हैं, जो जहरीली होती हैं। अगर कोई बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोता है तो कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का स्तर काफी बढ़ जाता है। वहां ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ने लगती है।

  • मानवता शर्मसार : कलयुगी बाप ने अपनी ही बेटी के साथ किया रेप...पढिए पूरी खबर

    Bijnor News. बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र से पिता-पुत्री के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में एक नाबालिग पुत्री ने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

    पुलिस के मुताबिक एक नाबालिग ने अपने ही पिता पर रिश्ते को ताक पर रखकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि मना करने पर उससे मारपीट की गई. थाने में दिए गए आवेदन में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पिता ने पिछले नौ महीने से बार-बार उसके साथ जोर-जबरदस्ती की. पीड़िता के विरोध करने पर पिता ने उसके साथ मारपीट की.

    पुलिस ने शनिवार को बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज करके आरोपी अब्दुल गफ्फार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की छानबीन जारी है. पीड़िता की मां की नौ महीने पूर्व मृत्यु हो गई थी.

  • 14 January 2024 Ka Panchang: जानिए रविवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

    Aaj Ka Panchang 14 January 2024: 14 जनवरी को पौष शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और रविवार का दिन है। तृतीया तिथि रविवार सुबह 8 बजे तक रहेगी, उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी। 14 जनवरी को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। रविवार सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद शतभिषा नक्षत्र लग जाएगा। 14 जनवरी को लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाएगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए रविवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।

    14 जनवरी  2024 का शुभ मुहूर्त

    • पौष शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि- 14 जनवरी 2024 को सुबह 8 बजे तक रहेगी, उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी
    • धनिष्ठा नक्षत्र- 14 जनवरी  2024 को सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद शतभिषा नक्षत्र लग जाएगा
    • 14 जनवरी  2024 व्रत-तिथि- वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी, लोहड़ी 

    राहुकाल का समय

    • दिल्ली- शाम 04:25 से शाम 05:44 तक
    • मुंबई- शाम 04:56 से शाम 06:19 तक
    • चंडीगढ़- शाम 04:23 से शाम 05:41 तक
    • लखनऊ- शाम 04:13 से शाम 05:32 तक
    • भोपाल- शाम 04:32 से शाम 05:53 तक
    • कोलकाता- दोपहर बाद 03:49 से शाम 05:11 तक
    • अहमदाबाद- शाम 04:51 से शाम 06:13 तक
    • चेन्नई- शाम 04:35 से शाम 06:00 तक 

    सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

    • सूर्योदय- सुबह 7:14 am
    • सूर्यास्त- शाम 5:44 pm
  • Aaj Ka Rashifal: कैसा रहेगा 14 जनवरी का दिन, जानें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

    Aaj Ka Rashifal 14 January 2024: आज पौष शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और रविवार का दिन है। तृतीया तिथि आज सुबह 8 बजे तक रहेगी, उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी। आज वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। आज सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद शतभिषा नक्षत्र लग जाएगा। आज लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाएगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 14 जनवरी 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि 

    आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आज का दिन यात्रा में बितेगा। ये यात्रा ऑफिस के काम से रिलेटेड हो सकती है। यात्रा के दौरान किसी दूर के रिश्तेदार से आपकी मुलाकात हो सकती है। जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। किसी कंपनी से जॉब के लिए ईमेल आ सकती है। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। कम्पटीटिव एग्जाम से रिलेटेड कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है। घर में सुख-शांति बनी रहेगी।

    • शुभ रंग- बैंगनी
    • शुभ अंक- 5

    वृष राशि  

    आज का दिन आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। आज आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता रहेगी। परिवार में आज सुखद वातावरण का माहौल रहेगा। दांपत्य रिश्ते आज मधुरता से भरपूर रहेगा। आज आपकी उलझने कम हो सकती है। सरकारी ऑफिस में काम करने का आज प्रमोशन हो सकता है। आज आपकी पारिवारिक समस्यायें दूर हो जाएगी। सिविल इंजीनियर्स स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। कोई बड़ी कंपनी से जॉब के लिए कॉल या ईमेल आ सकती है। व्यापारी वर्ग को आज धन लाभ होगा।

    • शुभ रंग- नीला
    • शुभ अंक- 4

    मिथुन राशि 

    आज का दिन आपके लिए बेहतरीन पल लेकर आएगा। ऑफिस में आज काम बढ़ सकता है। मौसम असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, लेकिन जल्द ही सब ठीक हो जायेगा। अगर किसी मित्र से आपकी अनबन हुई है तो आज फ्रैंडशिप करने के लिए अच्छा दिन है। इस राशि के विवाहित आज किसी पार्क में टहलने के लिए जाएंगे तो रिश्ते मजबूत बनेगें। संगीत में रुझान को आज अच्छा ऑफर मिल सकता है। बिजनेस कार्य में बढ़ोत्तरी होगी।

    • शुभ रंग- पीला
    • शुभ अंक- 5

    कर्क राशि  

    आज आपका मन स्थिर रहेगा। ऑफिस में आज आपकी परफॉरमेंस अच्छी रहेगी। सीनियर्स आपके काम से खुश होकर कोई बुक गिफ्ट कर सकते हैं। सहकर्मी आपके पक्ष में रहेंगे। आज किसी दूसरे के काम में

    बेवजह अपनी राय न दें। आपके लिए अच्छा होगा। अगर आज कोई मित्र आपकी प्रशंसा कर रहा है तो सावधान रहिये। स्वास्थ्य आज पहले से ठीक रहेगा। इस राशि के पोस्टमैन के लिए आज का दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र में पदोन्नत के अवसर प्राप्त होगा। कई दिनों से चल रही किसी समस्या का आज समाधान मिलेगा।

    • शुभ रंग- लाल
    • शुभ अंक- 6

    सिंह राशि 

    आज का दिन आपके लिए बेहतरीन पल लेकर आएगा। व्यापारी वर्ग को आज धनलाभ होगा। आज आपकी पारिवारिक समस्यायें दूर हो जाएगी। सिविल इंजीनियर्स स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। इस राशि के विवाहित आज किसी पार्क में घुमने के लिए जाएंगे तो रिश्ते मजबूत बनेंगे। राजनीतिक कार्यों में रुझान का आज मानसम्मान बढ़ेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा। अविवाहित जातकों को विवाह के अच्छे रिश्ते आएंगे। महिलाएं आज कुछ ऑनलाइन आर्डर करेंगी।

    • शुभ रंग- गोल्डन
    • शुभ अंक- 6

    कन्या राशि

    आज का आज दिन काफी फायदेमंद रहने वाला है। आर्थिक स्थिति में पहले से काफी सुधार आएगा। स्टूडेंट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। बिजनेस को आगे बढ़ाने का प्लान बना सकते है। आपके व्यवहार से आपके पड़ोसी आपकी तारीफ कर सकते है। घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा। आज परिवार के साथ समय बितायेंगे। दोस्तों के सहयोग से आप कोई बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिससे आपको फायदा होगा। आज आपको मिलने वाले प्रेम और सम्मान अन्य दिन की अपेक्षा अधिक रहेगा।

    • शुभ रंग- सिल्वर
    • शुभ अंक- 7

    तुला राशि 

    इस राशि के लोगों को आज धन की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा। इस राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है। उन्हें अपने ननिहाल या मायके की तरफ से खुशखबरी मिलने के योग बने हुए हैं। आज आपके विचारों को ऑफिस में सीनीयर्स की तरफ से पॉजीटिव रिसपॉन्स मिलेगा। इस राशि के लोग आज भविष्य के लिए कोई खास निर्णय ले सकते हैं। जो आगे चलकर कारगर साबित होगा।

    • शुभ रंग- गुलाबी
    • शुभ अंक- 5

    वृश्चिक राशि 

    आज का दिन बेहतरीन रहेगा। आज आपका कोई मित्र या रिश्तेदार आपसे मिलने आपके घर आ सकता है। आज आपको पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतने की अवश्यकता है। आज आपकी सारी इच्छाओं की
    पूर्ति हो सकती है। आज आपका धार्मिक कार्यों में रुझान बढ़ सकता है। आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा। आज जॉब सर्च करने को किसी मल्टीनेशनल कंपनी से ऑफर मिल सकता है। छात्र पढ़ाई के लिए विदेश जाने का प्लान बनाएंगे।

    • शुभ रंग- हरा
    • शुभ अंक- 8

    धनु राशि  

    आज आपके करीबी आपको अचानक गिफ्ट देकर चकित कर सकते हैं। किसी कोर्ट केस का फैसला आज आपके पक्ष में आएगा। आज आप अपने बच्चों के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं। इस राशि के लोग आज बिजनेस में सोच-समझकर फैसला लें इससे आपको सफलता की प्राप्ति होगी। छात्रों को अपने करियर के प्रति अच्छी खबर मिल सकती है। ऑफिस के विवादों में आपको जीत मिलने के आसार बन सकते हैं।

    • शुभ रंग- ग्रे
    • शुभ अंक- 1

    मकर राशि 

    आज का दिन मनोकामना पूरी करने वाला है। आज आपको अपने लोगों के बीच अपनी छवि बनाने का पूरा मौका मिलेगा। आज आपके दुश्मन आपसे दूर ही रहेंगे। आज आप दोस्तों के साथ कहीं घूमनें जा सकते है। बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बन सकता है। आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। आर्किटेक का काम करने के काम की तारीफ होगी। छात्रों के लिए आज का दिन सफलता दिलाने वाला साबित होगा। लेकिन मेहनत जरी रखने की जरूरत है।

    • शुभ रंग- पीला
    • शुभ अंक- 9

    कुंभ राशि  

    आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपको शासन व सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा और आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। संतान की सफलता आपको प्रसन्न कर सकती है। इस राशि के लोगों के व्यापार में आज दो गुना वृद्धि होगी। आप अगर घर में कोई परिवर्तन संबंधी कोई निर्णय लेना चाहते है तो आपके लिए अच्छा दिन है। बिजनेसमैन के लिए भी आज का दिन शुभ है। इस राशि के लोगों का झुकाव आज अपने परिवारजनों के प्रति होगा। आज आप लोगों से मिलने पर साकारात्मक बातों का ही प्रयोग करें।

    • शुभ रंग- आसमानी नीला
    • शुभ अंक- 5

    मीन राशि  

    आज का दिन आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा। यह परिणाम व्यवसाय से जुड़ा हो सकता है। उसका अच्छा परिणाम आपको जरूर मिलेगा। बॉस आज आपसे बहुत खुश रहने वाले हैं। आज आपका स्वास्थ्य रोज की अपेक्षा बेहतर रहने वाला है। लवमेट को मनाने के लिए एक अच्छी ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। मन में नए-नए विचार उत्पन्न होंगे घर के सुख-सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होगी। ऑफिस में आपके कार्यों की तारीफ होगी। बॉस आपकी पदोन्नति करने का मन बनाएंगे।

    • शुभ रंग- नारंगी
    • शुभ अंक- 6
  • रक्षक पिता बना भक्षक, नाबालिग बेटी की लूट ली आबरू, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

    बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र से पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में एक नाबालिग पुत्री ने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक एक नाबालिग ने अपने ही पिता पर रिश्ते को ताक पर रखकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

    पीड़िता का आरोप है कि मना करने पर उससे मारपीट की गई। थाने में दिए गए आवेदन में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पिता ने पिछले नौ महीने से बार-बार उसके साथ जोर-जबरदस्ती की। पीड़िता के विरोध करने पर पिता ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने शनिवार को बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज करके आरोपी अब्दुल गफ्फार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन जारी है। पीड़िता की मां की नौ महीने पूर्व मृत्यु हो गई थी.

  • यहाँ दो दिन मनाई जाएगी मकर संक्राति...जानें क्या है सही तारीख और शुभ मुहूर्त

    भोपाल। देश भर में हर साल मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाता है। लेकिन इस बार इसकी तारीख को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। मध्यप्रदेश में 14 या 15 जनवरी कब है मकर संक्रांति की सही तारीख और शुभ मुहूर्त आइए जानते हैं।

    मध्यप्रदेश में इस बार मकर संक्रांति का पर्व दो दिन यानी 14 और 15 जनवरी को मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 15 जनवरी की अल सुबह 3 बजे सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेगा। इस दौरान श्रद्धालु नर्मदा-शिप्रा समेत पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी भी लगा सकते है। वहीं 14 जनवरी को परंपरानुसार पतंगबाजी की जाएगी।

    जानें शुभ मुहूर्त
    मकर संक्रांति पुण्य काल सुबह 07:15 बजे से लेकर शाम के 06: 21 बजे तक होगा। वहीं, मकर संक्रांति का महा पुण्य काल सुबह 06: 57 बजे से लेकर सुबह 08: 43 बजे तक रहेगा। वहीं, मकर संक्रांति का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11: 54 मिनट से दोपहर 12:37 मिनट तक रहेगा।

    बता दें, मकर संक्रांति के पर्व पर दान का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि मकर संक्रांति पर यदि राशि अनुसार दान किया जाता है, तो उसके मिलने वाले फल का महत्व दोगुना हो जाता है। कहा जाता है कि इस दिन दान करने से सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है और जीवन में संपन्नता आती है।

    प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन इस बार मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को है। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि, इस वर्ष ग्रहों की दिशा में बदलाव के कारण मकर संक्रांति की तिथि में परिवर्तन हुआ है।

    मकर संक्रांति के दिन सुबह उठे और अपने इष्ट देवी-देवता और सूर्य देव के ध्यान से अपने दिन की शुरुआत करें। इसके बाद स्नान कर और साफ वस्त्र धारण करने के बाद तांबे के पात्र में जल लें, इसमें लाल फूल, गंगाजल और कुमकुम डालकर विधिपूर्वक सूर्य देव को अर्घ्य दें। अब आसन पर बैठकर सूर्य गायत्री मंत्र का जाप करें।

  • भतीजे ने चाची को चाकू से गोदा, फिर सिलबट्टे से कुचलकर उतारा मौत के घाट...जाने क्या है पूरा मामला

    सुल्तानपुर:  में एक युवक ने अपनी चाची काे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. 25 वर्षीय एक युवक ने अपनी चाची को सिल-बट्टे से कुचलकर और चाकुओं से गोदकर मार डाला है. घटना के बाद घर पहुंचे मृतका के पति ने कादीपुर थाने में अपने भतीजे आरिफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था.

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अल्ताफ की 30 वर्षीय पत्नी सुफीना शुक्रवार दोपहर को अपने घर पर अकेली थी. तभी आरोपी ने उसपर चाकू से वार कर दिया और फिर सिल-बट्टे से उसे कुचल दिया. पुलिस ने बताया कि अल्ताफ जब फेरी लगाकर अपने घर पहुंचा तो सुफीना खून से लथपथ जमीन पर मृत पड़ी थी.

    अल्ताफ ने आरोप लगाया कि आरिफ के इरादे उसकी पत्नी के प्रति अच्छे नहीं थे. जब अल्ताफ घर लौटा तो कथित तौर पर उसका भतीजा चाकू लेकर घर से बाहर भाग रहा था. मृतका के पति की तहरीर पर आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.