National News
  • रामलला की मूर्ति का हुआ फाइनल सिलेक्शन, गर्भगृह में स्थापित होगी इस कलाकार की बनाई प्रतिमा

    अयोध्या। 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राम मंदिर में कौन सी मूर्ति स्थापित की जाएगी, इसका ऐलान हो गया है। कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा कृष्णशिला पर निर्मित मूर्ति का चयन किया गया है, जो कि रामलला सरकार के श्री विग्रह के रूप में लगेगी।

    श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की मूर्ति को राम मंदिर में स्थापना के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि रामलला की वर्तमान मूर्ति को भी नए मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा।

    अरुण योगीराज की तारीफ में कही ये बात

    अरुण योगीराज की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों से उनका परिवार मूर्ति निर्माण कार्य में लगा है। केदारनाथ में शंकराचार्य जी की प्रतिमा और दिल्ली में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा भी इसी नौजवान ने बनाई है। अरुण बहुत कम उम्र का है। वो अत्यंत विनम्र और हंसमुख है। जिस तरह से उसने यह जीवन जिया है, आप सोच नहीं सकते। उसने अपने परिवार से 15-15 दिन बात तक नहीं की। ट्रस्ट उसकी एकाग्रता और काम की प्रशंसा करता है।

    गौरतलब है कि साल 1949 से श्रद्धालु रामलला की प्रतिमा वाले अस्थायी मंदिर में पूजा-अर्चना करते रहे हैं। नए मंदिर में लगने वाली मूर्ति पर तीन मूर्तिकार काम कर रहे थे। उन्होंने अलग-अलग पत्थरों पर अलग-अलग काम करके मूर्तियां बनाई हैं। उनमें से दो के लिए पत्थर कर्नाटक से आए थे। तीसरी मूर्ति राजस्थान से लाई गई चट्टान से बनाई जा रही थी।

    मूर्तियों की नक्काशी जयपुर के मूर्तिकार सत्यनारायण पांडे और कर्नाटक के गणेश भट्ट और अरुण योगीराज ने की थी। बीते दिनों ट्रस्ट के अधिकारियों ने कहा था, गर्भगृह के लिए मूर्ति का चयन करते समय उसकी चमक लंबे समय तक टिके रहने जैसे पहलुओं पर एक तकनीकी रिपोर्ट को भी ध्यान में रखा जाएगा।

    येदियुरप्पा के बयान के बाद शुरू हुई थी चर्चा

    दरअसल, येदियुरप्पा ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति को अयोध्या के भव्य श्री राम मंदिर में स्थापना के लिए चुना गया है, जिससे राज्य के सभी राम भक्तों का गौरव और खुशी दोगुनी हो गई है। शिल्पी योगीराज अरुण को हार्दिक बधाई’। येदियुरप्पा के बेटे और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने भी योगीराज की सराहना की थी।

    हालांकि, येदियुरप्पा के बयान के बाद योगीराज ने एक न्यूज एजेंसी को बताया था कि उन्हें अभी तक उनकी मूर्ति स्वीकार किए जाने के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली। उन्होंने कहा- ‘मुझे खुशी है कि मैं देश के उन तीन मूर्तिकारों में शामिल था, जिन्हें ‘रामलला’ की मूर्ति तराशने के लिए चुना गया था।

  • अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदी जमीन, राम मंदिर के करीब बनाएंगे नया आशियाना! कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

    फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन अयोध्या में जल्द ही घर बनवा सकते हैं। बिग बी ने इसके लिए अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप के जरिए राम नगरी में जमीन खरीदी है।

    राम नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर तेजी से आकार ले रहा है। 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। नगर के विकास
    कास के लिए सरकार ने हजारों करोड़ की विकास परियोजनाएं शुरू करवाई हैं जिससे भव्य और नव्य अयोध्या का सपना साकार हो सके।

    बड़े पैमाने पर आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी
    मंदिर उद्घाटन के बाद अयोध्या विश्व के सबसे बड़े पर्यटन स्थलों में से एक बनकर उभरेगी और बड़े पैमाने पर आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी। ऐसे में नगर मे होटल और टाउनशिप से जुड़ी कंपनियां बड़ा निवेश कर रही हैं। अयोध्या में अब भारी निवेश भी होने लगा है।
    राम मंदिर से केवल 15 मिनट की दूरी पर बताई जा रही

    बताया जा रहा है कि सदी के महानायक ने इस टाउनशिप में 10000 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी है, जिसकी कीमत 14.5 करोड़ बताई जा रही है। बता दें कि अमिताभ बच्चन ससे पहले लखनऊ के पास काकोरी में भी जमीन खरीद चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में जिस जगह पर जमीन खरीदी है वह राम मंदिर से केवल 15 मिनट की दूरी पर बताई जा रही है साथ ही अयोध्या एयरपोर्ट से इसकी दूरी 30 मिनट की है।

  • Panchang 16 January 2024: पंचांग से जानें दिन का शुभ-अशुभ समय, जानें राहुकाल और कब होगा सूर्यास्त

    Aaj Ka Panchang 16 January 2024: हिंदू कैलेंडर में पंचांग एक जरूरी हिस्सा होता है. यह महीने की तीस तिथियों और पांच अंगों (वार, योग, तिथि, नक्षत्र और करण) से मिलकर बनता है. दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में हर प्रकार की जानकारी प्रदान करता है. आइये जानते हैं 16 जनवरी 2024 का पंचाग... 

    Panchang 16 January- पंचांग 16 जनवरी 2024
    वार
    मंगलवार

    त्योहार और व्रत
    षष्टी

    विक्रम संवत: 2080, अनला
    शक सम्वत: 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत:पौष
    अमांत:पौष

    तिथि पंचांग 
    शुक्ल पक्ष षष्ठी: जनवरी 16 02:16 एएम – Jan 16 11:58 पीएम
    शुक्ल पक्ष सप्तमी: Jan 16 11:58 PM – Jan 17 10:07 पीएम

    शुभ मुहूर्त
    पौष शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि: 16 जनवरी 2024 को देर रात 11 बजकर 58 मिनट तक.
    परिघ योग: 16 जनवरी की रात 8 बजे तक.
    उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र: 16 जनवरी  2024 को  पूरा दिन पार कर के भोर 4 बजकर 38 मिनट तक.

    राहुकाल अशुभ काल
    राहू: 3:06 PM – 4:24 PM
    यम गण्ड: 9:54 एएम – 11:12 एएम
    कुलिक: 12:30 पीएम– 1:48 पीएम
    दुर्मुहूर्त: 09:23 एएम – 10:05 एएम, 11:08 PM – 12:03 एएम
    वर्ज्यम्: 04:06 पीएम– 05:37 पीएम

    सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
    सूर्योदय: सुबह 7:15 एएम
    सूर्यास्त: शाम 5:47 पीएम

  • Horoscope 16 January 2024 : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

    पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

    मेष राशि- मस्ती करने के लिए बाहर निकलने वालों के लिए बेहद खुशी और आनंद। जिन लोगों ने किसी से पैसा उधार लिया है उन्हें किसी भी परिस्थिति में कर्ज चुकाना पड़ सकता है। ऐसे में यह आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर कर सकता है। कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित करेगा। आपको अपनी उत्तेजना पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। आपका प्रिय आज आपकी बात सुनने के बजाय अपने मन की बात कहना पसंद करेगा। इससे आप परेशान हो सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को आज कार्यक्षेत्र में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

    वृषभ राशि- आज करियर संबंधी मामलों में लाभ की स्थिति में हैं। करियर से जुड़े नए अवसर मिल सकते हैं अपने आप को और अपने काम को सकारात्मक रोशनी में पेश करने पर ध्यान दें। अपने प्रति सच्चे रहें और अपने अंतर्ज्ञान का पालन करें, सफलता आपके निकट भविष्य में है। बढ़ी हुई भावनात्मक जागरूकता के माध्यम से आज अपनी जरूरतों को समझने के करीब आ सकते हैं और इसे दूसरों के साथ व्यक्त कर सकते हैं। इसके लिए अपार शक्ति और धैर्य की आवश्यकता होगी, जो कि आपके पास है। 

    मिथुन राशि- अपनी ऊर्जा को स्वस्थ आदतों पर फिर से केंद्रित करें जो मन, शरीर को फिर से जीवंत करने में मदद करती हैं। बाहरी गतिविधियों में शामिल रहें जो तनाव के स्तर को कम करती हैं। भाग्य आपके रास्ते में आ रहा है और अगर आप अपने सपनों पर विश्वास करते हैं और अपने लक्ष्य में निरंतर हैं, तो आपको सफलता की गारंटी है। मौके लेने से न डरें क्योंकि आपके पास सपनों को सच करने का रास्ता होगा। खुद पर भरोसा रखें और अपनी राह खुद बनाएं।

    कर्क राशि- नए अवसर मिलेंगे जिन्हें आपको जल्दी से हथियाने और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। गति जारी रखें और पुरस्कार अद्भुत होंगे।आज आपके लिए बेहतर है कि आप खर्च से ज्यादा बचत करें और अगर निवेश करते हैं तो सुरक्षित विकल्प चुनें। अप्रत्याशित व्यय है इसलिए अपने धन से सावधान रहें। कुछ नींद लें और दिन ढलने के साथ आराम करें और सुनिश्चित करें कि आप मन लगाकर सांस लेने और खाने का अभ्यास करें।

    सिंह राशि- दिल के मामलों में आप खुद को नई सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ पाएंगे। आपको विचारों की स्पष्टता मिलेगी कि आप किसके साथ सार्थक संबंध बनाना चाहेंगे। यह आपके दिल को खोलने, नए बंधन बनाने और जीवन को उसके अनुसार लेने का समय है। इस समय का सदुपयोग आगे के बड़े करियर की तस्वीर के लिए, अपने कौशल को चमकाने और बढ़ाने के लिए करें। जैसे-जैसे अवसर आते हैं, प्रोडक्टिव, मेहनती और केंद्रित होना सुनिश्चित करें। पैसा कमाने और निवेश करने के नए रास्ते खुल सकते हैं। अपनी खर्च करने की आदतों पर सावधानी से विचार करें और उनका अच्छा उपयोग करें और फिजूलखर्ची करने से पहले दो बार सोचना सुनिश्चित करें।

    कन्या राशि- आप अपने रिश्तों में आज एक चुनौतीपूर्ण दिन का अनुभव कर सकते हैं। गलतफहमी और असहमति के मामले में, गलतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार रहें और धैर्य के साथ समस्या का समाधान करें। इस बात का ध्यान रखें कि वर्तमान भावनाएं रिश्तों को कैसे प्रभावित कर रही हैं, स्पष्ट रूप से बातचीत करें और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कुछ समय लें। अपने साथी की बात ध्यान से सुनें। आज कुछ कदम पीछे हटने से आपको अपने पेशेवर करियर में काफी फायदा हो सकता है। अपने आप को अपनी नौकरी की ऊर्जा से जुड़ने का अवसर दें, आत्मविश्वास का निर्माण करें और तरोताजा और फिर से एक्टिव महसूस करें।

    तुला राशि- आपका कोई खास आज आपके जीवन में उत्साह और आनंद की लहर लेकर आएगा! हवा में रोमांस खिलेगा, इसलिए अपने पार्टनर के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताएं। अगर अविवाहित हैं, तो अपनी आंखें खोलें और उस अद्भुत व्यक्ति को देखें जो आपके द्वारा उन्हें नोटिस किए जाने की इंतजार कर रहा है। जब आपके पेशेवर जीवन की बात आती है तो बड़े बदलाव आने वाले हैं। आपने जो मेहनत और समर्पण किया है, वह आखिरकार रंग ला रहा है और जल्द ही सफलता मिलेगी। अपने पैसे पर नजर रखें और कोई भी वित्तीय जोखिम लेने से दूर रहें।

    वृश्चिक राशि- आप आज अनसुलझे मुद्दों के बारे में अपने परिवार से बात करना चाह सकते हैं, और आप ऐसा करने में सक्षम हो सकते हैं, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप एक अच्छी तरह से विचार का उपयोग करें। आज आप अपने रिश्तेदारों के साथ समय बिता सकते हैं। आज आपको परिवार से जुड़ी कोई दिलचस्प खबर मिल सकती है। कोशिश करें कि आज किसी संपत्ति में निवेश न करें। आज परिवार के साथ एक अच्छा दिन बिताने में सक्षम हो सकते हैं।

    धनु राशि- काम पर, सहकर्मियों से प्रतिक्रिया मांगें और नए तरीके सीखने के लिए खुले रहें जो आपकी प्रोडक्टिव और काम को और बेहतर बना सकते हैं। पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों ही तरह से पैसों से जुड़े मामलों और मुद्दों पर अतिरिक्त ध्यान दें। हड़बड़ाहट में निर्णय लेने से बचें और कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले अच्छी तरह सोच विचार कर लें। वर्तमान निवेशों की जांच करें, ज्यादा पैसा बचाने पर ध्यान दें।  हो सके तो आज थोड़ा आराम करने की कोशिश करें, भले ही वह कुछ मिनटों के लिए ही क्यों न हो।

    मकर राशि- पेशेवर बने रहें और हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आपका व्यवहार सबसे अच्छा हो। अपने आप पर विश्वास करें और जोखिम उठाने से न डरें, क्योंकि यह आपको बड़ी सफलताओं का इनाम दे सकता है। आने वाले दिनों के लिए वित्तीय बजट को समझना सीखें। हालांकि आज बदलाव का दिन है, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि अचानक कोई आश्चर्य एक चुनौती के रूप में सामने आ सकता है और आपको आर्थिक परेशानी की स्थिति में डाल सकता है। केंद्रित रहें और सतर्क रहें। शारीरिक शक्ति कम हो सकती है और थोड़ी सुस्ती पैदा हो सकती है, अपनी मानसिकता को केंद्रित रखें।

    कुंभ राशि- विद्यार्थी आज प्रेम की भावनाओं में व्यस्त रहेंगे, जिससे उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। इस बात की संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव बढ़ जाएगा और यह लंबे समय तक आपके रिश्ते के लिए अच्छा नहीं हो सकता है। आज दूसरों से प्यार का इजहार करना आसान होगा और यदि आप एक रोमांटिक रिश्ते में हैं तो यह आपके बीच के बंधन को विकसित करने का आदर्श समय है। नई बातचीत शुरू करने और अपने रिश्ते की गहराई का पता लगाने का यह सही अवसर हो सकता है।

    मीन राशि- शारीरिक लाभ के लिए विशेष रूप से मानसिक मजबूती के लिए ध्यान और योग शुरू करें। आपकी आर्थिक स्थिति आज अनुकूल नहीं दिखाई दे रही है, इसलिए आपको पैसे बचाने में कठिनाई होगी। निवास स्थान परिवर्तन ज्यादा शुभ रहेगा। प्यार आपको एक जगह पर खड़े होकर एक नई दुनिया में ले जा सकता है। यह वह दिन है जब आप रोमांटिक ट्रिप पर जाएंगे। अगर आप मानते हैं कि समय ही धन है तो आपको अपनी उच्चतम क्षमता तक पहुंचने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

  • पंजाब नेशनल बैंक को लेकर बड़ी खबर, ब्याज दरों को लेकर किया ये बदलाव, पढ़िए पूरी खबर….

    नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। पीएनबी ने दस दिन में दूसरी बार ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में इजाफा किया है। नई ब्याज दरें 8 जनवरी से प्रभावी है।

    पंजाब नेशनल बैंक ने 1 जनवरी को एफडी पर ब्याज दरें 0.45 फीसदी तक बढ़ा दी थीं। वहीं, अन्य डिपॉजिट पर दरें कम कर दी। अब बैंक ने 300 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दरें 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दी है।

    :बता दें कि इससे पहले दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाई गई थी। ये ब्याज दर 1 जनवरी से लागू हो गई थी। अब इसे फिर से बढ़ा दिया गया है। इससे पीएनबी एफडी पर ब्याज दर 8.50 फीसदी हो गई है।

    पंजाब नेशनल बैंक की एफडी पर ब्याज दरें

    7 से 14 दिन- 3.50 प्रतिशत
    15 से 29 दिन- 3.50 प्रतिशत
    30 से 45 दिन- 3.50 प्रतिशत
    46 से 60 दिन- 4.50 प्रतिशत
    61 से 90 दिन- 4.50 प्रतिशत
    91 से 179 दिन- 4.50 प्रतिशत
    180 से 270 दिन- 6 प्रतिशत
    271 से 299 दिन- 6.25 प्रतिशत
    300 दिन- 7.05 प्रतिशत

    301 से 364 दिन- 6.25 प्रतिशत

    1 साल- 6.75 प्रतिशत

    400 दिन- 7.25 प्रतिशत

    401 से दो साल- 6.80 प्रतिशत

    2 साल से अधिक से 3 साल तक- 7 प्रतिशत

    3 साल से अधिक से 5 वर्ष तक- 6.50 प्रतिशत

    5 साल से अधिक से 10 साल तक- 6.50 प्रतिशत

    7.75 फीसदी तक ब्याज देगा

    पीएनबी 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4 फीसदी से 7.75 फीसदी तक ब्याज देगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 4.3 प्रतिशत से 8.05 प्रतिशत तक होगी।

  • अटल सेतु पर चलने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी जानिए, कितना लगेगा किराया

    BIG NEWS: हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल सेतु का उद्घाटन किया है जिसकी ख़ूबसूरती की तारीफ़ पूरा देश कर रहा है लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाएँगे कि 21 किलोमीटर लंबा अटल सेतु पर चलने के लिए आपको 250rs से लेकर 79000 रुपए देने पड़ेंगे , तो चलिए जानते हैं अटल सेतु पर टोल के दाम कितने है

    1 कार को – सिंगल journy के लिए 250 रुपए वहीं रिटर्न आने और जाने के लिए 375 रुपए, डेली पास के लिए 625 रूपए ,जबकि मंथली पास के लिये 12500 रुपए निर्धारित किया गया है

    2. मिनी बस को – सिंगल journey के लिए 400 ,return जर्नी के लिए 600 , डेली पास के लिए 1000 रूपए ,जबकि मंथली पास के लिए 20000 रुपए निर्धारित किया गया है

    3. बस / ट्रक को – सिंगल journey के लिए 830, return जर्नी के लिए1245, डेली पास के लिए 2075 रूपए , जबकि मंथली पास के लिए 41500 रुपए निर्धारित किया गया है

    4. . ट्रक ( 3 AXLE ) को – सिंगल journey के लिए 905, return जर्नी के लिए1360, डेली पास के लिए 2265 रूपए , जबकि मंथली पास के लिए 45250 रुपए निर्धारित किया गया है

    5.बड़े ट्रक ( 4 TO 6 AXLE) को – सिंगल journey के लिए 1300, return जर्नी के लिए1950, डेली पास के लिए 3250 रूपए , जबकि मंथली पास के लिए 41500 रुपए निर्धारित किया गया है

    6. ओवरसाइज़ ट्रक को – सिंगल journey के लिए 1580 , return जर्नी के लिए 2370, डेली पास के लिए 3950 रूपए , जबकि मंथली पास के लिए 79000 रुपए निर्धारित किया गया है

  • बदल गए हैं यूपीआई के नियम, पेमेंट करने से पहले यहां चेक करे पूरी डिटेल

    UPI New Rules in 2024: अगर आप भी डिजिटल पेमेंट करते हैं तो यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से जुड़े नए बदलावों को जांचना जरूरी हो जाता है. डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए UPI से जुड़े नए नियम लाए गए हैं. इसके साथ ही कुछ नियम अभी पायलट फेज में हैं, इन नियमों से पेमेंट का तरीका काफी हद तक बदलने वाला है.

    यूपीआई लेनदेन सीमा

    अस्पतालों और शिक्षा से जुड़े भुगतान के लिए लेनदेन की सीमा अब 5 लाख रुपये कर दी गई है. दरअसल, पहले यूपीआई से भुगतान की यह सीमा 1 लाख रुपये थी. यूपीआई के बढ़ते इस्तेमाल से कुछ क्षेत्रों से जुड़े लेनदेन अब पहले से आसान हो जाएंगे.

    द्वितीयक बाज़ार के लिए UPI

    नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सेकेंडरी मार्केट के लिए UPI पेश किया है। यह अभी बीटा चरण में है. इसका मतलब यह है कि केवल कुछ पायलट ग्राहकों को ही ट्रेड की पुष्टि के बाद फंड ब्लॉक करने की सुविधा मिल रही है. इस नई सुविधा के साथ, क्लियरिंग कॉरपोरेशन के माध्यम से टी1 आधार पर भुगतान का निपटान किया जा सकता है.

    QR कोड का उपयोग करने वाले UPI एटीएम

    क्यूआर कोड का उपयोग करने वाला यूपीआई एटीएम फिलहाल पायलट चरण में है. इस सुविधा से कैश निकालना आसान हो जाएगा. ग्राहकों को नकदी निकालने के लिए फिजिकल डेबिट कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी.

    चार घंटे की शीतलन अवधि

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए नियमों के साथ UPI सुरक्षा भी बढ़ा दी है. जो ग्राहक पहली बार यूपीआई पेमेंट कर रहे हैं उन्हें 2000 रुपये तक के भुगतान के लिए 4 घंटे का कूलिंग पीरियड दिया जा रहा है. इस दौरान यूजर ट्रांजैक्शन को लेकर कोई भी बदलाव आसानी से कर सकता है.

    UPI पर पूर्व-अनुमोदित क्रेडिट लाइन

    यूपीआई पर पूर्व-अनुमोदित क्रेडिट लाइन उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यवसायों को भी ऋण सुविधाएं प्रदान करेगी. इससे देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

  • पीएम मोदी ने जारी की पीएम-जनमन योजना की पहली किस्त, 1 लाख आदिवासियों को मिलेगा लाभ

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत प्रधान मंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई – जी) के 1 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी कर दी है। इस अवसर पर पीएम मोदी पीएम-जनमन के लाभार्थियों से बातचीत भी की। योजना की शुरुआत 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर हुई थी। इसके लिए सरकार ने 24000 करोड़ रुपये का बजट रखा है। इसके अंतर्गत 9 मंत्रालय शामिल किए गए हैं।

    किनको और कैसे मिलेगी ये राशि

     प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिए शुरू किया गया है। इसका लाभ देश के 18 राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों में रहने वाले 75 आदिवासी समुदाय और आदिम जनजातियों को मिलेगा।

    योजना के तहत क्या मिलेगा

    योजना के तहत गरीब और पिछड़ों की बस्तियों को सुरक्षित आवास में बदलने के साथ उन्हें स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसी के साथ शिक्षा, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, पोषण, दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका के अवसरों तक इन लोगों की पहुंच स्थापित की जाएगी।

    इस योजना में वन धन विकास केंद्रों की स्थापना भी जाएगी, ताकि वन उपज का व्यापार किया जा सकते। इसके साथ 1 लाख घरों के लिए ऑफ-ग्रिड सौर ऊर्जा प्रणाली और सौर स्ट्रीट लाइट स्थापित करने भी इसमें शामिल है।

    PM-JANMAN का बजट क्या है

     बता दें कि इस योजना की शुरुआत 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर हुई थी। इसके लिए सरकार ने 24000 करोड़ रुपये का बजट रखा है। इसके अंतर्गत 9 मंत्रालय शामिल किए गए हैं। बता दें कि बजट 2023-24 के भाषण के दौरान इस योजना की घोषणा की गई थी। इसमें कहा गया था कि कमजोर जनजातीय लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए इसे सरकार लॉन्च करेगी।

  • जन्मदिन पर मायावती ने किया बड़ा ऐलान, BSP अकेले लड़ेगी 2024 का लोकसभा चुनाव

    लखनऊ : अपने जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा ऐलान किया है.उन्होंने कहा है कि आने वाला लोकसभा चुनाव उनकी पार्टी बसपा अकेले लड़ेगी।मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एसपी प्रमुख ने गिरगिट की तरह रंग बदला है।

    बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती का आज 68वां जन्मदिन है। मायावती ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव BSP अपने दम पर अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बसपा किसी को फ्री में समर्थन नहीं देगी। मायावती ने चुनाव बाद गठबंधन को लेकर विचार करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी का जनाधार बढ़ाना बहुत जरूरी है। संन्यास को लेकर मायावती ने कहा कि मैं अभी ऐसा कुछ नहीं लेने जा रही हूं।

    प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मायावती ने कहा, “मुझे अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। लेकिन किसी अन्य काम में व्यस्त होने के कारण मैंने कोई निर्णय नहीं लिया है। हम 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का स्वागत करते हैं। हम साथ ही बाबरी मस्जिद को लेकर भविष्य में होने वाले किसी भी कार्यक्रम का स्वागत करते हैं। हम सभी धर्मों की समानता की विचारधारा में विश्वास करते हैं।”

    मायावती ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “फ्री राशन का झांसा देकर देश को गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है। आने वाला चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए। EVM को लेकर लोगों की धारणा बनी हुई है।”

    सीएम योगी ने दी बधाई

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मायावती को फोन कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इसके अलावा सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ईश्वर से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना है।”

  • मासूम बच्चों को लिए काल बना मकर सक्रांति का दिन, चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, और फिर…

    दिल्ली। मकर सक्रांति के दिन चाइनीज मांझा दो मासूम बच्चों के लिए काल बनकर आया. दोनों बच्चों की चाइनीज मांझे से गर्दन कटी और उनकी मौत हो गई. एक मामला मध्य प्रदेश के धार का है. तो वहीं, दूसरी घटना गुजरात के महिसागर जिले की है. दोनों मासूमों की उम्र महज सात और चार साल थी. दोनों ही मामलों में बच्चे अपने पिता के साथ बाइक पर सवार थे. तभी यह हादसा हो गया. पहले मामले में धार जिले में बच्चा अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. तभी रास्ते में चाइनीज मांझे से उसकी गर्दन कट गई. आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

    एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, घटना हटवारा चौक की है. 14 जनवरी को लोग मकर सक्रांति को उपलक्ष्य में पतंगबाजी कर रहे थे. रहां रहने वाले विनोद चौहान किसी काम के सिलसिले में घर से निकले. उनके 7 साल के बेटे ने भी साथ चलने की जिद गई. विनोद ने उसे भी बाइक पर बैठाया और घर से निकल पड़े. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि रास्ते में उनके लिए क्या होने वाला है.

    विनोद बाइक चला रहे थे. तभी हटवारा चौक के पास पतंग उड़ाने वाला चाइनीज मांझा लटका हुआ था. विनोद को वो मांझा दिखाई नहीं दिया क्योंकि मांझा काफी बारीक था. बच्चा बाइक में आगे की तरफ बैठा हुआ था. तभी चाइनीज मांझे से उसकी गर्दन कट गई. विनोद ने यह देखते ही तुरंत बाइक रोकी. खून से लथपथ अपने बेटे को निजी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) रवींद्र वास्केल ने कहा कि जिन लोगों के पास चाइनीज डोर या धारदार डोर होगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. धार की सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) रोशनी पाटीदार ने कहा कि प्रशासन ने पिछले दस दिनों में चीनी मांझा के खिलाफ अभियान चलाया है. उन्होंने कहा, ‘यह एक दुखद घटना है. हमने टीमें गठित की हैं और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.’

    दूसरी घटना भी इसी से मिलती जुलती है. यहां रविवार को उत्तरायण के अवसर पर चार का तरुण माच्छी अपने पिता के साथ बाइक पर बैठकर कहीं जा रहा था. तभी बोराड़ी गांव के पास चाइनीज मांझे से उसकी गर्दन कट गई. इस मामले में भी बच्चा बाइक के आगे ही बैठा हुआ था. जैसे ही बच्चे की गर्दन कटी, उसके पिता ने बाइक रोक दी. इससे पहले ही उसे अस्पताल पहुंचाया जाता, बच्चे की मौत हो चुकी थी. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उत्तरायण के दिन गुजरात में पतंग के धागे से कम से कम 66 लोग घायल हुए हैं. ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज ने बताया कि पतंग की डोर से 27 लोग अहमदाबाद में, वडोदरा में 7, सूरत में 6, राजकोट में 4 और भावनगर में 4 लोग घायल हुए हैं.

  • राहुल गांधी की यात्रा का दूसरा दिन, जानें आज क्या होगा खास?

    भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन है। राहुल गांधी आज भी मणिपुर में ही रहेंगे। यात्रा पर कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को कहा कि यात्रा जारी रहेगी। यात्रा पार्टी नेताओं के मनोबल को प्रभावित करेगी। सब कुछ बहुत अच्छे से हो रहा है। बता दें, रविवार को राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर के थौबल से यात्रा की शुरुआत हुई थी।

    यात्रा की शुरुआत में राहुल गांधी ने कहा कि मैं 2004 से राजनीति में हूं। मैंने भारत के ऐसी जगह का दौरा किया, जहां शासन का पूरा बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो गया है। 29 जून को राज्य का दौरा करने के बाद, मणिपुर अब मणिपुर नहीं रहा। यह विभाजित हो गया है। हर जगह नफरत फैली हुई है। लाखों लोगों को नुकसान हुआ है। लोगों ने अपनी आंखों के सामने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम यहां आपकी बात सुनने, आपका दर्द साझा करने आए हैं।

  • हैवान पिता ने 12 दिन के नवजात की गला दबाकर की हत्या...पत्नी से विवाद के बाद वारदात को दिया अंजाम

    बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शराबी पिता ने महज 12 दिन के नवजात बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आरोपी पिता फरार है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

    जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बजारवाड़ा गांव की है। बताया जा रहा है कि शराबी पति और पत्नी के बीच घरेलू विवाद हुआ था। जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने अपने नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

    इधर, घटना की जानकारी मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस घटना के बाद से महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस ने आराेपी पिता के खिलाफ हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।