State News
  • गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी युवा विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता : अब तक 9500 प्रतिभागियों ने कराया पंजीयन

    ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ और ‘‘छत्तीसगढ़ी युवा‘‘ विषय पर स्लोगन प्रतियागिता को लेकर लोगों में अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ऑनलाइन पंजीयन 01 जनवरी से शुरू हुआ है। अब तक 9500 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता के लिए अपना ऑनलाइन पंजीयन करा चुके हैं।
        
        छत्तीसगढ़ शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा यह स्लोगन प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी 10 जनवरी 2021 तक जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्रंदेंउचंताण्बहण्हवअण्पदध्ए ीजजचरूध्ध्कचतबहण्हवअण्पद  में ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।

        स्लोगन स्व-लिखित होना चाहिए। नकल या कही और से लिए गए स्लोगन में किसी भी विवाद के मामले में प्रतिभागी जिम्मेदार होंगे। स्लोगन की वर्ण संख्या 250 निर्धारित है। स्लोगन की भाषा छत्तीसगढ़ी, हिन्दी एवं इंग्लिश होगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित स्लोगन का उपयोग प्रचार-प्रसार हेतु किया जा सकेगा। सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट एवं 100 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक-एक हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

     
  • मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल: दंतेवाड़ा के तीन प्रतिभावान विद्यार्थियों को निजी मेडिकल कॉलेज में मिला दाखिला

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की संवेदनशील पहल से प्रदेश के सुदूर अंचल दंतेवाड़ा के तीन प्रतिभावान विद्यार्थियों का डॉक्टर बनने का सपना अब साकार हो सकेगा। पी.ई.टी. तथा पी.एम.टी की कोचिंग हेतु संचालित बालक आवासीय विद्यालय बालूद एवं कन्या आवासीय विद्यालय कारली, दन्तेवाड़ा के इन तीनों छात्र-छात्राओं को जयपुर केे निजी मेडिकल कॉलेज जेएनयू इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एण्ड रिचर्स सेंटर में सरकारी खर्चे पर प्रवेश दिलाया गया है। इन तीनों छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए एक करोड़ 36 लाख 74 हजार रूपए फीस जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा जमा करा दी गई है। छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई सरकार सुदूर अंचलों के छात्र-छात्राओं को निजी कॉलेज में सरकारी खर्चे पर डठठै की पढ़ाई पूरी कराने जा रही है।
        ज्ञातव्य है कि जिला प्रशासन द्वारा पी.ई.टी. तथा पी.एम.टी की कोचिंग हेतु संचालित बालक आवासीय विद्यालय बालूद एवं कन्या आवासीय विद्यालय कारली, दन्तेवाड़ा से छम्म्ज् 2020 क्वालिफाई कर चुके इन छात्र-छात्राओं का तकनीकी त्रुटि के कारण एमबीबीएस कोर्स हेतु स्टेट काउंसिलिंग में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने के कारण ये छात्र-छात्राएं मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने से वंचित रह गये थे। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के संज्ञान में जैसे ही यह जानकारी आई, तो उन्होंने संवेदनशील पहल करते हुए छात्र-छात्राओं को निजी मेडिकल कॉलेजों में सरकारी खर्चे पर प्रवेश दिलाने के निर्देश जिला प्रशासन दंतेवाड़ा को दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन विद्यार्थियों सुधीर कुमार रजक,  जयंत कुमार और कुमारी ऐश्वर्या नाग को निजी कॉलेजों में प्रवेश दिलाने की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी। इन तीनों छात्र-छात्राओं के निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स की फीस 3 करोड़ 32 लाख 25 हजार रूपए में से कुल 1 करोड़ 36 लाख 74 हजार रूपए की राशि जमा करा दी गई है।

     
  • *आम आदमी पार्टी रायपुर ने आज विरोध प्रदर्शन कर प्रदेश कांग्रेस व भाजपा केंद्र सरकार के शासन में प्रदेश के किसान हो रहे हला कान -कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़*
    आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा की साठ गाठ में प्रदेश के किसान प्रदेश स्थापना के बाद से सिर्फ हैरान परेशान ही हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि धान खरीदी के नाम पर जिस प्रकार राज्य व केंद्र सरकार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि दोनों ही पार्टियां किसान मुद्दे पर केवल राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं।
     
    ईश्वर चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष , किसान विंग, आम आदमी पार्टी, ने कहा की बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर जंगी विरोध प्रदर्शन करने पर भी यदि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की परेशानी नहीं हल करती है तो हमारा आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। 
     
    सरकार किसानों के लिए बारदाना उपलब्ध नहीं कर पा रही है सीधे तौर पर किसान पिस रहा है।कभी समर्थन मूल्य के नाम पर तो कभी बारदाने को लेकर किसान परेशान है।जो किसान धान बेच चुका है, उसके भुगतान में देरी की जा रही है। 
     
    कमल नायक , रायपुर जिला अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी , अन्नदाता को न्याय दिला कर ही दम लेंगे । दोनों ही सरकार चाहे वो भुपेश बघेल की कांग्रेस सरकार हो या भाजपा की केंद्र सरकार किसानों को छल रहे है ।राज्य सरकार ने वादा किया था 2500 में धान खरीदेंगे लेकिन वे आज केंद्र का बहाना बना रहे है वही यदि रमन सिंह जो कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है यदि किसानों के हित में सोचते तो  केंद्र में उनकी सरकार है वह भी किसानो की सिफारिश कर सकते है।ये दोनों ही एक दूसरे को किसानों का हितैशी बताते हुए दोषारोपण कर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश में लगे है ।
  • छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ द्वारा खेती बचाओ यात्रा का आगाज दिल्ली गया किसानों का पहला जत्था प्रदेश के अन्य जिलों में भी खेती बचाओ यात्रा की हुई शुरुआत
    केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन काले कानून के विरोध में राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा प्रारंभ किए गए किसान जागृति पखवाड़ा के तहत आज से छत्तीसगढ़ में खेती बचाओ यात्रा प्रारंभ की गई है ।
     
     यात्रा की शुरुआत रायपुर से किसानों की एक जत्थे के नई दिल्ली कूच करने से हुई है,  जबकि प्रदेश के धान खरीदी केंद्रों में इस यात्रा को धमतरी से प्रारंभ किया गया । 
     
     उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कारपोरेट परस्त तीनों कानून के खिलाफ पूरे देश के किसान लगातार आंदोलनरत हैं ।  छत्तीसगढ़ में प्रदेश के 36 से अधिक संगठन छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले एकजुट होकर लगातार आंदोलन कर रहे  हैं और अब यह आंदोलन किसानों से फैलकर समाज के अनेक वर्ग में होते हुए जन आंदोलन का रूप ले चुका है ।
     
    आठ दौर की वार्ता होने के बावजूद केंद्र सरकार का अड़ियल रुख अभी भी जारी है । इसी कारण आज छत्तीसगढ़ के 200 किसानों का पहला जत्था  सिंघु बॉर्डर दिल्ली के लिए रवाना हो गया ।  इस जत्थे का नेतृत्व किसान महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य तेजराम विद्रोही के नेतृत्व में रवाना हुए । प्रदेश के अलग अलग जिलों के स्थानीय संगठन दिल्ली के किसान आंदोलन में सम्मिलित होंगे । जिनमें प्रमुख हैं बालोद जिला किसान संघ के महासचिव नवाब गिलानी, हसदा बेमेतरा जिला से  मनिंदर सिंह  रायगढ़ जिला से सोनू पुरोहित राजनांदगांव जिले से उत्तम कुमार, रायपुर जिला से गजेंद्र सिंह कोसले आदि अपने-अपने जिलों का प्रतिनिधित्व नेतृत्व कर रहे हैं ।
     
     दिल्ली की ओर कूच करने के पहले किसान नेता तेजराम विद्रोही, नवाब गिलानी, गजेंद्र सिंह कोसले और अमरीक सिंह ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों के आंदोलन को भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं मंत्री लगातार बदनाम करने में लगे हुए हैं जबकि यह आंदोलन शुद्ध रूप से किसानों की असल आजादी का आंदोलन है । दिल्ली के बार्डर में जल रही किसान क्रांति की मशाल पूरे देश में शोला बनकर फैल रही है और इसीलिए छत्तीसगढ़ के किसान अब दिल्ली जाकर कपकपाती ठंड में अपने प्राणों की आहुति दे रहे किसानों का मनोबल बढ़ाने जा रहे हैं। 
     
     दिल्ली की तरह समाज के अन्य वर्ग भी छत्तीसगढ़ के किसान आंदोलन में शामिल हो गए हैं । किसान आंदोलन को समर्थन देने में छत्तीसगढ़ का सिख समाज भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है जिसके जिसके तहत अमरीक सिंह के नेतृत्व में सिख किसानों का एक जत्था भी प्रदेश के किसानों के साथ शामिल है । सिख संगत छत्तीसगढ़ से अमरिक सिंह के नेतृत्व में अनेक युवा साथी किसानों के साथ दिल्ली के आंदोलन में शामिल होने गए हैं । आज किसानों को रवाना करने के लिए सिख समाज के अनेक प्रतिनिधि मनमोहन सिंह सैलानी, करमजीत सिंह,सुखविंदर सिंह सिद्धू, मनमोहन सिंह सैनी, महेंद्र सिंह खालसा, ज्ञानी बलजिंदर सिंह रिंकू रंधावा, गुरजीत सिंह कोहली आदि उपस्थित थे ।
     
    सिख समाज के जत्थे के अलावा क्रांतिकारी छात्र संगठन की ओर से आरंग के टिकेश कुमार व रायपुर के छात्र प्रमोद कुमार भी किसानों को समर्थन देने  किसानों के जत्थे में शामिल हैं ।
     
     किसानों के जत्थे को नवीन बस स्टैंड भाठागांव चौक से  भारी नारेबाजी के बीच विदाई दी गई ।
     
    किसानों के जत्थे को स्थानीय किसान नेताओं रूपन चंद्राकर, पूर्व  विधायक वीरेंद्र पांडे,  किसान भुगतान संघर्ष समिति महासमुंद के जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, बागबाहरा के गोविंद चंद्राकर, पारस नाथ साहू, उमा प्रकाश ओझा, गौतम बंदोपाध्याय, डॉ संकेत ठाकुर, पवन सक्सेना,  एमएम हैदरी आदि ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया ।
     
    खेती बचाओ यात्रा की शुरुआत प्रदेश के अन्य जिलों में करने के उद्देश्य से धमतरी में शत्रुघ्न सिंह साहू के नेतृत्व में की गई  ।  इसके तहत प्रदेश के  धान खरीदी केंद्रों पर नुक्कड़ सभा करते हुए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।  जिस का समापन 22 जनवरी को राजभवन के घेराव से होगा । 
     
  • “ मेरा ग्राम -कुष्ठ मुक्त ग्राम ” बनाने धमधा, दुर्ग, भिलाई व चरौदा में विशेष खोज अभियान शुरु

    जिले में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ रोगी  खोज अभियान पाटन ब्लॉक में  07 दिसंबर से  चलाया जा रहा है । इस दौरान अब तक पाटन ब्लॉक के 112 ग्राम पंचायतों में 40 नये कुष्ठ रोगियों को खोजा गया जिसमें 28 पीबी एवं 12 एमबी के नये केस मिले हैं । जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने बताया, 7 दिसंबर से 24 दिसंबर तक पाटन के समस्त 112 पंचायतों में सभी सरपंच, पंच, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्था सहित कुल4,350 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया था। इस अभियान में समुदाय में रोग के संक्रमण को रोकनें के लिए व नये कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों की पहचान के लिए घर के मुखिया को प्रशिक्षित किया गया है। मुखिया द्वारा ही प्रत्येक सदस्य के शरीर में दाग व धब्बों की पहचान की जा रही है।

    जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ शुक्ला ने बताया, पाटन ब्लॉक में कुष्ठ रोगी खोज अभियान आगामी 20 जनवरी तक चलेगा । इसी कड़ी में अब यह अभियान  पाटन ब्लॉक के बाद जिले के निकुम, धमधा ब्लॉक, अर्बन क्षेत्र दुर्ग, भिलाई एवं चरौदा में चलाया जाएगा। “ मेरा ग्राम -कुष्ठ मुक्त ग्राम ” अभियान में जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने को सरपंच,पंच व ग्रामवासी जन भागीदारी के सहयोग से एवं घर के मुखिया द्वारा ही घर के सभी सदस्यों की जांच कर रोग पहचान कराया जा रहा है। इससे लोगों में कुष्ठ रोग के प्रति जागरुकता उत्पन्न कर तथा जनभागीदारी से कुष्ठ उन्नमूलन के लिए अभिनव प्रयास किया जा रहा है।

    जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के दिशानिर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में कुष्ठ रोगी  खोज अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में 7 जनवरी तक 40 कुष्ठ के नये मरीज चिन्हांकित किये गये है। 28  पीबी व 12 एमबी मरीजों का चिन्हांकन कर उपचार प्रारंभ किया गया है। जिले में कुष्ठ के प्रति जनजागरुकता लाने व त्वरित निदान व उपचार के लिए मरीजों को चिन्हांकित करने के बाद चर्म रोग निदान शिविर आयोजित की जा रही है। ताकि संक्रमण के लक्षण में ही रोग की पहचान कर शरीर को  विकृत होने से सुरक्षित किया जा सके। अभियान को सफल बनाने के लिए मिनानिनों द्वारा गृहभ्रमण कर एक कार्ड प्रदान किया जा रहा है । कार्ड में कुष्ठ रोग के लक्षण व पहचान के बारे में जानकारियां दी गयीं हैं । चिंहांकित लोगों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जा रही है।

    निशुल्क चर्म रोग निदान शिविर 9 से 15 जनवरी तक

    बीएमओ डॉ. आशीष शर्मा ने बताया, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्नमूलन कार्यक्रम के तहत “मेरा ग्राम कुष्ठ मुक्त ग्राम” की परिकल्पना  को आधार बनाकर कार्ययोजना तैयार की गई है। चर्म रोग निदान और उपचार अभियान के घर-घर सर्वे के लिए 9 नॉन मेडिकल अस्सिटेंट ( एनएमए) दल लगाए गए हैं। बीएमओ ने कहा, लोगों से अपील की जा रही है कि निशुल्क चर्म रोग निदान शिविर का आयोजन 9 जनवरी 2021 को ग्राम पंचायत भवन अमलेश्वर, सांतरा, जामगांव और  11 जनवरी 2021 को ग्राम पंचायत भवन किकिर मेटा, खोला, 12 जनवरी 2021 को ग्राम पंचायत भवन पाहंदा, गब्दी। 13 जनवरी को ग्राम पंचायत केसरा, फुंडा, घुघवा-क., 14 जनवरी 2021 को ग्राम पंचायत भवन को पन्दर, जामगांव एम., मोंरिद, 15 जनवरी को ग्राम पंचायत भवन को तेलीगुंडरा, अरसनारा में किया जाएगा। शिविर के बाद भी छुटे हुए लोगों की जांच के लिए आगामी 4 दिनों तक घर-घर अभियान चलाया जाएगा।

    जिले में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ रोगी  खोज अभियान पाटन ब्लॉक में  07 दिसंबर से  चलाया जा रहा है । इस दौरान अब तक पाटन ब्लॉक के 112 ग्राम पंचायतों में 40 नये कुष्ठ रोगियों को खोजा गया जिसमें 28 पीबी एवं 12 एमबी के नये केस मिले हैं । जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने बताया, 7 दिसंबर से 24 दिसंबर तक पाटन के समस्त 112 पंचायतों में सभी सरपंच, पंच, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्था सहित कुल4,350 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया था। इस अभियान में समुदाय में रोग के संक्रमण को रोकनें के लिए व नये कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों की पहचान के लिए घर के मुखिया को प्रशिक्षित किया गया है। मुखिया द्वारा ही प्रत्येक सदस्य के शरीर में दाग व धब्बों की पहचान की जा रही है।

    जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ शुक्ला ने बताया, पाटन ब्लॉक में कुष्ठ रोगी खोज अभियान आगामी 20 जनवरी तक चलेगा । इसी कड़ी में अब यह अभियान  पाटन ब्लॉक के बाद जिले के निकुम, धमधा ब्लॉक, अर्बन क्षेत्र दुर्ग, भिलाई एवं चरौदा में चलाया जाएगा। “ मेरा ग्राम -कुष्ठ मुक्त ग्राम ” अभियान में जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने को सरपंच,पंच व ग्रामवासी जन भागीदारी के सहयोग से एवं घर के मुखिया द्वारा ही घर के सभी सदस्यों की जांच कर रोग पहचान कराया जा रहा है। इससे लोगों में कुष्ठ रोग के प्रति जागरुकता उत्पन्न कर तथा जनभागीदारी से कुष्ठ उन्नमूलन के लिए अभिनव प्रयास किया जा रहा है।

    जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के दिशानिर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में कुष्ठ रोगी  खोज अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में 7 जनवरी तक 40 कुष्ठ के नये मरीज चिन्हांकित किये गये है। 28  पीबी व 12 एमबी मरीजों का चिन्हांकन कर उपचार प्रारंभ किया गया है। जिले में कुष्ठ के प्रति जनजागरुकता लाने व त्वरित निदान व उपचार के लिए मरीजों को चिन्हांकित करने के बाद चर्म रोग निदान शिविर आयोजित की जा रही है। ताकि संक्रमण के लक्षण में ही रोग की पहचान कर शरीर को  विकृत होने से सुरक्षित किया जा सके। अभियान को सफल बनाने के लिए मिनानिनों द्वारा गृहभ्रमण कर एक कार्ड प्रदान किया जा रहा है । कार्ड में कुष्ठ रोग के लक्षण व पहचान के बारे में जानकारियां दी गयीं हैं । चिंहांकित लोगों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जा रही है।

    निशुल्क चर्म रोग निदान शिविर 9 से 15 जनवरी तक

    बीएमओ डॉ. आशीष शर्मा ने बताया, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्नमूलन कार्यक्रम के तहत “मेरा ग्राम कुष्ठ मुक्त ग्राम” की परिकल्पना  को आधार बनाकर कार्ययोजना तैयार की गई है। चर्म रोग निदान और उपचार अभियान के घर-घर सर्वे के लिए 9 नॉन मेडिकल अस्सिटेंट ( एनएमए) दल लगाए गए हैं। बीएमओ ने कहा, लोगों से अपील की जा रही है कि निशुल्क चर्म रोग निदान शिविर का आयोजन 9 जनवरी 2021 को ग्राम पंचायत भवन अमलेश्वर, सांतरा, जामगांव और  11 जनवरी 2021 को ग्राम पंचायत भवन किकिर मेटा, खोला, 12 जनवरी 2021 को ग्राम पंचायत भवन पाहंदा, गब्दी। 13 जनवरी को ग्राम पंचायत केसरा, फुंडा, घुघवा-क., 14 जनवरी 2021 को ग्राम पंचायत भवन को पन्दर, जामगांव एम., मोंरिद, 15 जनवरी को ग्राम पंचायत भवन को तेलीगुंडरा, अरसनारा में किया जाएगा। शिविर के बाद भी छुटे हुए लोगों की जांच के लिए आगामी 4 दिनों तक घर-घर अभियान चलाया जाएगा।

  • सोमनी में आयोजित कोरोना जागरूकता सामान्य ज्ञान परीक्षा हुआ संपन्न
     
    देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के संयोजक माननीय श्री नागेश यदु जी के दिशा निर्देश में प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण मारकंडे के मार्गदर्शन में सोमनी मंडल मंत्री नितिन साहू, आकृति कोचिंग प्रशिक्षक श्री ओम प्रकाश साहू जी के नेतृत्व में आज
     
    ग्राम सोमनी संचालित आकृति कोचिंग सेंटर में हुआ प्रात:  7 बजे से 8 बजे तक  कोरोना जागरूकता सामान्य ज्ञान परीक्षा प्रथम चरण परीक्षा सम्पन्न ।  जिसमें 37 विद्यार्थियों ने अपने अंदर के प्रतिभा को निखारते हुए आज प्रथम चरण की परीक्षा दिलाया इस परीक्षा का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को ओएमआर शीट और कॉन्पिटिशन परीक्षाओं के प्रति जागरूक करना है ।
     
    आज इस परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थी विभा राजपूत, गीता निषाद, निर्मला निषाद, दोपती देशमुख, मालती यादव, गीतिका देशमुख, हेमा निषाद, खोमिन निषाद, हितेश्वरी निषाद, खेमचंद निषाद, तुलेश्वरी साहू, नीलम मात्रे , पूर्णिमा साहू, सीमा गौतम, देविका यादव, मुस्कान साहू, वंदना साहू, दामिनी साहू, अंजू यादव, मिथलेश्वरी यादव, खिलेश देशमुख, डोमेन्द्र साहू, समीर साहू, मंतोष कुमार,शेख शाबिर खान, मधु साहू, सारिका कैवर, सवलम सूर्या, रितिक देशमुख, क्रिश साहु, छविता सिन्हा, कमलेश साहू, सोनम चौधरी, तृप्ति वर्मा, नैना डे, स्वती शर्मा , दीपेश सिन्हा और सहयोगी आकृति कोचिंग सेंटर सोमनी के प्रशिक्षक श्री ओम प्रकाश साहू जी और छात्र युवा मंच परिवार के  प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण मारकंडे, सोमनी मंडल मंत्री नितिन साहू, सोमनी अध्यक्ष प्रिति झा, सोमनी मंडल महामंत्री नितेश साहू, सोमनी मंडल छात्रा प्रमुख नेहा पांडेय और भरेगांव ग्राम अध्यक्ष महेंद्र कुमार उपस्थित थे ।
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
  • बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ : प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर प्रेमी की बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट… पहले गमछे से घोंटा गाला… फिर किया दिल दहला देने वाला काम… जाने हत्याकांड की पूरी कहानी…

    कबीरधाम । अंधे कत्ल की गुत्थी लोहारा पुलिस ने सुलझाया है। प्रेमी – प्रेमिका ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम। हत्या मे प्रयुत्त चाकु, गमछा बरामद। दोनो आरोपीयो को भेजा गया रिमांड पर।

    जानकारी के मुताबिक दिनांक 03.01.2021 को ग्राम अचानकपुर मे बलदेव साहु के गेहु खेत मे अज्ञात युवक उम्र करीबन 20-22 वर्ष का शव संदिग्ध अवस्था मे मिलने की सूचना पर घटनास्थल ग्राम अचानकपुर जाकर मर्ग क्रमांक 03/2021 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच मे लिया गया घटनास्थल मे उपस्थित ग्रामवासियों एवं सोशल मिडिया, प्रेस एवं अन्य माध्यमो से अज्ञात मृतक युवक के पहचान का प्रयास किया गया जो मृतक ग्राम बम्हनी थाना कवर्धा निवासी गिरधर कौशिक पिता शिवलाल कौशिक उम्र 18 वर्ष का होना मृतक के परिजनो द्वारा पहचान कर बताया गया।

    घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्यों एवं मृतक गिरधर कौशिक के संबंध में प्राप्त जानकारी के आधार पर तथा आसपास के व्यक्तियो से पुछताछ में आये तथ्यों के आधार पर संदेही अनिल कौशिक एवं लक्ष्मी पाली से कड़ाई एवं बारिकी से पुछताछ करने पर घटना को अंजाम किया जाना स्वीकार किया तथा अनिल कौशिक ने बताया कि करीबन् 02 माह पूर्व मृतक गिरधर कौशिक को अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था।

    जो उक्त दिनांक के बाद से मृतक गिरधर कौशिक से आक्रोशित होकर बदला लेने के फिराक में था और अपनी प्रेमिका लक्ष्मी पाली को मृतक गिरधर कौशिक को प्रेमजाल में फंसाये जाने के लिए बोला। लक्ष्मी पाली द्वारा अपने प्रेमी अनिल कौशिक के द्वारा बनाये गये षड़यंत्र मुताबित मृतक गिरधर कौशिक को अपने प्रेमजाल में फंसाकर घटना दिनाँक को मिलने के लिए ग्राम अचानकपुर में बलदेव साहू के खेत में बुलाया तथा लक्ष्मी पाली ने पल-पल की खबर अपने प्रेमी अनिल कौशिक को दी तथा अनिल कौशिक पहले से ही घटनास्थल के आसपास आकर मौजूद हो गया।

    मृतक गिरधर कौशिक द्वारा लक्ष्मी पाली के बताये गये स्थान पर पहूंचने पर अनिल कौशिक एवं लक्ष्मी पाली द्वारा मिलकर मृतक गिरधर कौशिक को जमीन में पटककर कर गिरा दिये और अनिल ने अपने पास रखे गमछा से मृतक के गले को घोंट दिया और लक्ष्मी ने मृतक के पैर को पकड़कर रखा तथा अनिल कौशिक ने अपने पास रखे चाकू से उसका गला रेत दिया और घटना में प्रयुक्त गमछा एवं चाकू को ग्राम अचानकपुर के नाला में फेंक दिया।

    इस प्रकार आरोपियों के बताये गये स्थान से घटना मे प्रयुक्त गमछा एवं चाकू को नाला से बरामद किया तथा आरोपियों को विधिसंगत् गिरफ्तारी कार्यवाही कर रिमांड में भेजा गया है। संपूर्ण मामले में शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, अनिल कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं बी.आर. मण्डावी उप पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

  • मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में मिले आज 1010 कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत
    रायपुर। राज्य में आज रात 08.00 बजे तक 1010 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 172 रायपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक दो जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आज कुल 2 कोरोना मौतें हुई हैं। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 117, राजनांदगांव 74, बालोद 39, बेमेतरा 26, कबीरधाम 11, रायपुर 172, धमतरी 28, बलौदाबाजार 25, महासमुंद 50, गरियाबंद 12, बिलासपुर 80, रायगढ़ 80, कोरबा 43, जांजगीर-चांपा 55, मुंगेली 4, जीपीएम 8, सरगुजा 41, कोरिया 27, सूरजपुर 38, बलरामपुर 7, जशपुर 32, बस्तर 3, कोंडागांव 7, दंतेवाड़ा 7, सुकमा 2, कांकेर 20, नारायणपुर 0, बीजापुर 2 अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
  • 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर खैरागढ़ में अधिकारियों की हुई बैठक
    *खैरागढ़ जनपद पंचायत के सभागार में 26 जनवरी 2021कि तैयारियों को लेकर हुई बैठक* खैरागढ़ के जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में खैरागढ़ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम निष्ठा तिवारी पांडे के मार्गदर्शन में सभी विभागों को फत्ते मैदान में होने वाले ध्वजारोहण की तैयारियों को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों को कार्य सौंपा गया। कोरोना काल को देखते हुए बहुत सारे कार्यक्रमों को काटा गया। मुख्य --मुख्य विभागों को झांकी प्रदर्शन का आदेश दिया गया व सभी शासकीय कार्यालय मैं 25 और 26 जनवरी को रोशनी व्यवस्था करने को कहा गया। इस बैठक में नगर पंचायत सीईओ ,नायब तहसीलदार खैरागढ़ , नगर पालिका परिषद अध्यक्ष उपस्थित थे बाइट--अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम निष्ठा तिवारी ने बैठक की संपूर्ण जानकारी दी खैरागढ़ से कैमरामैन निखिल के साथ विनय यादव की रिपोर्ट
  • छत्तीसगढ़: दो लड़कियों ने एक ही मंडप पर की एक लडक़े से शादी
    जगदलपुर। बस्तर में एक अनोखी शादी हुई है, यहां पर दो लड़कियों ने एक ही मंडप पर एक लडक़े से शादी की है। दोनों ही लड़कियां लडक़े को पसंद करती थी। इस पूरी शादी पर गांववालों ने रजामंदी दी है। दोनों लड़कियों की शादी एक ही मंडप में एक साथ हुई है। पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई फरियाद या शिकायत दर्ज नहीं हुई। सोशल मीडिया में इस शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। चंदू मौर्य नाम के युवक ने एक ही मंडप में हसीना और सुंदरी के साथ शादी की। एक ही मंडप में दूल्हे ने दोनों दुल्हनों के साथ सात फेरे लिए। दिलचस्प बात ये है कि पूरा गांव इस शादी का गवाह बना। शादी 3 जनवरी को हुई है. दूल्हे का दोनों के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जगदलपुर शहर से लगे टिकरा लोहंगा गांव का ये मामला है। हसीना की उम्र 19 साल और सुंदरी की उम्र 21 साल है। दोनों बारहवीं पास हैं। बस्तर जिले में यह इस तरह का पहला मामला है, जब पूरे गांववालों की रजामंदी और मौजूदगी में बकायदा गाजे-बाजे और आदिवासी रीति रिवाज के साथ यह विवाह संपन्न कराया गया। हिन्दू विवाह अधिनियम में ऐसी शादी कानूनन अपराध है। पुलिस अभी इस मामले में चुप है।
  • छत्तीसगढ़: इस जिले में कौवों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका से मचा हड़कंप
    प्रदेश में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। बालोद जिले में तीन कौवों की मौत हो गई है। कौवों की मौत होने से हड़कंप मच गया है। मामला ग्राम पौड़ी का है यहां शाम के वक्त उड़ते-उड़ते कौवे अचानक जमीन पर गिर गए और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। दहशत की वजह से गांव वालों ने 2 कौवों को जला दिया और इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई। वहीं पशु विभाग द्वारा एक कौवे का सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। घटना से जिले में हड़कंप मच गया है।
  • छत्तीसगढ़:दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट…जानिए कब शुरू होंगी परीक्षाएं
    रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम सप्ताह से ली जा सकती हैं। सीबीएसई द्वारा टाइम-टेबल जारी करने के साथ ही माशिम द्वारा भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार माशिम द्वारा परीक्षाओं को लेकर शासन को खत भेजा गया है। इसमें अप्रैल के अंतिम सप्ताह अथवा मई के प्रथम सप्ताह से परीक्षा कराने का प्रस्ताव रखा गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही सप्ताहभर में समय-सारिणी घोषित कर दी जाएगी। गौरतलब है कि सीबीएसई भी अपनी परीक्षाएं मई के प्रथम सप्ताह से आयोजित कर रहा है। जून तक ये परीक्षाएं चलेंगी। वहीं माशिम की मुख्य विषयों की परीक्षाएं मई में ही समाप्त हो जाएंगी। माशिम द्वारा सामान्यत: दिसंबर में ही परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी जाती है लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण यह संभव नहीं हो सका। ऐसे में माशिम जल्द से जल्द परीक्षा तारीख घोषित करने की कोशिश में हैं ताकि छात्र इसके मुताबिक परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।