State News
  • दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रखे - ग्राम सचिवों का आंदोलन
    ग्राम सचिव पंचायत सचिवों का आंदोलन जारी है संघ के सभी सदस्यों ने आज भीख मांग कर यह जताने का प्रयास किया कि वह भूखों मरने की कगार पर हैं जैसा कि दिन-प्रतिदिन सचिव संघ अपनी चरम सीमा में है जो शासन प्रशासन को अवगत कराते कराते भीख मांगने की कगार पर आ गए हैं ऐसा ही हालात रहे तो पंचायत की हालत और बत्तर हो सकते हैं और शायद शासन प्रशासन मौन है
  •  बिलासपुर : किसानों धान खरीदी  को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा स्तर पर 13 जनवरी को और 22 जनवरी को जिला स्तर पर  करेगी धरना प्रदर्शन
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर- भूपेश बघेल सरकार को किसान विरोधी बताते हुए भाजपा के बिलासपुर प्रभारी मोतीलाल साहू ने आज यहां पार्टी कार्यालय में पत्रवार्ता करते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे हो चुके हैं और यह सरकार सभी क्षेत्रों में असफलता का नया प्रतिमान स्थापित कर रही है सरकार का रवैया किसान विरोधी है ।किसानों की हालत इतनी खराब है कि मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन क्षेत्र में किसान आत्महत्या कर रहे हैं आज किसानों का मुद्दा महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि कांग्रेस सरकार ने वादाखिलाफी का नया आयाम स्थापित किया है । मोतीलाल साहू ने कहा कि लोकलुभावन वादे करके कांग्रेस ने चुनाव जीता। कर्ज माफी का वादा किया मगर सत्तारूढ़ होने के बाद किसानों के कर्ज को अलग-अलग रूप में परिभाषित कर कर्ज माफी की परिभाषा बदल दी जिससे प्रदेश के आधे किसान कर्जमाफी से वंचित हो गए ।धान का समर्थन मूल्य ₹2500 देने का वादा किया भाजपा की मांग है की किसानों को घोषणा के अनु रूप धान का समर्थन मूल्य 25 सो रुपए सरकार दे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी चुनावी वादा में 2 साल का बकाया बोनस भी देने की बात कही थी मगर बकाया बोनस राशि अभी तक नहीं दिया गया जबकि इसकी घोषणा कांग्रेस के राहुल गांधी ने किया था ।।धान का समर्थन मूल्य ₹2500 देने की घोषणा पर हमने पूछा कि राशि किस तरह दी जाएगी तो कांग्रेस सरकार की ओर से कहा गया कि हमने पूरा प्लान कर लिया है और नए संसाधन तथा अवसर पैदा करके इसकी पूर्ति करेंगे घोषणापत्र का क्रियान्वयन कैसे किया जाता है यह सरकार को पता ही नहीं ऊपर से केंद्र सरकार पर रुकावट पैदा करने का आरोप लगाया जा रहा है ।बेहतर यही है कि वादा किया है तो निभाए बहानेबाजी नहीं चलेगी उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों का रकबा भी अनावश्यक रूप से कम कर दिया है अब तो यह स्थिति है कि पूरे प्रदेश में धान खरीदी बंद होने की नौबत आ गई है पहले ऐसी स्थिति नहीं थी डॉ रमन सिंह की सरकार के समय भी हमने लगातार धान खरीदी की थी लेकिन ऐसी अव्यवस्था कभी नहीं रही । बहाना कर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया जा रहा है ।वैसे भी सरकार ने धान खरीदी की शुरुआत 1 महीने विलंब से की। किसान अपना धान मंडी और बिचौलियों को औने पौने दाम पर बेचने को बाध्य होना पड़ा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र पर लगातार आरोप लगा रही है की धान खरीदी के लिए कैन सरकार ने आज तक कोई भी राशि नहीं दी जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार ने अक्टूबर माह में ही 9000 करोड़ मार्कफेड के माध्यम से राज्यसरकार को दे दिया था। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी आरोप लगाया कि इस सरकार ने पिछले साल का 28 लाख मेट्रिक टन चावल आज तक एफसीआई को जमा नहीं किया है जिसको लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर दिया है धान खरीदी केंद्रों में हजारों क्विंटल धान सड़ गए यह राष्ट्रीय क्षति है जिसकी जांच होनी चाहिए।प्रेस वार्ता के दौरान मोती लाल साहू भाजपा प्रभारी बिलासपुर नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, सांसद अरुण साव, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ,विधायक रजनीश सिंह,हर्षिता पाण्डेय ,जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत भी मौजूद थे ।
  •  बिलासपुर की आम जनता का ही नही अपितु छत्तीसगढ़ के मुखिया का भी हुआ अपमान
      बिलासपुर की आम जनता का ही नही अपितु छत्तीसगढ़ के मुखिया का भी हुआ अपमान राज्य के मुखिया के होते हुए पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी द्वारा अपने ही पार्टी के विधायक का कालर पकड़ना दुर्भाग्य पूर्ण बिलासपुर- बिलासपुर विधायक और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन विवाद के मामले में जांच कमेटी आज बिलासपुर पहुंची शहर के छत्तीसगढ़ भवन पर विधायक शैलेश पांडेय और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तैय्यब हुसैन जांच कमेटी के सामने प्रस्तुत होकर अपना अपना पक्ष रखा इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ भवन में मौजूद रहे अपना पक्ष रखने के बाद नगर विधायक शैलेश पांडे पत्रकारों से बातचीत किया विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान 4 जनवरी को हुए घटना क्रम की जानकारी को टीम के सामने रख दिया है मैंने टीम को बताया है कि एक चुने गए जनप्रतिनिधि के साथ इस प्रकार की हरकत ठीक नहीं है कमेटी में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नी लाल साहू प्रदेश महामंत्री कन्हैया लाल अग्रवाल प्रभारी महामंत्री पीयूष कोसरे मौजूद थे घटना की सिलसिलेवार जानकारी दी है पत्रकारों से सवाल-जवाब के दौरान शैलेश पांडे ने कहा कि पार्टी में अनुशासन का अपना अलग महत्व है अनुशासन से बढ़कर कोई नहीं होता है मैं अपने आप को घटना के बाद बहुत अपमानित महसूस कर रहा हूं इसके साथ शैलेश पांडेय ने कहा कि मुझे उम्मीद है न्याय मिलेगा। जांच टीम ने बताया कि घटना के समय जो जो भी कांग्रेस जन सर्किट हाउस में मौजूद थे और जो घटना के बारे में जो भी जानते है ,देखे है उन्हे बुलाकर उनका बयान लिया जाएगा उसके बाद जो भी जांच निष्कर्ष निकलेगा उसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंप दिया जाएगा उन्होंने इस प्रश्न पर की इसके पहले भी कई घटनाएं हुई है कांग्रेसी नेताओं के बीच विवाद हुआ है जिसकी जांच के लिए कमेटी बनाई गई मगर जांच का न तो कोई निष्कर्ष सामने आया और नहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई क्या इस मामले पर भी इसी तरह की बात होगी? जांच की टीम ने कहा कि नहीं ऐसी बात नहीं है पार्टी में अनुशासन बनाए रखने के लिए कार्रवाई जरूरी है और पीड़ित पक्ष को जरूर न्याय मिलेगा और कार्रवाई भी होगी लेकिन कार्रवाई करने का पूरा अधिकार प्रदेश कांग्रेस कमेटी को है हम तो प्रत्यक्षदर्शियों से घटना के संदर्भ में पूछताछ करेंगे और उनके द्वारा बताए गए विवरण को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हवाले कर देंगे। मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर
  • धमतरी : कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने किया ड्राई रन का मुआयना

    जिले में कोरोना बीमारी के विरूद्ध टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत के पहले उसकी तैयारियांे के संबंध में आज ड्राई रन (मॉक ड्रिल) की गई। कलेक्टर  जय प्रकाश मौर्य ने स्थानीय शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित मॉक ड्रिल का मुआयना किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संतोष जताया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि  सुबह नौ बजे धमतरी शहर में शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल सहित ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नगरी मॉक ड्रिल आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि टीकाकरण केन्द्र में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान कोल्ड चैन प्वाईंट से टीका लेकर पहुंचाया गया एवं 10 बजे के बाद से हितग्राहियों को टीका लगाने का अभ्यास किया गया। इस दौरान चिन्हांकित 25-25 हितग्राही कोरोना के नियमों का पालन करते हुए केन्द्र में आए। सत्यापन कराने के बाद टीका लगाने का रिहर्सल किया गया। टीका लगाने के बाद हितग्राही का नाम कोविन पोर्टल पर एंट्री किया गया।
    इसके बाद हितग्राही को दूसरे टीकाकरण के लिए तिथि के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही उसे टीकाकरण से संबंधित चार आवश्यक बातें समझाई गईं। उसके बाद उसे आधा घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में विश्राम दिया गया। किसी तरह की प्रतिकूल घटना नहीं होने के बाद उसे घर जाने कहा गया। साथ ही समझाईश भी दी गई कि किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर वह चिकित्सा अधिकरी से फोन पर अथवा उनसे मिलकर सम्पर्क कर सकते हैं।
    इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.के.साहू ने बताया कि जिले में कम से कम 34 केन्द्रों पर लोगों को यह टीका लगाया जाएगा। इसमें कुरूद के 10, नगरी के 09, धमतरी, मगरलोड और धमतरी ग्रामीण के पांच-पांच केन्द्र शामिल हैं। प्रत्येक केन्द्रों में पांच स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसमें पहला स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षा, दूसरा सत्यापन, तीसरा और चौथा टीकाकरण तथा पांचवां स्वास्थ्य कर्मी ऑब्जर्वेशन रूम में टीका लगने के बाद लोगों की निगरानी करने में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि टीका लगने के बाद व्यक्ति को आधा घंटा बिठाया जाएगा। इसमें 
    Cowin app की मदद ली जाएगी। इसके लिए सभी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया है कि सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा। इनमें चिकित्सक, मितानित सहित अस्पतालों में कार्य करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।

  • सरकार से अपनी बात मनवाने का एक अनोखा तरीका
    सरकार से अपनी बात मनवाने का एक अनोखा तरीका निकाला छत्तीसगढ़ में सचिव संघ का हड़ताल और भी नए-नए रूप ले रहा है सरकार को अपनी बात मनवाने के लिए ऐसा ही कुछ कोटा में सचिव संघ अध्यक्ष के द्वारा हवन करके सरकार से अपनी बात मनवाने का एक अनोखा तरीका निकाला गया कोटा से राकेश पांडे की रिपोर्ट
  • BIG NEWS : छत्तीसगढ़ के शिमला में… हाथियों का डेरा… उत्पात से ग्रामीणों में दहशत…
    सरगुजा। जिले के मैनपाट वनपरिक्षेत्र में विगत 2 महीने से 9 सदस्यीय हाथियों का दल डेरा जमाए हुए हैं। यहाँ भोजन की तलाश में 9 सदस्यीय हाथियों के दल का जमकर उत्पात देखने को मिल रहा है। मैनपाट वनपरिक्षेत्र का तराई क्षेत्र हो या ऊपरी क्षेत्र हो यहां गजराज के उत्पात से ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हो गए हैं। बीती रात 9 सदस्यीय हाथियों का दल भोजन की तलाश में मैनपाट वनपरिक्षेत्र के बिलाईढोढ़ी के रिहायशी इलाकें आकर भोजन की तलाश में ग्रामीणों के मकानों में घुस गया। हाथियों के चिंघाड़ से गनीमत ग्रामीण अपने घरों से निकलकर भागने में सफल हुए। तब जाकर उनकी जान बची। वहीं गजराज के दल के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने कड़ाके के ठण्ड के बीच रात गुजारी। इस तरह अपना और अपने परिवार की सुरक्षा की। जब सुबह हुआ तो ग्रामीणों ने देखा कि उनके मकानों को हाथियों के दल ने तोड़ दिया है और घर पर रखें अनाज को चट कर दिया है जिससे ग्रामीणों की चिंता और भी बढ़ गई है। वहीं मीडिया की टीम ने वन विभाग के अमलें से मामले में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हाथियों के उत्पात से जिन ग्रामीणों के मकानों और फसलों को नुकसान हुए हैं। तत्काल उसका मुआवजा तैयार कर ग्रामीणों को दिया जाएगा। वन विभाग की टीम ने बताया की दिन में हाथियों का दल रायगढ़ सीमा से लगे जंगल में चला जाता है और रात में सरगुजा जिले के मैनपाट के रिहायशी इलाकों में आ पहुंचता है जिससे उनकी चिंता और भी बढ़ जाती है। फिलहाल वन विभाग का अमला मैदानी इलाकों में जाकर गजराज द्वारा ग्रामीणों के नुकसान हुए फसलों और मकानों के क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा तैयार करने में जुटा हुआ है।
  • छत्तीसगढ़: 9वीं-11वीं में इस बार जनरल प्रमोशन नहीं...परीक्षा को लेकर जल्द जारी की जाएगी नई गाइडलाइन
    रायपुर।कोरोना के कारण भले ही शिक्षा सत्र में एक भी दिन न तो स्कूल खुले और न ही कक्षाएं लगाई गईं। इसके बावजूद इस साल 9वीं-11वीं में जनरल प्रमाेशन नहीं होगा। छात्रों को परीक्षा की प्रक्रिया से गुजरना होगा। हालांकि परीक्षा का फार्मूला क्या होगा? अभी ये तय नहीं है। यानी परीक्षा असाइनमेंट के आधार पर ली जाएगी या छात्रों को स्कूल में ऑफ लाइन इम्तेहान देने होंगे? इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है अलबत्ता जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा के लिए तैयार रहने को कहा गया है। शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि पूरे सत्र के दौरान 9वीं और 11वीं की कक्षाएं भले ही नहीं लगायी गईं लेकिन परीक्षा के आयोजन को लेकर फैसला लिया जा चुका है। ज्यादातर अफसरों का कहना है कि पिछले साल हालात अलग थे। अभी स्थिति बदली है। इसी वजह से यह तय किया गया है कि परीक्षा के बिना छात्रों को अगली कक्षा में नहीं भेजा जाएगा। दसवीं-बारहवीं बोर्ड एग्जाम के बाद नवमीं-ग्यारहवीं की परीक्षा होगी। परीक्षा का आयोजन स्कूल अपने स्तर पर करेंगे। गौरतलब है कि पिछले साल नवमीं-ग्यारहवीं के लिए भी माध्यमिक शिक्षा मंडल से पेपर तैयार किए गए थे। इसके अनुसार परीक्षा की तैयारी भी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च में स्कूल बंद हुई। कुछ दिनों के बाद इस कक्षा के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया।
  • छत्तीसगढ़:युवक ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या; फिर खुद भी फंदे से लटक कर दे दी जान
    बलरामपुर।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक युवक ने गुरुवार देर रात अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों के शव लॉज के कमरे में मिले हैं। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें युवक ने अपनी पत्नी को चरित्रहीन बताते हुए हत्या करने की बात कही है। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते हत्या की बात कही गई है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते हत्या की बात कही गई है। जानकारी के मुताबिक, SP ऑफिस के सामने स्थित एसएस लॉज में गुरुवार को कंचन नगर निवासी विद्युत विश्वास और अपनी पत्नी रिक्ता मिस्त्री के साथ रुका हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों रायपुर गए थे। वहां से लौटे तो घर जाने की जगह लॉज में रुक गए थे। पुलिस को रिक्ता का शव बिस्तर पर और विद्युत का बाथरूम में कपड़े के सहारे फंदे से लटका मिला है। दोनों की ही उम्र 28 साल बताई जा रही है।
  • छत्तीसगढ़: नशे की हालत में चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर युवक की हत्या
    राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर के मध्य स्थित चौखडिय़ापारा में बीती रात मामूली विवाद के चलते एक युवक ने नशे की हालत में एक युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों की पहले से मामूली जान-पहचान भी थी। नशे की हालत में आरोपी के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई और विवाद हत्या में तब्दील हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक संजू यदु बीती रात करीब 11.30 बजे चौखडिय़ापारा स्थित वैष्णव देवी मंदिर के समीप आरोपी मनीष यादव के साथ खड़ा था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर तनातनी चल रही थी। बढ़ते विवाद के बीच मनीष यादव ने मृतक संजू यदु पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
  • गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी युवा विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता : अब तक 9500 प्रतिभागियों ने कराया पंजीयन

    ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ और ‘‘छत्तीसगढ़ी युवा‘‘ विषय पर स्लोगन प्रतियागिता को लेकर लोगों में अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ऑनलाइन पंजीयन 01 जनवरी से शुरू हुआ है। अब तक 9500 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता के लिए अपना ऑनलाइन पंजीयन करा चुके हैं।
        
        छत्तीसगढ़ शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा यह स्लोगन प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी 10 जनवरी 2021 तक जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्रंदेंउचंताण्बहण्हवअण्पदध्ए ीजजचरूध्ध्कचतबहण्हवअण्पद  में ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।

        स्लोगन स्व-लिखित होना चाहिए। नकल या कही और से लिए गए स्लोगन में किसी भी विवाद के मामले में प्रतिभागी जिम्मेदार होंगे। स्लोगन की वर्ण संख्या 250 निर्धारित है। स्लोगन की भाषा छत्तीसगढ़ी, हिन्दी एवं इंग्लिश होगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित स्लोगन का उपयोग प्रचार-प्रसार हेतु किया जा सकेगा। सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट एवं 100 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक-एक हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

     
  • मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल: दंतेवाड़ा के तीन प्रतिभावान विद्यार्थियों को निजी मेडिकल कॉलेज में मिला दाखिला

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की संवेदनशील पहल से प्रदेश के सुदूर अंचल दंतेवाड़ा के तीन प्रतिभावान विद्यार्थियों का डॉक्टर बनने का सपना अब साकार हो सकेगा। पी.ई.टी. तथा पी.एम.टी की कोचिंग हेतु संचालित बालक आवासीय विद्यालय बालूद एवं कन्या आवासीय विद्यालय कारली, दन्तेवाड़ा के इन तीनों छात्र-छात्राओं को जयपुर केे निजी मेडिकल कॉलेज जेएनयू इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एण्ड रिचर्स सेंटर में सरकारी खर्चे पर प्रवेश दिलाया गया है। इन तीनों छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए एक करोड़ 36 लाख 74 हजार रूपए फीस जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा जमा करा दी गई है। छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई सरकार सुदूर अंचलों के छात्र-छात्राओं को निजी कॉलेज में सरकारी खर्चे पर डठठै की पढ़ाई पूरी कराने जा रही है।
        ज्ञातव्य है कि जिला प्रशासन द्वारा पी.ई.टी. तथा पी.एम.टी की कोचिंग हेतु संचालित बालक आवासीय विद्यालय बालूद एवं कन्या आवासीय विद्यालय कारली, दन्तेवाड़ा से छम्म्ज् 2020 क्वालिफाई कर चुके इन छात्र-छात्राओं का तकनीकी त्रुटि के कारण एमबीबीएस कोर्स हेतु स्टेट काउंसिलिंग में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने के कारण ये छात्र-छात्राएं मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने से वंचित रह गये थे। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के संज्ञान में जैसे ही यह जानकारी आई, तो उन्होंने संवेदनशील पहल करते हुए छात्र-छात्राओं को निजी मेडिकल कॉलेजों में सरकारी खर्चे पर प्रवेश दिलाने के निर्देश जिला प्रशासन दंतेवाड़ा को दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन विद्यार्थियों सुधीर कुमार रजक,  जयंत कुमार और कुमारी ऐश्वर्या नाग को निजी कॉलेजों में प्रवेश दिलाने की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी। इन तीनों छात्र-छात्राओं के निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स की फीस 3 करोड़ 32 लाख 25 हजार रूपए में से कुल 1 करोड़ 36 लाख 74 हजार रूपए की राशि जमा करा दी गई है।

     
  • *आम आदमी पार्टी रायपुर ने आज विरोध प्रदर्शन कर प्रदेश कांग्रेस व भाजपा केंद्र सरकार के शासन में प्रदेश के किसान हो रहे हला कान -कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़*
    आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा की साठ गाठ में प्रदेश के किसान प्रदेश स्थापना के बाद से सिर्फ हैरान परेशान ही हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि धान खरीदी के नाम पर जिस प्रकार राज्य व केंद्र सरकार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि दोनों ही पार्टियां किसान मुद्दे पर केवल राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं।
     
    ईश्वर चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष , किसान विंग, आम आदमी पार्टी, ने कहा की बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर जंगी विरोध प्रदर्शन करने पर भी यदि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की परेशानी नहीं हल करती है तो हमारा आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। 
     
    सरकार किसानों के लिए बारदाना उपलब्ध नहीं कर पा रही है सीधे तौर पर किसान पिस रहा है।कभी समर्थन मूल्य के नाम पर तो कभी बारदाने को लेकर किसान परेशान है।जो किसान धान बेच चुका है, उसके भुगतान में देरी की जा रही है। 
     
    कमल नायक , रायपुर जिला अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी , अन्नदाता को न्याय दिला कर ही दम लेंगे । दोनों ही सरकार चाहे वो भुपेश बघेल की कांग्रेस सरकार हो या भाजपा की केंद्र सरकार किसानों को छल रहे है ।राज्य सरकार ने वादा किया था 2500 में धान खरीदेंगे लेकिन वे आज केंद्र का बहाना बना रहे है वही यदि रमन सिंह जो कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है यदि किसानों के हित में सोचते तो  केंद्र में उनकी सरकार है वह भी किसानो की सिफारिश कर सकते है।ये दोनों ही एक दूसरे को किसानों का हितैशी बताते हुए दोषारोपण कर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश में लगे है ।