State News
  • BIG NEWS : छग में दो लाख 34 हजार… लोगों को लगेगा… प्रथम चरण में वैक्सीन.
    नए साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना वायरस से राहत पाने की दिशा में कदम तेज हो गए हैं। देशभर में इसके लिए तैयारियों का दौर जारी है, तो छत्तीसगढ़ में भी राजधानी सहित 7 जिलों को माॅक ड्रिल के लिए चुना गया है। इससे पहले देश के चार राज्यों में वैक्सीनेशन की तैयारियों का सफल ट्रायल हो चुका है, जिसकी वजह से अब केंद्र सरकार का विश्वास बढ़ गया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों पर है। शनिवार से प्रदेश के सात जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सात जिलों के कलेक्टर्स से चर्चा कर कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों की जानकारी ली है। बता दें कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां परखने प्रदेश के सात जिलों में 2 जनवरी को मॉकड्रिल किया जाएगा। ये मॉकड्रिल रायपुर, सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में किये जाएंगे। चार राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों के सफल ट्रायल के बाद केंद्र सरकार ने सभी प्रदेशों की राजधानी में इसके ड्राई-रन के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण की तैयारियों को परखने के लिए रायपुर जिले के साथ ही छह और जिलों में इसका मॉकड्रिल कर रही है जिनमें दूरस्थ अंचल के भी कुछ जिले शामिल हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मॉकड्रिल वाले सभी सातों जिलों में इसके लिए प्रभारी बनाए गए अपर कलेक्टरों और डिप्टी कलेक्टरों से विस्तृत चर्चा कर तैयारियों की जानकारी ली है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि पूर्व में 4 जनवरी को निर्धारित मॉकड्रिल की तिथि में बदलाव करते हुए अब इसे 2 जनवरी को किया जाएगा। इस मॉकड्रिल का उद्देश्य कोल्ड चेन मैनेजमेंट, वैक्सीन की सप्लाई, स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स के साथ ही वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों के वैक्सीनेशन साइट पर पहुंचने, उनकी एंट्री, रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन व ऑब्जर्वेशन में रखने की तैयारियों को परखना है। वैक्सीनेशन के दौरान को-विन एप में एंट्री से लेकर वैक्सीन लगाने तक कितना समय लगता है, यह भी देखा जाएगा। पूरी मशीनरी की तैयारियों को भी परखा जाएगा।
  • लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री बाबा गुरु घासीदास जयंती और गुरुपर्व कार्यक्रम में हुए शामिल

    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत पोटिया में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी की 264वीं जयंती एवं गुरु पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सत समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलने की बात कही। बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्गों और आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल बनाया जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने पूजा-अर्चना कर जैतखाम पर पालो चढ़ा कर संत समाज को बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर्व और नए वर्ष की शुभकामनाएं और बधाई दी।

        मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत श्री शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी एक सच्चे पथ प्रदर्शक और समाज सुधारक थे। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों, छुआछूत का बहिष्कार कर, अन्य जीवों के प्रति करुणा भाव, प्रेम और सदभाव रखने का संदेश दिया। उनका संपूर्ण जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा है। उनके बताए मार्ग पर चलकर और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अपील की कि श्रद्धा, सत्य और अहिंसा के साथ जीवन जीना चाहिए और सभी को अपने जीवन में अपने कर्मों को श्वेत पालों की तरह साफ, सुंदर, स्वच्छ और बेदाग रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी द्वारा दिए गए संदेश मनखे-मनखे एक समान आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है।
     
        कार्यक्रम के दौरान मंत्री गुरु रुद्रकुमार को सत समाज और पोटियावासियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने का आवश्वासन दिया। इस अवसर ग्राम पंचायत पोटिया के सरपंच सहित समस्त संत समाज व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

     
  • मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में मिले आज 932 कोरोना पॉजिटिव, 3 की मौत
    रायपुर। राज्य में आज रात 08.00 बजे तक 932 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 156 रायपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक 2 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आज कुल 3 कोरोना मौतें हुई हैं। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 132, राजनांदगांव 95, बालोद 57, बेमेतरा 20, कबीरधाम 19, रायपुर 156, धमतरी 37, बलौदाबाजार 30, महासमुंद 25, गरियाबंद 7, बिलासपुर 55, रायगढ़ 54, कोरबा 34, जांजगीर-चांपा 89, मुंगेली 3, जीपीएम 5, सरगुजा 27, कोरिया 7, सूरजपुर 30, बलरामपुर 8, जशपुर 14, बस्तर 5, कोंडागांव 4, दंतेवाड़ा 3, सुकमा 0, कांकेर 9, नारायणपुर 1, बीजापुर 3 अन्य राज्य 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
  • ब्रेकिंग : थाने और चौकी प्रभारियो के प्रभार में बड़ा फेरबदल… 6 एसआई का तबादला… SP ने जारी किया आदेश… देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी….
    दुर्ग । जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने शुक्रवार को जिले में थानों और चौकी प्रभारियो के प्रभार में फेरबदल का आदेश जारी किया। दरअसल दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने आज संध्या कुछ पुलिस अधिकारियों के नई पदस्थापना आदेश जारी किया है। पुलिस लाईन में पदस्थ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी धमधा के नये थाना प्रभारी होंगे। अण्डा में पदस्थ उप निरीक्षक जे.एल.शांडिल्य स्मृति नगर चौकी प्रभारी होंगे, पद्मनाभपुर चौकी का प्रभार पुन: उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव को सौंपा गया है, लिटिया सेमरिया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सोमेश बघेल को सौंपा गया है, मोहन नगर व छावनी में पदस्थ उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद सिदार लिटिया सेमरिया चौकी का प्रभार देखेंगे। पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेश सार्वा को छावनी पदस्थ किया गया है, रानीतराई में तैनात उप निरीक्षक दुर्गेश वर्मा को पुरानी भिलाई का भार सौंपा गया है, पुलिस लाईन में तैनात उप निरीक्षक प्रकाश शुक्ला पुरानी भिलाई व विशेष शाखा में पदस्थ सहा उपनिरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय पुरानी भिलाई थाने में पदस्थ किया गया है।
  • दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार तेल टैंकर से टकराई ट्रक… लगी भीषण आग… मौके पर ड्राइवर की मौत
    रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में नए साल के तड़के सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार तेल टैंकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसे के बाद टैंकर में भीषण आग गई. आग लगने की वजह से टैंकर ड्राइवर की मौके पर ही झुलसने से मौत हो गई, जबकि हेल्फर गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि तेल टैंकर इलाहाबाद से रायपुर आ रहा था. इसी दौरान छाल थाना क्षेत्र के बेहरामार मुख्य मार्ग के पास टैंकर खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना भयावह था कि टैंकर के परखच्चे उड़ गए. ड्राइवर और हेल्फर कुछ समय पाते उससे पहले ही आग गई. देखते ही देखते पूरे टैंकर में आग गई. इस हादसे में टैंकर चालक की घटना स्थल पर ही जलने से मौत हो गई. गंभीर रूप से झुलसे हेल्फर को खरसिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज जारी है. कयास लगाया जा रहा है कि टैंकर चालक झपकी आ गई होगी, जिस कारण यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
  • बिलासपुर- बीकानेर- बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 जनवरी से
    बिलासपुर. रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा बिलासपुर एवं बीकानेर के मध्य 08245/ 08246 बिलासपुर- बीकानेर- बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 9 जनवरी, 2021 एवं बीकानेर से 12 जनवरी, 2021 से चलेगी । रेल प्रशासन के आगामी निर्देश तक यह ट्रेन चलती रहेगी । यह टे्रन बिलासपुर से बीकानेर के लिए 08245 नंबर के साथ (प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार) को चलेगी एवं बीकानेर से बिलासपुर के लिए 08246 नंबर के साथ (प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार) को चलेगी । ट्रेन में 5 एसी थ्री, 2 एसी टू ,7 स्लीपर, 4 सामान्य तथा 2 पावरकार सहित कुल 20 कोचों के साथ चलेगी और कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी ।
  • बड़ा हादसा : पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग, कंप्यूटर, मशीन समेत कागजात जलकर खाक, लाखों-करोड़ो का नुकसान
    बिलासपुर : नए साल के पहले ही दिन शहर के पंजाब नेशनल बैंक में एक बड़ा हादसा हो गया. मंगला से महाराणा प्रताप चौक को जोड़ने वाली रिंग रोड पर स्थित PNB दफ्तर में भीषण आग लग गई. हादसे में कंप्यूटर और अन्य मशीनों के साथ साथ कार्यालय में रखे कागज जलकर खाक हो गए. आग लगने से बैंक को लाखों-करोड़ों की चपत लगी है. आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 7 से 8 बज़े के बीच की है. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि बैंक का कोई भी सामान नहीं बचा है. फर्निशिंग व्यवस्था चौपट हो चुकी है और कंप्यूटर खाक हो चुके हैं.
  • शर्मसार: खून से लथपथ सड़क पर तड़प रहा था घायल दंपती, मां से लिपटकर रोता रहा एक साल का बच्चा, मोबाइल से फोटो लेते रहे लोग
    बालोद। बालोद में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती घायल हो गया। दंपती खून से लथपथ सड़क पर पड़े तड़प रहा था और उनका एक साल का बेटा अपनी मां से लिपटकर रो रहा था। इस दौरान लोग घायलों की मदद करने की जगह मोबाइल से उनकी फोटो लेते रहे। हालांकि थोड़ी देर बाद कुछ लोग आगे आए और उन्होंने दंपती को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक, ग्राम सर्बदा निवासी भीखम (32) अपनी पत्नी सावित्री (30) और एक साल के बच्चे को लेकर बाइक से पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाटाबोड़ जा रहे थे। अभी वे बालोद-धमतरी मार्ग पर करकाभाटा के पास पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर के बाद तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे। इस दौरान भीखम और सावित्री दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद बच्चा अपनी मां से लिपटकर रोने लगा। हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। मदद करने की जगह उन्होंने मोबाइल से फोटो लेना शुरू कर दिया। इस बीच किसी ने 108 को कॉल किया, लेकिन वो भी नहीं पहुंची। इसके बाद कुछ लोग निजी वाहन से उन्हें अस्पताल लेकर गए।
  • तेन्दूपत्ता संग्राहकों के लिए सामूहिक सुरक्षा योजना : राज्य में अब तक 371 प्रकरणों में 44 लाख रूपए से अधिक की राशि स्वीकृत

    वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के कुशल निर्देशन में राज्य में तेन्दूपत्ता संग्राहकों के हित में सामुहिक सुरक्षा योजना का सफल क्रियान्वयन हो रहा है। अपर प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ श्री एस.एस. बजाज ने बताया कि इसके तहत राज्य में चालू वर्ष के दौरान अब तक 371 प्रकरणों में 44 लाख 52 हजार रूपए की राशि स्वीकृत किए जा चुके हैं। इनमें स्वीकृत राशि संबंधित हितग्राही के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी गई है। गौरतलब है कि सामूहिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत मृतक तेन्दूपत्ता संग्राहक के परिवार के मुखिया अथवा दावेदार को 12 हजार रूपए का भुगतान किया जाता है। इसका संचालन तेन्दूपत्ता संग्राहकों के हित में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा किया जा रहा है।
        सामूहिक सुरक्षा योजना में जगदलपुर वन वृत्त के अंतर्गत वन मंडल बीजापुर के 5 प्रकरणों में 60 हजार रूपए तथा दंतेवाड़ा वन मंडल के 8 प्रकरणों में 96 हजार रूपए की राशि स्वीकृत है। इसी तरह कांकेर वन वृत्त के अंतर्गत कांकेर वन मंडल के 27 प्रकरणों में 3 लाख 24 हजार रूपए, पश्चिम भानुप्रतापुर वन मंडल के 11 प्रकरणों में एक लाख 32 हजार रूपए, पूर्व भानुप्रतापपुर वन मंडल के 13 प्रकरणों में एक लाख 56 हजार रूपए, नारायणपुर वन मंडल के 5 प्रकरणों में 60 हजार रूपए तथा केशकाल वन मंडल के 5 प्रकरणों में 60 हजार रूपए की राशि स्वीकृत है।
        इनमें बिलासपुर वन वृत्त के अंतर्गत रायगढ़ वन मंडल के 25 प्रकरणों में 3 लाख रूपए, धरमजयगढ़ वन मंडल के 21 प्रकरणों में 2 लाख 52 हजार रूपए, कटघोरा वन मंडल के 19 प्रकरणों में 2 लाख 28 हजार रूपए, कोरबा वन मंडल के 5 प्रकरणों में 60 हजार रूपए, बिलासपुर वन मंडल के 3 प्रकरणों में 36 हजार रूपए तथा जांजगीर-चांपा वन मंडल के 2 प्रकरणों में 24 हजार रूपए की राशि स्वीकृत है। दुर्ग वन वृत्त के अंतर्गत राजनांदगांव वन मंडल के 56 प्रकरणों में छह लाख 72 हजार रूपए, बालोद वन मंडल के 5 प्रकरणों में 60 हजार रूपए तथा कवर्धा वन मंडल के 6 प्रकरणों में 72 हजार रूपए की राशि स्वीकृत है।
        इसी तरह रायपुर वन वृत्त के अंतर्गत गरियाबंद वन मंडल के 29 प्रकरणों में 3 लाख 48 हजार रूपए, धमतरी वन मंडल के 27 प्रकरणों में 3 लाख 24 हजार रूपए, महासमुंद वन मंडल के 23 प्रकरणों में 2 लाख 76 हजार रूपए, बलौदाबाजार वन मंडल के एक प्रकरण में 12 हजार रूपए की राशि स्वीकृत है। सरगुजा वन वृत्त के अंतर्गत जशपुर नगर वन मंडल के 30 प्रकरणों में 3 लाख 60 हजार रूपए, बलरामपुर वन मंडल के 27 प्रकरणों में 3 लाख 24 हजार रूपए, सूरजपुर वन मंडल के 10 प्रकरणों में एक लाख 20 हजार रूपए, मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के 5 प्रकरणों में 60 हजार रूपए तथा सरगुजा वन मंडल के 3 प्रकरणों में 36 हजार रूपए की राशि स्वीकृत है।

     
  • गोधन न्याय योजना : किसानों को हो रही अतिरिक्त आमदनी

    जिले में पशुपालकों-किसानों ने बेचा दो करोड़ 67 लाख रूपए का गोबर

    महासमुंद 31 दिसम्बर 2020/ गोधन न्याय योजना जिले के पशुपालकों के लिए आर्थिक रूप से वरदान साबित हो रही है। इस योजना से किसानों को अतिरिक्त आमदनी हो रही है। वर्मी कम्पोस्ट के जरिए जैविक खेती की ओर किसान बढ़ रहे है। गोधन न्याय योजना के माध्यम से तैयार होने वाली वर्मी कम्पोस्ट खाद की बिक्री सहकारी समतियों के माध्यम से हो रही है। किसानों के साथ-साथ वन, विभाग, कृषि, उद्यानिकी, नगरीय प्रशासन को पौधरोपण एवं उद्यानिकी खेती के समय जैविक खाद भी मिलने लगा है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को भी रोजगार मिलने लगा है।
    गोधन न्याय योजना से शुरूआत से लेकर अब तक महासंमुद जिले में 4108 गोबर विक्रेता है, इनमें 3440 सक्रिय पशुपालक गोबर विक्रेता है। इन गोबर विक्रेताओं निर्धारित दर पर अब तक 2 करोड़ 66 लाख 98 हजार रूपये का अब तक कुल एक करोड़ 33 लाख 49 हजार किलो गोबर की खरीदी की गई है। उक्त हितग्राहियों को अब तक छह किश्तों के माध्यम से अब तक 2 करोड 5 लाख 94 हजार रूपए से अधिक का भुगतान सीधे बैंक खातों के जरिए मिल चुका है। शेष राशि का भुगतान चार किश्तों में और किया जा रहा है।
    जिले की महिला स्व-सहायता समूह द्वारा 93 क्विंटल 25 किलो वर्मी कम्पोस्ट खाद अब तक बेचा है। जिसके एवज में उन्हें 89 हजार 840 रूपए की कमाई हुई। महासंमुद जिले के 86 गौठानों में गोबर की खरीदी की जा रही है। सबसे कम महासंमुद ब्लाॅक के कौंआझर गौठान में और गौठानों की अपेक्षा सबसे कम केवल 15 हजार 675 किलो गोबर ही पशुपालकों द्वारा बेचा गया है।
    गोधन न्याय योजना से स्थानीय लोगांे और किसानों के लिए रोजगार उपलब्ध हो रहें है। पशुओं की भी अच्छी देखभाल हो रही है। किसानों और पशुपालकों दोनो के लिए बेहतर योजना सबित हो रही है। योजना के तहत् पशुपालक पशुओं की अच्छी तरह से देखभाल कर रहें है। क्योंकि वे गोबर बेचकर आसानी से कमाई जो कर रहे है। इसके अलावा इस योजना से पशुओं के खेतों में जाने पर भी लगाम लगी है। इस योजना से गौठानों में बड़े पैमाने पर स्व-सहायता समूह की महिला वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन कर रही है।
    अब तक सबसे अधिक गोबर की खरीदी महासंमुद ब्लाक के बम्हनी गौठान में हुई है। यहां 74 सक्रिय पशुपालकों से 8 लाख 70 हजार 853 किलो गोबर की खरीदी की गई है। सबसे कम इसी विकासखण्ड के कौंआझर गौठान में अब तक केवल 15 हजार 675 किलो गोबर की खरीदी हुई है। यहां बताना लाजमी होगा कि अबसे अधिक इसी विकासखण्ड के बम्हनी के श्री ईश्वर यादव ने एक लाख लगभग 91 हजार रूपए का 95 हजार 500 किलो गोबर बेचा है। पशुपालक श्री ईश्वर यादव ने फोन पर बताया कि  लगभग इनके पास 55-57 गाय-भैंस है। वहीं बसना ब्लाॅक के सकरी गौठान में श्री बिहारी पशुपालक किसान ने 60 हजार किलो से अधिक गोबर बेचकर एक लाख 20 हजार से अधिक की राशि कमाई। पशुपालकों ने बताया कि उन्हें किश्तों का भुगतान समय-समय पर आ रहा है।

  • छत्तीसगढ़: पुलिस कार्रवाई ना करे तो आम नागरिक इस लिंक पर जाकर दर्ज करा सकेंगे अपनी शिकायत
    रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट “पब्लिक ग्रेवियेन्स रिड्रेसल सिस्टम” के जरिए 1 जनवरी 2021 से आम नागरिक अपनी शिकायतें छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट http://cgpolice.gov.in के माध्यम से ”समाधान” लिंक पर क्लिक करके दर्ज करा सकेंगे।
  • छत्तीसगढ़: घर से बाहर घूमने निकले युवक की 24 घंटे के बाद कुएं में मिली लाश
    बिलासपुर। एक युवक का शव बुधवार शाम गांव में ही स्थित कुएं में मिला है। युवक एक दिन पहले मंगलवार को घर से लापता हो गया था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुएं में शव मिलने के मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, रिगवार खसरिया पारा निवासी गणेश राम मरकाम (32) मजदूरी करता था। एक साल से उसको मानसिक समस्या थी, जिसका उपचार परिजन करा रहे थे। वह अक्सर ही घर से निकल जाता और फिर एक-दो दिन बाद लौट आता था। मंगलवार शाम वह घर से बाहर घूमने निकला था। परिवार वालों ने उसका देर रात तक इंतजार किया, फिर लगा कि वह हमेशा की तरह लौट आएगा।