National News
  • Corona Update in India: पिछले 24 घंटे में 24,010 सामने आए नए केस, 355 लोगों की मौत
    नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि देश में पहले के मुकाबले कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखने को जरूर मिल रही है, जो कि एक राहत की खबर है। वहीं पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, देश में कोविड-19 के 24,010 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं। जबकि 355 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,010 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 99,56,558 हो गई है। वहीं 355 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,44,451 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 3,22,366 हैं। 33,291 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 94,89,740 हो गई है।
  • नडियाद रेल्वे स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव की सुविधा - रेल विभाग
    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 02 स्पेशल ट्रेनों का “नडियाद” रेल्वे स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव की सुविधा । रायपुर, 16 दिसम्बर, 2020/पीआर/आर/372 रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार एवं रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 02973 / 02974 गॉंधीधाम–पूरी- गॉंधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एवं 02844/02843 अहमदाबाद–पूरी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक मे 04 दिन) सहित 02 स्पेशल ट्रेनों का “नडियाद” रेल्वे स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है । 02973 / 02974 गॉंधीधाम–पूरी-गॉंधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का नडियाड रेल्वे स्टेशन ठहराव दिया जा रहा है, यह ठहराव आज दिनांक 16 दिसम्बर, 2020 को गॉंधीधाम से चलाने वाली 02973 गॉंधीधाम–पूरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नडियाद रेल्वे स्टेशन में 19.50 बजे पहुँचकर 19.52 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार पूरी से दिनांक 19 दिसम्बर, 2020 को चलाने वाली 02974 पूरी-गॉंधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नडियाद रेल्वे स्टेशन में 23.08 बजे पहुँचकर 23.10 बजे रवाना होगी । 02844/02843 अहमदाबाद–पूरी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक मे 04 दिन) का नडियाद रेल्वे स्टेशन ठहराव दिया जा रहा है, यह ठहराव दिनांक 14 दिसम्बर, 2020 को अहमदाबाद से रवाना हुई 02844 अहमदाबाद–पूरी स्पेशल ट्रेन नडियाद रेल्वे स्टेशन में 19.41 बजे पहुँचकर 19.43 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार पूरी से दिनांक 15 दिसम्बर, 2020 को रवाना हुई 02843 पूरी-हमदाबाद स्पेशल ट्रेन नडियाद रेल्वे स्टेशन में 05.00 बजे पहुँचकर 05.01 बजे रवाना होगी ।
  • अप्रैल में हो सकता है कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, राहुल नहीं हुए तैयार तो प्रियंका होंगी मैदान में
    कांग्रेस पार्टी में जारी वैचारिक मतभेद के बीच अप्रैल में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए संगठनात्मक चुनाव कराने पर विचार कर रही है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि यह एक ऐसी प्रक्रिया होगी, जिससे 2019 लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से हुए नुकसान को कम किया जा सकेगा। माना जा रहा है कि यदि राहुल गांधी चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हुए ताे प्रियंका गांधी मैदान में उतर सकती हैं। सूत्रों ने कहा कि नेतृत्व संगठनात्मक चुनावों पर विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है, लेकिन राहुल गांधी ने अभी भी पार्टी के नेताओं को संकेत नहीं दिया है कि वह अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे या नहीं। गौरतलब है कि राहुल ने लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनीं। पार्टी के एक करीबी नेता ने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि अगर राहुल गांधी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए अनिच्छुक होते हैं, तो उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा एक संभावित उम्मीदवार हो सकती हैं। गांधी परिवार से इतर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी उम्मीदवारी के लिए तैयार हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव रोचक हो सकता है। हालांकि, पार्टी में कुछ लोगों को लगता है कि इससे प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। एआईसीसी के पदाधिकारी और राहुल के करीबी सहयोगी ने कहा, कांग्रेस के लिए एकमात्र विकल्प पार्टी को स्थिर करना और फिर किसी प्रकार के पुनर्निर्माण के लिए तत्पर रहना होगा, ताकि गांधी परिवार के किसी सदस्य को कार्यभार संभालने के लिए तैयार किया जा सके।
  • UP: संभल में दर्दनाक सड़क हादसा...रोडवेज बस और टैंकर में टक्कर, 12 की मौत, CM योगी ने जताया शोक
    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां बुधवार सुबह एक उत्तर प्रदेश रोडवेज बस और गैस टैंकर में भीषण टक्कर हुई जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक, कोहरे के कारण अलीगढ़ डिपो की बस टैंकर से टकरा गई। फिलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य चल रहा है। पुलिस टीम घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है। ये दुर्घटना धनारी थाना इलाके में मुरादाबाद हाईवे पर हुई।वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सम्भल में हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने जिला अधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों का निर्देश दिया है।
  • हैदराबाद के बाद अब केरल में भी NDA की एंट्री, स्थानीय निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन
    नई दिल्ली। हैदराबाद के बाद अब केरल में एनडीए शानदार प्रदर्शन करते दिख रही है। दरअसल केरल में आज स्थानीय निकाय चुनाव (Kerala Local Body Election) के लिए मतगणना हो रही है। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य के 244 केंद्रों में वोटों की गिनती हो रही है। जिसमें अब केरल में भी एनडीए का जलवा देखने को मिल रहा है। बता दें कि इससे पहले हैदराबाद, गोवा और असम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था।केरल स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम में सीपीएम के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ एलडीएफ गठबंधन बढ़त बना चुका है वहीं, यूडीएफ दूसरे नंबर पर है जबकि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन पिछले चुनाव की तुलना में इसबार शानदार प्रदर्शन करते दिख रहा है। वहीं पंडालम म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन में एनडीए ने सीपीएम की अगुवाई वाले एलडीएफ को शिकस्त दी है और इस सीट पर कब्जा कर लिया है।
  • भारत सरकार का बड़ा फैसला...अब सभी मोबाइल, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होंगे पूरी तरह मेड इन इंडिया
    भारत सरकार की तरफ से घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है, जिससे न सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल और टीवी की घरेलू असेंबिलिंग हो सके। बल्कि मोबाइल, टीवी और अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस की असेंबलिंग में लोकल निर्मित पार्टस का इस्तेमाल हो। इसके लिए सरकार मदरबोर्ड और सेमीकंडक्टर जैसे जरूरी पार्ट्स के निर्माण पर जोर दे रही है। इसी योजना के तहत केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक चिप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को भारत में स्थापित करने की इच्छुक कंपनियों से प्रस्ताव मांगा है। साथ ही विदशों में सेमीकंडक्टकर बनाने वाली के अधिग्रहण को भी आमंत्रित किया है। सरकार दे रही सेमीकंडक्टर बनाने पर जोर मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Meity) की तरफ से मंगलवार को कहा गया है कि सरकार भारत में सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन यूनिट लगाने के लिए निवेश को प्रोत्साहित करने की इच्छुक है। सरकार ने सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन यूनिट लगाने या यूनिट के विस्तार करने की इच्छुक कंपनियों से 31 दिसंबर से पहले आवेदन मांगा है। Meity की तरफ से कहा गया कि सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने से भारत की वैश्विक स्तर पर मोबाइल फोन, आईटी हार्डवेयर, ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स, औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स, IoT और अन्य डिवाइस के निर्माण में हिस्सेदारी बढ़ेगी। ऐसे में साल 2025 तक भारत 400 बिलियन डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस का निर्माण कर सकता है। बता दें कि सरकार की तरफ से साल 2013 में 63,000 करोड़ रुपये के निवेश से दो सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। लेकिन दोनों यूनिट को देश में अभी तक स्थापित नही किया जा सका है। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम और पॉलिसी लिंक्ड मार्केट सपोर्ट में कमी को एक वजह माना जा रहा है। Meity की तरफ से सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव स्कीम फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में किसी कंपनी ने रूचि नही दिखाई है। इसके लिए सरकार की तरफ से आठ साल के लिए 3,285 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया था। भारत में मदरबोर्ड बनाने की पहल सरकार मोबाइल और टीवी के निर्माण में इस्तेमाल आने वाले जरूरी पार्ट्स जैसे मदरबोर्ड को भी भारत में बनाने पर जोर दे रही है। साथ ही इन मदरबोर्ड को दुनियाभर के बाकी देशों को निर्यात भी किया जा सकेगा। मोबाइल डिवाइस उद्योग संगठन इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) और EY की संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार भारत 2021-26 तक करीब आठ लाख करोड़ रुपये के मदरबोर्ड का निर्यात कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक IT हार्डवेयर यानी लैपटॉप और टैबलेट की मैन्युफैक्चरिंग से 7 लाख करोड़ रुपये और PCBA की मैन्युफैक्चरिंग से 8 लाख करोड़ का कारोबार हो सकता है। क्या होता है मदर बोर्ड साधारण, शब्दों में कहें, तो मदरबोर्ड किसी भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस का सबसे जरूरी हिस्सा होता है। दुनियाभर के कई देश इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करते हैं। लेकिन मदरबोर्ड की सप्लाई दूसरे देशों से करते हैं। अभी तक ज्यादातर देश चीन और वियतनाम से मदरबोर्ड मंगाते थे। वहीं अगर भारत की बात करें, तो मौजूदा वक्त में भारत मदरबोर्ड बनाता है और कुछ देशों को इसकी सप्लाई करता है। भारत में मोबाइल डिवाइस में मदरबोर्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। भारत मदर बोर्ड मैन्युफैक्चरिंग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019-20 में मोबाइल फोन के लिए 1,100 करोड़ रुपये के PCBA का एक्सपोर्ट हुआ था और 2020-21 में 2,200 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट होने का अनुमान है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स के लिए स्टैंडअलोन PCBA का एक्सपोर्ट 2022-23 से ही शुरू हो सकता है।
  • Kisan Andolan : किसान आंदोलन पर आज SC में सुनवाई....जानें कोर्ट तक कैसे पहुंचा मामला
    नई दिल्ली : केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का कोई रास्ता निकलता नहीं दिख रहा है. न किसान धरना छोड़ने के लिए तैयार दिख रही है, और न ही सरकार कानून वापस लेने के जरा भी संकेत दे रही है. इस बीच आज सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि बॉर्डर पर किसान टिकेंगे या उन्हें कहीं और भेजा जाएगा. बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर हो रहे किसानों के आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. कानून के छात्र ऋषभ शर्मा ने ये याचिका दी थी.इस याचिका में दिल्ली बॉर्डर से किसानों को हटाने की मांग है. साथ ही कहा गया है कि लोगों के इकट्ठा होने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ेगा.याचिका में आगे कहा गया कि लोगों को हटाना आवश्यक है, क्योंकि इससे सड़कें ब्लॉक हो रही हैं व इमरजेंसी और मेडिकल सर्विस भी बाधित हो रही है. प्रदर्शनकारियों को सरकार द्वारा तय स्थान पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए. प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन से जुड़ी अब तक तीन याचिकाएं दाखिल की गई हैं. चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की बेंच सुनवाई करेगी.
  • बड़ी खबर : आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई… चार राज्यों के 60 ठिकानों पर छापेमारी… 700 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी का खुलासा…
    नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कथित कर चोरी को लेकर चेन्नई से संचालित एक प्रमुख व्यापारिक समूह के परिसर में नौ दिसंबर को खोज और जब्ती अभियान चलाया। यह छापेमारी चेन्नई, त्रिची, कोयंबटूर, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और मुंबई में स्थित 60 परिसरों में की गई। इसकी जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने दी है। आयकर विभाग ने चेन्नई के चेट्टिनाड समूह के कई ठिकानों पर हाल में मारे गये छापे में 700 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा, ‘‘तलाशी के दौरान विभिन्न जगहों से बेहिसाब 23 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये।’’ उसने कहा, ‘‘फिलहाल विभाग 700 करोड़ रुपये से अधिक की आयकर चोरी का पता लगाने में सफल रहा है।’’ बयान में दावा किया गया है कि अधिकारियों ने छापे के दौरान मियादी जमा के रूप में 110 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों का भी पता लगाया। सीबीडीटी ने बताया, ‘आयकर विभाग ने 700 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का पता लगाया है। छापेमारी के दौरान 23 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी भी जब्त की गई है। इसके अलावा फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर पर 110 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति भी बरामद हुई है।’ आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के पनवेल शहर में एक बिल्डर समूह और उससे जुड़े कुछ लोगों के ठिकानों पर छापे मारने के बाद 160 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आयकर विभाग ने 10 दिसंबर को पनवेल (रायगढ़ जिले) और पड़ोसी वाशी में 29 स्थानों पर छापे मारे थे। सीबीडीटी ने कहा कि अब तक समूह की 163 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है। इसमें छापे के दौरान बरामद 13.93 करोड़ रुपये नकद शामिल है। बोर्ड ने कहा कि फ्लैटों और जमीनों की बिक्री से संबंधित लेनदेन के सबूत जब्त किए गए हैं।
  • महत्वपूर्ण खबर : दिसंबर माह में दूसरी बार बढ़े रसोई गैस के दाम… सीधे पड़ेगा आपकी जेब में असर…
    नयी दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिसंबर महीने में दूसरी बार रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार 15 दिसंबर से गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत दिल्ली में 644 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) से बढ़कर 694 रुपये हो गई है। तेल कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी है। बता दें इससे पहले 3 दिसंबर को सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। दिसंबर महीने में दो बार सिलेंडर की कीमतों में कुल 100 रुपये तक का इजाफा किया गया है। कोलकाता में 670.50 रुपये से बढ़कर कीमत 720.50 रुपये, मुंबई में 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये और चेन्नई में 660 रुपये से बढ़कर 710 रुपये हो गई है। सितंबर लगातार तीसरे महीने रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन अक्टूबर और नवंबर महीने में कमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ था। दिसंबर महीने में आईओसी ने बिना सब्सिडी वाले गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये से बढ़ाकर 644 रुपये कर दिया है, जबकि कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी 56 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
  • सरकार ने ट्रेन बेच दी है अडानी को? जानिए प्रियंका के इस दावे का सच
    नई दिल्ली। एक तरफ जहां किसानों ने कृषि बिल वापसी को लेकर आंदोलन तेज कर दिया हैं। उनका आरोप है कि सरकार देश के बड़े-बड़े उघोगपतियों जैसे अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए नये कानूनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था और मंडियां खत्म की तैयारी में है, जिससे वे कॉरपोरेट की दया पर निर्भर रह जाएंगे। तो दूसरी ओर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस किसान आंदोलन के बहाने लगातार राजनीति करने में जुटी हुई है। साथ ही मोदी सरकार को घेरने के लिए सोशल मीडिया के जरिए किसानों में भ्रम फैलाने की कोशिश भी कर रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे को अडानी ग्रुप को बेच दी गई है। इस वीडियो को कांग्रेस नेता ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
  • Corona Update in India: पिछले 24 घंटे में सामने आए 26,382 नए केस, 387 लोगों की मौत
    नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि भारत में पहले के मुकाबले कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखने को जरूर मिल रही है, जो कि एक राहत की खबर है। मंगलवार को पिछले पांच महीनों में कोरोना मरीजों की संख्या में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को भारत में 22,075 केस सामने आए थे, जो बीते पांच महीनों में सबसे कम हैं। तो वहीं आज कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में कोरोना के 26,382 नए मामले सामने आए और जबकि इस दौरान 387 मरीजों ने अपनी जान गवाई है।बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 26,382 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं। इस तरह देश में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 99,32,548 हो गई है। इस दौरान 387 लोगों की कोविड-19 संक्रमण के चलते मौत हुई है। इसके साथ कुल मृतकों की संख्या 1,44,096 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 33,813 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। इस तरह देश में वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 94,56,449 हो गई है।
  • राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कहा पूंजीवादी...लोगों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
    नई दिल्ली। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे है। इसी कड़ी में आज केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि इस सरकार के लिए प्रदर्शकारी किसान खालिस्तानी हैं और पूंजीपति (क्रोनी कैपिटलिस्ट) इनके लिए बेस्ट फ्रेंड हैं। साथ ही राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में मोदी सरकार को छात्र विरोधी भी बताया। हालांकि इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी राहुल गांधी पर पलटवार करने का मौका नहीं छोड़ा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा, “मोदी सरकार के लिए, विरोध करने वाले छात्र राष्ट्र-विरोधी हैं, चिंतित नागरिक अर्बन नक्सली हैं, प्रवासी मजदूर कोविड कैरियर हैं, रेप पीड़ित तो इनके लिए कुछ नहीं है। प्रदर्शन कर रहे किसान खालिस्तानी हैं। वहीं सांठगांठ किए बैठे पूंजीपति इनके बेस्ट फ्रेंड हैं।”