National News
  • Election: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी, CM विजयन ने कन्नूर में डाला वोट
    तिरुवनंतपुरम। केरल में स्थानीय निकाय चुनावों (Kerala Local Body Election 2020) के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान सोमवार को सुबह 7 बजे केरल के उत्तरी जिलों में शुरू हुआ। इनमें मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिले आते हैं। वहीं राज्य के 10 जिलों में 8 और 10 दिसंबर को मतदान हो चुका है।कोविड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद चारों जिलों में लोग मतदान के लिए बड़ी संख्या में बाहर आए, लिहाजा मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं। मतदान समय शाम 6 बजे तक चलेगा।
  • LIVE: कृषि कानून के खिलाफ किसानों की भूख हड़ताल शुरू
    नई दिल्ली। केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 19वां दिन है। किसानों की भूख हड़ताल शुरू हो गई है। वे आज शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे, साथ ही सभी जिला मुख्यालयों पर भी धरना देंगे। वहीं किसान के इस ऐलान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक दिन उपवास रखने का ऐलान किया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं से भी एक दिन के उपवास रखने की अपील की है।
  • बंद कमरे से मिला मां-बेटी का शव, हत्या के शक में मृतका के पति की तलाश में जुटी पुलिस
    महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर में एक 50 साल की महिला और उसकी बेटी के क्षत-विक्षत शव मिलने के एक दिन बाद पुलिस ने महिला के पति की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि उसी ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की है। पुलिस ने कहा कि शुक्रवार शाम तारापुर के पास्टल इलाके में एक बंद फ्लैट में मां-बेटी का मिला था। तारापुर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष जाधव ने बताया कि मृतका की पहचान लक्ष्मी पवार और उनकी 30 साल की बेटी सोनाली के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने बदबू आने की शिकायत की थी, जिसके बाद शुक्रवार को फ्लैट का दरवाजा तोड़कर मां-बेटी का शव बरामद किया। पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि महिला का पति कुछ दिनों पहले फ्लैट से बाहर निकलने वाला अंतिम व्यक्ति था। उसे बाहर से फ्लैट पर ताला लगाता हुआ देखा गया था।” जाधव ने कहा कि आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूतों को गायब करने या स्क्रीन अपराधी को गलत जानकारी देने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद महिलाओं की मौतों के कारणों का पता चल पाएगा।
  • Uttar Pradesh: दिल्ली से बनारस के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन, जल्द मिलेगी सौगात
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से महादेव की नगरी काशी के लिए खास सौगात देने की योजना बनाई गई है। जल्द ही काशी के लोगों को दिल्ली तक की यात्रा के लिए बुलेट ट्रेन मिलनेवाली है। काशी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है ऐसे में यूपी सरकार और केंद्र सरकार दोनों का ध्यान क्षेत्र के विकास पर केंद्रित है। इस बुलेट ट्रेन के संचालन के लिए दिल्ली से वाराणसी के बीच हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने की सरकार की योजना है। यह कॉरिडोर कृष्ण जन्मस्थान मथुरा, श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या, तीर्थराज प्रयाग, और महाकाल की धरती काशी को जोड़ेगी। इस योजना के तहत इन सारे तीर्थ क्षेत्रों को एक साथ जोड़ने की सोच रखी गई है। दिल्ली से वाराणसी के बीच हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने के लिए रविवार 13 दिसम्बर से सर्वे का कार्य भी शुरू होने जा रहा है। इस कॉरिडोर के सर्वेक्षण के लिए लिडार तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। दिल्ली से वाराणसी के बीच 865 किलोमीटर हाई स्पीड कॉरिडोर होगा। इस हाई स्पीड कॉरिडोर में कानपुर, लखनऊ और प्रयागराज शहरों को जोड़े जाने की पूरी उम्मीद है।
  • BJP: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
    नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल प्रवास के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। जेपी नड्डा ने ट्विट अपने ट्विट में लिखा है कि ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।’ आपको बता दें कि जेपी नड्डा लगातार देश के हर हिस्से में जाकर पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं और पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। इसी दौरान वह पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। जहां से वह अभी वापस लौटे हैं और उन्हें गले में हल्की सी खरास महसूस हुई तो उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया। जो पॉजिटिव आया। अपने दौरे के दौरान जेपी नड्डा पूरा एहतियात बरत रहे थे। फिर भी वह कोरोना संक्रमित हो गए।
  • हैदराबाद नगर निगम चुनाव के बाद इस राज्य में भी भाजपा की बल्ले-बल्ले, कांग्रेस को फिर मिली मायूसी
    नई दिल्ली। हैदराबाद नगर निगम चुनाव के नतीजों में जहां भाजपा का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा तो वहीं कांग्रेस यहां कुछ खास नहीं कर सकी। इस चुनाव के बाद अब असम में बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी का दमदार प्रदर्शन सामने आया है। बता दें कि इस चुनाव में भी कांग्रेस का खराब प्रदर्शन बरकरार रहा है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव, मध्य प्रदेश उपचुनाव, हैदराबाद नगर निगम चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है। वहीं बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल चुनाव असम की सत्ता का समेमीफाइनल माना जा रहा था। ऐसे में इस चुनाव में भी कांग्रेस कुछ खास नहीं कर सकी। हालांकि इस चुनाव में बीजेपी उतना दमदार नहीं कर सकी लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय पार्टी के साथ मिलकर बीजेपी यहां भी कब्जा करने जा रही है। बता दें कि 40 सदस्यीय बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) पोल के नतीजों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है।
  • फेसबुक पर जल्द करें ये सेटिंग्स, नहीं तो हो सकता है नुकसान
    नई दिल्ली । सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म Facebook का इस्तेमाल आज लगभग कर कोई करता हैं। इसके यूजर्स केवल युवा ही नहीं, बल्कि बच्चे और बुर्जुग भी हैं। दिनभर हम चाहें कितनी भी व्यस्त क्यों न हों, थोड़ी देर फेसबुक देखने को समय निकाल ही लेते हैं। लेकिन इस बीच कई बार हम ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो कि काफी भारी पड़ती है और हमें परेशानी में भी डाल सकती हैं। सबसे बड़ी गलती है कि हम अपना अकाउंट लाॅगआउट करना भूल जाते हैं। जिसकी वजह से उसके हैक होने का भी खतरा रहता है। यह गलती आमतौर पर किसी दोस्त के फोन में, साइबर कैफे में या किसी अन्य डिवाइस से फेसबुक को ओपन करने के दौरान हो सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आप फेसबुक की सेटिंग को ही बदल दें ताकि आपको कोई परेशानी न हो। अगर आप फेसबुक लाॅगआउट करना भूल गए हैं तो कोई भी उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। जिसकी वजह से आप परेशानी में आ सकते हैं। इस परेशानी से निजात पाने के लिए आपको फेसबुक में कुछ सेटिंग करनी होगी। यहां हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आपका अकाउंट कहां लाॅगइन रह गया है। इसके लिए आपको कुछ सिंपल टिप्स फाॅलो करने होंगे। स्मार्टफोन में ऐसे करें सेटिंग Facebook का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हम स्मार्टफोन में करते हैं। अगर आपने अपने अलावा किसी अन्य व्यक्ति के स्मार्टफोन में अपना अकाउंट ओपन किया है और लाॅगआउट करना भूल गए हैं, तो परेशान मत होइए। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक ऐप ओपन करें। इसमें सेटिंग्स के विकल्प पर जाएं। जहां सबसे नीचे स्क्राॅल करने पर आपको सिक्योरिटी एंड लाॅगइन का विकल्प मिलेगा उस पर टैप करें। इसके बाद वहां वेयर यू आर लाॅग्ड इन का विकल्प के क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने उन सभी डिवाइसेज की लिस्ट ओपन हो जाएगी। बस, अब आप उन सभी डिवाइसेज से अपना अकाउंट लाॅगआउट कर सकते हैं। इसके लिए आपको वहां दिए गए तीन डाॅट्स पर क्लिक करना है। जिसके बाद लाॅगआउट का विकल्प आएगा और उसे सिलेक्ट करते ही अकाउंट उस डिवाइस से लाॅगआउट हो जाएगा। आप चाहें तो पूरी लिस्ट को एक साथ सिलेक्ट करके सभी जगह से अपना फेसबुक अकाउंट लाॅगआउट कर सकते हैं।
  • ट्रैवल एजेंट ने पांच महिलाओं को दुबई में बेचा… परिजनों ने सरकार से मांगी मदद
    हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में नौकरी के नाम पर पांच महिलाओं के साथ धोखाधड़ी होने का एक मामला सामने आया है। तेलंगाना के हैदराबाद में नौकरी के नाम पर पांच महिलाओं के साथ धोखाधड़ी होने का एक मामला सामने आया है। ये महिलाएं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शहर दुबई में फंसी हुई हैं। इन महिलाओं के परिवारों ने इनकी स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। बदरुनिसा नामक महिला ने कहा, ” शफी नाम का एक ट्रैवल एजेंट नौकरी दिलाने के लिए मेरी बेटी को दुबई ले गया था, लेकिन अब उसे वहां प्रताड़ित किया जा रहा है। मैं भारत सरकार से हमारी मदद करने का आग्रह करती हूं।” जानकारी के मुताबकि शफी इस साल अक्टूबर महीने में ही बदरुनिसा की बेटी को दुबई ले गया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी शफी को गिरफ्तार कर कर लिया है। विजिट वीजा पर दुबई भेजा बताया जा रहा है कि पिछले सितंबर और अक्तूबर में पुराने शहर की करीब आठ महिलाओं को यूएई भेजा गया। एजेंट शफी ने इन सभी महिलाओं को दुबई के शॉपिंग माल्स में नौकरी दिलाने का झांसा देकर विजिट वीजा पर दुबई भेजा। वहां सभी महिलाओं को मजदूर भर्ती एजेंसी के मालिक अल-सफीर को सौंपा गया। एक अन्य महिला शमीना बेगम ने बताया कि ट्रैवल एजेंट सफी ने इस साल अक्तूबर में मेरी बहन को नौकरी दिलाने के लिए दुबई भेजा था, लेकिन वहां पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। मेरी बहन भारत वापस आना चाहती है, लेकिन उसे वापस भी नहीं आने दिया जा रहा है। शमीना बेगम ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी बहन को जल्द से जल्द भारत लाने में मदद करें। शमीना बेगम ने बताया कि एजेंट ने उनकी बहर को स्थानीय एजेंट के जरिए मेड की नौकरी के लिए दुबई भेजा था। वो काम नहीं लिया जा रहा, जिसके लिए दुबई गई उन्होंने बताया कि दुबई में उससे वो काम नहीं लिया जा रहा, जिसके लिए वो दुबई गई थी। जब हमें अपनी बच्चियों के बारे में पता चला, तो हमनें एजेंट से बात की लेकिन वह उन्हें वापस लाने के लिए 1.50 लाख रुपये की मांग कर रहा है। हम सभी गरीब परिवारों से हैं और इन्हें वापस लाने के लिए इतनी रकम नहीं दे सकते। हम भारत सरकार से सभी बच्चियों को बचाने और सुरक्षित हैदराबाद लाने का आग्रह करते हैं। दो-दो लाख रुपये में बेचा सामाजिक कार्यकर्ता अमजद उल्लाह खान ने बताया कि तेलंगाना के मिसरीगंज के रहने वाले शफी नाम के स्थानीय ट्रैवल एजेंट ने इन परिवार वालों को दुबई में स्थित एक शॉपिंग मॉल में सेल्सविमेन की नौकरी का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद तीन महीने के विजिट वीजा पर पांचों महिलाओं को अक्तूबर, 2020 में दुबई ले जाया गया और इन महिलाओं को लेबर रिक्रूटमेंट कंपनी में काम करने वाले अल सफीर को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि इन महिलाओं को इसके बाद दो-दो लाख रुपये में घर में काम करने के लिए कुछ अरब परिवारों को बेच दिया गया।
  • बड़ी खबर: हाथरस कांड का मास्टरमाइंड रऊफ़ विदेश भागते समय एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार
    लखनऊ। शनिवार को उत्तर प्रदेश में हुए हाथरस कांड को लेकर एक बड़ी कामयाबी मिली। भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी कि, हाथरस कांड में मास्टरमाइंड की गिरफ्तार हुई है। भाजपा प्रवक्ता ने लिखा कि, विदेश भागते समय एयरपोर्ट से हाथरस का मास्टर माइंड रऊफ़, PFI का अगुवा रऊफ़ पकड़ा गया है।इसका खुलासा करते हुए त्रिपाठी ने अपने ट्वीट में गिरफ्तार हुए शख्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, “ये है हाथरस का मास्टर माइंड रऊफ़, PFI का अगुवा रऊफ़ विदेश भागते समय एयरपोर्ट से धरा गया,हुआ खुलासा,हाथरस में हुई बड़ी साज़िश,घूंघट वाली भाभी से लेकर तमाम ‘चर्चित चेहरों’ ने पढ़ी PFI की लिखी हुई स्क्रिप्ट,नफ़रत फैला प्रदेश में जातीय दंगा कराने के लिए रऊफ़ को विदेशों से मिले करोड़ों।
  • बड़ी खबर : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकार का बड़ा तोहफा, इस महीनें में बढ़ाएगी DA की राशि
    नईदिल्ली : कोरोना संकट के चलते केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को पुरानी दर पर ही महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। इस साल अप्रैल में लिए गए फैसले के बाद महंगाई भत्ते का फायदा 17 फीसदी की दर से ही दिया जा रहा है। मौजूदा समय में इसकी दर 21 फीसदी है। सरकार ने अप्रैल में फैसला किया था कि अगले डेढ़ साल तक डीए बढ़ोत्तरी पर रोक रहेगी। डीए बढ़ोत्तरी पर सरकार अगले साल जून के बाद ही फैसला ले सकती है। कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता किस दर पर दिया जाए इसका फैसला इस दिन के बाद हो सकता है। अगर डीए में बढ़ोत्तरी होती है तो सैलरी और पेंशन बढ़कर मिलने लगेगी। दरअसल महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है लेकिन कोरोना के चलते सरकारी खजाने पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। ऐसे में सरकार महंगाई भत्ते के जरिए इसकी ‘भरपाई’ कर रही है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में सरकार इस पर राहत दे सकती है। फिलहाल 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 55 लाख से ज्यादा पेंशनर्स पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। डीए पर केंद्र सरकार ने कड़ा फैसला लेने के बाद हालांकि कर्मचारियों और पेंशनर्स को थोड़ी राहत देने की कोशिश की है। बीते महीने दिवाली के मौके पर 30 लाख से ज्यादा नॉन गैजेस्टेड कर्मचारियों को दिवाली बोनस का भुगतान किया गया है। कोरोना संकट के बीच 65 लाख से ज्यादा केंद्रीय पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है। पेंशनर्स अब अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डेडलाइन बढ़ा दी है। अब पेंशनर्स फरवरी 2021 तक इस काम को पूरा कर सकते हैं।
  • Reliance Jio का बेस्ट ऑफर : इन प्लान में 252GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग, कीमत 349 रुपये से शुरू
    नई दिल्ली: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को ढेरों प्लान ऑफर करती है, जो अलग-अलग डेटा लिमिट वाले हैं। कुछ प्लान रोज 1.5 जीबी डेटा के साथ आते हैं, तो कुछ रोज 2 जीबी डेटा भी ऑफर करते हैं। लेकिन यहां हम आपको रिलायंस जियो के उन प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, आपको 252जीबी तक डेटा (रोज 3जीबी) और फ्री कॉलिंग के साथ और भी कई बेनिफिट मिलेंगे। रिलायंय जियो का 349 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में आपको डेली 3जीबी के हिसाब से कुल 84जीबी डेटा मिल जाता है। प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 1000 FUP मिनट्स दिए जा रहे हैं। हर दिन 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में आपको जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। रिलायंस जियो का 401 रुपये वाला प्लान यह प्लान डेली 3जीबी डेटा ऑफर करता है। प्लान की खासियत हा कि इसमें कंपनी 6जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी दे रही है। इस हिसाब से प्लान में मिलने वाला टोटल डेटा 90जीबी हो जाता है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में देश भर में जियो नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 1000 FUP मिनट्स मिलते हैं। डेली 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। रिलायंस जियो का 999 रुपये वाला प्लान जियो के इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 3जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस हिसाब से प्लान में कुल 252जीबी डेटा मिल जाता है। प्लान के सब्सक्राइबर जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। वहीं, नॉन जियो नेटवर्क पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 3000 FUP मिनट मिलते हैं। जियो ऐप्स के फ्री ऐक्सेस वाले इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस का भी फायदा होता है।
  • ACCIDENT : दूल्हे के साथ पीहर से विदा हुई दुल्हन… ससुराल की जगह पहुंची अस्पताल… दो की दर्दनाक मौत
    शनिवार को एक दुल्हन पीहर से विदा होने के बाद अपने ससुराल पहुंचने के बजाय दूल्हे के साथ अस्पताल पहुंच गई। चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार के पास सुबह दूल्हा-दुल्हन को लेकर जा रही बोलेरो गाड़ी आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी। हादसे में कार ड्राइवर और दूल्हे के ताऊ की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दूल्हा-दुल्हन घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार सुबह रतलाम के पास बड़नगर से पाली के लिए दो बोलेरो गाड़ियां दूल्हा- दुल्हन और परिजनों को लेकर रवाना हुई। दोनों की शुक्रवार रात ही शादी हुई थी। दूल्हे के रिश्तेदार तुलछाराम ने बताया कि एक गाड़ी में दूल्हा चेतन और दुल्हन दिव्या परिजनों के साथ थी। दूसरी गाड़ी में बाराती थे। गंगरार चैराहे पर दूल्हा दुल्हन की गाड़ी आगे चल रहे कंटेनर में घूस गई। कंटेनर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के कारण हादसा हुआ। इसमें ड्राइवर भगाराम और दूल्हे के ताऊ मलाराम की मौके पर मौत हो गई। वहीं, अन्य लोग घायल हुए गए। हादसे की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।