National News
  • Covid-19 in India: बड़ी खुशखबरी, पिछले पांच महीने में आए कोरोना के सबसे कम केस
    नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में मंगलवार को भी कमी देखने को मिली है, पिछले पांच महीनों में कोरोना मरीजों की संख्या में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जो कि एक बहुत बड़ी राहत देने वाली खबर है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में कोरोना के 22,065 नए मामले सामने आए और जबकि इस दौरान 354 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। बता दें कि ये जुलाई के बाद एक दिन में सामने आए सबसे कम नए मामले हैं।मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार,भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22,065 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 99,06,165 हुई। 354 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,43,709 हुई। वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,39,820 है। ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना के 34,477 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 94,22,636 हो गई है। देश में रिकवरी 95.12 प्रतिशत पहुंच गई है।
  • HOROSCOPE : कला और संगीत के प्रति रुझान… मन रहेगा शांत…पढ़ें आज का राशिफल
    तारीख 15 दिसम्बर 2020 आज का पंचांग – विक्रम संवत- 2077 शक संवत- 1942 माह- मार्गशीर्ष पक्ष – शुक्ल तिथि – दशमी दिन – मंगलवार स्वरोदय – 6 : 37 सूर्यास्त – 5 : 20 आज का राहुकाल – दोपहर 3: 00 बजे से 4: 30 बजे तक.. आज का राशिफल. – 1… मेष राशि- दिनचर्या अव्यवस्थित हो सकती है, कार्य क्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है . 2.. .वृष राशि -क्रोध से बचें, भाई बहनों से मतभेद हो सकते हैं नौकरी में परिवर्तन के योग बने हैं यात्रा का योग है . 3.. मिथुन राशि- आशा निराशा के भाव मन में होंगे, यात्रा में सावधानी रखें, 4.कर्क राशि – आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे पुराने मित्रों का सहयोग मिलेगा. 5.. .सिंह राशि- भाइयों से मतभेद हो सकते हैं वाणी में संयम रखें वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है .6. . कन्या राशि- मन शांत रहेगा आत्मविश्वास में कमी रहेगी परिवार की समस्याएं लगी रहेंगी मित्रों का सहयोग मिलेगा. 7.. तुला राशि -मन में निराशा एवं असंतोष के भाव रहेंगे, कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी . 8.वृश्चिक राशि- जीवन साथी स्वास्थ्य से संबंधित शिकायत हो सकती है संतान से सुख समाचार मिलने की आशा है. 9. धनु राशि -कला एवं संगीत के प्रति रुझान होगा रहन सहन कस्ट हो सकता है, संतान सुख में वृद्धि होगी 10.मकर राशि -मित्रों का सहयोग मिलेगा लेखन आदि से लाभ होगा आय के स्रोत बनेंगे. 11.कुंभ राशि- माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है शिक्षा में व्यवधान आएंगे नेत्र विकार हो सकता है. 12. मीन राशि -मानसिक परेशानी बढ़ेगी, किसी मित्र क सहयोग से आय के साधन में लाभ होगा यात्रा संभव है ..
  • एयर इंडिया को खरीदने सामने आई अमेरिकी फंड एजेंसी, इंटरप्स इंक ने कहा- चौंकाने वाली होगी बोली

    एयर इंडिया को बेचने का ये छठवां प्रयास है. 2018 में सरकार 76% शेयर बेचना चाहती थी, लेकिन कोई ख़रीदार नहीं मिला. इ

    एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की आज अंतिम तारीख है. हर बार की तरह इस बार एयर इंडिया ने बिड की तारीख़ में एक्सटेंशन नहीं किया है. आज 14 दिसंबर की शाम 5 बजे तक कंपनियां बिड कर सकती हैं. हालांकि फिजिकल बिड जमा करने की अंतिम तारीख 29 दिसंबर है. यानी जो बिड आज तक ऑनलाइन जमा होगी, उसी को 29 दिसम्बर तक फिजिकली जमा करना होगा. आज जो बिड ऑन लाइन जमा नहीं हुई है, उसे आगे फिजिकली भी नहीं लिया जाएगा.

     

    एयर इंडिया को ख़रीदेगी अमेरिकी फंड एजेंसी ?
    अमेरिकी फंड एजेंसी - इंटरप्स इंक (Interups Inc)- एयर इंडिया के लिए बोली लगाएगी. इंटरप्स इंक के चेयरमैन लक्ष्मी प्रसाद ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की है. इंटरप्स इंक के चेयरमैन लक्ष्मी प्रसाद के मुताबिक इंटरप्स इंक ना केवल एयर इंडिया के लिए बोली लगाएगी, बल्कि ये बोली सबके लिए चौंकाने वाली भी होगी.

     

    एयर इंडिया की बोली के अन्य दावेदार
    सूत्रों के मुताबिक टाटा संस भी एयर एशिया एयरलाइन के जरिये एयर इंडिया के लिए बोली लगा सकती है. एयर एशिया एयरलाइन्स में टाटा ग्रुप की 51% हिस्सेदारी है. इंटरप्स इंक, टाटा संस के अलावा हिंदुजा ग्रुप ने भी एयर इंडिया में दिलचस्पी जताई है, लेकिन बोली लगाने को लेकर अब तक सामने नहीं आई है.

     

    एयर इंडिया को बेचने की पहले भी कई बार कोशिश हो चुकी है
    एयर इंडिया को बेचने का ये छठवां प्रयास है. 2018 में सरकार 76% शेयर बेचना चाहती थी, लेकिन कोई ख़रीदार नहीं मिला. इसके बाद सरकार ने एयर इंडिया के 100% शेयर बेचेने का फ़ैसला कर लिया, लेकिन अब तक एयर इंडिया पर लदे क़र्ज़ के कारण कोई ख़रीदार तैयार नहीं हुआ है.

     

    एयर इंडिया पर क़र्ज़
    मार्च 2019 में एयर इंडिया पर 58,255 करोड़ रूपए का क़र्ज़ था जिसमें से 29,464 करोड़ रूपए सरकारी संस्था एयर इंडिया ऐसेट्सहोल्डिंग कम्पनी लिमिटेड ( स्पेशल पर्पज़ वेहकिल) में ट्रांसफ़र कर दिया गया है.

    सके बाद सरकार ने एयर इंडिया के 100% शेयर बेचेने का फ़ैसला कर लिया.

  • ऑल इंडिया किसान को-ऑर्डिनेशन कमेटी से जुड़े 10 संगठनों ने नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात, कृषि कानूनों पर दिया समर्थन

    ऑल इंडिया किसान को-ऑर्डिनेशन कमेटी से संबंध रखने वाले दस संगठन आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोहर से मिलने पहुंचे हैं. इनकी मुलाकात जारी है और इन संगठनों ने तीनों नए कृषि कानूनों पर अपना समर्थन जताया है. ये दस किसान संगठन उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार और हरियाणा से आए हैं.

     

    इन संगठनों ने कृषि मंत्री से ऐसे समय में मुलाकात की है जब आंदोलनरत किसान उपवास पर हैं. दिल्ली बॉर्डर पर आज किसान आंदोलन का 19वां दिन है. अलग-अलग किसान संगठनों के प्रतिनिधि आज एक दिन के उपवास पर हैं. अब तक किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. बता दें कि रविवार को भी उत्तराखंड के कुछ संगठनों के नेताओं ने कृषि मंत्री से मुलाकात की थी और कृषि कानून पर समर्थन दिया था.

    इस मुलाकात पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज ऑल इंडिया किसान समन्वय समिति के किसान आए थे. उन्होंने हमारे कृषि क़ानून का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नेक काम किया है. हम चर्चा के लिए खुले हुए हैं. किसानों का कार्यक्रम चल रहा है, अगर बातचीत का कोई प्रस्ताव भेजेंगे तो करेंगे. हमारी इच्छा है कि किसान क़ानून की हर धारा पर चर्चा करें.

     

    उधर किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से दिल्ली आने वाले कई रास्ते सोमवार को भी बंद रहे. इसके मद्देनजर दिल्ली की यातायात पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को बंद रास्तों की जानकारी दी और उन्हें परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों से आवागमन करने का परामर्श दिया.

     

    अलग-अलग राज्यों के किसान दिल्ली के सिंघू, टिकरी, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर (दिल्ली-नोएडा सीमा) पर दो हफ्तों से डेरा डाले हुए हैं. यातायात पुलिस ने ट्वीट कर बताया,, ‘‘ सिंघू, औचंदी, पियाउ मनियारी, सभोली और मंगेश सीमाएं बंद हैं. इसलिए यात्री वैकल्पिक लामपुर, सफियाबाद और सिंघू स्कूल टोल नाका बार्डर के रास्ते आवागमन करें. मुकर्बा और जीटी करनाल रोड पर मार्ग बदला गया है. यात्री बाहरी रिंग रोड और एनएच-44 से बचें.’’

     

    दिल्ली यातायात पुलिस ने कई ट्वीट कर बताया, ‘‘गाजियाबाद से दिल्ली आने वालों के लिए गाजीपुर बॉर्डर किसानों के प्रदर्शन की वजह से बंद रहेगा, इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे दिल्ली आने के लिए आनंद विहार, डीएनडी, चिल्ला, अप्सरा और भोपरा बॉर्डर के वैकल्पिक रास्तों को चुने.’’

    /p>
  • पिज्जा खाने पर किसानों को ट्रोल कर रहे लोगों को दिलजीत दोसांझ ने दिया करारा जवाब, Viral हो रहा ट्वीट

    दिलजीत ने एक बार फिर उन ट्रोलर्स को फटकार लगाई है जो किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर गलत बातें फैला रहे हैं. दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें किसान आंदोलन स्थल पर प्रदर्शनकारियों के बीत पिज्जा बांटते हुए दिखाया गया था.

    पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ लगातार किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर उनका बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना कनौत से सोशल मीडिया पर युद्ध भी छिड़ गया था. इस दौरान दिलजीत ने कंगना को आड़े हाथों लिया था. जिसके बाद ट्विटर पर दिलजीत दोसांझ ट्रेंड होने लगा था और कई लोग कंगना को ट्रोल करने लगे थे.

     

    किसान आंदोलन को ट्रोल करने वालों को दिलजीत का जवाब

     

    बता दें कि दिलजीत ने एक बार फिर उन ट्रोलर्स को फटकार लगाई है जो किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर गलत बातें फैला रहे हैं. दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें किसान आंदोलन स्थल पर प्रदर्शनकारियों के बीत पिज्जा बांटते हुए दिखाया गया था. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए थए कि ये लोग आंदोलन करने आए हैं या पिकनिक मनाने.इन्ही ट्रोलर्स को अब दिलजीत दोसांझ ने अपने ताजा ट्वीट में मुंहतोड़ जवाब दिया है. दिलजीत ने लिखा है कि, ‘जब किसान जहर खा रहा था तब कोई चिंता नहीं थी और जब किसान पिज्जा खा रहा है तो यह न्यूज बन गई.’

    /p>
  • PDP नेता के घर 3 आतंकियों ने की अंधाधुध फायरिंग, हमले में PSO शहीद
    जम्मू। घाटी में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब श्रीनगर (Srinagar) के नाटीपोरा में पीडीपी नेता हाजी परवेज (Haji Parvez) के घर आतंकियों ने हमला (terrorist attack) किया। जिसमें नेता के निजी सुरक्षा अधिकारी मंजूर अहमद घायल हो गए थे। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया जहां उन्होंने दम तोड़ (Manzoor Ahmed Martyr) दिया। उधर, इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जारी है। ये जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी है।
  • मोबाइल गेम की लगी ऐसी लत… बेटे ने पालकों पर लाद दिया… 12 लाख का कर्ज
    छह साल के एक लड़के ने गुपचुप तरीके से अपनी मां के क्रेडिट कार्ड से 11.77 लाख रुपये खर्च कर डाले। असल में लड़का अपनी मां के आईपैड पर गेम खेल रहा था और इसी दौरान उसने वर्चुअल गोल्डेन रिंग्स खरीदने के लिए एप्पल ऐप स्टोर पर कई बार मां के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया। मां के क्रेडिट कार्ड से करीब 12 लाख रुपये खर्च करने का यह मामला अमेरिका के कनेक्टिकट का है। अब परिवार को इतनी बड़ी रकम चुकाने में काफी दिक्कत आ रही है और एप्पल ने पैरेंट्स को पैसे रिफंड करने से मना कर दिया है। डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, छह साल के लड़के का नाम जॉर्ज जॉनसन है। जॉर्ज, मां जेसिका के आईपैड पर अपना पसंदीदा गेम सोनिक फोर्सेज खेल रहा था। इसी दौरान गेम में नए कैरेक्टर के इस्तेमाल और ऊपर के लेवल पर पहुंचने के लिए उसने क्रेडिट कार्ड से खरीदारी की थी। वहीं, क्रेडिट कार्ड का जब पहली बार बढ़ा हुआ बिल आया तो जेसिका को समझ ही नहीं आया कि यह गेम खेलने की वजह से हुआ है। जेसिका को लगा था कि किसी और ने फ्रॉड किया है। इसकी वजह से उन्होंने पहले बैंक से संपर्क किया और शुरुआती 60 दिन तक वह एप्पल से संपर्क नहीं कर सकीं। एप्पल कंपनी ने पैरेंट्स को रिफंड देने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि पैरेंट चाइल्ड प्रूफ सेटिंग ऑन नहीं कर पाए थे। वहीं, अपने बेटे की अजीबोगरीब हरकत पर मां जेसिका ने कहा है कि उनके बेटे का व्यवहार किसी ड्रग एडिक्ट की तरह हो गया था। उन्होंने गेम को भी फंसाने वाला करार दिया।
  • सरपंच पति सहित पांच लोगों ने… महिला को बनाया हवस का शिकार… निजी अंगों में डाला गर्म धातु… सभी फरार
    मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखने वाले गांव कुंटा खेड़ी के सरपंच के पति सहित पांच लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि 40 दिन पहले इन पांच लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। मंदसौर पुलिस के मुताबिक, गैंगरेप करीब 40 दिन पहले हुआ था, जब बीजेपी सरपंच के पति और मुख्य आरोपी दशरथ गुर्जर ने पीड़िता को मंदसौर बुलाया था। पीड़िता के साथ गुर्जर और नाहरगढ़ क्षेत्र के चार अन्य लोगों द्वारा गैंगरेप किया गया था और पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पीड़िता ने अपने पति को गैंगरेप के बारे में बताया था, जिसके बाद दशरथ गुर्जर के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, नाराज दशरथ गुर्जर, पीड़िता के घर पहुंचा और उसके पति पर हमला बोल दिया। इस दौरान गर्म धातु से पीड़िता के निजी अंगों पर हमला किया गया। पीड़िता ने मंदसौर के जिला एसपी सिद्धार्थ चैधरी से संपर्क किया, जिसके बाद मामले की प्रारंभिक जांच की गई और रविवार को मामला दर्ज किया गया। नई अबादी पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर पुष्पा चैहान ने कहा कि पांच लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है, जिनकी पहचान की गई है, लेकिन वे अभी फरार हैं। पुष्पा चैहान ने कहा कि एक टीम रविवार को संबंधित स्थानों पर गई थी, लेकिन आरोपियों में से कोई भी नहीं मिला। वे सभी फिलहाल फरार हैं, लेकिन हम उनकी तलाश में हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि पीड़िता के मेडिकल परीक्षण में एक धातु पदार्थ के साथ निजी भागों पर हमले के आरोपों की पुष्टि हुई। वहीं, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसके चार साल के बच्चे और पति को मारने की धमकी दी है। पुलिस ने दावा किया कि उसकी सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है।
  • BIG NEWS : टाटा ग्रुप को मिल सकता है… एयर इंडिया का मालिकाना हक… आज लगेगी बोली
    नई दिल्ली। टाटा ग्रुप अब सरकारी विमान कंपनी एअर इंडिया के लिए आज एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट फाइल कर सकती है। सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टाटा ग्रुप एयरएशिया के माध्यम से यह एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट फाइल करेगी। एयरएशिया में प्रमुख हिस्सेदारी टाटा ग्रुप के पास ही है। टाटा ग्रुप के अलावा एअर इंडिया के ही 200 कर्मचारियों का एक समूह भी सरकार के सामने ऑफ इंटरेस्ट जमा कर सकता है। एअर इंडिया के लिए रुचि पत्र जमा करने की डेडलाइन सोमवार शाम 5 बजे तक ही है।
  • बड़ी ख़बर : iPhone की फैक्ट्री में तोड़फोड़ हुआ इतने का नुकसान
    शनिवार को कर्नाटक में एपल आईफोन बनाने वाली फैक्ट्री विस्ट्रॉन (Wistron) में तोड़फोड़ हुआ था। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस तोड़फोड़ से कंपनी को 437 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी विस्ट्रॉन ने पुलिस को दी है। इस संबंध में कंपनी ने पुलिस और कर्मचारी विभाग में मामला दर्ज कराया है। कंपनी की ओर से लिखित शिकायत में कहा गया है कि शनिवार को हुई तोड़फोड़ से उसे करीब 437 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। शिकायत में कहा गया है कि कई लोगों ने आईफोन की चोरी भी की है और सबसे ज्यादा नुकसान आईफोन की चोरी से ही हुआ है। अन्य नुकसान फैक्ट्री की असेंबली लाइन में सामान की बर्बादी से हुआ है। सरकार ने दिया आदेश तीन दिन के अंदर हो भुगतान कर्नाटक सरकार ने विस्ट्रॉन से कहा है कि वह तीन दिनों के अंदर सभी कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान करे। श्रम मंत्री ए शिवराम हेब्बार ने कहा कि विस्ट्रॉन की कोलार इकाई में 8,900 लोगों की भर्ती के लिए कंपनी ने छह अलग-अलग कंपनियों की मदद ली है। इन मजदूरों के अलावा कंपनी में 1,200 स्थायी कर्मचारी थे। वहीं उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि यह तोड़फोड़ शायद विस्ट्रॉन, ठेकेदारों और कर्मचारियों के बीच गलतफहमी से हुई, क्योंकि जहां तक हमें जानकारी मिली है कि कंपनी ने ठेकेदारों को पेमेंट कर दिया है लेकिन ठेकेदारों ने कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया है। यह है पूरा मामला कर्नाटक के कोलार जिले में नरसापुर औद्योगिक क्षेत्र है। यहां ताईवान की एक कंपनी विस्ट्रॉन एपल आईफोन बनाती है। इस कंपनी की फैक्ट्री के कर्मचारियों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने कांच के दरवाजे और कैबिन तोड़ डाले। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। कर्मचारियों ने फैक्ट्री में खड़े कुछ वाहनों को आग लगा दी। फैक्ट्री में पत्थरबाजी भी की। कंपनी के बोर्ड को भी आग के हवाले कर दिया। कर्मचारियों ने लगाया यह आरोप कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कई महीने से वेतन नहीं मिला। कंपनी बार-बार वेतन देने का आश्वासन देती रही, लेकिन उन्हें पैसे नहीं दिए गए। इससे उनका गुजारा मुश्किल हो गया है। ऐसे में कर्मचारियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने तोड़फोड़ कर डाली। पुलिस ने हालात पर पाया काबू कर्मचारियों के गुस्से को देखते हुए फैक्ट्री प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बल प्रयोग करके सभी उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया। कंपनी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
  • सरकार का बड़ा फैसला, तीनों सेनाओं को 15 दिन के प्रचंड युद्ध के लिए हथियार खरीदने की छूट

    नए फैसले के तहत तीनों सेनाओं को 15 दिनों के युद्ध के लिए हथियार और गोलाबारूद स्टॉक करने के लिए कहा गया है. पहले तीनों सेनाएं सिर्फ 10 दिनों के युद्ध के लिए गोलाबारूद स्टॉक करती थीं. देश के अलावा विदेश से भी 50 हजार करोड़ रुपये के हथियार खरीदने की बड़ी योजना है.

    चीन की चालबाजी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए दुश्मन की कमर तोड़ने के लिए तीनों सेनाओं को बड़ी छूट दी है. नए फैसले के तहत तीनों सेनाओं को 15 दिनों के युद्ध के लिए हथियार और गोलाबारूद स्टॉक करने के लिए कहा गया है. पहले तीनों सेनाएं सिर्फ 10 दिनों के युद्ध के लिए गोलाबारूद स्टॉक करती थीं. देश के अलावा विदेश से भी 50 हजार करोड़ रुपये के हथियार खरीदने की बड़ी योजना है.

     

    आशंका जताई जा रही थी कि भारत और चीन की सैन्य अदावत युद्ध की राह पर बढ़ सकती है और चीन के अड़ियल रवैये के बाद अब वैसा ही होता दिख रहा है. मुमकिन है कि इसीलिए तीनों सेनाओं को सरकार ने ये छूट दी है. खास बात ये है कि कल ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बात के संकेत दिए थे कि चीन के साथ विवाद कोई भी रुख ले सकता है. विदेश मंत्री ने कहा था कि विवाद लंबा खिंच सकता है क्योंकि चीन पीछे हटने को तैयार नहीं है.

     

    चीन से जंग छिड़ी तो निश्चित है कि इस जंग में पाकिस्तान भी जिनपिंग की तरफ से कूदेगा. लद्दाख विवाद जब शुरू हुआ था तब भी खबर आई थी कि चीनी के लड़ाकू विमान पाकिस्तानी वायुसेना के हवाई अड्डे इस्तेमाल करने का अभ्यास कर रहे हैं. इसलिए भी भारत ज्यादा से ज्यादा हथियार जुटा रहा है ताकि दोनों मोर्चों पर एक साथ युद्ध लड़ा जा सके.

     

    देश के पास पहले 40 दिनों के युद्ध के लिए गोला-बारूद का इंतजाम रहता था लेकिन स्टोरेज और युद्धों के स्वरूप में होने वाले बदलाव की वजह से 1999 में इसे घटाकर 20 दिन कर दिया गया था. एक और समीक्षा के बाद हथियारों के स्टॉक को 10 दिनों तक सीमित कर दिया गया था. साल 2015 में CAG ने अपनी रिपोर्ट में टू फ्रंट वॉर के लिए 10 दिन के स्टॉक को कम बताया था. उरी हमले के बाद भी ये बात आई थी कि सेना के पास युद्ध के लिए रिजर्व स्टॉक बहुत कम है.

     

    तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों के खरीद के अधिकार को 100 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया था. साथ ही हथियारों की खरीद के लिए तीनों सेनाओं के इमरजेंसी फंड को बढ़ाकर 300 करोड़ किया था ताकि युद्ध की सूरत में हथियारों की कमी ना हो. अब उसी फैसले को केंद्र सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाया है.

  • आज लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानिये भारत में समय, कैसे देख सकेंगे
    Surya Grahan 2020 Timings : सोमवार को सूर्य ग्रहण लगेगा। यह इस साल का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण है। इससे पहले 21 जून को पूर्ण सूर्य ग्रहण लगा था। 2020 का अंतिम सूर्य ग्रहण इस बार पूर्ण ग्रहण होगा। भारत में यह नहीं देखा जा सकेगा और शेष दुनिया के भी कुछ ही हिस्सों में दिखेगा। यह ग्रहण 14 दिसंबर, सोमवार को लगेगा। विदेशोंं में पूर्ण ग्रहण की अवधि सुबह 9ः43 बजे से 9ः45 बजे के बीच दो मिनट दस सेकंड की होगी। भारतीय समयानुसार इस ग्रहण का समय शाम 7 बजकर 3 मिनट से आरंभ होगा और इसकी समाप्ति मध्‍यरात्रि में यानी 15 दिसंबर की रात 12 बजकर 23 मिनट पर होगी। इस ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे की रहेगी। तिथि अनुसार यह ग्रहण अगहन कृष्‍ण अमावस्‍या को घटित होगा। यह खंडग्रास प्रकार का ग्रहण होगा एवं यह भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इसकी धार्मिक एवं ज्‍योतिष मान्‍यता नहीं है। पूर्ण ग्रहण के दौरान सूर्य के कोरोना के अध्ययन के लिहाज से यह घटना खगोल विज्ञानियों के लिए अहम होनी जा रही है। आर्यभटट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान नैनीताल (एरीज) के वरिष्ठ सौर विज्ञानी डा. वहाबउददीन के अनुसार सूर्य के कोरोना के आज भी कई गुत्थियां हैं, जिन्हें अभी तक समझा नही जा सका है। ऐसे मौकों का सौर विज्ञानियों को इंतजार रहता है और इस बार भी विज्ञानी तैयारी में हैं।