सेवा पखवाड़ा पर कार्यशाला बीजेपी सिविल लाइन मंडल की आयोजित की गई 

सेवा पखवाड़ा पर कार्यशाला बीजेपी सिविल लाइन मंडल की आयोजित की गई 

सेवा पखवाड़ा पर कार्यशाला बीजेपी सिविल लाइन मंडल की आयोजित की गई


बीजेपी सिविल लाइन मंडल रायपुर दक्षिण विधानसभा में सेवा पखवाड़ा पर कार्यशाला आयोजित की गई बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा सभी कार्यकर्ता इसमें सक्रिय रूप से भाग ले और  अंतिम व्यक्ति तक केंद्र और प्रदेश की लाभ दायक योजना को विस्तार से जानकारी दे और सभी कार्यक्रम पर विस्तार से बताया गया बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा सेवा पखवाड़ा में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा साथ में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा पार्षद सचिन मेघानी ने कहा सभी कार्यकर्ता पखवाड़ा में तन मन से भाग ले पार्षद अमर गिदवानी ने कहा लोकल फोर वोकल पर स्वदेशी वस्तु अभियान चलाया जाएगा मंडल अध्यक्ष सुनील कुकरेजा ने पखवाड़ा में सिविल लाइन मंडल सभी कार्यक्रम को विस्तार से जानकारी दी पार्षद स्वप्निल मिश्रा ने अपील की सेवा पखवाड़ा पर महिला मोर्चा बड़ी संख्या में हिस्सा लेगा तेजकुमार बजाज को रक्तदान शिविर का प्रभारी बनाया गया है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ जितेंद्र गोलछा पार्षद गण सचिन मेघानी अमर गिदवानी स्वप्निल मिश्रा महेश ध्रुव मंडल अध्यक्ष सुनील कुकरेजा तेजकुमार बजाज धनेश मटलानी रितेश वाधवा शैलेन्द्र सोमवंशी थानुराम पटेल गायत्री देवांगन कृपाराम चतुरवेदी बबला होतवानी सूरज यादव छगन साहू मनोज दीप कमल रंधावा इम्तियाज अली नारायण कुर्रे पदमा साहू गौरी महानंद अनीता बोई जया नवरे मेरी स्वामी उपस्थित थे