भानपुरी में कलार समाज द्वारा जय सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती समारोह में शामिल हुए बस्तर सांसद महेश कश्यप

भानपुरी में कलार समाज द्वारा जय सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती समारोह में शामिल हुए बस्तर सांसद महेश कश्यप

भानपुरी में कलार समाज द्वारा जय सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती समारोह में शामिल हुए बस्तर सांसद महेश कश्यप

जगदलपुर। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के भानपुरी ब्लॉक में कलार समाज द्वारा जय सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के उपलक्ष्य में पूजा-अर्चना एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सांसद महेश कश्यप ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा-अर्चना कर बस्तर एवं समूचे छत्तीसगढ़ प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की। उन्होंने कलार समाज के सभी सदस्यों को जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि कलार समाज सदैव सामाजिक एकता, परिश्रम और संस्कृति के प्रति समर्पित रहा है। समाज द्वारा सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती जैसे आयोजनों के माध्यम से अपने गौरवशाली इतिहास और परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

सांसद कश्यप ने आगे कहा कि समाज में निरंतर शिक्षा,स्वावलंबन एवं एकता के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे नई पीढ़ी अपने आदर्शों और सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ी रह सके।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता, मंडल पदाधिकारी, कलार समाज के पदाधिकारी, सदस्य एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।