विधायक अनुज शर्मा ग्राम जरौदा में आयोजित गुहा निषाद राज जयंती एवं मड़ई मेला में हुए शामिल

विधायक अनुज शर्मा ग्राम जरौदा में आयोजित गुहा निषाद राज जयंती एवं मड़ई मेला में हुए शामिल

विधायक अनुज शर्मा ग्राम जरौदा में आयोजित गुहा निषाद राज जयंती एवं मड़ई मेला में हुए शामिल

धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जरौदा में भगवान गुहा निषाद राज जयंती और पारंपरिक मड़ई मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस गौरवशाली उत्सव में क्षेत्रीय विधायक  अनुज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।ग्रामवासियों और निषाद समाज के पदाधिकारियों ने पारंपरिक बाजे-गाजे और फूल-मालाओं के साथ विधायक का आत्मीय स्वागत किया।
विधायक नें भगवान निषाद राज की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि भगवान गुहा निषाद राज और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की मित्रता अटूट विश्वास और समर्पण का प्रतीक है।निषाद राज जी का जीवन हमें सेवा और सामाजिक समरसता की सीख देता है। उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और हम…उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज को संगठित और सशक्त बनाना चाहिए।निषाद समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है और आज भी यह समाज अपनी मेहनत और सेवाभाव से छत्तीसगढ़ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।जल, जंगल और जमीन की रक्षा में इस समाज का बड़ा योगदान है।मेला मड़ई आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ये पारंपरिक मेले हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की जीवंत पहचान हैं। ऐसे आयोजनों से न केवल आपसी भाईचारा बढ़ता है, बल्कि हमारी लोक परंपराएं भी सुरक्षित रहती हैं। उन्होंने निषाद समाज और ग्रामवासियों को जयंती व मेले की हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, रायपुर ग्रामीण जिला प्रभारी सुरेंद्र पाटनी,सविता चंद्राकर,मिथलेश निषाद,अजीत वर्मा, शेष नारायण साहू, रामखिलावन वर्मा, शिवेंद्र साहू, चरण साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, निषाद समाज के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीण उपस्थित रहे।