23.48 लाख किसानों से हुई धान खरीदी का 29,597 करोड़ रुपए का भुगतान खातों में जमा हुआ : ठाकुर
23.48 लाख किसानों से हुई धान खरीदी का 29,597 करोड़ रुपए का भुगतान खातों में जमा हुआ : ठाकुर
'48 घंटे में भुगतान और प्रतिदिन 3 लाख मीट्रिक टन की धान खरीदी में रिकॉर्ड प्रगति देख कांग्रेस बौखलाहट में दुष्प्रचार करने में लगी है'
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा है कि धान खरीदा को लेकर कांग्रेस लगातार झूठ-पर-झूठ बोलकर प्रदेश के किसानों को भ्रमित करने में लगी है जबकि सच्चाई यह है कि चालू खरीफ विपणन सत्र में अब तक 23.48 लाख किसानों का धान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार अपने वादे के मुताबिक खरीद चुकी है और शेष सभी पंजीकृत पात्र किसानों का धान खरीदने के लिए वह संकल्पित है। श्री ठाकुर ने कहा कि धान खरीदी की मद में अब तक 29,597 करोड़ रुपए का भुगतान भी किसानों को किया जा चुका है। प्रतिदिन 3 लाख मीट्रिक टन की खरीदी रिकॉर्ड प्रगति सतत देखने को मिल रही है और किसानों को उनकी उपज का 48 घंटे में भुगतान भी तत्परता से किया जा रहा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठाकुर ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत राज्य में धान खरीदी सुचारू, तेज़ और पारदर्शी ढंग से जारी है। और किसानों ने इस व्यवस्था का प्रत्यक्ष लाभ लिया है। सरकार द्वारा अपनाई गई डिजिटल और समयबद्ध प्रणाली के चलते किसानों में उत्साह है और खरीदी केंद्रों पर व्यापक भागीदारी देखने को मिल रही है। किसानों को उनकी उपज का भुगतान न्यूनतम समर्थन मूल्य के अनुरूप किया जा रहा है, जिससे किसानों को उनकी उपज का पूरा और न्यायसंगत मूल्य मिल रहा है। भुगतान प्रणाली की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त हुई है और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो रहा है। त्वरित भुगतान से किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है और वे आगामी कृषि गतिविधियों की योजना सहजता से बना पा रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि आगामी तीन दिनों में लगभग 1.5 लाख और किसान धान विक्रय के लिए केंद्रों पर पहुँचने वाले हैं। इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, ताकि किसी भी किसान को असुविधा न हो। खरीदी केंद्रों पर व्यवस्था, तौल, परिवहन और भुगतान की पूरी प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी अवधि में 70 हजार से अधिक नए टोकन जारी किए जाने की तैयारी भी है। टोकन व्यवस्था ने भीड़ प्रबंधन और समय की बचत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
-------------------
cg24
