बांगलादेशी घुसपिठियो के विरोध में छत्तीसगढ़ में चल रही कार्यवाही के लिए मा. उपमुख्यमंत्री . विजय शर्मा जी का अभिनन्दन ! – हिन्दू जनजागृति समिति

बांगलादेशी घुसपिठियो के विरोध में छत्तीसगढ़ में चल रही कार्यवाही के लिए मा. उपमुख्यमंत्री . विजय शर्मा जी का अभिनन्दन ! – हिन्दू जनजागृति समिति

बांगलादेशी घुसपिठियो के विरोध में छत्तीसगढ़ में चल रही कार्यवाही के लिए मा. उपमुख्यमंत्री श्री. विजय शर्मा जी का अभिनन्दन ! – हिन्दू जनजागृति समिति

इस देशहित के कार्य को विरोध करने वालो के विरुद्ध देशद्रोह की करवाई की जाए !

रायपुर  छत्तीसगढ़ राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या से राज्य की सुरक्षा को गंभीर खतरा निर्माण हो गया है, सामाजिक अस्थिरता बढ़ रही है, अपराधों में वृद्धि हो रही है, रोजगार की समस्या उत्पन्न हो रही है, और फर्जी दस्तावेजों पर रहने वाले घुसपैठियों का एक बड़ा रैकेट सक्रिय हो चुका है । इस समस्या के समाधान के लिए मा. उपमुख्यमंत्री श्री. विजय शर्मा जी के नेतृत्व में जो कड़ी करवाई का अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति सभी देशप्रेमी नागरिको की और से आपका अभिनन्दन करती है |

 ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों की खोज अभियान’ चलाकर सभी बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करा कर सख्त करवाई करें और उन्हें देश से बाहर निकाले इस मांग को लेकर कुछ माह पूर्व हिंदू जनजागृति समिति, शिवसेना, बजरंग दल सहित कई हिंदुत्वनिष्ठोने मा. मुख्यमंत्री . विष्णुदेव साय जी एवं मा. उप मुख्यमंत्री . विजय शर्मा जी की भेट लेकर ज्ञापन सौपा था | जिसके फलस्वरूप आज यह करवाई होते हमें नजर आ रही है और यह सरकार का अत्यंत सराहनीय कार्य है |

          इस तरह का खोज अभियान सम्पूर्ण राज में आरंभ कर घुसपैठियों के विरुद्ध की कड़ी करवाई की जाए ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति कर रही है | साथ ही इस देशहीतैशी कार्य को विरोध करने वाले कोंग्रेसी नेता, मुस्लिम नेता वामपंथी लोगो के विरुद्ध देशद्रोह कानून के अंतर्गत करवाई कर उन्हें कठोर दंड दिया जाना भी आवश्यक है ऐसा हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य संघटक . सुनील घनवट जी ने कहा |

 आपका नम्र,

 सुनील घनवट (संपर्क क्रमांक : 7020383264)

महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य संघटक हिंदू जनजागृति समिति