किसानों को खाद उपलब्ध करवाने में सरकार अभी भी लापरवाह बनी हुई है - कांग्रेस

किसानों को खाद उपलब्ध करवाने में सरकार अभी भी लापरवाह बनी हुई है - कांग्रेस
किसानों को खाद उपलब्ध करवाने में सरकार अभी भी लापरवाह बनी हुई है - कांग्रेस

 पूरे प्रदेश में रोपाई और बियासी का काम समाप्ति की ओर है, लेकिन प्रदेश में खाद और बीज की समुचित व्यवस्था यह सरकार नहीं कर पाई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश के ज्यादातर सोसाइटी में किसानों को डीएपी, एन.पी.के की कमी से जूझना पड़ रहा है। उर्वरको की कमी के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों को खाद उपलब्ध करवाने में सरकार अभी भी लापरवाह बनी हुई है।


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद की उपलब्धता नहीं होने से किसान परेशान हैं। यह सरकार नहीं चाहती कि किसान भरपूर उपज ले सके। बोनी, रोपाई और बियासी के समय सबसे ज्यादा आवश्यकता डीएपी खाद और एन.पी.के ही होती है, लेकिन इस सरकार का रवैया शुतुरमुर्ग की तरह है। सरकार के विज्ञापन में ही खाद उपलब्ध है। हकीकत में डीएपी, एन.पी.के. खुले बाजार में महंगे दाम पर ही मिल रहा है।  छत्तीसगढ़ के किसानों की खाद के कुल आवश्यकता के मांग को केंद्र की मोदी सरकार ने खारिज करते हुए समुचित सप्लाई करने से मना कर दिया है, लेकिन दलीय चाटुकारिता में भाजपा के सांसद और प्रदेश की सरकार इस केंद सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ से भेदभाव और छत्तीसगढ़िया किसानों की उपेक्षा पर भी मौन है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार के किसान विरोधी षडयंत्रों के चलते ही छत्तीसगढ़ नकली बीज, नकली दवा, नकली खाद और घटिया नैनो यूरिया को खपाने का अड्डा बन गया है। किसान संगठनों का आरोप है कि गुणवत्ताहीन खाद और बीज को खपाने के लिए ही यह सरकार सरकारी समिति और निजी दुकानों के लिए किसानों के वास्तविक डिमांड के अनुरूप खाद, बीज की आपूर्ति नहीं करवा रही है। समय पर खाद, बीज की उपलब्धता नहीं होने से किसान जमाखोरों, बिचौलियों और मिलावटखोरों के हाथों शोषित होने मजबूर हैं।