बजरंग दल के द्वारा भय और आतंक का माहौल पैदा किया जा रहा है-दीपक बैज

बजरंग दल के द्वारा भय और आतंक का माहौल पैदा किया जा रहा है-दीपक बैज

रायपुर ब्रेकिंग

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि-

Bjp ने जिस तरह से माहौल बनाया है इससे छत्तीसगढ़ का नाम खरब किया है

अमित शाह से udf के सन्सद से बात हुई और वास्तविक स्थिति बताया अमित शाह से कहा कि पूरी तरह से सहियोग करेंगे,

Cg ने बजरंग दल के द्वारा भय और आतंक का माहौल पैदा किया जा रहा है,पूरे प्रदेश में आतंक का महल बना रहे हैं


सभी अलसँख्या वर्ग अपने आप को अशुरक्षित महसूस कर रहा है

प्रदेश में इस तरह का माहौल बनाने की छूट किसने दी है

कल जो तीन आदिवासी बलिक युवती का बयान आया उससे पता चलता है कि छत्तीसगढ़ में bjp की सरकार पूरी तरह से विफल है

ये केवल वोटबैंक की राजनीति कर रही है

 इससे स्पष्ट होता है कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है

प्रदेश में मीतानिन बहाने हड़ताल पर है ऐसी व्यवस्था पूरी तरीके से कैमरा गई है

छत्तीसगढ़ पूरी तरीके से हड़ताल का गढ़ बन चुका है, धरना स्थल पर कई संगठन लगातार हड़ताल कर रही है, कुछ दिन पहले तहसीलदार हड़ताल पर गए थे,

10 मिनट का 332000 का मग 1300 के चप्पल 3% चवन्नी कमिशन और अब नारियल और अब आगे क्या , क्या यही रामराज्य है क्या यही विष्णु भोग है, जनता समझ चुकी है

खाद बीज की कमी को लेकर सर कटा समझ नहीं हो रही है केवल विज्ञापन दे रही है, सरकारी युवा विरोधी है ही और अब किसान विरोधी बन गई है...

पिछले ढेर साल में सरकार नाम की चीज नहीं है सरकार चारों तरफ पूरे प्रदेश में फेलियर हो चुकी है.....