आदिवासी समाज की परंपराएं, संस्कृति और योगदान हमारी धरोहर : चातुरी नंद

आदिवासी समाज की परंपराएं, संस्कृति और योगदान हमारी धरोहर : चातुरी नंद

आदिवासी समाज की परंपराएं, संस्कृति और योगदान हमारी धरोहर : चातुरी नंद

- विश्व आदिवासी दिवस समारोह में विधायक चातुरी नंद एवं फुलझर स्टेट के राजा एवं पूर्व मंत्री राजा देवेन्द्र बहादुर सिंहशामिल

सरायपाली : सरायपाली मंडी परिसर में सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह में विधायक चातुरी नंद और फुलझर स्टेट के राजा एवं पूर्व मंत्री राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा आदिवासी समाज के इष्टदेव बूढ़ा देव की पूजा-अर्चना से की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि आदिवासी समाज की परंपराएं, संस्कृति और योगदान हमारी धरोहर हैं, जिन्हें संरक्षित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने समाज की एकजुटता और अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत रहने का संकल्प भी व्यक्त किया।

कार्यक्रम को फुलझर स्टेट के राजा एवं पूर्व मंत्री राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में आदिवासी समाज को एकजुट होकर अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ने की बात कही।

कार्यक्रम में आदिवासी समाज की बच्चियों ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुतियां दी और खूब तालियां बटोरी।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि जनपद सदस्य घसिया सिदार, पूर्व पार्षद सुरेश भोई आदिवासी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।