SIR के कारण लगातार जनता हो रही परेशान

SIR के कारण लगातार जनता हो रही परेशान


SIR के कारण लगातार जनता हो रही परेशान

सुंदरलाल शर्मा वार्ड में लगभग 2000 से 3000 मतदाताओं के नाम नहीं आए है मतदाता सूची में

भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार जनता को केवल लाइन में लगाने का काम कर रही है

20 से 30 वर्ष हो चुके हैं वार्ड में निवास करते उसके बाद भी लोगों के नाम गायब=संदीप तिवारी

*रायपुर...... कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने आरोप लगाया कि पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड नंबर 42 में लगभग 2000 से 3000 लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब है SIR के कारण लोग भटक रहे हैं , पहले blo को घर-घर जाकर फॉर्म आवंटित करना था लेकिन blo लोगों के द्वारा ऐसा नहीं किया गया लोग स्वयं बूथ में जाकर अपने फार्म को लिए थे और फार्म जमा भी निर्धारित तिथि में करने के बाद भी उनके नाम मतदाता सूची में नहीं आया अब पुनः दावा आपत्ति के लिए बूथ में जनता चक्कर काट रही हैं।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार 11 सालों से केवल जनता को लाइन में लगाने का ही काम कर रही है नोट बंदी से शुरू हुई कहानी कभी आधार कार्ड पेन कार्ड लिंक,gst, गाड़ी के आर सी बुक,KYC, आदि के नाम पर जनता केवल परेशान हो रही है।
संदीप तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं देने के बजाय विज्ञापनों में खर्च कर पैसे का दुरुपयोग कर रही है और जनता को गुमराह कर परेशान कर रही है।