पैर टूट गया, FIR नहीं हुई... अब पत्नी ठेले पर घायल पति को लेकर निकली न्याय की तलाश में

पैर टूट गया, FIR नहीं हुई... अब पत्नी ठेले पर घायल पति को लेकर निकली न्याय की तलाश में

पैर टूट गया, FIR नहीं हुई... अब पत्नी ठेले पर घायल पति को लेकर निकली न्याय की तलाश में

समाज से जुड़े मामले में जेल गए श्याम देशमुख के साथ जेल के अंदर हुई बेरहम मारपीट की घटना को हुए 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन गंज थाना पुलिस ने अब तक FIR दर्ज नहीं की है।
जेल में पदस्थ शिक्षक नेतराम नाकतोड़े पर आरोप है कि उन्होंने बंदियों के साथ मिलकर श्याम देशमुख को पीटा, जिससे उसका एक पैर टूट गया और शरीर पर चोटों के निशान हैं।

पुलिस की इस बेरुखी के खिलाफ आज समाज का गुस्सा सड़क पर उतर आया।
घायल श्याम देशमुख की पत्नी ने अपने पति को ठेले पर बैठाकर समाज के लोगों के साथ न्याय की गुहार लगाई।यह काफिला गंज थाना की ओर रवाना हुआ, जहां समाजजन FIR की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पत्नी-बच्चों की फोटो दिखाकर दी गई धमकी
श्याम देशमुख ने बताया कि उन्हें जेल में नेतराम नाकतोड़े ने साजिश के तहत कैदियों से पिटवाया।

"उन्होंने मेरी पत्नी और बच्चों की फोटो दिखाकर धमकाया – कहा कि अगर समाज भवन की चाबी नहीं दी तो तेरे परिवार का भी यही हाल होगा। इसके बाद पीठ और पैरों पर बुरी तरह मारा गया। पैर में इतनी चोट आई कि अब चलने लायक भी नहीं रहा।"

समाज बोला – ये किसी एक की नहीं, पूरे समाज की लड़ाई है,घटना के विरोध में आज कुनबी समाज के सैकड़ों लोग गंज थाना पहुंचे।समाज के लोगों ने कहा कि ये हमला सिर्फ श्याम देशमुख पर नहीं,बल्कि पूरे समाज की आवाज को दबाने की कोशिश है।जब तक FIR दर्ज नहीं होगी और नेतराम नाकतोड़े पर कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक विरोध जारी रहेगा।

सबसे गंभीर बात ये है कि इस पूरे घटनाक्रम के 24 घंटे बाद भी पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही। TI से लेकर जिम्मेदार अफसरों तक शिकायतें की गईं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

समाज के लोगों का कहना है कि जब जेल में शिक्षक ही हमलावर बन जाए और पुलिस शिकायत भी न ले, तो जनता कहां जाए?