ग्रीन डे सेलिब्रेशन: नन्हें बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, कुडकई पेंड्रा में शानदार आयोजन
कुडकई पेंड्रा। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में *ग्रीन डे* के उपलक्ष्य में एक भव्य और सार्थक आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में *पर्यावरण के प्रति जागरूकता* और *हरियाली के महत्व* को उजागर करना रहा। इस प्रेरणादायी आयोजन का सफल संचालन *सांस्कृतिक प्रभारी इंदिरा तिवारी* एवं *विभा शुक्ला* के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में *एलकेजी से कक्षा दूसरी* तक के विद्यार्थियों ने *फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता* में हिस्सा लिया, जहां बच्चों ने फल, सब्जियों और पौधों की वेशभूषा में मंच पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। साथ ही, *पौधों के महत्व पर आधारित रोल प्ले* ने सभी को प्रभावित किया। इस कड़ी में कक्षा शिक्षिका *साक्षी गुप्ता* का योगदान भी उल्लेखनीय रहा।
वहीं *कक्षा तीसरी से बारहवीं* के बच्चों ने *चित्रकला प्रतियोगिता* में भाग लेकर अपनी कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता का परिचय दिया। सभी चित्रों में पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण और हरियाली का संदेश प्रमुखता से उभर कर सामने आया।
हर छात्र ने हरे रंग के परिधान धारण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। *भाषण, गीत, कविता और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों* ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए और सभी को प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
विशिष्ट अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका *कोमल ओझा* ने बच्चों को *हरे रंग की महत्ता* और *सावन की हरियाली* से जुड़ी सांस्कृतिक परंपराओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा –
"अगर हमें जीवन से प्रेम है, तो पेड़-पौधों से जुड़ना ही होगा। पेड़ हैं तो जीवन है, और यदि पर्यावरण संतुलित नहीं रहा, तो हमारे अस्तित्व पर संकट आ जाएगा।"
उन्होंने सभी को अधिक से अधिक *वृक्षारोपण* करने और पर्यावरण के संरक्षण की शपथ लेने की अपील की।
इस प्रकार, *ग्रीन डे* का यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि *प्रकृति और भविष्य की रक्षा का संकल्प* बनकर सामने आया। बच्चों ने यह साबित कर दिया कि हरियाली की ओर हर छोटा कदम एक बड़े परिवर्तन की नींव रख सकता है।
cg24
