रायपुर में भारत–न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबला

रायपुर में भारत–न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबला

रायपुर में भारत–न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबला

रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का अहम मुकाबला आज शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से भारतीय टीम मैदान में उतरेगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम वापसी के लिए पूरी ताकत झोंकेगी।

भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। टीम में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व मिचेल सैंटनर कर रहे हैं। टीम में डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, माइकल ब्रेसवेल, काइल जेमिसन, मैट हेनरी और इश सोढ़ी जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं।

रायपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है, ऐसे में दर्शकों को रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है। स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है।