बारिश के चलते नौतपा का असर खत्म, मौसम पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है।
इस बार मानसून ने पूरे देश में तय समय से पहले ही दस्तक दे दी है। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है, जहां बीते कुछ दिनों से मौसम पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। शुक्रवार की रात से शनिवार सुबह तक रायपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। गौरतलब है कि नौतपा की शुरुआत 25 मई से हुई थी, लेकिन उसी दिन से बारिश भी शुरू हो गई, जिससे इस बार नौतपा में तपिश की बजाय ठंडक महसूस की जा रही है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान:
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि छत्तीसगढ़ में आने वाले 2 से 3 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
cg24
