रायपुर ब्रेकिंग - 23 जनवरी को राजधानी रायपुर में भारत VS न्यूज़िलैंड T20 महा मुकाबला मैच को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ CSCS की प्रेस वार्ता
रायपुर ब्रेकिंग -
23 जनवरी को राजधानी रायपुर में भारत VS न्यूज़िलैंड T20 महा मुकाबला
स्टूडेंट टिकट 800 रूपए में मिलेगी
1 स्टूडेंट को एक ही टिकट मिलेगी
अपर सिटिंग की टिकट 2000 रूपए
लोअर सिटिंग की टिकट 2500, 3000,3500 रूपए की मिलेगी
सिल्वर 7500 रूपए
गोल्ड 10000 रूपए
प्लैटिनियम 12500 रूपए
कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट 25000 रूपए की रहेगी
टिकट बिक्री ऑनलइन की जाएगी ticketgenie.in पर
15 जनवरी आज रात 7:30 बजे से मिलेगी टिकट
एक व्यक्ति चार टिकट ख़रीद सकता है ऑनलाइन
19 जनवरी से फिजिकल टिकट रिडेंप्शन कर सकते हैं
मैदान के अंदर जो लोग फ़ूड बेचते है उन्हें अपने कर्मचारियों की टी-शर्ट पर खाने का रेट लिखना अनिवार्य होगा
स्टेडियम में भी फ़ूड मेन्यू और उसका प्राइस लिखा जाएगा
cg24
