छत्तीसगढ़ सिख समाज के साइबर जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाएंगे स्कूली बच्चे : हर घर से चलेगी ऑनलाइन ठगी को रोकने की बयार     

छत्तीसगढ़ सिख समाज के साइबर जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाएंगे स्कूली बच्चे : हर घर से चलेगी ऑनलाइन ठगी को रोकने की बयार     

छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के लिये कार्यषाला के दूसरे चरण का हुआ आगाज।

हर घर से चलेगी ऑनलाइन ठगी को रोकने की बयार                      

साइबर जन जागरूकता के लिये अनेक छात्र छात्रा बने वालेंटियर : छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज


बालाजी विद्या मंदिर देवेन्द्र नगर में छात्र छात्राओं के बीच छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के लिये कार्यषाला के दूसरे चरण का हुआ आगाज।  
छत्तीसगढ़ पुलिस के साइबर एक्सपर्ट ने भी छात्र-छात्राओं को किया संबोधित - दी जरुरी जानकांरियां

छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा स्कूलों में कैंप लगाकर साइबर क्राइम जागरूकता अभियान पर लगातार कार्यषाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत कार्यषाला के दूसरे चरण की शुरुआत बालाजी विद्या मंदिर देवेन्द्र नगर से की गई
    
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत साइबर क्राइम पर नियंत्रण पाने के लिए राजधानी के सभी स्कूलों में कैंप लगाकर छात्र-छात्राओं को तथा उनके परिवारों को सभी तरह के साइबर क्राइम से बचाने, साइबर अपराध पर अंकुश लगाने साइबर अपराधियों की ठगी के तरीकों के बारे में जानकारी दी जा रही है साथ ही इससे बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं।


छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने साइबर जागरूकता अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत के अवसर पर कहा कि बच्चों के माध्यम से ही माता-पिता तक पहुंच कर साइबर अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है और बच्चों की बातों पर घर के बड़े और माता-पिता विश्वास करते हैं नए जमाने की समस्याएं विश्व बेहतर जानते हैं | और वह ज्ञान अगर स्कूल से मिले तो सोने में सुहागे का काम करता है |

छत्तीसगढ़ पुलिस की साइबर क्राइम टीम के एक्सपर्ट चिंतामणि साहू ने बच्चों को इंस्टाग्राम व्हाट्सएप फेसबुक और अन्य तरह के ऐप के बेहतर क्रियान्वयन और सही डाउनलोड के बारे में विस्तार से समझाया |

छत्तीसगढ़ सिख समाज द्वारा इस साइबर जागरूकता अभियान के दौरान बच्चों को दी गई जानकारी के संबंध में उनसे पूछे गए सवालों के जवाब देने पर उन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया ताकि वे देश में फैल रही इस गंभीर बड़ी बीमारी को रोकने में अहम योगदान दें |
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा चलाए जाने वाले साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के दौरान बालाजी विद्या मंदिर देवेन्द्र नगर स्कूल में मिडिल एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने समाज द्वारा दी जा रही जानकारियों को बहुत बारीकी से सुना अनेक सवाल किये और अनेक सुझाव भी दिये। 

छत्तीसगढ़ सिख समाज की महिला एडवोकेट नवनीत कौर छाबड़ा ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को बेहद ही रोचक अंदाज में इस भयंकर बीमारी से बचने और अपने घर परिवार सदस्यों को बचाने के टिप्स दिए और बच्चों का मनोरंजन किया उन्हें पुरस्कृत भी किया |


छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के साइबर क्राइम जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर बालाजी विद्या मंदिर देवेन्द्र नगर स्कूल के  छात्र-छात्राओं ने साइबर जन जागरूकता के लिये वालेंटियर बनने मे रुचि दिखाई जो छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के लिये गौरव की बात कही जा सकती है।


    पूरे प्रदेश में चलाए जाने वाले साइबर क्राइम जागरूकता अभियान की शुरुआत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खालसा स्कूल से पिछले स्कूली साल की जा चुकी है।
 सालेम इंग्लिश स्कूल में मिडिल एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम कैसे होता है ? और उससे बचने के उपाय बता कर उन्हें वॉलिंटियर के रूप में तैयार किया गया, ताकि वह अपने माता पिता, घर के सदस्यों, पड़ोसियों दुकानदारों, सब्जी बेचने वालों सहित अपने अन्य मित्रों को मोबाइल पर आने वाले कॉल, मैसेज, लिंक के माध्यम से ठगी करने वालों से बचने और सुरक्षित रहने की जानकारी देकर इस अभियान में जोड़कर समाज में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए साइबर क्राइम करने वालों के अपराध के झांसे में आने से लोगों को बचा सके और शासन - प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के सहयोगी के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर सके।


छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंघोत्रा ने बताया कि शहर के प्रमुख स्कूलों में साइबर क्राइम जागरूकता कैंप के कार्यशाला के दूसरे चरण की शुरुआत बालाजी विद्या मंदिर देवेन्द्र नगर स्कूल से की जा रही है बाद में इसका दायरा बढ़ाकर प्रदेश के अन्य शहरों  के स्कूलों में भी किया जाएगा। श्री सिंघोत्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के साइबर क्राइम जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर  बालाजी विद्या मंदिर देवेन्द्र नगर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने साइबर जन जागरूकता के लिये वालेंटियर बनने मे रुचि दिखाई जो छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के लिये गौरव की बात कही जा सकती है।

सिक्ख समाज से एडवोकेट कुमारी नवनीत कौर छाबड़ा ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध की बारीकियों के बारे मे विस्तार से बताया उन्हे साइबर क्राइम जागरूकता अभियान में जुड़ने प्रेरित किया।
इस साइबर क्राइम जागरूकता अभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस का भी महत्वपूर्ण योगदान है।


पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के इस महाअभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित हुए । पुलिस विभाग के सायबर एक्सपर्ट की टीम के चिंतामणी साहू ने ऑनलाइन ठगी से बचने के बारे में जानकारी साझा की।
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के साइबर क्राइम जन जागरूकता अभियान में बालाजी विद्या मंदिर देवेन्द्र नगर स्कूल के अध्यक्ष जी स्वामी, उपाध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी, कोषाध्यक्ष मोहन k नायडू, के विजय कुमार, अमित नायडू टी सुरेश कुमार, जी नागेश, केवी राव सहित स्कूल टीचर छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंघोत्रा, सुरजीत सिह छाबड़ा, एडवोकेट नवनीत कौर छाबड़ा, मन्जीत सिंह भाटिया, गुरमीत सिंग टोनी एवं  छत्तीसगढ़ पुलिस के साइबर एक्सपर्ट चिंतामणि साहू, गणेश व अनुरंजन तुर्की  उपस्थित रहे।

मंच संचालन सुरजीत सिंह छाबड़ा ने किया आभार प्रदर्शन बालाजी विद्या मंदिर के अध्यक्ष जी स्वामी ने किया |
सुखबीर सिंघोत्रा 
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज 
मो. 9301094242