बम की धमकी वाले ईमेल दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया परिसर

बम की धमकी वाले ईमेल  दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया परिसर

दिल्ली में स्कूलों में बम की धमकी मिलने के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने तुरंत परिसर को खाली करा लिया है। जज, वकील समेत सभी लोगों को परिसर से बाहर निकाल निकाल लिया गया है। दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है।

पुलिस को मेल पर मिली धमकी

बदमाशों ने दिल्ली पुलिस को मेल पर धमकी भेजी है। पुलिस को दिल्ली हाईकोर्ट में 3 कोर्ट रूम में धमाका करने की धमकी मिली है। करीब 11 बजे मिली जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची जा रही है।