पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष 27 पर्यटकों की मौत पर सहनशीलता जवाब दे गई - छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज
Modi ji पाकिस्तान की तरफ से बार-बार आतंकी हमले और सीस फायर का उल्लंघन कब तक सहेगा भारत ?
Modi ji पाकिस्तान की तरफ से बार-बार आतंकी हमले और सीस फायर का उल्लंघन कब तक सहेगा भारत ?
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष 27 पर्यटकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है
अभी मारा तो मारा अब मार के देख बाहुबली व्यक्ति दोबारा झापड़ मारता है मार खाने वाला फिर कहता है देख अब मारा तो मारा अब मारेगा तो ठीक नहीं होगा, बाहुबली फिर दो झापड़ मारता है |
कहने का मतलब यह है कि हम बार-बार पाकिस्तान को सिर्फ चेतावनी ही देते आ रहे हैं कभी पलट कर जवाब नहीं देते अब समय आ गया है पाकिस्तान पर हमला करने का, क्योंकि पाकिस्तान और उसके आतंकी संगठनों ने आतंकवादी घटनाओं की सभी हदें पार कर दी है, बरसों से भारत पाकिस्तान की हरकतों पर चेतावनी ही देता आ रहा है, एक बार सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी लेकिन वह भी चेतावनी बन कर रह गई |
पाकिस्तान की तरफ से बार-बार आतंकी हमले और सीस फायर का उल्लंघन कब तक सहेगा भारत ?
Modi ji पाकिस्तान की तरफ से बार-बार आतंकी हमले और सीस फायर का उल्लंघन कब तक सहेगा भारत ?
छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेल कर मांग की है कि अब समय आ गया है आर पार की लड़ाई का, पाकिस्तान पर हमला करने का, पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने का, पाकिस्तान से चल रहे आतंकवादी संगठनों को समाप्त करने का, यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था, परंतु पाकिस्तान के आतंकियों ने भारत की फौज को, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत ही हल्के में लेते हुए कश्मीर के पहलगाम में घुसकर, हमारी ही धरती पर, नाम पूछ पूछ कर 27 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, अनेक लोग घायल हैं, जिनमे कई अभी भी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं |
इस घटना के बाद पूरे भारत में आक्रोश है, हर भारतीय इस घटना से गुस्से में है, सब की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ है, सब यही आशा कर रहे हैं कि अब नहीं तो कभी नहीं, सबकी यही सोच है कि कब तक भारत की फौज के जवानों को मरते देखोगे ?, कब तक बॉर्डर के नागरिकों को मरते देखोगे ? कब तक वहां के आतंकियों को भारत में घुसकर हमला करने के बाद ढूंढकर मारने का काम किया जाएगा ?
*अब यह सब देखा नहीं जाता - सहनशीलता जवाब दे गई है |*
विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर भारत यदि अब इस घटना के बाद पाकिस्तान पर हमला नहीं करेगा तो यह माना जाएगा कि भारत विश्व गुरु बनने की होड़ से बाहर हो गया है क्योंकि जो देश अपने पड़ोसी देश जहां आतंकवाद की फैक्ट्रियां चल रही है जो आतंकवादियों को बना दे रहा है जो आतंकवादियों का साथ दे रहा है और इन आतंकवादी घटनाओं का सबसे ज्यादा असर भारत पर ही पड़ रहा है ऐसे पूरी दुनिया में बदनाम पाकिस्तान पर भारत में कोई सख्त कदम नहीं उठाया तो भारत के नागरिकों में भी सरकार पर से विश्वास उठ जाएगा |
cg24
