वनमंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा में 02.64 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, कहा - सुशासन में तेज हुई बस्तर में विकास की गति

वनमंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा में 02.64 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, कहा - सुशासन में तेज हुई बस्तर में विकास की गति

वनमंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा में 02.64 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, कहा - सुशासन में तेज हुई बस्तर में विकास की गति

नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यों का वन मंत्री केदार कश्यप ने किया भूमिपूजन

नारायणपुर। वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने आज नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया। यह भूमिपूजन कार्यक्रम ग्रामीण अधोसंरचना को सुदृढ़ करने और बुनियादी सुविधाओं को विस्तार देने की दिशा में बड़ा कदम है। इन कार्यों के अंतर्गत ग्राम पंचायत चेराकुर में कोलेबेड़ा हरिराम खेत के पास ₹6.10 लाख की लागत से निर्माण, बाजार शेड निर्माण, 05 नग सीसी कार्य एवं गार्बेज डिस्पोजल ₹23.51 लाख एवं प्रा.शा. कोटवारपारा में 200 मीटर अहाता निर्माण हेतु ₹9.00 लाख से किया जाएगा।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत गोंदियापाल में बासपानी कुरलूमारीपारा पाथरी मार्ग पर 02 मीटर पुलिया निर्माण ₹5.00 लाख की लागत से, ग्राम पंचायत गुमगा में नयापारा मार्ग पर बालकुराम खेत के पास 02 मीटर पुलिया निर्माण कार्य ₹5.00 लाख से किया जाएा। वहीं ग्राम पंचायत मांदलापाल में पत्थरगुड़ा–बिनचिया रोड पर 03 मीटर पुलिया निर्माण ₹7.00 लाख से, मुख्य चौक पर सोलर हाई मास्ट संयंत्र ₹5.87 लाख की लागत से और मांदलापाल हाईस्कूल के पास साप्ताहिक बाजार में शेड निर्माण, 05 नग सीसी कार्य एवं गार्बेज डिस्पोजल प्रावधान ₹23.51 लाख से किया जाएगा। इसी तरह प्रा.शा. नयामुण्डापारा मांदलापाल में भवन निर्माण ₹20.30 से किया जाएगा। 

इसी क्रम गोलावण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोलावण्ड में 04 लाख की लागत से बाजार स्थल में रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत बेतबेड़ा में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला बेतबेड़ा में 16 लाख की लागत से अहाता निर्माण, ग्राम पंचायत खचगांव में 10.99 लाख से कोलियारीपारा से 1.5 मीटर स्पॉन कर 2 नग पुलिया निर्माण, ग्राम खडगांव हगरू कश्यप घर के पास 02 मीटर स्पॉन आर.सी.सी. कल्वर्ट निर्माण 06.99 लाख रूपए, ग्राम खचगांव प्रेमसिंह बघेल के खेत के पास 1.5 मीटर स्पॉन आर.सी.सी कल्वर्ट निर्माण के लिए 5.49 लाख रूपए का भूमिपूजन किया गया।

इसी क्रम में सोनाबाल में ग्राम पंचायत खण्डाम अंतर्गत 03 लाख की लागत से अतरिकोट पारा में रंगमंच का निर्माण, मयूरडोंगर में 04.50 लाख की लागत से गोविंद घर के पास पुलिया निर्माण, झारा में 4.50 की लागत से गुड्डीराम घर डोंगरीपाराा में पुलिया निर्माण, पोलंग में 06 लाख की लागत से बनसिंह घर के पास पुलिया निर्माण एवं बोरगांव में 06 लाख की लागत से बोरपारा सुबेश्वर घर के पास पुलिया निर्माण किया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत तोतर अंतर्गत 12.46 लाख से छिनारी नाला में 03 मी. स्पॉन आरसीसी कल्वर्ट, 16 लाख की लागत से प्राथमिक शाला चिखलापारा, ग्राम पंचायत नरिहा अंतर्गत 35.5 लाख से सोनाधर घर से अटारपारा तक 500 मी. सीसी सड़क एवं 02 मी. स्पॉन 03 नग आरसीसी स्लोब कल्वर्ट, ग्राम पंचायत चमई अंतर्गत चमई नाला में 06 मी. 02 स्पॉन स्लेब कलवर्ट एवं हंगलवा में 03 लाख की लागत से रंगमंच निर्माण का भूमिपूजन किया गया। 

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना है। पुलिया निर्माण, बाजार शेड, स्कूल भवन, सोलर संयंत्र जैसे कार्य स्थानीय जरूरतों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार गांव-गांव विकास, जन-जन विश्वास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। इन योजनाओं के माध्यम से दूरस्थ अंचलों में भी विकास की रोशनी पहुँच रही है। श्री कश्यप ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अपील की कि वे इन कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने में सहयोग करें और विकास को जनभागीदारी से मजबूत बनाएं।