ढाबा में बिल्ली ने किया खाने की कटोरी में किया मल मूत्र : वीडियो हुआ वायरल

ढाबा में बिल्ली ने किया खाने की कटोरी में किया मल मूत्र : वीडियो हुआ वायरल

*छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होटल बलबीर ढाबा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है*

रायपुर 11 सितंबर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के छेड़ीखेड़ी स्थित होटल बलबीर ढाबा में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। एक ग्राहक ने होटल में भोजन करते समय एक बिल्ली को टेबल पर रखी कटोरी में पॉटी (मलमूत्र ) करते हुए देखा और तुरंत वीडियो बना लिया, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में दिख रहा है कि होटल में कई ग्राहक भोजन कर रहे हैं, जबकि एक टेबल पर एक बिल्ली कटोरी में पॉटी कर रही है। वहीं, दूसरी बिल्ली टेबल के नीचे घूम रही है। वीडियो बनाने वालों ने वीडियो बनाते समय आपस में बात भी कर रहे हैं कि इसी कटोरी में हम लोग खाना खाते तो |

वहीं दूसरी तरफ होटल के कर्मचारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं और ग्राहकों को भोजन परोसा जा रहा है।

*ग्राहकों की सेहत पर खतरा*

इस घटना से ग्राहकों की सेहत पर खतरा बढ़ गया है। कई ग्राहक ऐसे भोजन को खा चुके होंगे जिसमें बिल्ली का मल-मूत्र मिला हो सकता है। इससे उन्हें कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।

*होटल संचालक को चेतावनी*

होटल संचालक को इस तरह की लापरवाही के लिए चेतावनी दी जानी चाहिए। होटल में साफ-सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखना होटल संचालक की जिम्मेदारी है। अगर होटल संचालक ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

*स्वास्थ्य विभाग की जांच*

स्वास्थ्य विभाग को इस मामले में जांच करनी चाहिए और होटल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। होटल में साफ-सफाई और स्वच्छता की जांच की जानी चाहिए और अगर कोई कमी पाई जाती है तो होटल के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

होटल बलबीर ढाबा में हुई इस घटना से ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है। 

होटल संचालक पर इस तरह की लापरवाही के लिए सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए और चेतावनी दी जानी चाहिए, खाद्य विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए अन्यथा ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ आगे भी खिलवाड़ होता रहेगा | cg24news.in