छत्तीसगढ़ चेम्बर परिवार बस्तर बाढ़ पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है -सतीश थौरानी

छत्तीसगढ़ चेम्बर परिवार बस्तर बाढ़ पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है -सतीश थौरानी

बस्तर बाढ़ पीड़ितों के लिए छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बढ़ाया मदद का हाथ

छत्तीसगढ़ चेम्बर परिवार बस्तर बाढ़ पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है -सतीश थौरानी

प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध संस्कृति की भूमि बस्तर इन दिनों बाढ़ की भयावह त्रासदी से जूझ रही है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। लोगों के घर, आजीविका और आवश्यक संसाधन जलमग्न हो जाने से हजारों परिवार कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। इस गंभीर आपदा की घड़ी में हर हृदय बस्तरवासियों की पीड़ा से व्यथित है।

ऐसे संकट के समय में मानवीयता और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने राहत कार्यों में सक्रिय योगदान दिया है। चेम्बर के नेतृत्व में न्यू बर्तन व्यापारी संघ नयापारा तथा होलसेल कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी सहित व्यापारी बंधुओं के सहयोग से राहत सामग्री एकत्रित की गई।

इस राहत सामग्री में बाढ़ प्रभावित परिवारों की तात्कालिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बर्तन एवं मच्छरदानी प्रमुख रूप से शामिल किए गए। चेम्बर अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चैबे जी से भेंट कर उन्हें राहत सामग्री सौंपी, ताकि प्रभावित परिवारों तक समय पर आवश्यक सहयोग पहुँच सके।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष  सतीश थौरानी ने कहा कि  ”बस्तर की यह आपदा केवल बस्तर की नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की पीड़ा है। छत्तीसगढ़ चेम्बर परिवार पीड़ित भाई-बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हमारा संकल्प है कि हर संभव सहयोग करते रहेंगे और आवश्यकता पड़ने पर राहत कार्यों को और गति देंगे। छत्तीसगढ़ चेम्बर परिवार सदैव प्रदेशवासियों के सुख-दुःख में सहभागी रहा है और आगे भी ‘सेवा ही संगठन’ की भावना के साथ समाजहित में कार्य करता रहेगा।”  इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री निकेश बरड़िया जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राधाकिशन सुंदरानी जी, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री अमर गिदवानी जी, चेम्बर मंत्री श्री जतिन नचरानी जी एवं व्यापारीगण प्रमुख रुप से उपस्थित थे।