ऑपरेशन निश्चय" में इंटरनेशनल ड्रग्स सप्लायर गिरफ़्तार, करोड़ों का माल ज़ब्त :
रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
"ऑपरेशन निश्चय" में इंटरनेशनल ड्रग्स सप्लायर गिरफ़्तार, करोड़ों का माल ज़ब्त
रायपुर। 29 अगस्त 2025।
राजधानी पुलिस ने एक बार फिर नशे के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क पर करारा प्रहार करते हुए "ऑपरेशन निश्चय" के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाने वाले छत्तीसगढ़ के प्रमुख सप्लायर रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो को रंगेहाथ पकड़ लिया है। आरोपी के पास से 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), एक कंट्री मेड पिस्टल, 82 जिंदा कारतूस और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जब्त माल की कुल कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है।
पाकिस्तान से पंजाब और फिर छत्तीसगढ़ तक
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि उसे हेरोइन की खेप सीधे पाकिस्तान से पंजाब में मिलती थी, जिसे वह सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ लाकर रायपुर, बिलासपुर और धमतरी सहित कई जिलों में सप्लाई करता था। नेटवर्क को चलाने के लिए आरोपी वर्चुअल नंबर, व्हाट्सएप कॉलिंग और कई छद्म नामों का इस्तेमाल करता था।
सिंडिकेट ध्वस्त, अब तक 42 गिरफ्तारियां
"ऑपरेशन निश्चय" के तहत अब तक 42 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस ने करीब 2 करोड़ 11 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने बताया कि रायपुर में हेरोइन सप्लाई करने वाले दो बड़े कार्टेल पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए हैं।
संयुक्त टीम की बड़ी सफलता
थाना कबीरनगर क्षेत्र के वीर सावरकर नगर स्थित बंगाली होटल के पास पुलिस ने आरोपी को दबोचा। कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना कबीरनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने की। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर. पोर्ते, संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक ईशु अग्रवाल और उप पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर परेश पांडेय व थाना प्रभारी सुनील दास की टीम शामिल रही।
और भी गिरफ्तारियां
पुलिस ने मामले में नौशाद खान, मोहम्मद खान और अरबाज खान को भी गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी पाबलो की मां रानो ढिल्लन को थाना आमानाका के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार रूपिन्दर सिंह पहले भी रायपुर में नारकोटिक एक्ट और पंजाब में आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ दर्ज अन्य प्रकरणों में भी कार्रवाई की जाएगी।
cg24
