सिंधी समाज में उठ रही निगम मंडलों व आयोग में समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग।

सिंधी समाज में उठ रही निगम मंडलों व आयोग में समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग।
सिंधी समाज में उठ रही निगम मंडलों व आयोग में समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग।

सिंधी समाज में उठ रही निगम मंडलों व आयोग में समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग।

भाजपा में सिंधी समाज को मिले उचित दायित्व: मोनू आहूजा

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद नगर निगम में भी भाजपा की महापौर चुनाव जीत कर काबिज हुई हैं।निगम मंडलों में भी लगभग नियुक्तियां हो चुकी हैं कुछ शेष है उक्त नियुक्तियों में सिंधी समाज अपना दबदबा कायम रखना चाह रहा है जिसमें सिंधी समाज के वरिष्ठ व अनुभवी नेता पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। सिंधी समाज सदैव से ही भाजपा का कोर वोटर रहा है।समाज का कहना है कि श्रीचंद सुंदरानी शुरू से ही भाजपा के सिपाही रहे हैं पार्टी के प्रति सभी दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन किया मिलनसार और काफी लोकप्रिय हैं। पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष रहे, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पर व्यापारी हितों के लिए कार्य किया भाजपा के उच्च पदों पर दायित्वों का निर्वहन किया।
सिंधी समाज की मांग है कि श्रीचंद सुंदरानी को निगम मंडल या आयोग में उचित स्थान दिया जाए।
पार्षद चुनाव जीतकर आए अमर गिदवानी ने एजाज डेबर को बढ़ी शिकस्त दी है जिसमें श्रीचंद सुंदरानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
समाज के युवा नेता व भाजपा कार्यकर्ता मोनू आहूजा ने बताया की श्रीचंद सुंदरानी समाज के हितैषी हैं व कार्यकर्ताओं में अच्छी पैठ होने के साथ संगठन में अच्छा तालमेल रखते हैं इस हेतु उन्हें सम्मानजनक पद पार्टी को देना चाहिए।