ट्रंप का बड़ा फैसला, भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, जानिए क्या है वजह ?

ट्रंप का बड़ा फैसला, भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, जानिए क्या है वजह ?

अमेरिकी - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला लिया है, जो 1 अगस्त से लागू हो जाएगा। इससे पहले अमेरिका ने भारत के साथ व्यापार समझौता (ट्रेड डील) करने की इच्छा जताई थी, लेकिन कई कारणों के चलते यह डील आगे नहीं बढ़ सकी।

रूस से रिश्तों पर आपत्ति
ट्रंप ने भारत के रूस से ऊर्जा और सैन्य समझौतों को इस टैरिफ की मुख्य वजह बताया है। उनका कहना है कि भारत रूस से तेल और हथियार खरीदता है, जो अमेरिका की रणनीति के खिलाफ है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, “भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने वर्षों तक उनके साथ बहुत कम व्यापार किया है क्योंकि उनके टैरिफ दुनिया में सबसे अधिक हैं। साथ ही भारत में व्यापार को लेकर सबसे ज्यादा गैर-मौद्रिक अड़चनें भी हैं।”

जुर्माना भी लगाया जाएगा
ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत को रूस से ऊर्जा और हथियार खरीदने के कारण अतिरिक्त जुर्माना भी देना होगा। उन्होंने भारत पर व्यापार के क्षेत्र में “मुश्किलें पैदा करने” का आरोप लगाया और कहा कि भारत के साथ व्यापार करना आसान नहीं है।

MAGA का हवाला
अपने बयान के अंत में ट्रंप ने ‘MAGA’ यानी Make America Great Again का जिक्र करते हुए कहा कि यह कदम अमेरिका की मजबूती के लिए जरूरी है।

वाणिज्य विभाग की चेतावनी
अमेरिकी वाणिज्य सचिव हावर्ड लुट्निक ने भी इस फैसले की पुष्टि की है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि 1 अगस्त 2025 से यह टैरिफ बिना किसी देरी या छूट के लागू हो जाएगा। उन्होंने कहा, “कोई एक्सटेंशन नहीं होगा। कस्टम विभाग टैक्स वसूली शुरू कर देगा और हम आगे बढ़ेंगे।”