जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत, तो किसी ने खोई आंख की रोशनी, मचा हड़कंप

जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत, तो किसी ने खोई आंख की रोशनी, मचा हड़कंप

कुवैत। death due to poisonous liquor: कुवैत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई तो किसी के आंखों की रोशनी चल गई है तो कई लोगों की हालत बहुत नाज़ुक बनी हुई है।

वहीं कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 63 लोगों ने इस जहरीली शराब का सेवन किया था जो कि अस्पताल में भर्ती है। जिनमें से 51 मरीजों को डायलिसिस की ज रूरत पड़ी तो वहीं 31 मरीजों को वेंटिलेटर में रखा गया। जबकि 13 मरीजों की मौत हो चुकी है और करीब 21 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है।

इस मामले में अधिकारियों ने बताया गय कि, शराब में मौजूद मिथेनॉल ने पीड़ितों के अंगों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया। आपको को बता दें कि, कुवैत में शराब बनाने, बेचने या आयात करने पर पूरी तरह से पाबंदी है। इस वजह से वहां के लोग चोरी-छुपे अवैध तरीक़े से शराब बनाते हैं जहां साफ-सफाई का बिलकुल भी ध्यान नहीं रखा जाता है और इन्हीं कारणों की वजह से शराब में जहरीले केमिकल बन जाते हैं।

death due to poisonous liquor: हालांकि, कुवैत सरकार ने अभी तक आधिकारिक तौर पर पीड़ितों की राष्ट्रीयता नहीं बताई है। वहीं मृतकों में कुछ मलयाली और तमिल मूल के लोग भी हो सकते हैं। नेपाल और अन्य देशों के लोग भी शामिल है।