कार में संदिग्ध हालत में मिली सगे भाई-बहन की लाश, इलाके में मचा हड़कंप

पटना। बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी में एक कार में एक लड़का और एक लड़की की संदिग्ध हालत में लाश मिली। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मामले में बताया गया कि, दोनों मृतक सगे भाई बहन थे। जो कोचिंग पढ़ने गए थे।
दरअसल, पटना के पाटलिपुत्र इलाके में इंद्रपुरी रोड नंबर 12 पर खड़ी एक कार से एक लड़के और एक लड़की की डेड बॉडी बरामद की गई।जिसके बाद आसपास के एक व्यक्ति ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव की पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। दोनों बच्चों की उम्र पांच से दस साल के बीच बताई गई।
परिवार वालों के मुताबिक, वे कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटने पर उन्होंने कोचिंग टीचर से बात की जिसपर उन्होंने कहा कि, बच्चें कब का घर जा चुकें है। लेकिन काफी देर तक बच्चों के ना मिलने पर परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में कराई।
Patna Crime News: गौरतलब है कि, यह कार कई दिनों से उसी जगह पर खड़ी थी। ऐसे में सवाल ये उठता है की आखिर कैसे बच्चों की लाश कार में मिली। जिसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस और FSL की टीम पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।