यहां नदी के तेज बहाव में बहे तीन दोस्त, दो ने तैरकर बचाई जान, एक की मौत

यहां नदी के तेज बहाव में बहे तीन दोस्त, दो ने तैरकर बचाई जान, एक की मौत

धमतरी।  धमतरी जिले के दुगली थाना क्षेत्र के काजल नदी में अचानक आए बाढ़ में बहने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक किसी तरह से अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। जिसके बाद सूचना पर दुगली थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम जबर्रा निवासी मनिहार मरकाम, सुकलाल और राजकुमार बाइक में सवार होकर गरियाबंद जिले के रावण डिग्गी गांव किसी काम से गए थे। वहीं वापस आते समय काजल नदी में पानी का बहाव तेज हो गया था। ऐसे में तीनों युवक मोटरसाइकिल को नदी किनारे खड़ी कर एक दूसरे का हाथ पकड़ कर नदी को पार कर रहे थे। वहीं नदी में पानी का जल स्तर अचानक बढ़ गया जिससे तीनों युवक पानी के तेज बहाव में बहने लगे।

वहीं राजकुमार और सुकलाल जैसे-तैसे कर नदी से बाहर आ गया, लेकिन मनिहार मरकाम पानी के तेज बहाव में बह गया, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण देर रात तक युवक की तलाश करते रहे फिर भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया। दूसरे दिन घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर पर उसका शव मिला। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।