सिम्स बिलासपुर में शान से लहराया तिरंगा: अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति ने किया ध्वजारोहण

सिम्स बिलासपुर में शान से लहराया तिरंगा: अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति ने किया ध्वजारोहण

बिलासपुर - आज बड़े हर्षोल्लास के साथ सिम्स महाविद्यालय चिकित्सालय में गणतंत्र दिवस का ये महापर्व  हमें भारत के महान संविधान को आत्मसात कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। आज 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स बिलासपुर ऊर्जावान अधिष्ठाता महोदय माननीय श्री रमणेश मूर्ति सर के द्वारा तिरंगा फहराकर मां भारती के वीर सपूतों और देश के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों को नमन किया। गणतंत्र दिवस की सभी सिम्स कर्मचारियों को नर्सिंग स्टाफ को छात्र-छात्राओं सफाई सुरक्षा को प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं । इस कार्यक्रम में गरिमा में उपस्थित सिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ भूपेंद्र कश्यप मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ लाखन सिंह डॉ मधुमिता मूर्ति  डॉ हेमलता सिंह डॉ संगीता रमन जोगी डॉ समीर पैकरा डॉ केशव कश्यप डॉ प्रकाश खरे डॉ आशुतोष कोरी डॉ नर्सिंग सुपरीटेंडेंट  दास नागेंद्र साहू सुरक्षा अधिकारी कमलेश दीवान दिनेश निर्मलकर नर्सिंग सुपरीटेंडेंट उज्जवला दास  जितेन दुबे दिलीप यादव संतोष चंद्र सेन टीकाराम मतवाले इकबाल आशुतोष शुक्ला सोशल वर्कर वह भारी संख्या मेंआज बड़े हर्षोल्लास के साथ सिम्स महाविद्यालय चिकित्सालय में गणतंत्र दिवस का ये महापर्व  हमें भारत के महान संविधान को आत्मसात कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।    

 
आज 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स बिलासपुर ऊर्जावान अधिष्ठाता  माननीय  रमणेश मूर्ति सर के द्वारा तिरंगा फहराकर मां भारती के वीर सपूतों और देश के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों को नमन किया। 
गणतंत्र दिवस की सभी सिम्स कर्मचारियों को नर्सिंग स्टाफ को छात्र-छात्राओं सफाई सुरक्षा को प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं । इस कार्यक्रम में गरिमा में उपस्थित सिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ भूपेंद्र कश्यप मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ लाखन सिंह नर्सिंग सुपरीटेंडेंट उज्जवला दास डॉ मधुमिता मूर्ति  डॉ हेमलता सिंह डॉ संगीता रमन जोगी डॉ समीर पैकरा डॉ केशव कश्यप डॉ प्रकाश खरे डॉ आशुतोष कोरी डॉ नागेंद्र साहू सुरक्षा अधिकारी कमलेश दीवान दिनेश निर्मलकर  जितेन दुबे दिलीप यादव संतोष चंद्र सेन टीकाराम मतवाले इकबाल आशुतोष शुक्ला  वह भारी संख्या में कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे