तालाब में ठंडक का मजा ले रहा हाथियों का समूह, वन मंत्री ने किया पोस्ट

तालाब में ठंडक का मजा ले रहा हाथियों का समूह, वन मंत्री ने किया पोस्ट

दोपहर की गर्मी..

तालाब में ठंडक का मजा जंगल की गर्मियों में जीवन की उमंग और सहजता को दर्शाती यह छवि धरमजयगढ़ वनमंडल की है। जंगल में बने तालाब में हाथियों का समूह अठखेलियां करते नजर आया। वन विभाग की टीम सतर्कता से इनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है, ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष से बचा जा सकें।