अक्षय तृतीया के दिन करें ये काम, धन-दौलत की कभी नहीं होगी कमी

अक्षय तृतीया के दिन अपनाएं ये उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी को केसर व हल्दी का तिलक लगाना चाहिए. यह उपाय अपनाने से मां प्रसन्न होकर भक्तों को आशीर्वाद देती हैं और आर्थिक संकट दूर करती हैं.
- अक्षय तृतीया के दिन जल से भरा हुआ कलश किसी जरूरतमंद को अवश्य दान करें. चाहें तो मंदिर में भी दान कर सकते हैं. ऐसा करने से घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती.
- अक्षय तृतीया के दिन पितरों का तर्पण भी किया जाता है. ऐसा करने से कुंडली में मौजूद पितृ दोष समाप्त होता है और पितरों का आशीर्वाद मिलता है. जिस व्यक्ति पर पितरों का आशीर्वाद होता है उसके जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है.
- मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो अक्षय तृतीया के दिन पंखा, छाता, शक्कर और सत्तू का दान अवश्य करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को आरोग्य का आशीर्वाद देती हैं.
- अक्षय तृतीया के दिन घर के मंदिर में एकाक्षी नारियल स्थापित करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्तों के जीवन में आ रहे संकटों को दूर करती हैं.