सिंधी समाज के संतों व महापुरुषों पर अशोभनीय टिप्पणी से नाराज सिंधी समाज पहुंचा एसपी कार्यालय

*आक्रोशित सर्व सिंधी समाज मिला पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह से*
सिंधी समाज के संतों व महापुरुषों पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी अमित बघेल द्वारा की जा रही अशोभनीय व अनर्गल टिप्पणियों से आक्रोशित होकर आज सिंधी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर एसपी लाल उमेश सिंह जी से मुलाकात की व उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की ताकि हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश जो बहुत ही एक शांति प्रिय प्रदेश माना जाता है इसकी फिजा में जहर घोलने का काम जो किया जा रहा है उसे रोका जा सके
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी सतीश थोरानी अमर गिदवानी सुभाष बजाज गोविंद वाधवानी राजेश वासवानी तनेश आहूजा प्रेम बिरनानी चेतन तारवानी बलराम आहूजा मोनू आहूजा जीवत बजाज कैलाश बालानी अमित जीवन चंदन पंजवानी नरसा लालवानी विकास रूपरेला अनिल लाहोरी अमर चंदनानी राजेश पोपटानी पवन पृथ्वानी महेश हरजानी मनीष पंजवानी रतन वर्लयानी भरत पमनानी विजय खत्री लालचंद रोहरा आदि समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए