State News
  • नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गृह विभाग की बैठक राज्यपाल के समक्ष गृहमंत्री के नहीं जाने पर साधा निशाना*
    रायपुर ब्रेकिंग *नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गृह विभाग की बैठक राज्यपाल के समक्ष गृहमंत्री के नहीं जाने पर साधा निशाना* गृहमंत्री बचने का प्रयास कर रहे हैं राज्यपाल के समक्ष जो समीक्षा बैठक होनी थी उसमें प्रदेश की कानून व्यवस्था पर जवाब देना पड़ता और गृहमंत्री जवाब देने की हालत में नहीं है प्रदेश में जिस प्रकार की घटनाएं हो रही है उस पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है ड्रग्स हो अनाचार हो या अन्य अपराधिक घटनाएं हो,,यदि उस पर सरकार का संरक्षण नहीं है तो कार्रवाई क्यों नहीं होती
  • मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट...बस्तर संभाग में अगले दो दिनों तक हो सकती है भारी बारिश
    बस्तर: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी है. कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं चक्रवाती तूफान के कारण बस्तर संभाग में भी पिछले 2 दिनों से घने बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान के कारण संभाग में 2 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.दरअसल बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान, आंध्रप्रदेश तट से टकराकर काकीनाडा को पार कर गया है. जो पश्चिम दिशा में प्रति घंटा 24 किलोमीटर की गति से आगे बढ़ रहा है , हालांकि अगले 6 घंटे में इसके कमजोर होने और 12 घंटे में निम्न दाब के रूप में बदलने की संभावना है. इसके पहले 2013 में 14 अक्टूबर को तूफान के कारण बस्तर में भारी बारिश से लोग परेशान हुए थे, इधर बारिश की वजह से आम जनजीवन भी प्रभावित है. वहीं चक्रवाती तूफान के कारण किसानों को फसल नुकसान की चिंता भी सता रही है.
  • छत्तीसगढ़: तीन दिन से लापता मासूम बच्ची की लाश नदी में तैरती मिली
    बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत लिंगियाडीह से गायब तीन साल की बच्ची की लाश गतौरा नदी में तैरती हुई पाई गई। उक्त बच्ची 3 दिनों पूर्व घर के सामने से खेलते खेलते अचानक गायब हो गई थी। गतौरा पुल के नीचे नदी में लाश मिलने से यहां पर लोगों की भीड़ लग गई और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई ।पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालने सफल हुई है। उसकी तलाश करने के लिए पुलिस ने चार टीमें बनाई थीं,इसके अलावा अरपा नदी में भी गोताखोर उतारे गए थे ,लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिला था।
  • छत्तीसगढ़: टोनही प्रताड़ना मामले में छः साल बाद 37 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
    कोण्डागांव ।जिला न्यायालय ने 37 लोगों को टोनही प्रताड़ना के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। छ: साल बाद आए इस फैसले में न्यायालय ने अलग-अलग धाराओं पर भी सजा एवं अर्थदण्ड दिया है। प्रकरण को लेकर लोक अभियोजक अशोक चौहान ने बताया है कि घटना ग्राम माहका में घड़वाराम करंगा के परिवार में उसकी पत्नी दशरीबाई व पुत्री रामवती को गांव के लोग जादू-टोना, तंत्र-मंत्र करने की बात हमेशा गांव में बैठक बुलाकर करते थे, लेकिन उसके परिवार द्वारा मना किया जाता था। 20 नवंबर 2014 की सुबह करीब 8 बजे ग्राम माहका में घोटुल में गांव वालों द्वारा बैठक बुलाई गई, जिसमें गांव के घड़वाराम के परिवार को भी बुलाया गया। बैठक में घड़वाराम, उसकी पत्नी दशरी बाई, बेटी रामवती व उसका पति मानकू उर्फ मानू उईके, बेटा रानू करंगा, श्रीमती बजारो, जुगरी पत्नी रानू करंगा उपस्थित हुए। गांव के गाण्डोराम, दशरू कचलाम, पुनउ, मगडू, सिगलु कुमेटी, घसिया सलाम, संतू करंगा, सोनू करंगा, दस्सू करंगा, मंगल करंगा निवासी ग्राम माहका आमासर पंचायत में उपस्थित थे। इन लोगों के द्वारा घड़वा करंगा परिवार से कहा गया कि तुम लोग गांव में जादू-टोना कर रहे हो, जिससे गांव वाले परेशान हैं ,जिसके बाद गाली गलौच करते हुए आसपास पड़े हुए बांस व लकड़ी के डंडे, हाथ मुक्का से घड़वाराम, उसकी पत्नी दशरीबाई और पुत्री रामवती को मारने पीटने लगे। जिसके बाद घड़वा करंगा के बांए कान में चोट लगकर खून बहने लगा, जिसे अधमरा छोड़कर दशरी बाई और रामवती बाई की भी हाथ, लात, मुक्के से मारपीट करते हुए उन्हें जबरन जंगल में डोंगरी की ओर उक्त लोग ले गए। ज्यादा मारपीट करने से जंगल की ओर ले जाते समय दशरी बाई और रामवती की मौत हो गई। जिसके बाद अन्य आरोपियों ने लकड़ी जंगल से उठाकर लाए और दशरी बाई और रामवती की लाश को लकड़ी में रखकर जला दिया। घड़वाराम को आरोपियों ने अधमरा छोड़ दिया था, जिसे उसके परिजन मौके से वापस लाए और उसे 23 नवंबर 2014 को इलाक के लिए नारायणपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • छत्तीसगढ़: 3 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बड़ा फेरबदल...आदेश जारी
    रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन 3 आईएएस अफसरों के प्रभार में बड़ा फेरबदल किया है. जारी सूची में आईएएस सोनमणि बोरा, आईएएस अमृत कुमार खलखो और के. डी. कुंजाम का नाम शामिल है. देखें आदेश की कॉपी :-
  • मरवाही उपचुनाव : भाजपा, कांग्रेस और जनता कांग्रेस प्रत्याशी तय...15 और 16 अक्टूबर को नामांकन
    मरवाही : छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। एक ओर जहां प्रदेश की सरकार कांग्रेस मरवाही सीट पर कब्जा करने के लिए सारे दांव-पेंच आजमा रही है। वहीं 15 साल छत्तीसगढ़ में सरकार में रहे भाजपा भी मरवाही सीट हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। साथ ही मरवाही विधायक रह चुके अमित जोगी का दावा है कि इस सीट पर जोगी परिवार का गढ़ रहा है और हमेशा रहेगा। अब देखना यह है की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर हो रहे उपचुनाव में सत्ता किसके पक्ष में रहेगी। बता दें कि मरवाही विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को मतदान होने हैं। दरअसल प्रदेश में सिर्फ मरवाही विधानसभा सीट ही एक ऐसी सीट है जहां राज्य बनने के 20 साल के भीतर पांच चुनाव हो चुके हैं और यहां छठवीं बार चुनाव होने जा रहा है। पार्टियों के उम्मीदवार कांग्रेस- डॉ. केके ध्रुव मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने डॉ. केके ध्रुव को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने नाम की घोषणा की है। इनके अलावा कुछ और नाम भी दिल्ली भेजे गए थे। वहीं 16 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव नामकंन फार्म जमा करेंगे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और सांसद ज्योत्सना महंत सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। भाजपा- डॉ गंभीर सिंह भाजपा ने आदिवासी बहुल मरवाही विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव में केंद्रीय चुनाव समिति ने डॉ गंभीर सिंह के नाम पर मुहर लगाई। वहीं 15 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह नामाकन दाखिल करेंगे कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित पार्टी आला नेता मौजूद रहेंगे। जेसीसी- अमित जोगी जनता कांग्रेस जोगी पार्टी से अमित जोगी ने घोषणा कर दी है कि जनता जोगी कांग्रेस से मरवाही उपचुनाव के लिए उम्मीदवार वही होंगे। अमित जोगी ने कहा है कि स्व. पिता अजीत जोगी और मां रेणु जोगी के आशीर्वाद से मैं 16 अक्टूबर 1:00 बजे गौरेला मरवाही उपचुनाव के लिए पत्र दाखिल करूंगा। उनके साथ पार्टी के विधायक सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
  • डोंगरगढ़ : नवरात्र में कोरोना संकट, श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मां बम्लेश्वरी का दरबार....फोर्स रहेगा तैनात
    राजनांदगांव। प्रदेश में फैले कोरोना महामारी के कारण कई धार्मिक-पर्व में कोरोना का संकट छाया हुआ है। वही 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व में भी कोरोना का संकट देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मंदिर मां बम्लेश्वरी ( डोंगरगढ़ ) में कोरोना संक्रमण के चलते किसी तरह के आयोजन नहीं होंगे। साथ ही मन्दिर में पूजा अर्चना चालु रहेगी। शासन की गाइडलाइन के अनुसार मन्दिर में केवल पंडित-पुजारियों के अलावा मन्दिर ट्रस्ट के सदस्यों को ही मन्दिर जाने की अनुमति होगी। वहीँ प्रज्वलित ज्योति कलशों की देख-रेख के लिये मन्दिर के सेवादार को भी मन्दिर में ही रुकने की अनुमति दी गई है। यह दूसरी नवरात्रि रहेगी जिसमे एक भी श्रद्धालु शामिल नहीं होंगे। डोंगरगढ़ में बढ़ रहे करोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही पर्व के दौरान लगने वाले मेले को रद्द कर दिया था। मन्दिर बंद रहने तथा लोगों को डोंगरगढ़ नहीं आने के लिए प्रदेश तथा देश के कई राज्यों के जिला कलेक्टरों को मुनादी कराने जिला प्रशासन द्वारा पत्र लिखा गया है।
  • गरियाबंद :  सात दिनो में तीन बडे हादसे पांच लोगों की दर्दनाक मौत नेशनल हाईवे बना मौत का बायपास
    गरियाबंद : मैनपुर के आसपास बीते सात दिनों में तीन बड़ा हादसा घटित होने से क्षेत्र के लोग काफी आक्रोश मे है क्योंकि मैनपुर देवभोग के सैकड़ो ग्रामीणो ने सड़क चैड़ीकरण की मांग व सड़को के जर्जर हालत के बारे मे कई बार शिकायत की है रायपुर देवभोग मुख्य नेशनल मार्ग पर सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं आम बात हो गई है। पिछले सात दिनों से गरियाबंद मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे में लगातार दुर्घटनाओ में अब तक 05 लोगो की जान चली गई बीते सोमवार को दोपहर 3 बजे के आसपास फिर एक बार मैनपुर से 11 किलोमीटर दुर मैनपुर देवभेाग नेशनल हाईवे में बाजाघाटी के पास मेटाडोर में मोटर सायकल सवार जा घुसा जिससे घटना स्थल पर एक मोटर सायकल सवार की मौत हो गई, वही मोटर सायकल सवार दूसरा व्यक्ती बुरी तरह घायल हो गया घायल युवक को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जंहा प्रारंभिक उपचार किया गया
  • छत्तीसगढ़ : आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने ही की पति की हत्या… पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार… जाने पूरा मामला
    दुर्ग । मामला दुर्ग का है, जहां अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ गई है।मृतक की पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर कि अपने पति की हत्या की थी।आरोपी राजेश साहू पूर्व में भी मर्डर के आरोप में जेल जा चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे इसलिये लगातार अपराधियो के खिलाफ कार्यवाहियां की जा रही है। इसी क्रम में 10.10.20 के सुबह सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पुलगांव बस्ती निवासी नवीत साहू संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु हुई है एवं मृतक की पत्नी द्वारा उसे हृदयघात से मृत्यु होना बताकर पीएम कराने से इनकार किया जा रहा है। ऐसी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं उक्त मृतक को पीएम हेतु रवाना किया गया मर्ग जांच दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक नवीन साहू की पत्नी का टेडेसरा नवागांव निवासी राजेश साहू के साथ लगभग डेढ़ वर्ष से प्रेम संबंध था। जिसके कारण पति एवं पत्नी के मध्य आपस में उक्त बात को लेकर लड़ाई झगड़ा होता रहता था मर्ग जांच दौरान मृतक के बेटे द्वारा बताया गया कि 09-10 अक्टूबर की दरमियानी रात्रि को आरोपी राजेश साहू उनके घर आया और उसकी मां बिंदु साहू एवं राजेश साहू ने मिलकर पिता की हत्या कर दी। जांच के दौरान उक्त तथ्य प्रकाश में आने पर आरोपी राजेश साहू एवं बिंदु साहू को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल करने पर से थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 369/20 धारा 302,120-बी,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है।
  • आए दिन गाली गलौज से परेशान होकर महिला ने कर दी पड़ोसी की हत्या...पत्थर से सिर पर किया ताबड़तोड़ वार
    बिलासपुर। जिले के सीपत इलाके में सोमवार देर शाम एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। हत्या मृतक के पड़ोस में रहने वाली महिला ने की। जानकारी के मुताबिक आए दिन किसी न किसी बात को लेकर महिला और पड़ोसी के बीच विवाद होता रहता था। इसी से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक भांडी खैरा गांव की रहने वाले तोषण लिवर्ती (45) पेशे से मजदूर था। उसके घर से करीब 500 मीटर दूर त्रिवेणी बाई (54) का मकान है। तोषण आए दिन महिला से गाली गलौज करता था। इससे वह परेशान थी। रोज की तरह मंगलवार को भी वह महिला के घर के पास आया और गाली – गलौज शुरू कर दी। इससे गुस्साई महिला ने बड़ा सा पत्थर उठा लिया और उसके सिर पर हमला कर दिया। तोषण लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। महिला इसके बाद भी उसके सिर पर वार करती रही, मौके पर ही तोषण की मौत हो गई।
  • गोबर से जैविक खाद निर्माण सहित विभिन्न उपयोगी उत्पाद तैयार करने पर मंथन*
    *गोबर से जैविक खाद निर्माण सहित विभिन्न उपयोगी उत्पाद तैयार करने पर मंथन* *कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षा में गोधन न्याय योजना की समीक्षा* *गोधन न्याय योजना के तहत अब तक हितग्राहियों को लगभग 30 करोड़ रूपए का हो चुका है भुगतान* रायपुर, 13 अक्टूबर 2020/कृषि और पशुपालन मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में आज गोधन न्याय योजना के तहत गौठान समितियों के माध्यम से खरीदे गए गोबर से जैविक खाद निर्माण सहित उसकी बहुउपयोगिता पर मंथन किया गया। बैठक में जैविक खाद निर्माण की स्थिति, पैकेजिंग और मार्केटिंग पर विस्तार से चर्चा की गई। गोबर और बायोमास से बायो सीएनजी तैयार करने पर विचार-विमर्श किया गया। श्री चौबे ने छोटी-छोटी परियोजना तैयार कर गोबर को लाभकारी बनाने पर जोर दिया। मंत्री श्री चौबे ने बताया कि 20 जुलाई हरेली पर्व से प्रारंभ हुई गोधन न्याय योजना के अंतर्गत अब तक गौपालकों एवं गोबर विक्रेताओं से प्रदेश के 3247 से अधिक गौठानों में गौठान समितियों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से पशुपालकों और गोबर संग्राहको से लागभग 30 करोड रूपए का गोबर खरीदा जा चुका है। श्री चौबे ने कहा कि गोधन न्याय योजना का लाभ जिस प्रकार पशुपालकों और गरीब ग्रामीण गोबर विक्रेताओ को मिल रहा है, इसे और व्यापक बनाते हुए खरीदे गए गोबर से जैविक खाद निर्माण सहित मल्टी उत्पाद और बहुउपयोगी बनाकर ग्रामीणों और महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने सहकारिता विभाग के जरिए किसानों को आसानी से जैविक खाद उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। बैठक में श्री चौबे ने बताया कि गौठानों में तैयार की गई वर्मी कम्पोस्ट ‘गोधन वर्मी कम्पोस्ट‘ के नाम से लॉन्च किया गया है इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने योजना से अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए वर्मी कम्पोस्ट के पैकेजिंग का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपें जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। गोेबर से मल्टी उत्पाद तैयार करने के लिए शहरी महिलाओं की तरह ग्रामीण क्षेत्रों के महिला समूहों को भी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने पर बल दिया। उन्होंने नियमित रूप से गौठानों में निरीक्षण कर जैविक खाद निर्माण पैंकेजिंग और मार्केंटिंग पर विशेष ध्यान देने तथा योजनाबद्ध तरीके से काम करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना को और अधिक लाभकारी कैसे बनाए जाए इस दिशा में क्या-क्या किया जा सकता है इस पर भी विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिए राज्य में 700 से 800 करोड़ रूपए की वर्मी कम्पोस्ट खाद का कारोबार महिला समूहों एवं सोसायटियों के माध्यम से होगा। इससे ग्रामीणों को रोजगार और सोसायटियों को संबल मिलेगा। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, कृषि विभाग की सचिव डॉ. एम. गीता, नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी., सहकारिता सचिव एवं प्रबंध संचालक मण्डी बोर्ड हिमशिखर गुप्ता, संचालक कृषि नीलेश क्षीरसागर, दाउ वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यायलय के कुलपति डॉ. एन.पी. दक्षिणकर और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस. के. पाटिल, उद्योग विभाग के अपर संचालक प्रवीण शुक्ला, छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल अथॉरिटी के अधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
  • कवर्धा में 25 लाख का गांजा जब्त...4 आरोपी गिरफ्तार
    कवर्धा: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खूटु में पुलिस ने 25 लाख रुपये के गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से ढाई क्विंटल गांजा और पिकअप वाहन बरामद किया गया है. जब्त किए गए गांजा और वाहन की कुल कीमत 28 लाख रुपये बताई जा रही है. सोमवार की आधी रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खूटु रोड स्थित अटल आवास से 2.50 क्विंटल गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी गांजा को ओडिशा से लेकर आऐ थे और जिले के अलग-अलग छोटे व्यपारियों के बीच इसे खपाने के फिराक में थे. पुलिस ने टीम बनाकर की कार्रवाईसिटी कोतवाली प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले मुखबिर से सूचना मिली थी कि खूटु रोड स्थित अटल आवास में कुछ लोग बहार से गांजा लाकर शहर और आसपास क्षेत्र में खपा रहे हैं. जिसपर पुलिस ने टीम बनाकर रेकी की. इस दौरान पुलिस ने देखा कि सोमवार की आधी रात आरोपी पिकअप वाहन में रखी बोरियों को उतार रहे थे. उसी दौरान पुलिस की टीम ने मकान और वाहन को चारों तरफ से घेर लिया.