State News
  • गरियाबंद :  सात दिनो में तीन बडे हादसे पांच लोगों की दर्दनाक मौत नेशनल हाईवे बना मौत का बायपास
    गरियाबंद : मैनपुर के आसपास बीते सात दिनों में तीन बड़ा हादसा घटित होने से क्षेत्र के लोग काफी आक्रोश मे है क्योंकि मैनपुर देवभोग के सैकड़ो ग्रामीणो ने सड़क चैड़ीकरण की मांग व सड़को के जर्जर हालत के बारे मे कई बार शिकायत की है रायपुर देवभोग मुख्य नेशनल मार्ग पर सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं आम बात हो गई है। पिछले सात दिनों से गरियाबंद मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे में लगातार दुर्घटनाओ में अब तक 05 लोगो की जान चली गई बीते सोमवार को दोपहर 3 बजे के आसपास फिर एक बार मैनपुर से 11 किलोमीटर दुर मैनपुर देवभेाग नेशनल हाईवे में बाजाघाटी के पास मेटाडोर में मोटर सायकल सवार जा घुसा जिससे घटना स्थल पर एक मोटर सायकल सवार की मौत हो गई, वही मोटर सायकल सवार दूसरा व्यक्ती बुरी तरह घायल हो गया घायल युवक को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जंहा प्रारंभिक उपचार किया गया
  • छत्तीसगढ़ : आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने ही की पति की हत्या… पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार… जाने पूरा मामला
    दुर्ग । मामला दुर्ग का है, जहां अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ गई है।मृतक की पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर कि अपने पति की हत्या की थी।आरोपी राजेश साहू पूर्व में भी मर्डर के आरोप में जेल जा चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे इसलिये लगातार अपराधियो के खिलाफ कार्यवाहियां की जा रही है। इसी क्रम में 10.10.20 के सुबह सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पुलगांव बस्ती निवासी नवीत साहू संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु हुई है एवं मृतक की पत्नी द्वारा उसे हृदयघात से मृत्यु होना बताकर पीएम कराने से इनकार किया जा रहा है। ऐसी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं उक्त मृतक को पीएम हेतु रवाना किया गया मर्ग जांच दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक नवीन साहू की पत्नी का टेडेसरा नवागांव निवासी राजेश साहू के साथ लगभग डेढ़ वर्ष से प्रेम संबंध था। जिसके कारण पति एवं पत्नी के मध्य आपस में उक्त बात को लेकर लड़ाई झगड़ा होता रहता था मर्ग जांच दौरान मृतक के बेटे द्वारा बताया गया कि 09-10 अक्टूबर की दरमियानी रात्रि को आरोपी राजेश साहू उनके घर आया और उसकी मां बिंदु साहू एवं राजेश साहू ने मिलकर पिता की हत्या कर दी। जांच के दौरान उक्त तथ्य प्रकाश में आने पर आरोपी राजेश साहू एवं बिंदु साहू को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल करने पर से थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 369/20 धारा 302,120-बी,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है।
  • आए दिन गाली गलौज से परेशान होकर महिला ने कर दी पड़ोसी की हत्या...पत्थर से सिर पर किया ताबड़तोड़ वार
    बिलासपुर। जिले के सीपत इलाके में सोमवार देर शाम एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। हत्या मृतक के पड़ोस में रहने वाली महिला ने की। जानकारी के मुताबिक आए दिन किसी न किसी बात को लेकर महिला और पड़ोसी के बीच विवाद होता रहता था। इसी से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक भांडी खैरा गांव की रहने वाले तोषण लिवर्ती (45) पेशे से मजदूर था। उसके घर से करीब 500 मीटर दूर त्रिवेणी बाई (54) का मकान है। तोषण आए दिन महिला से गाली गलौज करता था। इससे वह परेशान थी। रोज की तरह मंगलवार को भी वह महिला के घर के पास आया और गाली – गलौज शुरू कर दी। इससे गुस्साई महिला ने बड़ा सा पत्थर उठा लिया और उसके सिर पर हमला कर दिया। तोषण लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। महिला इसके बाद भी उसके सिर पर वार करती रही, मौके पर ही तोषण की मौत हो गई।
  • गोबर से जैविक खाद निर्माण सहित विभिन्न उपयोगी उत्पाद तैयार करने पर मंथन*
    *गोबर से जैविक खाद निर्माण सहित विभिन्न उपयोगी उत्पाद तैयार करने पर मंथन* *कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षा में गोधन न्याय योजना की समीक्षा* *गोधन न्याय योजना के तहत अब तक हितग्राहियों को लगभग 30 करोड़ रूपए का हो चुका है भुगतान* रायपुर, 13 अक्टूबर 2020/कृषि और पशुपालन मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में आज गोधन न्याय योजना के तहत गौठान समितियों के माध्यम से खरीदे गए गोबर से जैविक खाद निर्माण सहित उसकी बहुउपयोगिता पर मंथन किया गया। बैठक में जैविक खाद निर्माण की स्थिति, पैकेजिंग और मार्केटिंग पर विस्तार से चर्चा की गई। गोबर और बायोमास से बायो सीएनजी तैयार करने पर विचार-विमर्श किया गया। श्री चौबे ने छोटी-छोटी परियोजना तैयार कर गोबर को लाभकारी बनाने पर जोर दिया। मंत्री श्री चौबे ने बताया कि 20 जुलाई हरेली पर्व से प्रारंभ हुई गोधन न्याय योजना के अंतर्गत अब तक गौपालकों एवं गोबर विक्रेताओं से प्रदेश के 3247 से अधिक गौठानों में गौठान समितियों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से पशुपालकों और गोबर संग्राहको से लागभग 30 करोड रूपए का गोबर खरीदा जा चुका है। श्री चौबे ने कहा कि गोधन न्याय योजना का लाभ जिस प्रकार पशुपालकों और गरीब ग्रामीण गोबर विक्रेताओ को मिल रहा है, इसे और व्यापक बनाते हुए खरीदे गए गोबर से जैविक खाद निर्माण सहित मल्टी उत्पाद और बहुउपयोगी बनाकर ग्रामीणों और महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने सहकारिता विभाग के जरिए किसानों को आसानी से जैविक खाद उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। बैठक में श्री चौबे ने बताया कि गौठानों में तैयार की गई वर्मी कम्पोस्ट ‘गोधन वर्मी कम्पोस्ट‘ के नाम से लॉन्च किया गया है इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने योजना से अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए वर्मी कम्पोस्ट के पैकेजिंग का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपें जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। गोेबर से मल्टी उत्पाद तैयार करने के लिए शहरी महिलाओं की तरह ग्रामीण क्षेत्रों के महिला समूहों को भी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने पर बल दिया। उन्होंने नियमित रूप से गौठानों में निरीक्षण कर जैविक खाद निर्माण पैंकेजिंग और मार्केंटिंग पर विशेष ध्यान देने तथा योजनाबद्ध तरीके से काम करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना को और अधिक लाभकारी कैसे बनाए जाए इस दिशा में क्या-क्या किया जा सकता है इस पर भी विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिए राज्य में 700 से 800 करोड़ रूपए की वर्मी कम्पोस्ट खाद का कारोबार महिला समूहों एवं सोसायटियों के माध्यम से होगा। इससे ग्रामीणों को रोजगार और सोसायटियों को संबल मिलेगा। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, कृषि विभाग की सचिव डॉ. एम. गीता, नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी., सहकारिता सचिव एवं प्रबंध संचालक मण्डी बोर्ड हिमशिखर गुप्ता, संचालक कृषि नीलेश क्षीरसागर, दाउ वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यायलय के कुलपति डॉ. एन.पी. दक्षिणकर और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस. के. पाटिल, उद्योग विभाग के अपर संचालक प्रवीण शुक्ला, छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल अथॉरिटी के अधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
  • कवर्धा में 25 लाख का गांजा जब्त...4 आरोपी गिरफ्तार
    कवर्धा: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खूटु में पुलिस ने 25 लाख रुपये के गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से ढाई क्विंटल गांजा और पिकअप वाहन बरामद किया गया है. जब्त किए गए गांजा और वाहन की कुल कीमत 28 लाख रुपये बताई जा रही है. सोमवार की आधी रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खूटु रोड स्थित अटल आवास से 2.50 क्विंटल गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी गांजा को ओडिशा से लेकर आऐ थे और जिले के अलग-अलग छोटे व्यपारियों के बीच इसे खपाने के फिराक में थे. पुलिस ने टीम बनाकर की कार्रवाईसिटी कोतवाली प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले मुखबिर से सूचना मिली थी कि खूटु रोड स्थित अटल आवास में कुछ लोग बहार से गांजा लाकर शहर और आसपास क्षेत्र में खपा रहे हैं. जिसपर पुलिस ने टीम बनाकर रेकी की. इस दौरान पुलिस ने देखा कि सोमवार की आधी रात आरोपी पिकअप वाहन में रखी बोरियों को उतार रहे थे. उसी दौरान पुलिस की टीम ने मकान और वाहन को चारों तरफ से घेर लिया.
  • महिला ने शादी से किया इनकार तो सिरफिरे ने 2 साल के बच्चे को किया किडनैप...गिरफ्तार
    बिलासपुर : दो साल के बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने अगवा किए गए बच्चे को आरोपी के पास से पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन से बरमाद किया है. आरोपी बच्चे को लेकर ग्वालियर जाने की फिराक में था. लेकिन देर रात पुलिस की सूचना पर GRP ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि ये पूरा मामला जिले के तोरवा थाना क्षेत्र का है.बापू उप नगर के रहने वाले राजा समुंद्रे के घर में उसकी मां और पत्नी के साथ उनका बेटा भी रहता है. और उन्ही के घर में आरोपी भी रहता था. आरोपी बच्चे की मां से शादी करना चाहता था. महिला ने शादी करने से इंकार कर दिया. जिससे बदला लेने के लिए आरोपी कल्लू ने उसके बच्चे को घुमाने ले जाने के बहाने से अगवा कर लिया. जब देर रात तक बच्चा नहीं लौटा, तो परिजनों ने मामला दर्ज कराया. इस बीच जीआरपी से जानकारी मिली कि रविवार को एक युवक अपने साथ बच्चे को लेकर उसलापुर स्टेशन में घूम रहा है.
  • मरवाही उपचुनाव: कांग्रेस ने झोंकी ताकत...50 विधायकों की लगी ड्यूटी...सभी कांग्रेसी सांसद करेंगे प्रचार
    बिलासपुर, पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने ताकत झोंक दी है। जहां अब तक छत्तीसगढ़ स्तर के निर्णय लेने वाले मंत्री विधायक संसदीय सचिव और दूसरे नेता अब मरवाही के 4 या 5 बूथों के सेक्टर के लिए रणनीति तैयार करेंगे।286 मतदान केंद्रों वाले मरवाही विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस ने चार जोन में बांटा है। चार जोन में 59 सेक्टर बनाए गए हैं। और इन्ही सेक्टरों की कमान सांसद विधायक संसदीय सचिव निगम मंडल अध्यक्षों को सौंपी गई है। चार जोन में कैबिनेट मंत्रियों को प्रमुख बनाया गया है, और उनके सहयोग के लिए क्षेत्र प्रभारी बनाया गया है।चार ब्लाॅकों में बनाये गये प्रभारी मंत्रियों में मोहम्मद अकबर, ताम्रध्वज साहू, कवासी लकमा और प्रेमसाय टेकाम है जिनके अधीन तमाम विधायक सांसद और संसदीय सचिव होंगे। मरवाही के अब तक के इतिहास में शायद ही ऐसी ताकत झोंकी गई हो। इस पूरी सेना को देखते हुए यह बात भी ध्यान में रखी जानी चाहिए कि मरवाही के कार्यकर्ताओं ने कभी भी बाहरी का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया है।
  • छत्तीसगढ़: 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म... गांव के ही नाबालिग ने घटना को दिया अंजाम
    बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म की और शर्मनाक घटना सामने आई है। बलरामपुर जिले में 5 साल की बच्ची के साथ गांव के ही एक नाबालिग ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं मामले का खुलासा 3 दिन बाद हुआ।जानकारी के अनुसार आरोपी ने बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। दूसरे दिन बच्ची की तबीयत खराब हो गई। वहीं लोक लाज के डर से परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी।तीन दिन बाद वाड्रफनगर पुलिस चौकी में परिजनों ने दुष्कर्म की शिकायत की। इधर बच्ची के साथ दरिंदगी की खबर फैलते ही रहवासियों में आक्रोश है। लोगों ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
  • छत्तीसगढ़ या अपराधगढ़ - राजेश मूणत
    रायपुर बिग ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ या *अपराधगढ़* बड़ा सवाल ... प्रदेश में बढ़ते क्राइम रेट पर विपक्ष का तीखा हमला ... भाजपा सरकार में मंत्री रहे राजेश मूणत ने किया फेसबुक पोस्ट ... लिखा - सरकार के 13 मंत्रियों को कोरोना योद्धा दो वर्षों से छत्तीसगढ़ के 13 योद्धा समाचार पत्रों की सुर्खियों में अपने काम के लिए नहीं , हत्या ,नशा,अपहरण,गैंगबाजी,सट्टा जैसे अपराधों में देश के क्राइम रिकॉर्ड आकंड़ों को पछाड़कर प्रथम लाने के लिए जी जान से काम कर रहें हैं ... ??
  • मरवाही उपचुनाव : अमित जोगी बोले- मैं आदिवासी था.. आदिवासी हूं.. आदिवासी रहूंगा और मरवाही से ही चुनाव लड़ूंगा
    बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में खलबली मची हुई। इसी बीच अमित जोगी का बयान सामनें आया हैं। आपको बता दें कि अमित जोगी ने बयान में कहा है कि अमित जोगी आदिवासी था, आदिवासी है, आदिवासी रहेगा और मरवाही से ही चुनाव लड़ेगा। अमित जोगी ने कहा कि यह फैसला मरवाही की जनता की अदालत में होगा। जेसीसीजे नेता ने कह कि मैंने सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की है, मेरा और पत्नी का जाति प्रमाण पत्र अब तक निरस्त नहीं हुआ है। वहीं आज अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के जाति मामले पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि हम किसी की जाति पर टिप्पणी नहीं करना चाहते, मरवाही क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, जिनके पास वैध दस्तावेज होगा वहीं चुनाव लड़ेगा।इसके पहले आज मुंगेली में ऋचा जोगी ने जाति प्रमाणपत्र को लेकर जारी किए गए नोटिस का जवाब प्रस्तुत किया है, ऋचा जोगी के भाई ऋषभ ने समिति के सामने जवाब प्रस्तुत किया। सत्यापन समिति ने कल तक के लिए निर्णय सुरक्षित रखा लिया है।
  • प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या आज भी दो हजार के पार, छत्तीसगढ़ में 27,421 कुल एक्टिव मरीज …इतने लोगों की मौत
    रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या आज भी दो हजार के पार रही। आज छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 2,875 रही।बढ़ते करना मरीजों की संख्या आज अभी प्रदेश में चिंता जनक है। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 27,421है। इन जिलों से मिले नए मरीज राजधानी की बात करे तो आज रायपुर से 224 नए मरीज मिले हैं। वहीं जांजगीर में 322, रायगढ़ 229,दुर्ग में 163, राजनांदगांव में 196, बालोद में 113, बेमेतरा में 32, कवर्धा में 91, धमतरी में 74, बलौदाबाजार में 63, महासमुंद में 75, गरियाबंद में 34, बिलासपुर में 131, कोरबा में 201, मुंगेली में 36, जीपीएम में 18, सरगुजा में 78, कोरिया में 48, सूरजपुर में 85, बलरामपुर में 38, जशपुर में 40, बस्तर में 143, कोंडागांव में 85, दंतेवाड़ा में 55, सुकमा में 91, कांकेर में 93, नारायणपुर में 36, बीजापुर में 80 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश की स्थिति कुल संक्रमित – 145247 एक्टिव केस – 27,421 डिस्चार्ज मरीज – 166540 कुल मौत – 1221
  • सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कांग्रेस दोहरे राजनीतिक मापदंड क्यों अपना रही - भाजपा

    भाजपा ने किया सवाल : सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कांग्रेस दोहरे राजनीतिक मापदंड क्यों अपना रही है ?

    मंत्री की इस ओछी मानसिकता पर मुख्यमंत्री बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम ने अब तक क्यों चुप्पी साध रखी है ?

     प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम तो अपने कोंडागाँव की घटनाओं पर अपनी प्रदेश सरकार के सामने जुबान तक नहीं खोल पा रहे हैं* *0 श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री बघेल के ट्वीट पर भी तंज कसा और पूछा, सामूहिक दुष्कर्म की सामने आईं घटनाओं को लेकर चुप्पी क्यों साधे बैठे हैं ?

     

    रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही सस्ती राजनीति पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया है कि सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कांग्रेस दोहरे राजनीतिक मापदंड क्यों अपना रही है? श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा पर इन घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में दलगत आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस के पहले अपना गिरेबाँ में झाँकना चाहिए। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को याद दिलाया कि उनकी प्रदेश सरकार के एक मंत्री शिव डहरिया ने तो हाथरस की घटना की तुलना में छत्तीसगढ़ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को ‘छोटी-मोटी’ बताकर प्रदेश की समूची नारी शक्ति के स्वाभिमान को ही लहूहुहान करके रख दिया था और बेटियों-बेटियों में फ़र्क़ करके कांग्रेस की अब तक की सबसे शर्मनाक राजनीतिक सोच का परिचय दिया था। श्री श्रीवास्तव ने सवाल किया कि प्रदेश सरकार के अपने ही मंत्री की इस ओछी मानसिकता पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते स्वयं मरकाम ने अब तक क्यों चुप्पी साध रखी है? श्री श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लोग हाथरस की घटना को लेकर जितना विचलित दिख रहे हैं, उतनी संजीदगी यदि वे प्रदेश में नारी-सम्मान की रक्षा को लेकर दिखाते तो शायद आज प्रदेश सामूहिक दुष्कर्म के मामलों को लेकर शर्मसार नहीं होता। सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं की जाँच पर सवाल करके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सत्य और तथ्य से मुँह चुराकर झूठ और भ्रम फैलाने में लगे हैं। हाथरस की घटना में तत्परता से वहाँ की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कार्रवाई की है, यह पूरा देश देख रहा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बस्तर से लेकर सरगुजा तक महिलाओं की अस्मत और जान, दोनों साँसत में है। भाजपा पर सवाल उठाने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम तो अपने ही क्षेत्र में घटे सामूहिक दुष्कर्म के मामलों को लेकर मुँह में दही जमाकर बैठे हैं। जिस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के अपने क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के मामले को दबाने के लिए पुलिस 10-10हज़ार रुपए रिश्वत लेने के लिए जानी जा रही है, जिस कोंडागाँव में महिला के साथ ट्रक में दुष्कर्म हो जाता है, उस कोंडागाँव की घटनाओं पर मरकाम अपनी प्रदेश सरकार के सामने जुबान तक नहीं खोल पा रहे हैं। श्री श्रीवास्तव ने पूछा कि आदिवासियों के नाम पर राजनीति करने वाले कांग्रेस के लोगों को अपने ही शासन में आदिवासी बहन-बेटियों की अस्मत पर लगातार हो रहे हमले को लेकर कब शर्म महसूस होगी? भाजपा न केवल प्रदेश, अपितु देश के किसी भी हिस्से में मातृशक्ति के मान और सम्मान को राजनीति का विषय नहीं बनाकर पूरी शिद्दत से उसकी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है और भविष्य में भी अपनी इस प्रतिबद्धता पर कभी सवाल उठाने का कोई अवसर हम नहीं आने देंगे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री बघेल के ट्वीट पर भी तंज कसा और कहा कि हाथरस की घटना को लेकर अपने राजनीतिक अस्तित्व के लिए जूझ रही कांग्रेस के दोहरे मापदंड से प्रदेश सरकार भी अछूती नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा हाथरस के लिए बेचैन हो जाते हैं, पर राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं पर उनकी कोई टिप्पणी तक नहीं आती। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री को भी अब जाकर यह ‘ज्ञान’ हुआ है कि महिलाओं पर अत्याचार कहीं भी हो, सरकार किसी की भी हो, ज़वाबदेही सबकी तय होनी चाहिए; तो फिर मुख्यमंत्री बघेल अब तक प्रदेश में लगातार सामूहिक दुष्कर्म की सामने आईं घटनाओं को लेकर चुप्पी क्यों साधे बैठे हैं? श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अपने मंत्री डहरिया के बिगड़े बोल पर उन्होंने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्ख़ास्त करना तो दूर, अब तक कोई ज.वाब तलब करना भी नहीं समझा। महिलाओं की अस्मत लुटने के मामलों पर भी ओछे राजनीतिक चरित्र का परिचय देने वाले अपने ही मंत्री से ज़वाब तक नहीं मांग सकने मुख्यमंत्री अब ज़वाबदेही तय करने की बात कर रहे हैं, इससे बड़ा राजनीतिक पाखंड और क्या हो सकता है ? ---------------------------