State News
  • पत्रकारों के साथ हुयी घटना के जांच हेतु समिति का किया गठन
    कांग्रेस ने पत्रकारों के साथ हुयी घटना के जांच हेतु समिति का किया गठन रायपुर/29 सितंबर 2020। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जांच समिति का गठन किया, जो कांकेर जिला मुख्यालय में दिनांक 26 सितंबर 2020 को पत्रकारों के साथ हुई मारपीट की घटना की जांच करेंगे। जांच समिति में जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन,रायपुर विधायक विकास उपाध्याय, गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, प्रभारी महामंत्री-प्रशासन रवि घोष शामिल है। जांच समिति तत्काल जिला मुख्यालय कांकेर का दौरा कर पीड़ित पत्रकार एवं प्रत्यक्षदर्शियों से भेंट, चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर 2 दिवस के भीतर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कमेटी को प्रेषित करेंगे।
  • पुलिस महानिदेशक डीजीपी के विरुद्ध अवमानना याचिका दायर
    पुलिस महानिदेशक डीजीपी के विरुद्ध अवमानना याचिका दायर जिला कोरिया मैं पुलिस विभाग के रक्षित पद पर पदस्थ विक्रम बघेल की याचिका पर हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसले का नियत समय के भीतर निराकरण न किए जाने के कारण विक्रम बघेल की याचिका पर छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीजीपी दुर्गेश माधव अवस्थी के विरुद्ध हाई कोर्ट बिलासपुर में अवमानना याचिका दायर की गई | उक्त अवमानना याचिका की सुनवाई लॉकडाउन समाप्त होने पर उच्च न्यायालय द्वारा की जाएगी | शुभम विहार बिलासपुर निवासी विक्रम बघेल जिला कोरिया में पुलिस विभाग में रक्षित निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं विक्रम बघेल की पत्नी भी जिला कवर्धा में रक्षित निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं, क्योंकि उनका ढाई वर्ष का एक छोटा पुत्र है जिसकी देखभाल उचित तरीके से ना हो पाने के कारण पूर्व में विक्रम बघेल द्वारा डीजीपी रायपुर के समक्ष आवेदन पेश कर उसका जिला कवर्धा में स्थानांतरण किए जाने की मांग की थी |उक्त मांग को स्वीकार कर डीजीपी रायपुर द्वारा सितंबर 2019 में विक्रम बघेल का स्थानांतरण जिला कवर्धा कर दिया गया, परंतु इसी दौरान माह जुलाई में डीजीपी रायपुर द्वारा उक्त स्थानांतरण आदेश को निरस्त कर विक्रम बघेल का स्थानांतरण जिला गौरेला, पेंड्रा - मरवाही कर दिया गया |स्थानांतरण आदेश से क्षुब्ध होकर विक्रम बघेल द्वारा हाई कोर्ट अधिवक्ता अभिषेक पांडे के माध्यम से हाई कोर्ट बिलासपुर के समक्ष रिट याचिका दायर की गई | अधिवक्ता अभिषेक पांडे द्वारा हाईकोर्ट के समक्ष यह तर्क प्रस्तुत किया गया कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर द्वारा 27 जून 2019 को जारी स्थानांतरण नीति के पैरा नंबर 2.11 के तहत यदि कोई पति पत्नी दोनों छत्तीसगढ़ शासन के अधीन किसी विभाग में शासकीय सेवा में कार्यरत हैं तो उनके अनुरोध पर सदभावना पूर्वक विचार करते हुए प्रशासनिक सुविधा एवं जनहित के आधार पर उनका एक ही जिले में एक ही स्थान पर पदस्थापना का प्रयास किया जाएगा और जब तक कोई ठोस कारण ना हो उनका आवेदन खारिज नहीं किया जाएगा, इसके साथ ही सचिव छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग रायपुर द्वारा जारी सर्कुलर का हवाला दिया गया कि जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में रक्षित निरीक्षक का कोई पद स्वीकृत ही नहीं है | उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा उक्त रिट याचिका की सुनवाई के पश्चात रिट याचिका को स्वीकार कर पुलिस महानिदेशक डीजीपी दुर्गेश माधव अवस्थी को यह निर्देशित किया गया था कि वह छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्मित स्थानांतरण नीति के पैरा 2. 11 के तहत नियमानुसार 45 दिन के अंदर आवेदक के अभ्यावेदन का नियम अनुसार निराकरण करें| 45 दिन की समय अवधि बीत जाने के पश्चात एवं याचिकाकर्ता विक्रम बघेल द्वारा लगातार पुलिस मुख्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद भी पति-पत्नी का एक ही स्थान पर स्थानांतरण नहीं हुआ |
  • कोरिया को मिली एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस 108 की सौगात

    संसदीय सचिव व विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव तथा कलेक्टर श्री राठौर ने दिखाई हरी झंडी’

    ’एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस से आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को समय पर मिल सकेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं’

    कोरिया 29 सितम्बर 2020

    संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव तथा कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने आज बैकुंठपुर स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय परिसर में अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस 108 को हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा में समर्पित किया। कोविड-19 कोरोना वायरस के इस संक्रमण के दौर में कोरिया जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार करते हुए जिले वासियों को नई एडवांस लाइफ सिस्टम वाली एम्बुलेंस 108 की सौगात मिली है।

        इस अवसर पर विधायक श्रीमती सिंहदेव ने कहा कि नई एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस दिए जाने से आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को और बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी। कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित यह एम्बुलेंस क्रिटिकल मरीजों के लिए अत्याधिक सहायक सिद्ध होगी। यह जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु बेहद महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सीएमएचओ ने एम्बुलेंस की जानकारी देते हुए बताया कि यह एडवांस एम्बुलेंस वेन्टीलेटर, आक्सीजन, कार्डिकयक मॉनिटर, प्लस आक्सिमिटर जैसे अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित वातानुकूलित एम्बुलेंस है। किसी भी क्रिटिकल परिस्थिति में मरीज को हॉस्पिटल लाने के दौरान उनकी जान बचाने में यह एम्बुलेंस अत्यंत सहायक सिद्ध होगी। एम्बुलेन्स में 2 ट्रेंड ईएमटी और पायलट का स्टाफ 24 घंटे अपनी ड्यूटी देंगे।

    ’विश्व हृदय दिवस पर विधायक एवं कलेक्टर ने लोगों से की स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील’

    आज विश्व हृदय दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर बैकुंठपुर विधायक श्रीमती सिंहदेव एवं कलेक्टर श्री राठौर ने जिले के सभी लोगों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने सभी जिलेवासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन करने की भी अपील की है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

  • मरवाही में 3 नवंबर को मतदान… चुनाव आयोग ने तारीख का किया ऐलान… 10 नवंबर को परिणाम
    रायपुर। छत्तीसगढ़ के मरवाही में 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है। 3 नवंबर को मतदान का निर्णय लिया गया है, 16 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है, वहीं इस चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को आएगा।
  • मरवाही उपचुनाव के लिए तैयारियां… बढ़ाए गए 49 मतदान केंद्र… तारीख का इंतजार
    पेंड्रा। भारत निर्वाचन आयोग की एक बड़ी बैठक आज होने वाली है, जिसमें मध्यप्रदेश के 28 और छत्तीसगढ़ के एकमात्र मरवाही विधानसभा उपचुनाव की तारीखों पर निर्णय की संभावना बनी हुई है। इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। मरवाही उपचुनाव के लिए इस बार विधानसभा क्षेत्र में 49 मतदान केंद्र और बढ़ाए गए हैं, पूरे विधानसभा क्षेत्र में इस बाद 237 मतदान केंद्रों की जगह अब 286 मतदान केंद्र होंगे। कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान का ऐलान किया है, इसके साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि एक बूथ में अधिकतम 1000 मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। इस बात का ध्यान रखते हुए मरवाही उपचुनाव के लिए भी तैयारियों का दौर जारी है। प्रत्येक बूथ में केवल 1000 मतदाताओं का ही नाम शामिल किया जा रहा है।
  • संविधान मेरी जेब में -
    संविधान के पालन के लिए अधिकारी दोहरा मापदंड क्यों अपनाते हैं ? 
    विपक्ष भी विज्ञप्ति तक सीमित - क्यों नहीं करवाते एफआईआर ? -
     
    लॉकडाउन समाप्ति की घोषणा और अनलॉक के पहले ही दिन सत्तारूढ़ कांग्रेस दल ने जो रैली निकाली उससे यही लगता है कि छत्तीसगढ़ में सिर्फ अनलॉक ही नहीं बल्कि राजधानी में करोना समाप्ति की घोषणा भी हो जानी चाहिए थी |
    कांग्रेस की राजीव भवन से राजभवन के कार्यक्रम के रैली - प्रदर्शन के फोटो वीडियो इस बात के पुख्ता प्रमाण हैं -
    लोगों को शादियों के लिए और श्मशान घाट जाने के लिए 50 और 20 लोगों की बाध्यता परंतु सत्तारूढ़ सरकार के कार्यक्रम के लिए कोई कायदा - कानून कोविड-19 की गाइडलाइन नहीं |
    हम आपको यह बता दें कि यह सब सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं हो रहा है, हर प्रदेश में वहां की सत्तारूढ़ सरकार इसी तरह आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन कर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रही हैं |
    अपने परिवार के किसी व्यक्ति की मृत्यु पर रिश्तेदार, सगे संबंधियों सहित पड़ोसियों को रोने तक की परमिशन नहीं है - अंतिम दर्शन नहीं किए जा सकते और अपने हाथों से अपने परिजन का अंतिम संस्कार करने पर भी प्रतिबंध है |
    वहीं दूसरी तरफ जन्मदिन, शादी - सगाई जैसे कार्यक्रमों के लिए बड़ी कोशिशों के बाद मिली इजाजत में 50 लोगों से ऊपर एकत्रित होने पर कानूनी डंडा और सख्त कार्रवाई करने की हिदायत लिख कर दी जाती है |
    मध्य प्रदेश बिहार में चुनावी सरगर्मियां के बीच आए दिन रैली प्रदर्शन आम बात है, जिसमें कानून का पालन करवाने वाले मुखिया, उनकी सरकार के मंत्री, अधिकारी स्वयं कानून का उल्लंघन करते खुलेआम नजर आते हैं और जनता बेबस है, करे भी तो क्या करें ? -जाए भी तो किसके पास अपना दुखड़ा रोने ? -
    घर पर रहो सुरक्षित रहो | नारा सिर्फ टैक्स पटाने वाले आम नागरिकों के लिए है - आया समझ में
  • BREAKING : राजिम पुलिस की बड़ी कार्यवाही....2 क्विंटल 70 किलो गांजा समेत....2 अन्तर्राजीय तस्कर  गिरफ्तार
    गरियाबंद | राजिम पुलिस की बड़ी कार्यवाही 2 अन्तर्राजीय तस्कर 2 क्विंटल 70 किलो गांजा समेत पुलिस की गिरप्त में लॉकडाउन के दौरान बनाये चेक पोस्ट पर पकड़ाये,पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व एक बार फिर अन्तर्राजीय गाँजा तस्करों का हुआ भंडाफोड़,राजिम पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। राजिम पुल के पास बने चेकप्वाइंट पर पुलिस ने गांजा से भरे एक पिकअप वाहन को जब्त किया है।मिली जानकारी के अनुसार वाहन में 2 क्विंटल 70 किलोमादक पदार्थ जप्त किया गया जिसकी क़ीमत लगभग तीस लाख रुपए बतलाया जा रहा है, पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने बताया कि आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रहे थे इसे बीच रास्ते में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है।
  • रायपुर : पपीते की खेती कर अंकित बने सफल किसान दूसरे कृषकों को कर रहे है प्रोत्साहित

    कहते हैं जहां चाह वहां राह। राज्य शासन के उद्यानिकी विभाग के सहयोग से बलरामपुर जिले के विकासखण्ड राजपुर के रहने वाले अंकित जायसवाल इस कहावत के पर्याय बन गये हैं। युवा अंकित की यह सफलता चर्चा का विषय बनने के साथ ही क्षेत्रवासियों को प्रोत्साहित भी कर रहे है। अंकित जायसवाल ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अन्तर्गत उद्यान विभाग के सहयोग से परम्परागत फसलों की खेती से इतर वृहद क्षेत्र में पपीतों की खेती की है जिससे उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो रही है। अंकित के पिता श्यामलाल भी सफल कृषक हैं तथा अंकित ने उनके पद चिन्हों में चल कर सफलता अर्जित की है। प्रयोगधर्मी एवं प्रगतिशील कृषक के रूप में अंकित की छवि कृषकों को प्रोत्साहित कर रही है। अंकित ने बताया हमारा परिवारिक पेशा खेती-बाड़ी है, पपीते की खेती करने से पहले हम परम्परागत रूप से कृषि कार्य कर रहे थे। कृषि में नवाचार तथा तकनीकी ज्ञान के आभाव में उत्पादन इतना कम था कि परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया था। परिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ने से परेशानी बढ़ रही थी, भविष्य की चिन्ता ने मुझे कृषि कार्यों के प्रति हतोत्साहित किया था। किन्तु जब उद्यानिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत पपीते के खेती की जानकारी तथा जरूरी सहयोग प्रदान करने की बात कही गई तब मैने पपीते की खेती करने का निर्णय लिया। अंकित आगे बताते हैं कि उद्यान विभाग ने पपीते के पौधे उपलब्ध कराये जिसे मैनें आधे एकड़ भूमि में लगाये तथा इसकी लागत लगभग 5 हजार रूपये थी। बात करते हुए अंकित के चेहरे की मुस्कान बता रही थी कि पपीते की अच्छी पैदावार ने उन्हें हौसला दिया है तथा उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। अंकित को अब तक 15 हजार की बचत हो चुकी है तथा पपीते की खेती उनके फायदे का सौदा बन गयी है। अंकित ने कहा कि उद्यानिकी फसलो से जुडे़े खेती में असीम संभावनाएं हैं, कृषकों को उद्यानिकी फसलों की खेती को अपनाना चाहिए। अंकित ने प्रशासन के कृषकोन्मुखी भावना के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि कृषक जानकारी के आभाव में न भटके बल्कि विभाग से सम्पर्क कर शासकीय योजनाओं का भरपूर लाभ लें।

  • मुख्य बाजारों की तरफ एकदम से ना जाए - पुलिस अधीक्षक का नागरिकों से आग्रह
    महत्वपूर्ण सूचना-
    पुलिस अधीक्षक अजय यादव का नागरिकों से आग्रह -
    सभी लोग सावधानीपूर्वक खरीददारी करें।
     
     
     
    अनलॉक: 7 दिनों बाद राजधानी होगी अनलॉक - अनेक आवश्यक वस्तुओं की आवश्यकता है नागरिकों को।
    7 दिनों के लाॅक डाउन से घर -घर में इंतजार है लॉकडाउन हटने का, राजधानी के अनलॉक होने का। ऐसे में 29 सितंबर को अनलॉक होने के बाद सभी तरह की दुकानें खुलेगी, सब्जी, किराना, दूध, ब्रेड, बेकरी, कपड़े की दुकान, कॉस्मेटिक, बच्चों के आवश्यक सामान, साबुन, तेल, अनाज और इस तरह की आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए हर घर के लोग घरों से बाहर निकलकर जल्द से जल्द हर चीज खरीदना चाहेंगे, क्योंकि सभी के घरों में लगभग लगभग आवश्यक चीजों की बहुत जरूरत होगी।
    परंतु हम आपको बताना चाहते हैं कि अगर सभी लोग एक साथ मुख्य बाजार की तरफ निकल पड़ेंगे तो अफरा तफरी का माहौल हो जाएगा, भीड़ भाड़ में एक दूसरे से टच होने, धक्का-मुक्की के बीच करोना बीमारी को, वायरस को फैलने का अवसर मिलेगा, आप घर की आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ घर में अनजाने में करोना भी ला सकते हैं।
    जिले के पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने नागरिकों से आग्रह किया है कि सभी लोग सावधानीपूर्वक खरीददारी करें।
     
    सीजी 24 न्यूज चैनल की आम जनता से अपील है कि अनलॉक के पहले दिन अर्थात 29 सितंबर को मुख्य बाजारों की तरफ एकदम से ना जाए,अपने आसपास की दुकानों से खरीदारी करे,ठेले वालों से सब्जी लें। जिससे बाजारों में भीड़ का माहौल ना रह, हो सके तो एक-दो दिन जो अति आवश्यक ना हो ऐसी वस्तुओं की खरीददारी को टालें।
     
    यहां यह बताना भी अति आवश्यक होगा कि लॉकडाउन लगने से पहले लोगों ने जमकर खरीदारी की थी, जिसके कारण अधिकांश दुकानों में प्रतिदिन उपयोग में आने वाली वस्तुओं का स्टॉक समाप्त हो चुका होगा! या नाम मात्र को होगा। ऐसे में लॉकडाउन खुलने के बाद इन सभी दुकानदारों को स्टाक भरने के लिए समय की जरूरत होगी, ताकि दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों में आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक कर सके। ऐसे में अगर हर कोई पहले ही दिन खरीदारी करने मुख्य बाजारों की तरफ निकल पड़ेगा तो जिन दुकानों में आप से संबंधित वस्तुएं होंगी वह महंगी मिलेंगी और कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा।
    इसलिए बेहतर होगा कि हर व्यक्ति अपने घर के आस-पास की दुकानों से अपने अति आवश्यक सामान कम मात्रा में खरीदें और सब्जियां भी ठेले वालों से 1 दिन की ही खरीदे, ताकि आप दूसरे तीसरे दिन ताजी सब्जियां वाजिब कीमत पर प्राप्त कर सकें।
  • एक बार फिर लॉकडाउन के बीच चल रहा था आईपीएल पर सट्टा...04 सटोरिया गिरफ्तार...50 लाख की सट्टा पट्टी बरामद
    बिलासपुर। आईपीएल में सट्टा लगाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आईपीएल पर सट्टे को लेकर कई इलाकों में सटोरिए सक्रिय हैं। वहीं पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने मैच में सट्टा खिलाते 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शुभम विहार कॉलोनी की है, जहां आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते हुए आरोपी शैलेश कुमार कश्यप, रूपेश खोब्रागड़े, देव कुमार साहू और विनोद यादव को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि लम्बे समय से इस इलाके में सट्टा खिलाने की खबर पुलिस को मिल रही थी। इसके बाद पुलिस टीम और साइबर टीम ने राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में मैच में सट्टा खिलाते 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक एलईडी टीवी, एक टीवी, 2 सेटटॉप बॉक्स, 11 मोबाइल फोन, 10,000 रूपये नकद और करीब 50 लाख रुपए की सट्टा पट्टी बरामद किया है।
  • पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में हुए निरीक्षकों के तबादले… देखिए पूरी सूची
    धमतरी। पुलिस विभाग में 9 अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए गए आदेश में 8 निरीक्षक और 1 उपनिरीक्षक का तबादला किया गया है । इस तबादले में कोतवाली थाना प्रभारी को भी हटाया गया है।
  • बंद कमरे में मिली युवती की जली हुई लाश...पुलिस ने जताई हत्या की आशंका…
    बिलासपुर। 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध स्थिति में बंद कमरे में जली हुई लाश मिली है। युवती की पूरी तरह जलने से मौत होने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि युवती मां और भाभी के साथ कमरे में सोयी हुई थी, जिसकी दूसरे कमरे में जली हुई लाश मिली है। इस आगजनी की घटना में युवती का शरीर अग्नि स्नान कर चुका था। हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामला जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मटसगरा का है। मृतका का नाम दुकालहीन यादव बताया जा रहा है। पूरी तरह बॉडी में आग लगने से मौके पर ही युवती की मौत हो गई। मृतका की भाभी ने जब कमरे में ननद के मृत जले शव को देखकर घबरा गई और घर के अन्य परिजनों को घटना की जानकारियां दी। घटना को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस के मुताबिक इस घटना का कारण अज्ञात बना हुआ है। इस संबंध में थाना प्रभारी पारस पटेल ने बताया कि आगजनी की घटना से युवती की मौत की रिपोर्ट पर टीम रवाना की गई थी, जिसका पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं विवेचना के शुरूआती दौर में कमरे की तलाशी भी ली गई, लेकिन आपत्तिजनक वस्तुएं टीम को नहीं मिली हैं।