State News
  • मरवाही चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की सर्वदलीय  बैठक शुरू
    ब्रेकिंग : मरवाही चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक शुरू मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक कोरोना संक्रमण और नई गाइडलाइन के बीच होने वाले चुनाव को लेकर सभी दलों की बैठक कांग्रेस , बीजेपी और जनता कांग्रेस के प्रति निधि हुए शामिल , जनता कांग्रेस से अमित जोगी हुए शामिल
  • भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक और बिजली विभाग के पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत....जूनियर इंजीनियर समेत 4 की मौत
    रायगढ़ : भाजपा नेता की हत्या, मॉर्निंग वॉक के दौरान दो नकाबपोश ने कनपटी पर मारी गोली, दो दिन पहले ही ज्वाइन की थी पार्टीछत्तीसगढ़ : गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर ही बरसाए पत्थर, गाड़ियों में की तोड़फोड़.. पढ़ें किस बात को लेकर हुआ विवादजन्मदिन विशेष : 75 साल के हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दलित बस्ती से लेकर राष्ट्रपति भवन तक ऐसा रहा उनका सफरभीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक और बिजली विभाग के पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत, जूनियर इंजीनियर समेत 4 की मौत.. वाहन के उड़े परखच्चेशर्मनाक! अब बलरामपुर में 22 साल की छात्रा से गैंगरेप, हैवानों ने कमर और पैर भी तोड़ी! पीड़िता की अस्पताल में मौतBREAKING: राजधानी पुलिस ने दी दबिश, सिविल लाइन्स व पंडरी से कुल 6 सटोरी गिरफ़्तार, लाखों की सट्टा-पट्टी जब्तCORONA BREAKING : प्रदेश में आज कोरोना के 3 हजार करीब नए मामले,16 की मौत, देखें मेडिकल बुलेटिनBREAKING: 2 प्रशिक्षु DSP को राजधानी में मिली पोस्टिंग, SSP यादव ने जारी किया आदेशबड़ी खबर : 2 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, शलभ कुमार सिन्हा कवर्धा के होंगे नए एसपी, देखें सूचीUNLOCK 5 BREAKING : 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे, स्कूलों पर राज्य लेंगे फैसला, गाइडलाइन्स जारी TCP24 News BREAKING NEWSCHHATTISGARH NEWS, CG NEWS IN HINDI (छत्तीसगढ़ समाचार) - TCP24 NEWSMAIN STORIES भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक और बिजली विभाग के पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत, जूनियर इंजीनियर समेत 4 की मौत.. वाहन के उड़े परखच्चे Sameer VermaOctober 1, 20201min Accident रायगढ़ : बुधवार देर रात जिले में एक भीषण हादसा हो गया. छाल रोड के भालूनारा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बिजली विभाग के पिकअप वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बिजली विभाग के दो जूनियर इंजीनियर भी शामिल हैं. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. वहीं मामले में देर रात ही विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गुंजन शर्मा ने खरसिया थाने में FIR दर्ज कराई है. मिली जानकारी के मुताबिक, बेरहामार और देहजरी इलाके में हाथियों की आवाजाही की सूचना पर बिजली सप्लाई बंद की गई थी. देर रात सप्लाई को बहाल कर चंद्रपुर निवासी जेई सुशील सिदार (42), कोरबा निवासी जेई अमल एक्का 30 वर्ष, परस्कोल, खरसिया निवासी लाइनमैन राजेंद्र सिदार (43) और पुरानी बस्ती खरसिया निवासी चालक भार्गव वैष्णव (28) पिकअप से लौट रहे थे.
  • साड़ी का झूला बना खेल रहे थे बच्चे… एक की फंस गई गर्दन… और दर्दनाक मौत
    रायगढ़। जिले के घरघोड़ा इलाके के तुमिडीह गांव में एक दुखद घटना हो गई। कुछ बच्चे साड़ी का झूला बनाकर खेल रहे थे और साड़ी के झूले में 6 साल का बच्चा अमित राय भी झूल रहा था। अचानक साड़ी बच्चे के गले में फंस गई और अटक गई। बच्चे को आनन-फानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे साड़ी का झूला बनाकर खेल रहे थे, जिसमें मासूम अमित राय भी शामिल था। अचानक साड़ी उसके गले में फंस जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने बच्चे के घरवालों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद तुरंत उसे इलाज के लिए घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, तब तक मासूम अमित की जान जा चुकी थी।
  • कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित मिट्टी परीक्षण किट को मिला भारत सरकार का पेटेंट :  किसान अपने खेतों की मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों की जांच खुद कर सकेंगे

    इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एस.के. पाटील के नेतृत्व में मृदा वैज्ञानिकों के एक दल ने खेतों की मिट्टी की जांच के लिए कम लागत वाला चलित मिट्टी परीक्षण किट विकसित किया है जिसकी सहायता से किसान अपने खेतों की मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों की जांच स्वयं कर सकेंगे। कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित इस चलित मृदा परीक्षण किट की तकनीक को भारत शासन द्वारा पेटेन्ट प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। यह इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और छत्तीसगढ़ राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। खेतों तक ले जाने में सुविधाजनक और उपयोग में आसान इस किट की मदद से किसान अपने खेतों की मिट्टी में उपलब्ध नत्रजन, स्फुर और पोटाश जैसे पौधों के लिए आवश्यक प्राथमिक पोषक तत्वों के साथ ही आॅर्गेनिक कार्बन तथा मिट्टी की अम्लीयता अथवा क्षारीयता की जांच कर कृषि एवं बागवानी फसलों के लिए आवश्यक खाद एवं उर्वरकों की मात्रा का निर्धारण कर सकंेगे। कृषि विश्वविद्यालय द्वारा इस किट का व्यवसायिक उत्पादन जल्द शुरू किया जाएगा।
        कुलपति डाॅ. एस.के. पाटील, जो स्वयं एक मृदा वैज्ञानिक हैं, के नेतृत्व में मृदा वैज्ञानिकों के जिस दल ने इस चलित मिट्टी परीक्षण किट की तकनीक विकसित की है उनमें डाॅ. एल.के. श्रीवास्तव, डाॅ. वी.एन. मिश्रा एवं डाॅ. आर.ओ. दास शामिल हैं। लगभग ढ़ाई किलो वजन के इस मिट्टी परीक्षण किट के साथ दी गई निर्देश पुस्तिका एवं सी.डी. की सहायता से किसान स्वयं अपनी खेतों की मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों की जांच कर सकते हैं। इस परीक्षण किट में विभिन्न सांद्रता के रासायनिक द्रव, अम्ल, रासायनिक पावडर, फिल्टर पेपर, प्लास्टिक स्टैंड, टेस्ट ट्यूब, फनल, डिस्टिल्ड वाटर, कलर चार्ट आदि दिये गये हैं। मिट्टी के नमूनों में अलग-अलग प्रकार के रसायनों का उपयोग कर विकसित होने वाले रंगों के गहराई के आधार पर मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों की मात्रा का पता लगाया जा सकता है। मिट्टी परीक्षण परिणाम तथा उर्वरक अनुशंसाओं के आधार पर प्रमुख फसलों के लिए उर्वरकों की आवश्यक मात्रा की गणना करने का तरीका भी पुस्तिका में दिया गया है। मिट्टी की जांच के आधार पर किसान विभिन्न फसलों के लिए आवश्यक यूरिया, सुपर फास्फेट, पोटाश तथा चूने की आवश्यक मात्रा का निर्धारण कर सकेंगे। 
    उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा देश भर के किसानों को उनकी खेतों की मिट्टी के परीक्षण के उपरांत स्वाइल हेल्थ कार्ड दिया जा रहा है। स्वाइल हेल्थ कार्ड में किसे खेत में किस पोषक तत्व की कमी है इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया जाता है। छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में मिट्टी परीक्षण केन्द्रों की स्थापना की गई है जहां से परिणाम प्राप्त होने में चार से पांच दिन लग जाते हैं और आने-जाने में अलग से व्यय होता है। पोर्टेबल मिट्टी परीक्षण किट से अब किसानों की मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी। इससे भविष्य में कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे। 

  • बलौदाबाजार पहुंचे PCC चीफ मोहन मरकाम...मरवाही उपचुनाव में जीत का किया दावा
    बलौदाबाजार: प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष मोहन मरकाम दौरे पर पहुंचे थे. बता दें कि संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के पिता का आकस्मिक निधन हो गया था. जिसके पितृ शोक कार्यक्रम में मोहन मरकाम शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बिलाईगढ़ विधानसभा में स्थित छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध बाबा गुरु घासीदास के जन्मस्थली में पहुंचकर मत्था टेका. मोहन मरकाम ने जिले के कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात भी की.PCC चीफ मोहन मरकाम संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के घर पहुंचे थे. उनके पिता की छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही शोकाकुल परिवार से भेंट मुलाकात कर हालचाल जाना. इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर और संसदीय सचिव शकुंतला साहू के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.PCC चीफ मोहन मरकाम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए मरवाही उपचुनाव के बारे में बताया कि कांग्रेस उपचुनाव के लिए 3 माह पहले से पूरी तैयारी कर रही है. बूथ जोन को मजबूत किया जा रहा है. हम दमदारी के साथ इस उपचुनाव को लड़ेंगे. पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिले का दर्जा दिया है. साथ ही 320 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात 2 वर्षों में दी है. जिससे निश्चित ही मरवाही के लोगों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि बूथ की सूची और सर्वे के आधार पर जल्द ही कांग्रेस अपने प्रत्याशी का नाम घोषित करेगी. जनता के पसंद के हिसाब से ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा किया जाएगा.
  • बीजापुर :  CRPF पानी टेंकरों व बाइक मे भिंडत...2 गंभीर रूप से घायल... एक की मौत
    रामचन्द्रम एरोला की रिपोर्ट/ बीजापुर: जिला मुख्यालय के दुर्गा मंदिर के कुछ दूर आगे माझी पारा,कलेक्ट्रेट बंगला के सामने की सीआरपीएफ हेड ऑफिस जाने की चौक पर सीआरपीएफ के पानी टैंकर से पीछे से आने वाली दो पहिया वाहन जा टकराई, या पूरा घटना हमारे सामने सुबह हुई, यह मामला थाना बीजापुर क्षेत्र अंतर्गत आता है खबर विस्तार से पानी से भरी टैंकर दुर्गा मंदिर चौक पार कर, दूसरी चौक से सीआरपीएफ हेड आफिस की ओर गाड़ी ले जा रहे थे ड्राइवर,पीछे से दुपहिया वाहन रफ्तार में दिखी और टैंकर मोड़ने से पहले ही ओवरटेक करने के दौरान जा टकराई 1 दिन पूर्व दंतेवाड़ा से बीजापुर अपने रिश्तेदार के आए थे दुपहिया वाहन मे जिसमें दो युवक सवार थे एक गंभीर रूप से घायल सर मे चोट लगने से ज्यादा खून बह रहा था,जवानों ने उनकी खून को रोकने की कोशिश की वही दूसरा लड़का को भी सर में चोट और बाया पैर टूट चुकी थी जिनकी इलाज के लिए 108 से जब संपर्क किया गया बाइक सवारों की चोटें इतनी ज्यादा थी और खून की बहव ज्यादा हो रहा था जिन्हें तुरंत ले जाना था हॉस्पिटल जिसे देखते सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी के माध्यम से जिला चिकित्सालय रवाना करने में हमारी भी जवानों के साथ सहयोग था और कुछ ही देर में 108 भी पहुंची पर जल्दी से जल्दी हॉस्पिटल पहुंचाना भी था इसलिए जवानों की सूझबूझ से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया।घायलों में एक व्यक्ति की मौत बताया जा रहा है, लगातार बीजापुर जिले में सुबह के समय दुपहिया वाहन या चार पहिया वाहनों को तेज रफ्तार में चलाते भी साफ देखा जा सकता हैं सड़कों में जिसका खामियाजा दिन प्रतिदिन इस तरह की एक्सीडेंट देखा जा रहा है इन दिनों कोरोना वायरस से लोग जूझ रहे हैं वही कुछ लोग सुबह टहलने के लिए घूमते नजर व कोविड-19 का उल्लंघन सोशल डिस्टेन्स का उल्लंघन करते दिख रहे हैं जो बिना मास्क और बेतरतीब से रोड पर चलते देखा जा सकता है जिन पर पुलिस प्रशासन वह जिला प्रशासन से समझाइश की जरूरत है अन्यथा जिस तरह पिछले दिनों इस तरह की दुर्घटना देखने को मिल रहा है वही आगे भी निरंतर जारी रहेगा ऐसा देखकर लग रहा है,वही बीमारी मे बढ़ोतरी ना हो सभी लोगों को जागरूक होना भी चाहिए।
  • डेयरी, व्यवसायिक कृषि एवं वनोपज व्यवसायों में नये सिरे से रोजगार की सम्भावनाओं को तलाषें  कोरोना काल में युवाओं और महिलाओं के आर्थिक सषक्तिकरण के मुद्दे पर हुई समीक्षा बैठक

     कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में दिनांक 29.09.2020 को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में युवाओं और महिलाओं के स्वरोजगार एवं आजीविका के विषय पर आवश्यक समीक्षा बैठक आहुत की गई थी। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में महिलाओं और युवाओं को सतत् स्वरोजगार से जोड़ने की चुनौती सभी के समक्ष है। चूंकि ऐसी परिस्थिति का प्रतिकूल असर ग्रामीण रोजगार क्षेत्र पर भी पड़ा हैं। अतः एक वृहद ग्रामीण समुदाय के आर्थिक, सामाजिक उन्नयन और उसमें भागीदारी सुनिश्चित करने में संबंधित विभागों की बड़ी भुमिका रहेगी। इसके लिए कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी एवं वन विभाग जैसी अनुषंगिक विभागों के समन्वय से ग्रामों में रोजगार सृजन के नये उपायों पर अमल करना अपरिहार्य हो गया है। जैसा की सभी जानते हैं कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की गरीबी उन्मुलन एवं महिला सशक्तिकरण हेतु एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के जरिये पिछड़े क्षेत्रों में स्वरोजगार के नये तौर-तरीके एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम वरदान साबित हुए है और राज्य के अन्य जिलों में बिहान के माध्यम से महिलाओं और युवाओं ने आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाईयों को छुआ है। इसके साथ ही कोण्डागांव जिला वनोपज संग्रहण एक अग्रणी जिला कहलाता है अतः यहां महुआ, ईमली, सालबीज, हर्रा, बेहड़ा, चार जैसे परम्परागत वनोपजों के अलावा अन्य औषधीय पौधे जैसे सतावरी, मलकांगनी, तिखुर, कुसुम, अश्वगंधा के पौधों के रोपण को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा जिले की जलवायु काजु, काॅफी जैसे व्यवसायिक कृषि एवं अदरक, हल्दी जैसे मसालेदार पौधों एवं सीताफल, मुनगा, पपीता जैसे फलदार पौधों के लिए भी अनुकुल है। अतः इनके व्यवसायिक उत्पादन हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने के अलावा इसके विपणन एवं आय के लिए भी व्यापक रणनीति बनाई जानी चाहिए। यह सच है कि निकट भविष्य में हम उद्यानिकी और व्यवसायिक फसलों में कृषि तकनीक एवं पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय के माध्यम से ही ग्रामीण रोजगार परिदृश्य को टिकाउ आधार दे सकते हैं और इसके जमीनी क्रियान्वयन बड़े पैमाने पर और एक व्यापक समुदाय को दृष्टिगत रखते हुए एवं उनको लाभांवित करने के उद्देश्य से किया जाना चाहिए। उदाहरण के लिए काॅफी की खेती के लिए लगभग 500 एकड़ एवं मुनगा, लीची, पपीता जैसे पौधों के लिए कम से कम 200 एकड़ पर इसका रोपण होना चाहिए। इसके अलावा मत्स्य एवं रेशम पालन भी रोजगार के अनुकुल अवसर बढ़ाने के लिए पूर्व की तरह आकर्षक संभावना वाले क्षेत्र बने हुए हैं। बैठक में कलेक्टर ने इस संबंध में सभी विभागों को एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिये।
    उक्त बैठक में वनमंडलाधिकारी केशकाल श्री धम्मशील गणवीर, सीईओ जिला पंचायत डीएन कश्यप सहित कृषि, पशुधन, उद्यानिकी, लाईवलीहुड काॅलेज के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
     

  • बिलासपुर : विधायक शैलेश पांडेय ने जिला को लिखा पत्र... बिलासपुर रतनपुर मार्ग जल्द मरम्मत करने  का किया आग्रह
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर : शारदेय नवरात्रि पर्व को लेकर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। जिसमे उन्होंने माता भक्तों को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर रतनपुर मार्ग को मरम्मत करने की आवश्यकता जताई है। विधायक ने जिला प्रशासन को लिखे पत्र में कहा है कि नवरात्रि के समय इस मार्ग में आवागमन अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ जाती है ।अतः बिलासपुर रतनपुर मार्ग की वर्तमान खराब स्थिति को देखते हुए अविलम्ब सुधार कार्य की जरूरत है जिस पर जल्द से जल्द कार्य शुरू कराया जाए ।जिससे माता भक्तों के साथ आम नागरिक और यात्रियों को अच्छे सड़क की सुविधा मिल सके।विधायक शैलेश पांडे ने आशा जताई है कि नवरात्रि के पहले ही जिला प्रशासन इस महत्वपूर्ण सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा कर लेगा और लोगो को राहत मिलेगी।
  • कोरबा : रेडी-टू-ईट के नाम पर भ्रष्टाचार...खानापूर्ति कर किया जा रहा लाखों का गबन
    कोरबा । जिले में बड़े पैमाने पर रेडी टू ईट के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा, जिसकी भनक लोगों को नहीं है. परियोजना महिला एवं बाल विकास विभाग पसान अंतर्गत सेक्टर अमलीकुंडा के सभी आँगनबाड़ी में रेडी टू इट का वितरण नहीं किया जाता. निर्माण व वितरण के नाम में खानापूर्ति कर लाखों का गबन किया जा रहा है.दरअसल अमलीकुंडा सेक्टर अंतर्गत आंगनबाड़ी में रेडी टू इट निर्माण व वितरण का कार्य माँ लक्ष्मी स्व सहायता समुह बैरा के द्वारा किया जाता है. पिछले कई सालों से बैरा समूह द्वारा रेडी टू इट का निर्माण व वितरण पूरी मात्रा में नही किया जा रहा. अमलीकुंडा अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से रेडी टू इट में भ्रष्टाचार की स्थिती निर्मित हुई है. समुह द्वारा वितरण पूर्ण मात्रा में नही किया जाता, जिसकी जानकारी सेक्टर सुपरवाइजर को होते हुए भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती.
  • पत्रकार से मारपीट मामले में… गफ्फार मेमन पार्टी से निष्कासित… जांच टीम गठित
    कांकेर। चार दिन पहले पत्रकार से मारपीट मामले में कांग्रेस के जिला महामंत्री गफ्फार मेनन को निलंबित कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने कार्रवाई की है। गफ्फार मेनन को पद के साथ पार्टी से भी बाहर किया गया है। मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम की ओर से कहा गया है कि वीडियो फुटेज में पत्रकार से मारपीट और गाली-गलौज करते हुए साफ दिखाई दे रहा है। यह बहुत आपत्तिजनक और पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ है। इसके बाद गफ्फार मेनन पर कार्रवाई की गई है। इस मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है, जिस पर पीसीसी चीफ ने आदेश जारी किया है। जांच के लिए कमेटी गठित प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम में ने इस जांच समिति में संशोधन कर दिया। रायपुर से जारी किए गए आदेश में प्रदेश अध्यक्ष ने जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, रायपुर उत्तर विधायक विकास उपाध्याय, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद और प्रभारी महामंत्री रवि घोष की टीम गठित की गई है। यह टीम दो दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। यह थी मारपीट की वजह पत्रकार कमल शुक्ला ने आरोप लगाया है कि पूरा विवाद नगर पालिका के भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरों की वजह से शुरू हुआ। वे लगातार इस तरह की खबरें लिख रहे थे। यही वजह थी कि इलाके के जितेंद्र सिंह, गफ्फार मेमन, गणेश तिवारी ने उन पर हमला किया। घटना तब हुई जब कमल एक और पत्रकार के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचे थे।
  • अंबिकापुर: पत्नी ने मिटाया अपनी ही मांग का सिंदूर... पति की गला घोंटकर की हत्या
    अंबिकापुर: शराब के नशे में आए दिन मारपीट और गालीगलौज से तंग आकर डूमरडीह गांव में रहने वाली महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. पति की हत्या के बाद महिला पुलिस को पहले तो गुमराह करती रही, लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत दम घुटने से होने की बात सामने आई, तो पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. महिला को पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.दरअसल 24 सितम्बर को धौरपुर अंतर्गत ग्राम डूमरडीह के रहने वाले राजकुमार का शव उसके घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. मृतक के बेटे ने इसकी सूचना धौरपुर पुलिस थाने में दी थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. हादसे का केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई थी. महिला ने कबूला जुर्म प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुलिस को जानकारी मिली कि ग्रामीण की मौत दम घुटने से हुई है. जिसके बाद इसे हत्या का मामला मानते हुए एसपी टीआर कोशिमा के निर्देश पर जांच हत्या के एंगल से की जा रही थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी राजकुमारी से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसके बयान में अंतर पाए जाने पर जब पुलिस ने उससे थोड़ी कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने महिला को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
  • भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी घोषित - कोई खास बदलाव नहीं
    बिव ब्रेकिंग-- रायपुर-- बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की जम्बो सूची जारी, कार्यकारिणी में कुल 138 लोगों को शामिल किया गया, 08 उपाध्यक्ष, 03 महामंत्री, 08 मंत्री बनाए गए, 06 प्रवक्ताओं की हुई नियुक्ति, 07 मोर्चों में अध्यक्ष के नाम का हुआ एलान, मीडिया और आईटी सेल प्रभारी भी बनाए गए, 83 लोगों को बनाया गया कार्य समिति सदस्य, 17 लोगों को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया,