National News
  • कृषि विधेयकों के विरोध में सड़क पर उतरेगी कांग्रेस...24 सितंबर से देशव्यापी आंदोलन

    नई दिल्ली। कांग्रेस संसद से कृषि विधेयकों को पारित कराने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ 24 सितंबर से देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के सभी महासचिवों की सोमवार को हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।  वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी ने कहा कि पार्टी किसान विरोधी और जनता विरोधी कानूनों को पास कराने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान चलाएगी। वहीं पार्टी नेता अहमद पटेल ने कहा कि सरकार ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।कृषि विधेयक न तो राज्य सरकारों और न ही किसानों के हित में हैं। हमने इसके खिलाफ संसद में आवाज उठाई और अब सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन का निर्णय पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लिया गया।  

    केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इन विधेयकों के खिलाफ किसानों और गरीब लोगों के दो करोड़ हस्ताक्षर जुटाने के लिए पार्टी अभियान चलाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कृषि विधेयकों के खिलाफ देशभर में प्रेसवार्ता भी आयोजित की जाएगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता अपने-अपने राज्यों में रैली निकालेंगे और संबंधित राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपेंगे।

    कर्नाटक में कृषि विधेयकों के विरोध में 10 दिन का प्रदर्शन
    कर्नाटक में सोमवार से कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों का 10 दिन का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इसके चलते सड़क पर जाम लगा गया। यह प्रदर्शन 30 सितंबर तक चलेगा। किसानों का कहना है कि ये विधेयक किसान विरोधी हैं। सरकार विधेयकों को जब तक वापस नहीं लेती, तब तक हम प्रदर्शन नहीं रोकेंगे।

     

  • छठ पर घर जाना होगा और आसान...अगले महीने से 100 नई ट्रेन चलाने की तैयारी में रेलवे

    भारतीय रेल कोरोना काल में सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चलाई जा रही ट्रेनों की संख्या में अगले माह से और बढ़ोतरी करने की तैयारी में है। अक्टूबर और नवंबर की संभावित यात्री संख्या को देखते हुए व्यस्ततम रूटों पर लगभग 100 और नई ट्रेन चलाई जा सकती है। इनमें अधिकांश गैर वातानुकूलित श्रेणी (सभी दर्जे) की होगी, जो त्योहारी सीजन में आम आदमी की यात्रा में मददगार होंगी।रेलवे अभी स्पेशल श्रेणी की ट्रेनों के साथ 40 क्लोन ट्रेन चला रही है। अधिकांश क्लोन ट्रेन वातानुकूलित श्रेणी की है, जिसमें किराया ज्यादा होने की वजह से आम यात्री सफर नहीं कर पाता है। हालांकि इससे मूल ट्रेन पर दबाव कम हुआ है, लेकिन शयनयान और सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की दिक्कतें अभी बनी हुई है।

    अक्टूबर-नवंबर में जब दुर्गा पूजा से लेकर दशहरा, दिवाली और छठ के बड़े त्यौहार आते हैं उस समय यात्रियों की आवाजाही बढ़ेगी। रेलवे ने इस स्थिति के मद्देनजर अगले माह से लगभग 100 ट्रेन और चलाने की तैयारी कर रखी है। इनमें आधी से ज्यादा बिहार और बंगाल को जोड़ने वाली होंगी। यह सभी ट्रेनें भी विशेष श्रेणी वाली होंगी जो सभी आरक्षित कोच वाली होगी। जनरल कोच में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए आरक्षण किया जाएगा।

    रेलवे बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, हर जोन से संभावित जरूरत के बारे में जानकारी ली गई है और जरूरत पड़ने पर ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। हालांकि सरकार लोगों से यही अपील कर रही है कि वह जरूरी होने पर ही यात्रा करें और कम से कम आवाजाही करें ताकि कोरोना संक्रमण फैलने को नियंत्रित किया जा सके।

  • दिल्ली दंगों में करोड़ों रुपये का हुआ था लेन-देन, इन लोगों को मिली थी राशि...ताकि हो सके ये काम...
    नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने फरवरी में उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुए दंगों के सिलसिले में अदालत में दाखिल किये गये अपने आरोपपत्र में कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन स्थलों का प्रबंधन करने और साम्प्रदायिक हिंसा की साजिश को अंजाम देने के लिये पांच लोगों को कथित तौर पर 1.61 करोड़ रुपये मिले थे. पुलिस ने आरोपपत्र में कहा है कि कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां, कार्यकर्ता खालिद सैफी, आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन, जामिया मिल्लिया इस्लामिया एलुमनाई एसोसिएशन अध्यक्ष शिफा उर रहमान और जामिया के छात्र मीरन हैदर को सीएए के खिलाफ प्रदर्शन स्थलों के प्रबंधन और फरवरी में हुए दिल्ली दंगों की साजिश को अंजाम देने के लिए कथित तौर पर 1.61 करोड़ रुपये मिले थे. पुलिस ने फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. आरोपपत्र के मुताबिक,“जांच के दौरान यह पता चला है कि एक दिसंबर 2019 से 26 फरवरी, 2020 के दौरान आरोपी इशरत जहां, खालिद सैफी, ताहिर हुसैन, शिफा-उर रहमान और मीरन हैदर को बैंक खाते और नकदी के माध्यम से कुल 1,61,33,703 रुपये मिले थे.” आरोप पत्र में कहा गया है कि कुल 1.61 करोड़ रुपये में से 1,48,01186 रुपये नकद निकाले गए और प्रदर्शन स्थलों के प्रबंधन के लिए खर्च किए गए.
  • राशिफल 22 सितंबर: कन्या और धनु राशि वाले क्रोध से बचें....जानें- बाकी राशि वालों को रखना होगा किन बातों का ध्यान
    Aaj Ka Rashifal: मेष राशि वाले स्वार्थी लोगों से सावधान रहें. आज अपन पर्सनल बातों को किसी के साथ साझा न करें. वृष राशि के जातक आज नकारात्मक विचारों से दूर रहने का प्रयास करें. मिथुन राशि वालों को आज के दिन नई जिम्मेदारी मिल सकती है. इसलिए आलस को त्याग दें और अवसरों का लाभ उठाने का प्रयास करें. कर्क राशि वालों को आज शुभ समाचार मिल सकता है. मेष- आज के दिन अपनी गुप्त बातें किसी से शेयर न करें. मन दूसरों के बाहरी आवरण को देखकर अट्रैक्ट हो सकता है, ऐसा करने से बचना चाहिए. सही और गलत के फर्क को समझना होगा. दिखावे में खर्च करना आर्थिक रूप से परेशान करने वाला होगा. करियर वालों को आज कार्य में तेजी रखनी होगी. नौकरी बदलने का विचार हो तो किसी वरिष्ठ की सलाह अवश्य लें. जो लोग पार्टनरशिप में कार्य करते हैं, उनको आपसी मतभेद से बच कर रहना है. आज हाई बीपी के प्रति सजग रहें. विवाह के लिए यदि कोई प्रस्ताव आता है तो बिना सोचे-समझे हामी भरने से बचे. वृष- आज का दिन ग्रहों की स्थितियाँ और मन काफी सकारात्मक रहेगा. महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए दिन उपयुक्त है. लाभ मिलने की पूर्ण संभावना है अब वह पैसा हो, स्वास्थ हो या परिवार हो, आपके जीवन के किसी भी आयाम से जुड़ा हो सकता है. ऑफिशियल कार्य के लिए तैयार रहना होगा. ऑफिस के महत्वपूर्ण मीटिंग में शामिल होंगे. व्यापारी वर्ग की की बात करें तो आज सौंदर्य प्रसाधन से संबंधित कार्य करने वालों को लाभ होगा. युवाओं का कार्य करने में बहुत मन लगेगा और अच्छे रिजल्ट प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहने वाला है. संतान की पढ़ाई पर खर्च हो सकता है. मिथुन- आज का दिन अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है. ऑफिस के सिलसिले में यदि कोई विशेष कार्य से जाना पड़े तो आनंद के साथ जाना चाहिए. शॉपिंग करने के लिए उपयुक्त दिन रहने वाला है. जो लोग एक्सपोर्ट इंपोर्ट का कार्य करते हैं उनके लिए दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है कुछ विशेष भविष्य की योजनाएं बन सकती है. सेहत में केवल मानसिक रूप से प्रसन्न रहना होगा, आज तनाव के चलते थोड़ी तबियत ढीली हो सकती है. घर में बड़े आज किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं. घरेलू वातावरण को हल्का रखें, मेहमान आ सकते हैं उनका आतिथ्य करने का शुभ अवसर भी प्राप्त होगा. कर्क- आज का दिन प्रसन्नता के साथ व्यतीत होगा. किसी बड़ी योजना में आज आपको सफलता प्राप्त हो सकती है. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को किसी प्रोजेक्ट पर या किसी प्रेजेंटेशन को लेकर कार्य करना पड़ सकता है. आपकी प्लानिंग को देखकर बॉस प्रसन्न रहेंगे. ईर्ष्या करने वालों की संख्या बढ़ेगी लेकिन इसकी चिंता बिल्कुल नहीं करनी है. विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम है, पढ़ाई पर फोकस करें. शारीरिक स्थिति बिल्कुल ठीक रहेगी आनंद के साथ अपने पसंदीदा व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं. परिवार में पिता को लेकर कुछ तनाव रहेगा, साथ ही उनके स्वास्थ्य को लेकर भी विशेष ध्यान देना होगा. सिंह- आज के दिन शांति और धैर्य के साथ काम करना होगा, यदि मन में किसी बात का विचलन हो तो कुछ देर बैठकर ध्यान लगाना उत्तम रहेगा. हो सकता है कि किए गए कर्म का फल तुरंत न प्राप्त हो. तेल के व्यापारियों को लाभ मिलने की संभावना है. महिलाओं को क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए क्योंकि आज किसी से विवाद होने की आशंका बन रही है, तो वहीं दूसरी ओर सेहत का भी ध्यान रखें क्योंकि कुछ हार्मोनल डिसऑर्डर जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. रक्तचाप को लेकर भी इस राशि वाले को आज सजग रहना चाहिए. भाई-बहनों और मित्रों को लेकर कुछ तनाव रहेगा. कन्या- आज के दिन मन में किसी भी प्रकार के मनमुटाव का जन्म न दें, तो वहीं दूसरी ओर उन लोगों के लिए दिन बहुत विशेष है जो पार्टनरशिप में कार्य करते हैं. पार्टनर के साथ नए व्यापार बढ़ाने की प्लानिंग हो सकती है. विद्यार्थियों को आज कंबाइन स्टर्डी करनी चाहिए. जिस विषय में विद्यार्थी कमजोर है उसके लिए आज ट्यूशन की व्यवस्था कर सकते हैं. रक्तचाप यदि हाई रहता है तो अपना विशेष ध्यान रखें क्योंकि अग्नि प्रधान ग्रह रक्तचाप बढ़ा सकते हैं. कुटुंब में काफी चहल-पहल रहेगी, रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने का दिन है. तुला- आज के दिन जहां मन में कुछ अज्ञात भय रहने वाला है तो वहीं दूसरी ओर मन में कई प्रकार की शंकाएं भी उत्पन्न हो सकती है. बेवजह शंकाओं को स्थान न दें अन्यथा यह जीवन में बड़े तनाव का कारण बन सकती है. ऑफिस में सभी के साथ ताल-मेल बना कर चलें. व्यापारी वर्ग को आवश्यकता के अनुसार ही लोन लेना होगा, नहीं तो अत्यधिक लोन भविष्य में तनाव का कारण बन सकता है. गले व पीठ में दर्द होने की प्रबल आशंका दिख रही है. सामाजिक स्तर पर सभी के साथ विनम्रता से पेश आना है, क्योंकि आज ईगो बनाने वाले प्लेनेट काफी एक्टिव है. वृश्चिक- आज के दिन स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए और खासतौर से वाहन चलाते समय कोई भी लापरवाही न बरतें, क्योंकि ग्रहों की चाल आपको चोट लगाने के फिराक में है. ऑफिस में आपको कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, डटकर मुकाबला करना चाहिए. युवाओं को अधिक भागा दौड़ी करनी पड़ेगी, इसलिए ध्यान रहे अनावश्यक रूप से बिल्कुल आलस्य न करें. सेहत में किसी भी प्रकार की एलर्जी आपको परेशान कर सकती हैं, बिना डॉक्टर की सलाह के दवा नहीं लेनी चाहिए. परिवार के सदस्यों की आर्थिक रूप से किसी योजना में मदद करनी पड़ सकती है, मना कर उनको निराश न करें. धनु- आज का दिन उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छा है जो लोग अपने घर से ही कोई कारोबार करते हैं या घर में ही किसी प्रकार की कोई प्रेक्टिस करते हैं. नौकरी से जुड़े लोग अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते बॉस को प्रसन्न रखेंगे, साथ ही उनको नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है. युवा वर्ग बड़ों का सम्मान करें. पेट से संबंधित दिक्कतें आज कुछ परेशान कर सकती हैं. बड़े भाई व उनके मित्रों के साथ यदि समय व्यतीत करने का अवसर मिले तो अवश्य करना चाहिए, क्योंकि हो सकता है उनसे कुछ व्यापारिक लाभ हो. मां को हेल्थ को लेकर सजग रहने की सलाह दें. मकर- आज के दिन जितना ज्यादा आज नेटवर्क बढ़ेगा उतना ही आपको ऑफिशियल रूप से फायदा भी होगा. जो लोग सेल्स या मार्केटिंग से संबंधित कार्य में हैं, उनको अतिरिक्त लाभ मिलने की संभावनाएं हैं. लोंहे के व्यापारियों को लाभ होगा. स्वास्थ्य में चेस्ट कंजेशन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ,जिन लोगों को काफी दिनों से खांसी आ रही है वह डॉक्टर की सलाह अवश्य ले. महिलाओं को कलह विवाद से बच के रहना चाहिए क्योंकि घरेलू बातें मन व्यथित कर सकती है. ग्रैंडफादर की सेवा करने का मौका मिले तो बिल्कुल पीछे न हटे, वह आपके साथ नहीं रहते हैं तो उनको उपहार भेजें. कुम्भ- आज के दिन सौम्य वाणी बहुत काम आने वाली है. आलस्य के चलते ऑफिस के कार्य बाधित हो सकते हैं. सेल्स से संबंधित लोगों के लिए दिन बहुत शुभ है, अपनी बातों की मुखरता से लोगों का दिल जीत लेंगे. व्यापारियों की बात करें, तो आज उनका भाग्य उनके साथ है. ग्राहकों की आवाजाही आज लगी रहेंगी. जिन विद्यार्थियों कि परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं उनको आज से ही अपने नोट्स बनाने आरंभ कर देने चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से खान-पान पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि पेट से संबंधित रोग आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं. जीवनसाथी को सिर दर्द अननॉन फेयर जैसी स्थितियां बन सकती हैं. मीन- आज के दिन मन बहुत प्रसन्न होने वाला है जिससे कार्य करने की ऊर्जा भी मिलेगी और कार्य पूरे होते दिखाई भी दे रहे हैं. करियर की बात करें तो ऑफिस में कार्य को लेकर लोग बहुत प्रभावित होंगे. यदि कार्य को और बेहतर बनाने के लिए कोई कोर्स करने की सोच रहे हैं तो उसे आरंभ किया जा सकता है, वहीं दूसरी ओर व्यापारी वर्ग को कानूनी दांवपेच से बच कर रहना होगा. हेल्थ में अधिक देर तक भूखे पेट नहीं रहना है, नहीं तो इससे संबंधित परेशानियां आपके तनाव का कारण बन सकती हैं. परिवार में यदि कोई आप से नाराज है तो आज उसे मना लें.
  • किसानों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात...रबी फसलों के MSP में इजाफा
    नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने छह रबी फसलों (Rabi crops) के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ोतरी का ऐलान कर सोमवार को देश के किसानों को सौगात दी। सबसे ज्यादा मसूर के एमएसपी में 300 रुपये प्रतिक्विंटल का इजाफा किया गया है जबकि गेहूं के एमएसपी में 50 रुपये प्रतिक्विंटल की वृद्धि की गई है। एमएसपी बढ़ने के बाद अब गेहूं 1975 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने लोकसभा में नई कीमत बताई है। गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। गेहूं के समर्थन मूल्य में 50 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है। ये 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी है। लागत मूल्य पर किसानों को 106 फीसदी का मुनाफा होगा। मसूर मसूर का समर्थन मूल्य 5100 रूपए प्रति क्विंटल घोषित हुआ है। मसूर के समर्थन मूल्य में 300 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि, समर्थन मूल्य में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि। चना इसके अलावा चना का समर्थन मूल्य 5100 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया। चना के समर्थन मूल्य में 225 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई। ये 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी है। लागत मूल्य पर किसानों को 78 फीसदी का मुनाफा होगा। जौ जौ का समर्थन मूल्य 1600 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया। जौ के समर्थन मूल्य में 75 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई। ये 4.9 फीसदी की बढ़ोतरी है।लागत मूल्य पर किसानों को 65 फीसदी का मुनाफा होगा। सरसों एवं रेपसीड सरसों एवं रेपसीड का समर्थन मूल्य 4650 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया। सरसों एवं रेपसीड के समर्थन मूल्य में 225 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई। ये 5.1 फीसदी की बढ़ोतरी है। लागत मूल्य पर किसानों को 93 फीसदी का मुनाफा होगा।
  • पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के इतने नागरिकों को बीते 4 साल में भारतीय नागरिकता मिली

    पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के 2,407 लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है. केंद्र सरकार ने संसद में ये जानकारी दी है.

    नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज बताया कि पिछले चार साल की अवधि में 2,407 लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई जिनमें से 2,120 पाकिस्तानी, 188 अफगान और 99 बांग्लादेशी हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को बताया कि 2017 से 17 सितंबर 2020 तक कुल 2,729 लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई.

     

    उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 2,120 पाकिस्तानी, 188 अफगान, 99 बांग्लादेशी नागरिकों के अलावा, 60 अमेरिकी, 58 श्रीलंकाई, 31 नेपाली, 20 ब्रिटिश, 19 मलेशियाई, 14 कनाडाई और 13 सिंगापुरी नागरिकों को भी इसी अवधि के दौरान भारतीय नागरिकता प्रदान की गई.

  • अनुराग कश्यप पर लगे आरोपों को लेकर संसद परिसर में धरने पर बैठीं रूपा गांगुली

    बॉलीवुड का बवाल एक बार फिर संसद परिसर पहुंच गया है. बीजेपी की सांसद रुपा गांगुली संसद परिसर में धरने पर बैठ गई हैं. निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ अभिनेत्री पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, इसी मुद्दे को लेकर रूपा गांगुली धरने पर बैठी हैं.

    फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर लगे यौन शोषण का मुद्दा संसद तक पहुंच गया है. बीजेपी सांसद रूपा गांगुली अनुराग पर लगे आरोपों के खिलाफ संसद परिसर में धरने पर बैठ गई हैं. बीती रात लोकसभा की कार्यवाही रात करीब एक बजे तक चली और इस मुद्दे पर जमकर बहस हुई. वहीं अब अभिनेत्री और सांसद रूपा गांगुली अनुराग कश्यप के खिलाफ संसद परिसर में धरना प्रदर्शन कर रही हैं.

     

    रूपा गांगुली ने मांग की है कि बॉलीवुड में बेटियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं, उनकी जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए. गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई थी. पायल आज मुंबई के ओशिवारा थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा सकती हैफिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर लगे यौन शोषण का मुद्दा संसद तक पहुंच गया है. बीजेपी सांसद रूपा गांगुली अनुराग पर लगे आरोपों के खिलाफ संसद परिसर में धरने पर बैठ गई हैं. बीती रात लोकसभा की कार्यवाही रात करीब एक बजे तक चली और इस मुद्दे पर जमकर बहस हुई. वहीं अब अभिनेत्री और सांसद रूपा गांगुली अनुराग कश्यप के खिलाफ संसद परिसर में धरना प्रदर्शन कर रही हैं. रूपा गांगुली ने मांग की है कि बॉलीवुड में बेटियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं, उनकी जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए. गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई थी. पायल आज मुंबई के ओशिवारा थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा सकती है./p>

  • एनसीबी के दफ्तर की ऊपर मंजिल से धुआं निकलता देखा गया जिसके बाद इमारत की सभी लाइट्स को बंद कर दिया गया. हालांकि आग भयानक नहीं है पर आसपास लोग इकट्ठे हो गए.

    एनसीबी आजकल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही है और इस समय पूरे देश की नजर इसके एक्सचेंज बिल्डिंग स्थित दफ्तर पर है. यहीं पर रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया गया जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई.

     

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच इस समय सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ड्रग्स कनेक्शन के इर्द-गिर्द घूम रही है, इसी सिलसिले में कई ड्रग्स पैडलर्स के अलावा सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती को कई बार यहां लाया गया जिसके चलते ये बिल्डिंग लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही थी. अब इसी बिल्डिंग में आग लगी है और उम्मीद है कि सुशांत सिंह के केस से जुड़े कोई दस्तावेज नष्ट या क्षतिग्रस्त न हुए हों.

    मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के दफ्तर में आग लग गई है और यहां फायर ब्रिगेड पहुंच गई है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन एहतियातन पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है.

     

    एनसीबी के दफ्तर की ऊपर मंजिल से धुआं निकलता देखा गया जिसके बाद इमारत की सभी लाइट्स को बंद कर दिया गया. हालांकि आग भयानक नहीं है पर आसपास लोग इकट्ठे हो गए जिन्हें हटाया जा रहा है.

  • पायल घोष-अनुराग कश्यप मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिया बयान, महिला आयोग की कार्रवाई को लेकर कही ये बात

    एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बयान दिया है. वह केंद्र सरकार में बाल एवं महिला विकास मंत्री हैं. उनके अधीन राष्ट्रीय महिला आयोग आता है और वह इस मामले में कार्रवाई कर रहा है.

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक्ट्रेस पायल घोष द्वारा फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों पर कमेंट्स किया है. वह राष्ट्रीय महिला आयोग(एनसीडब्ल्यू) की देखरेख करती हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग इस मामले में पहले ही बयान जारी कर दिया है. उन्होंने एक चैनल को दिए बयान में कहा कि एनसीडब्ल्यू अपना कर रहा है.

     

    स्मिति ईरानी ने कहा,"मैं एक संवैधानिक पद पर हूं जो राष्ट्रीय महिला आयोग की निगरानी करता है. एनसीडब्ल्यू ने एक सार्वजनिक बयान दिया है, इसलिए मेरे लिए यह संवैधानिक क्षेत्र में किसी विशेष मामले को लेकर बोलना और इस पर टिप्पणी करना अनुचित होगा. उन्हें अपने तरीके से काम करने दीजिए."

     

    एनसीडब्ल्यू ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए पायल घोष से आयोग को लिखित में शिकायत दर्ज करवाने और पुलिस के साथ इस मामले की जांच करने के के लिए कह चुकी हैं. इसके साथ ही महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा का बयान वीडियो में शेयर किया था. महिला आयोग ने ट्वीट कर लिखा,"पायल घोष द्वारा अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का हैरानजनक आरोपों पर हमारी अध्यक्ष रेखा शर्मा का बयान. महिला आयोग पुलिस को इस मामले में शिकायत करेगा. पीड़िता को भी इस मामले में जानकारी देने के लिए कहा है."

    रेखा शर्मा ने अपने बयान में कहा,"कल रात मैंने एक ट्वीट देखा जिसमें पायल घोष ने आरोप लगाया कि साल 2015 में अनुराग कश्यप ने उनका यौन शोषण किया. ये एक चौंकाने वाली बात है. हमने उनसे कहा था कि अगर आप शिकायत करना चाहते हैं, तो विस्तार से शिकायत लिखकर हमें भेजें. हम इस पर कार्रवाई करेंगे. पुलिस को शिकायत करेंगे. जब तक कोर्ट में मामला पहुंचेगा, तब मैं महिला आयोग उनके साथ खड़ा है."

  • भारत ने कोविड जांच का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया

    भारत ने कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है। एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में देश में पहली बार, एक ही दिन में रिकॉर्ड 12 लाख से अधिक कोविड जांचें की गईं।

    पिछले 24 घंटों में किए गए 12,06,806 परीक्षणों के साथ, कुल संख्या लगभग 6.36 करोड़ (6,36,61,060) के पार हो चुकी है।

    देश में हो रही यह व्यापक वृद्धि कोविड-19 की जांच के बुनियादी ढांचे के विस्तार और विकास को प्रदर्शित करता है। देश की जांच क्षमता कई गुना बढ़ चुकी है। 8 अप्रैल को देश में प्रतिदिन केवल 10,000 जांच करने की उपलब्धता थी, वहीँ आज दैनिक औसत 12 लाख को पार कर गया है।

    पिछले एक करोड़ परीक्षण केवल 9 दिनों में ही किए गए थे।

     दिनों में ही किए गए थे।

    उच्च जांच क्षमता से कोविड के सकारात्मक मामलों की शीघ्र पहचान हो जाती है और समय पर प्रभावी उपचार भी मिल जाता है। जिससे मृत्यु दर को कम करने में काफी मदद मिलती है।

    हालिया आंकड़ों से यह जानकारी मिली है कि परीक्षण की उच्च संख्या के बाद भी कोविड के सकारात्मक मामलों की संख्या में कमी आई है। दैनिक सकारात्मकता आंकड़ों में आई तेज गिरावट से यह पता चलता है कि संक्रमण के प्रसार की दर घटी है।

    भारत की दैनिक जांच संख्या दुनिया में सबसे अधिक है।

    कोविड- 19 को लेकर केंद्र सरकार लगातार नीतियां बना रही है। लोगों की स्वास्थ्य चिंता को ध्यान में रख कर केंद्र सरकार ने सुरक्षा उपायों के मद्देनज़र व्यापक परीक्षण की सुविधा के तहत, हाल ही में पहली बार व्यक्ति-विशेष के अनुरोध पर जांच कराने की व्यवस्था दी है। परीक्षणों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ इसके तौर-तरीकों को सरल बनाने के लिए भी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

    केंद्र सरकार ने किसी भी पंजीकृत चिकित्सक के पर्चे पर कोविड -19 की जांच करने की अनुमति दे दी है, अब इसके लिए विशेष रूप से किसी सरकारी डॉक्टर की आवश्यकता नहीं है। केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निजी चिकित्सकों सहित सभी योग्य चिकित्सकों द्वारा जल्द से जल्द जांच कराने अनुमति देने में सक्षम बनाने की सुविधा देने के लिए तत्काल कदम उठाने की सलाह दी है, ताकि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आई.सी.एम.आर के दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षण के लिए मानदंडों को पूरा करने वाले किसी भी व्यक्ति की कोविड जांच कराई जा सके।

    जांच की क्षमता को लगातार बढ़ाना 'चेज़  वायरस' रणनीति का एक अभिन्न हिस्सा है, जिसका उद्देश्य संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रत्येक अनुपस्थित व्यक्ति को इसके दायरे में लाना है। राज्यों को सलाह दी गई है कि सभी लक्षण नकारात्मक होने वाले रैपिड एंटीजन टेस्ट अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर के अधीन होंगे।

    देश भर में आसान जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विस्तारित डायग्नोस्टिक लैब नेटवर्क और सरलीकृत प्रक्रिया ने बढ़ी हुई परीक्षण संख्या को और अधिक बढ़ावा दिया है।

    टेस्ट प्रति मिलियन संख्या (टीपीएम) बढ़कर 46,131 तक पहुंच गई है।

    विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्ल्यूएचओ की 140 जांच प्रतिदिन दिन प्रति 10 लाख की आबादी के दिशा निर्देशों को पूरा करने में भारत ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। कोविड-19 के संदर्भ में सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक उपायों को समायोजित करने के लिए "सार्वजनिक स्वास्थ्य मानदंड" पर डब्ल्यूएचओ ने अपने मार्गदर्शन में इस रणनीति की अपनाने की सलाह दी है।

    उपलब्धियों की एक और पंक्ति में, 35 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों ने परीक्षणों की निर्धारित संख्या को पार कर लिया है।

    देश में लगातार बढ़ रही जांच सुविधाओं से जांचों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है और इसका सबसे अधिक श्रेय भारत में तेजी से फैलने वाला नैदानिक ​​प्रयोगशाला नेटवर्क को जाता है। आज हमारे देश में कोविड की जांच करने वाली 1,773 लैब हैं, जिनमें सरकारी क्षेत्र की 1,061 लैब और निजी क्षेत्र की 712 प्रयोगशालाएं शामिल हैं। ये इस प्रकार से हैं:-

    • वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 902 (सरकार: 475 + निजी: 427)

    • ट्रूनेट आधारित परीक्षण प्रयोगशाला: 746 (सरकार: 552 + निजी: 194)

    • सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 125 (सरकार: 34 + निजी: 91)

    कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मुद्दों पर सभी प्रामाणिक और अद्यतन जानकारी, दिशा-निर्देश और सलाह के लिए नियमित रूप से देखें: https://www.mohfw.gov.in/ और @MoHFW_INDIA

    कोविड-19 से संबंधित तकनीकी प्रश्न [email protected] और अन्य प्रश्नों के लिए @CovidIndiaSeva तथा  [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

    कोविड-19 से सम्बंधित किसी भी जानकारी को पाने के लिए, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: + 91-11-23978046 या फिर (टोल-फ्री) 1075 पर कॉल करें। कोविड-19 पर राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf पर भी उपलब्ध है।

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसान अपनी शर्त पर बेच सकते है फसल

    सड़क से संसद तक भारी विरोध के बीच किसानों से जुड़ा दो बिल पास हो चुका है. विपक्ष ने इसे काला कानून बताया तो मोदी सरकार का दावा है कि अब किसानों के अच्छे दिन आने वाले हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कृषि बिल को लेकर विपक्ष के वार पर पलटवार किया है. पीएम मोदी ने कहा कि विधेयक से कृषि मंडियां खत्म नहीं हो रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल देश की संसद ने, देश के किसानों को नए अधिकार देने वाले बहुत ही ऐतिहासिक कानूनों को पारित किया है. मैं देश के लोगों को, देश के किसानों, देश के उज्ज्वल भविष्य के आशावान लोगों को भी इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. ये सुधार 21वीं सदी के भारत की जरूरत हैं.

    पीएम नरेंद्र मोदी ने पूछा कि हमारे देश में अब तक उपज बिक्री की जो व्यवस्था चली आ रही थी, जो कानून थे, उसने किसानों के हाथ-पांव बांधे हुए थे. इन कानूनों की आड़ में देश में ऐसे ताकतवर गिरोह पैदा हो गए थे, जो किसानों की मजबूरी का फायदा उठा रहे थे. आखिर ये कब तक चलता रहता?पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नए कृषि सुधारों ने किसान को ये आजादी दी है कि वो किसी को भी, कहीं पर भी अपनी फसल अपनी शर्तों बेच सकता है. उसे अगर मंडी में ज्यादा लाभ मिलेगा, तो वहां अपनी फसल बेचेगा. मंडी के अलावा कहीं और से ज्यादा लाभ मिल रहा होगा, तो वहां बेचने पर भी मनाही नहीं होगी.

    पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों को मिली इस आजादी के कई लाभ दिखाई देने शुरू हो गए हैं, क्योंकि इसका अध्यादेश कुछ महीने पहले निकला गया था. ऐसे प्रदेश जहां पर आलू बहुत होता है, वहां से रिपोर्ट्स हैं कि जून-जुलाई के दौरान थोक खरीदारों ने किसानों को अधिक भाव देकर सीधे कोल्ड स्टोरेज से ही आलू खरीद लिया है.

  • केंद्रीय विद्युत मंत्री ने बिहार के मुज़फ्फरपुर (महत्वाकांक्षी जिले) में 24.38 करोड़ रूपये की लागत वाली आरईसी सीएसआर परियोजना का शिलान्यास किया

    विद्युत,नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (आईसी)श्री आर के सिंह ने आज (19 सितंबर, 2020)  वीडियो कॉफ्रेंसिंग के ज़रिए बिहार के (महत्वाकांक्षी जिले) मुजफ्फरपुर में 24.38 करोड़ रुपये की लागत वाली एक सीएसआर परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना का परिचालन आरईसी लिमिटेड (पूर्व ग्रामीण विद्युतिकरण निगम) करेगी।परियोजनाओं में निम्नलिखित हस्तक्षेप शामिल हैं:

    1. सदर अस्पताल में रोगियों के सहायकों के लिए 100बिस्‍तरों वाले प्रतीक्षा हॉल,बहुउद्देश्यीय हॉल और उष्मायन केंद्र(इन्क्यूबेटशन सेंटर) का निर्माण कराया जाएगा और जिला अस्पताल तथा पीएचसी के लिए 25 इन्क्यूबेटरों की खरीद की जाएगी और उन्हें स्थापित किया जाएगा।
    2. पचास आंगनवाड़ी केंद्रों (एडब्‍ल्‍यूसी) की मरम्मत का काम कराया जाएगा और 1125 आंगनवाड़ियों में खाद्यान्न रखने के लिए कंटेनर और एलपीजी गैस कनैक्शन प्रदान किए जाएंगे और प्रसव बाद देखभाल केंद्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
    3. मुज़फ्फरपुर के श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय में रोगियों के सहायकों के लिए 200बिस्‍तरों वाले विश्राम सदन का निर्माण।

         इस परियोजना का उद्देश्य बिहार के महत्वाकांक्षी मुजफ्फरपुर जिले के भीतर और आसपास निवास करने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का उन्नयन करना और उन्हें उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर आरईसी लिमिटेड के सीएमडी  एस के गुप्ताआरईसी लिमिटेड के निदेशक (वित्त)  अजय चौधरी और आरईसी लिमिटेड के ईडीआईएएस  आर लक्ष्मणन ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं जिले के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बिहार सरकार के शहरी विकास एवं आवास विभाग के माननीय मंत्री सुरेश कुमार शर्मा,जिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा देवी और पार्षद  दिनेश प्रसाद सिंह ने भी इस अवसर की शोभा बढ़ाई।