National News
  • जम्मू-कश्मीर : पुलवामा के मारवाल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़..सर्च अभियान जारी

    जम्मू। दक्षिण कश्मीर (South kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के मारवाल (Marwal) में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों (Terrorists and security forces) के बीच मंगलवार को मुठभेड़ शुरू (Encounter Started) हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

    पुलिस और सेना की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर इलाके की घेराबंदी करने और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई।

    जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा, “पुलवामा के मारवाल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल आतंकवादियों को करारा जवाब दे रहे हैं।”घाटी में सैन्य वाहनों के काफिले को उड़ाने की साजिश सोमवार को फिर नाकाम हो गई। श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर आतंकियों ने आईईडी प्लांट कर रखी थी। इसे समय रहते ढूंढकर निष्क्रिय कर दिया गया है। इसके साथ ही आतंकियों की साजिश को विफल करने में सफलता मिली।

  • देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले...24 घंटे में आए 92 हजार नए केस... 1136 संक्रमितों की मौत

    नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 92,071 ताजा मामले सामने आए हैं, जिसके साथ देश में संक्रमण के कुल मामले सोमवार को 48,46,427 तक पहुंच गए। वहीं इस अवधि में संक्रमण से हुई और 1,136 मौत दर्ज की गई हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से मिली। दर्ज किए गए कुल मामलों में से, 9,86,598 मामले सक्रिय हैं, वहीं अब तक 37,80,107 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि 79,722 लोग वायरल बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 77,512 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

    स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी दर 77.88 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत है। गौरतलब है कि 17 जुलाई को भारत में 10 लाख मामले दर्ज किए गए थे और देश को 20 लाख मामलों तक पहुंचने में मात्र 20 दिन (7 अगस्त तक) लगे। वहीं देश में 23 अगस्त तक और 10 लाख मामले दर्ज हुए और 5 सितंबर तक मामलों ने 40 लाख के पड़ाव को पार कर लिया। महाराष्ट्र में कुल 10,37,765 मामले सामने आए हैं, जिनमें 29,115 मौतें शामिल हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश का स्थान है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने रविवार को एक दिन में 9,78,500 सैंपल टेस्ट किए, जिसके बाद कुल 5,72,39,428 सैंपल की जांच हो चुकी है।

    वैश्विक स्तर पर भारत कोविड-19 महामारी से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा राष्ट्र बना हुआ है, जबकि अमेरिका कुल 65,19,121 मामलों और 1,94,041 मौतों के साथ शीर्ष पर है। वहीं रविवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश को ऑक्सीजन की अंतर्राज्यीय गतिविधि सुनिश्चित करते हुए पर्याप्त ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने के लिए कहा। कोरोना वायरस के वैक्सीन के सुरक्षा पहलुओं के बारे में आशंका को खत्म करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि उन्हें वैक्सीन की पहली खुराक लेने को लेकर खुशी महसूस होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वैक्सीन पहले उन लोगों के लिए उपलब्ध करायी जाएगी, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

  • आम आदमी के लिए बड़ी राहत...सस्ता हुआ Petrol-Diesel- यहां चेक करें नए दाम

    नई दिल्ली :  सरकारी तेल कंपनियों (OMCs) ने आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की है। आज पेट्रोल के दाम में 13-14 पैसे की गिरावट देखने को मिली है। वहीं डीजल के दाम 14-16 पैसे प्रति लीटर कम हुए। इससे पहले सोमवार को भी दोनों के रेट कम हुए थे। वहीं एक दिन पहले रविवार को कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ था। पिछले हफ्ते की पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार कई बार कटौती की गई जिससे पेट्रोल की कीमत में 53 पैसा प्रति लीटर की कमी आ गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल घट कर 81.55 रुपए और डीजल 72.56 रुपए प्रति लीटर पर आ गया।

    आम आदमी को मिली राहत, आज फिर से सस्ता हुआ पेट्रोल-डीज़ल, चेक करें नए रेट्स

    रोजाना सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

    बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल  के दाम लुढ़क गए हैं और रुपए में मज़बूती लौटी है। ऐसे में एक्सपर्ट्स घरेलू स्तर पर पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में गिरावट का अनुमान लगा रहे हैं। अगर क्रूड में 20 फीसदी की कमी आती है तो पेट्रोल और डीजल में 5 फीसदी कमी की जा सकती है। लिहाजा पेट्रोल और डीजल 2.5 से 3 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो सकता है।

    - देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

    दिल्ली-
    पेट्रोल- 81.55 रुपए, डीज़ल- 72.56 रुपए

    मुंबई
    पेट्रोल- 88.21 रुपए, डीज़ल- 79.05 रुपए

    कोलकाता
    पेट्रोल- 83.06 रुपए, डीज़ल- 76.06 रुपए

    चेन्नई
    पेट्रोल- 84.57 रुपए, डीज़ल- 77.91 रुपए

    नोएडा
    पेट्रोल- 81.95 रुपए, डीज़ल- 72.87 रुपए

    गुरुग्राम
    पेट्रोल 79.72 रुपए, डीज़ल- 73.03 रुपए

    लखनऊ
    पेट्रोल- 81.85 रुपए, डीज़ल- 72.77 रुपए

    पटना
    पेट्रोल- 84.13 रुपए, डीज़ल- 77.87 रुपए

    जयपुर
    पेट्रोल- 88.73 रुपए, डीज़ल- 81.53 रुपए

    पेट्रोल, डीजल आज लगातार दूसरे दिन हुआ सस्ता, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

    - इस तरह चेक करें अपने शहर में आज के रेट्स
    पेट्रोल डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज कर जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

     
     
  • राशिफल 15 सितंबर: तुला और मीन राशि वालों को उठानी पड़ सकती है परेशानी...जानें बाकी राशियों का हाल
    Aaj Ka Rashifal: मेष राशि वाले आज लाभ प्राप्त करने के लिए तैयार रहें. आज मेष राशि वालों को धन लाभ हो सकता है और लंबे समय से रूका हुआ कोई कार्य पूर्ण हो सकता है. वृष राशि के जातक आज धर्म कर्म के कार्यों में रूचि लें. आज मित्रों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. अवसरों पर मिथुर राशि के जातकों को आज खरा उतरना होगा. आज जोखिम लेने से न घबराएं. बिजनेस में लाभ की स्थिति बनी हुई है. मेष- आज के दिन आकस्मिक धन लाभ होने की सम्भावना है. दिया गया उधार भी वापस मिल सकता है. सामाजिक दायरे को बढ़ाने का प्रयास करना होगा. नौकरी की बात करें तो बॉस पिछले कार्यों को देखते हुए नई जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. जिन व्यापारियों का कोई मामला यदि कोर्ट में चल रहा है तो उसमें राहत मिल सकती है. विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त होगी. स्वास्थ्य अनुकूल एवं निरोगी रहेगा, इसके लिए नियमित दिनचर्या होना अति आवश्यक है. पैतृक सम्पत्ति को लेकर विवाद अथवा सम्पत्ति विभाजन हो सकता है.किसी नज़दीकी व्यक्ति के साथ दिल की बात साझा करना चाहिए. वृष- आज के दिन कार्य को लेकर भागदौड़ रहने वाली है. यदि कार्य के चलते किसी दूसरे शहर में हैं तो स्वास्थ्य संबंधित मामलों को लेकर अलर्ट रहें. जो लोग शिक्षा से संबंधित कार्य करते हैं, उनका किसी बड़े अधिकारी से विवाद हो सकता है. टेलीकॉम्यूनिकेशन से संबंधित बिज़नेस करने वालों को सरकार की ओर से निराशाजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा, तो वहीं दूसरी ओर पैसे का लेन-देन बिना पेपर वर्क के न करें. सेहत में फेफड़ों में कफ की समस्या को लेकर परेशान होना पड़ सकता है. परिवार के साथ बात करते समय वाणी में मधुरता अवश्य रखें, शब्द के तीखे बाण दिल दुखाने वाले होंगे. मिथुन- आज के दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाले हैं, तो वहीं दूसरी ओर जोखिम भरे निवेश लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं. कर्मक्षेत्र में अनुभवी और विद्वान लोगों से काफी महत्वपूर्ण सलाह मिलेगी जो आपको लक्ष्य तक पहुंचाने में सहायक साबित होगी. थोक के व्यापारियों को अधिक संघर्ष करना होगा, साथ ही आर्थिक आशा कम ही रखनी चाहिए. युवा वर्ग इधर -उधर की बातों पर पर फोकस न करते हुए करियर पर ध्यान दें. क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो बेवजह ही अस्वस्थ्य हो जाएंगें. परिजनों से जिद्द के स्थान पर सौम्य व्यवहार रखना उत्तम होगा अन्यथा उनका व्यवहार आपके प्रति रुखा हो सकता है. कर्क- आज के दिन जहां एक ओर आर्थिक विषयों को लेकर कुछ सोच-विचार में पड़ सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों की सैलरी में वृद्धि होने की संभावना दिखाई दे रही है. यह भी हो सकता है की कोई पक्का माध्यम मिले जो आपकी आय को बनाए रखे. कारोबार में कुछ अच्छी पहल करने का प्रयास करेंगे पार्टनर शिप में कार्य करने का प्रस्ताव मिल सकता है. रक्तचाप के रोगी सावधान रहें एवं नियमित दवाई का सेवन करें. बड़े भाई से अच्छे सम्बन्ध बनाकर रखें साथ ही वह नाराज न हो इस बात का भी ध्यान रखें. परिवार वालों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. सिंह- आज के दिन अनावश्यक वस्तुओं में निवेश न करें, साथ ही अनावश्यक खर्च पर भी अंकुश लगा कर रखना होगा. ऑफिस में यदि आप पैसे का रख-रखाव करते हैं, तो अलर्ट हो जाएं आपकी छोटी सी लापरवाही परेशानी में डाल सकती है. व्यापारियों को आज अपने समान को बेचने के लिए अच्छे ऑफर का सहारा लेना चाहिए, इससे अधिक मुनाफा कमा पाएंगे. स्वास्थ्य की बात करें तो तत्कालीन रोगों से मुक्ति मिलेगी तथा जटिल एवं पुराने रोगों में अपेक्षित सुधार भी होगा. खान-पान में मोटे अनाज का सेवन करें. बच्चों के साथ आज समय बिताने का प्रयास करना चाहिए. आर्थिक स्थितियां अधिकांशतः सुधार पर होगी. कन्या- आज के दिन गहन विचारों से बचना होगा. बेवजह की बातों में दिमाग लगाना आपको परेशान कर सकता है, इसलिए प्रसन्नता के साथ दिन व्यतीत करें. ऑफिस में सभी के साथ सौम्य व्यवहार रखें. लग्जरी वस्तुओं का व्यापार करने वाले व्यापरीयों को लाभ प्राप्त हो सकता है. जो लोग संगीत क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, उनको इस ओर प्रयास करना चाहिए सफलता मिलने की संभावना है. जिन लोगों का वजन बढ़ रहा है उनको अपनी जीवनशैली को सुधारने की आवश्यकता है. बड़े भाई का मार्ग दर्शन मिलेगा. जिन लोगों का जन्मदिन है उनको किसी गरीब परिवार को अपनी क्षमतानुसार चीजों का दान करना चाहिए. तुला- आज के दिन पूजा पाठ पर विशेष ध्यान देना चाहिए, हनुमान जी की आराधना करें. कार्य के चलते यदि कई दिनों से आप बिजी चल रहें हैं तो अपने को रिफ्रेश करने लिए फोन पर ही सही मित्रों से गपशप करें. कर्मक्षेत्र में जो लोग मैनेजमेंट से जुड़े हैं, उनको अच्छी सफलता मिल सकती है. व्यवसाय में यदि नुकसान चल रहा है तो उसको ठीक करने का प्लान तैयार करना होगा. विद्यार्थियों को अभ्यास में ध्यान देना होगा. कमजोर शरीर भी परेशानी का कारण बन सकता है सामान्य रोगादि में सुधार होगा. परिवार में धार्मिक कार्य करने के लिए सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा. वृश्चिक- आज के दिन महत्वपूर्ण कार्यों कि लिस्ट तैयार कर लेनी चाहिए, और नियमबद्ध तरीके से दोपहर तक लगभग सभी कार्यों को पूरा कर लें. नौकरी में परिवर्तन को लेकर कोई निर्णय लेना चाहते हैं तो जल्दबाजी में बड़ा निर्णय लेने से बचें. वहीं महिला कर्मचारियों के साथ व्यवहार अच्छा रखें. जो लोग शेयर बाजार से संबंधित कारोबार करते हैं उन्हें बाजार के तेज-मंदी का रुख लाभ पहुंचा सकता है. स्वास्थ्य की बात करें तो मानसिक अशांति के अनुभव के साथ अज्ञात भय रहेगा जिससे स्वास्थ्य में गिरावट भी आ सकती है. किहीं कारणों के चलते दोस्त नाराज रहेंगे, जिससे संबंधों में दरार भी आने की आशंका है. धुन- आज के दिन सोचे गए कार्यों को पूरा न कर पाने से आपको झुलझुलाहट हो सकती है. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो बॉस आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं, जिसका बखूबी पालन करना होगा. ईर्ष्यालुओं के साथ भी संबंध मधुर रखते हुए अच्छा व्यवहार रखना होगा. स्टेशनरी का कारोबार करने वालों के लिए दिन शुभ रहने वाला है. हेल्थ में अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको खान-पान एवं दैनिक दिनचर्या में परिवर्तन लाना होगा. पिता का स्वास्थ्य चिंताजनक हो सकता है. परिवार में एक-दूसरे पर विश्वास बनाएं रखें, मनमुटाव रिश्तों को और बिगाड़ सकता है. नये सम्बन्धियों से सम्पर्क बनने की संभावना दिखाई दे है. मकर- आज के दिन आपको अनावश्यक तर्क-वितर्क से बचना चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर किसी के बहकावे में आने से बचें. जो लोग सरकारी नौकरी में प्रयासरत हैं उन्हें हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए, साथ ही ध्यान रहें नकारात्मक चीजों के सेवन से भी बचना होगा. कारोबार में नये प्रस्ताव आपको मिल सकते हैं, इसमें बिना सोचे-समझे हामी नहीं भरनी चाहिए. विद्यार्थियों के अध्ययन में कुछ रुकावटे उत्पन्न हो सकती हैं. हेल्थ में एलर्जी की समस्या को लेकर परेशान होगा पड़ सकता है, दवाइयों का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह से न करें. जीवनसाथी के विचारों का सम्मान करें. घर में अतिथियों का आगमन हो सकता है. कुंभ- आज के दिन महत्वकांक्षाओं की पूर्ति होने से मन प्रसन्न रहने वाला है. शक्ति एवं स्फूर्ति कार्यों को पूर्ण करने में आपकी सहयोगी बनेगी. कर्मक्षेत्र में उच्चाधिकारियों के बताएं कार्यों को अनदेखान न करें नहीं तो उनके क्रोध का सामना करना पड़ सकता है. इधर-उधर बातें करने वाले लोगों से बचकर रहना होगा. व्यापार कि बात करें तो नयी डील होगी इस बात पर संशय रहने वाला है. हेल्थ में आज गठिया रोगियों को अधिक सावधानी रखनी होगी, दर्द को लेकर परेशान हो सकते हैं स्वास्थ्य में लापरवाही करना ठीक नहीं है. घरेलू समस्याओं को लेकर कुछ परेशान रहेंगें, इसे सुलझाने का स्वयं प्रयास करें. मीन- आज के दिन किए हुए प्रयासों में आपको सफलता प्राप्त होगी. जो लोग शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र में कोई प्रयास कर रहें हैं उनके लिए भी सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं. ऑफिस में सभी कार्य समय से पूर्ण होते दिखेंगे साथ ही आपसी तालमेल और दूसरों का सहयोग मिलता हुआ नजर आएंगा. लकड़ी का कारोबार करने वालों को अच्छा मुनाफ़ा हाथ लग सकता है. ओवर इटिंग से बचें, पेट का दर्द परेशान करने वाला रहेगा. महिलाएं क्रोध पर संयम रखें, ससुराल पक्ष में किसी से विवाद होने की आशंका है. कुल में कहीं से किसी नये मेहमान के आने की शुभ सूचना प्राप्त होगी.
  • प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार को नमामि गंगे और अमरुत योजना से जुड़ी 543 करोड़ की देंगे सौगात
    बिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार की जलापूर्ति व सीवर से जुड़ी 543.28 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं केंद्र की नमामि गंगे और अमरुत योजना से जुड़ी हैं। इनमें पटना की बेउर और कर्मलीचक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा सीवान, छपरा, मुंगेर, जमालपुर, मुजफ्फरपुर से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे पीएम पीएम बेउर और कर्मलीचक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे। नगर परिषद सीवान और छपरा नगर निगम की जलापूर्ति योजना का उद्घाटन होना है। वहीं मुजफ्फरपुर में रिवर फ्रंट विकसित करने और मुंगेर नगर निगम तथा जमालपुर नगर परिषद की जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास  होगा। प्रधानमंत्री 10 और 13 सितंबर को मत्स्य विभाग और पेट्रोलियम से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुभारंभ कर चुके हैं। इसी क्रम में नगरीय विकास से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास 15 सितंबर को होना है। बिहार विधानचुनाव से पहले सौगातों की बारिश बिहार विधान चुनाव से पहले मोदी सरकार बिहार को लगातार केंद्रीय योजनाओं की सौगात दे रही हैं। पीएम मोदी की सरकार 13 सितंबंर को बिहार से जुड़ी 901 करोड़ रुपए की तीन योजनाओं का शुभारंभ किया था। इसमें पारादीप- हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका खंड के 634 करोड़ रुपए की लागत से 193 किमी लम्बी पाइपलाइन का उद्घाटन समेत बांका में ही 131 करोड़ की लागत से एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन भी शामिल था। वहीं 136 करोड़ रुपए की लागत से पूर्वी चम्पारण के सुगौली में न्यू एलपीजी प्लांट का भी शुभारंभ किया था।
  • महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार के बारे में फेस बुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने किया बड़ा कमेंट

    CG 24 News 

    महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार के बारे में फेस बुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कथित तौर पर एक नई सुविधा शुरू की है -

    जिसके अनुसार फेसबुक द्वारा बनाये गए नया एप्प आरोग्य सेतु ऐप की तरह काम करेगा 

    खबर का लिंक 

    https://thefauxy.com/facebook-launches-mark-yourself-safe-from-shivsena-goons-feature/

     

    फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कथित तौर पर एक नई सुविधा शुरू की है, जहां लोग खुद को शिवसेना के गुंडों से सुरक्षित चिह्नित कर सकते हैं। 

     

    खबर का हिंदी अनुवाद 

    शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार आलोचना की थोड़ी भी सुनने के मूड में नहीं है और अगर वे किसी को सरकार या सीएम उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए देखते हैं, तो नतीजा सिर-मुंडवाने से लेकर घर-गिराने तक के लिए हो सकता है कि आप की पिटाई हो।

    कार्टून साझा करने के लिए शिवसेना गुंडों द्वारा एक सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी पर हमला एक नवीनतम उदाहरण है। हालांकि, शिवसेना के गुंडों ने बेतरतीब ढंग से लोगों की पिटाई की है, जिससे उद्यमियों ने व्यवसाय को इससे बाहर कर दिया है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कथित तौर पर एक नई सुविधा शुरू की है, जहां लोग खुद को शिवसेना के गुंडों से सुरक्षित चिह्नित कर सकते हैं। 

    आरोग्य सेतु ऐप की तरह लोगों को बताएगा कि आस-पास कोई शिवसेना गुंडे हैं या नहीं। Google मैप्स अपने उपयोगकर्ताओं को उन तरीकों से बचने के लिए अपनी तकनीक का उपयोग करने जा रहा है जिनके पास शिवसेना के गुंडे या कार्यालय हैं।

     

     

  • फेसबुक ने “शिवसेना के गुंडों से खुद को सुरक्षित” मार्क लॉन्च किया - कंगना रनौत ने क्यों कहा धन्यवाद

    फेसबुक ने “शिवसेना के गुंडों से खुद को सुरक्षित” मार्क लॉन्च किया।

    धन्यवाद, फेसबुक मुक्त भाषण एक लोकतंत्र में संरक्षित होना चाहिए, लोगों को सोनिया सेना गुंडों से COVID -19 वायरस से बचाने की आवश्यकता है, विचारशील होने के लिए धन्यवाद, अच्छी तरह से किया गया -

    Link 

    https://thefauxy.com/facebook-launches-mark-yourself-safe-from-shivsena-goons-feature/

     

    VIDEO

  • शिवसेना के एक और विधायक ने देशवासियों पर उठाई उंगली -

    यहां तक ​​कि अगर आप एक ट्यूब में कुत्ते की पूंछ डालते हैं, तो यह कुटिल के लिए कुटिल है। शिवसेना को परेशानी में डालने के लिए पिछले हफ्ते कंगना का पक्ष लेने वाले सभी लोग आज काले हो गए।
    अब मारो बम ...
    जय महाराष्ट्र!

    कुत्रीचे शेपूट नळीत घातले तरी वाकडे ते वाकडेच' या म्हणीचा अर्थ मला आज तंतोतंत कळला आहे. ज्या लोकांनी शिवसेनेला अडचणीत आणण्यासाठी गेले आठवडाभर कंगनाची बाजू घेतली, त्या सर्वांची तोंडे काळे करून ती आज गेली आता मारा बोंबा... जय महाराष्ट्र !

    https://

  • देश में कोरोना का असर तुलनात्मक रूप से कम, लॉकडाउन ने 29 लाख कोविड 19 मामलों को रोका-डॉ हर्षवर्धन

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने संसद में कहा कि लॉकडाउन के कारण देश मे कोरोना वायरस संक्रमण के 29 लाख केस को रोका जा सका है.

    नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देशभर में आज कोरोना वायरस के कारण जो स्थिति है वो और भी भयानक हो सकती थी अगर लॉकडाउन न लगाया जाता. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि लॉकडाउन के कारण ही देश में 29 लाख कोविड-19 के मामलों को रोका जा सका है और ये बात कोई कम महत्वपूर्ण बात नहीं है.

     

    संसद में कही बड़ी बात
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज संसद में कहा कि देश में कोरोना के संक्रमण की दर कम है और भारत में कोविड-19 के नए मामले और मौतों पर रोक लगाने में सरकार कामयाब रही है. लोकसभा में उन्होंने ये भी कहा कि भारत में प्रति 10 लाख लोगों पर 3328 लोग कोरोना के संक्रमण की जद में आ रहे हैं जबकि प्रति 10 लाख लोगों पर मौत का आंकड़ा 55 है. उन्होंने संसद में कहा कि दुनिया में कोरोना का असर झेल रहे देशों में यह सबसे कम है.

     

    लाखों की तादाद में पीपीई किट बन रही हैं-डॉ हर्षवर्धन
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आज संसद में मानसून सत्र के पहले दिन सदन में कहा कि भारत की उपल्बधियों को कम करके नहीं देखा जाना चाहिए. जहां कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत में भारत में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी वहीं आज लाखों की तादाद में रोजाना पीपीई किट बन रही हैं. देश में कोरोना टेस्टिंग की सुविधा नहीं थी लेकिन अब लाखों कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. यूपी पहला ऐसा राज्य बना है जहां 75 लाख कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. राज्य में जल्द ही 2 लाख टेस्ट रोजाना हो पाएंगे.

     

    पहती तिमाही तक कोरोना वैक्सीन आने का भरोसा जताया था
    बता दें कि डॉ हर्षवर्धन ने ये भी कहा था कि 2021 की पहली तिमाही में देश में कोरोना वैक्सीन आ जाएगी. अगर लोगों में वैक्सीन बनने के बाद उसे लेकर किसी भी तरह का संदेह होगा तो मैं खुद सबसे पहले टीका लगवाऊंगा. उन्होंने कहा कि टीका उपलब्ध होने पर सबसे पहले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों और फ्रंटलाइन पर काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स को दिया जाएगा.

  • हिंदी दिवस -2020 पर फिल्म प्रभाग की राजभाषा पर बनी लघु फिल्मों का प्रदर्शन

    फिल्म प्रभाग द्वारा हिंदी दिवस -2020 के अवसर पर, हिंदी को भारत के संघ की राजभाषा के रूप में 14 सितंबर-1949 को स्वीकृति मिलने के ऐतिहासिक अवसर से संबंधित तथा राजभाषा की विकास यात्रा पर निर्मित 5 चुनिंदा वृत्तचित्रों का, 14 सितंबर-2020 को, 24 घंटे के लिये निशुल्क ऑनलाइन प्रदर्शन किया जाएगा l इन वृत्तचित्रों में बच्चों द्वारा संविधान सभा की बैठक का गठन, कार्रवाई तथा विभिन्न राज्यों में हिंदी की लोकप्रियता और विकास को दर्शाया गया हैl  

    फिल्मों के दृश्य-अवलोकन हेतु, कृपया www.filmsdivision.org पर लॉग ऑन करें और " डॉक्यूमेंट्री ऑफ़ द वीक" पर क्लिक करें, या फिर YouTube चैनल https://www.youtube.com/user/FilmsDivision पर क्लिक करें।

    प्रसिद्ध हिंदी विद्वान एवं लेखक व्योहार राजेंद्र सिंह के अग्रणी प्रयासों तथा हिंदी के अन्य विद्वानों, हजारी प्रसाद द्विवेदी, मैथिली शरण गुप्त एवं काका कालेलकर के अथक प्रयासों से सिंहजी के 50 वें जन्मदिन पर 14 सितंबर-1949 को, हिंदी को भारत के संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकृति मिली तथा 26 जनवरी,1950 को भारतीय संविधान द्वारा अनुच्छेद 343 के तहत देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी को राजभाषा की  मान्यता दी गई l आज हिंदी दुनिया में बोली जानेवाली व्यापक भाषाओं में से एक है तथा 52 करोड़ से अधिक लोगों की पहली भाषा है l

    इस ऑनलाइन फिल्मोत्सव में दिखायी जानेवाली फिल्में हैं , संविधान के साक्षी (44मि./ रंगीन/ हिंदी/ 1992)”, जो भारत के राजभाषा के रूप में हिंदी को अपनाने के निर्णय और संविधान सभा की बैठक के रोचक पहलुओं का वर्णन करता है।   “14 सितंबर1949 (17मि./ रंगीन/ हिंदी/1991)”, बच्चों द्वारा संविधान सभा की एक व्यवस्था के अन्तर्गत हिन्दी को राजभाषा के रूप में अपनाने की ऐतिहासिक घटना का पुनः सृजन करता है। “भारत की वाणी (52मि./रंगीन/हिंदी/1990)”, राष्ट्रभाषा के रूप में हिंदी को अपनाने की घटना एवं विभिन्न राज्यों के यात्रा वृतांत के माध्यम से हिंदी के महत्व को बतलाता है । “हमारी भाषा (4मि./ रंगीन/ हिंदी/ 2011)”, हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में, देश की एकता और एकजुट को दर्शाती है l “हिंदी की विकास यात्रा (10मि./ रंगीन/ हिंदी/ 2000)”, भारत में हिंदी की विकास और स्थिति पर आधारित एक फिल्म है l

  • डॉ. हर्षवर्धन ने 'संडे संवाद' कार्यक्रम के माध्यम से अपने सोशल मीडिया फॉलोवर्स के साथ बातचीत की

    केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज 'संडे संवाद' कार्यक्रम के ज़रिये अपने सोशल मीडिया फॉलोवर्स से बातचीत की और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। डॉ. हर्षवर्धन से पूछे गए सवालों में  केवल कोविड की वर्तमान स्थिति के बारे में चर्चा हुई, बल्कि इस सम्बन्ध में सरकार के दृष्टिकोण के बारे में जाना गया। संभावना है कि कोविड के बाद की दुनिया और सरकार द्वारा इस बारे में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही हो।

    स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि फ़िलहाल वैक्सीन लॉन्च होने के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है, फिर भी संभव है कि यह 2021 की पहली तिमाही तक तैयार हो सकती है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार वैक्सीन के मानव पर परीक्षणों के संचालन में पूरी सावधानी बरत रही है। उन्होंने बताया कि डॉ. वीके पॉल, सदस्य (स्वास्थ्य) नीति आयोग की अध्यक्षता में कोविड-19 के लिए वैक्सीन प्रबंधन के लिए गठित राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह बड़ी आबादी पर संक्रमण सीमित करने के लिए एक विस्तृत रणनीति तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि "टीके की सुरक्षा, लागत, समानता, कोल्ड-चेन आवश्यकता और उत्पादन का समय जैसे प्रमुख मुद्दों पर भी गहन चर्चा की गई है"। स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि टीका सबसे पहले उन लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी। इसके लिए टीके की कीमत नहीं देखी जाएगी।

    इसके अलावा, उन्होंने कहा कि सरकार विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और उच्च-जोखिम वाले क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के वास्ते कोविड-19 टीकाकरण के लिए आपातकालीन प्राधिकरण बनाने पर विचार कर रही है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि यह एक आम सहमति बनने के बाद किया जाएगा।

    टीके के सुरक्षात्मक पहलू के बारे में सभी आशंकाओं को दूर करने के लिए, उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोगों में विश्वास की कमी है, तो मैं कोविड का टीका लगवाने के लिए सबसे पहले खुद को प्रस्तुत करूंगा।

    वैक्सीन के निर्माताओं और भारत में उनके विकास के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि जैव-प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) के साथ-साथ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसी एमआर) भी वैक्सीन निर्माण की प्रगति को लेकर इसके निर्माताओं के साथ काम कर रहा है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत महामारी से बचने की तैयारी में लगे नवाचारों के लिए बने गठबंधन (सीईपीआई) के साथ सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहा है। इसके अलावा टीके का परीक्षण अनेक भारतीय प्रयोगशालाओं (निजी या सार्वजनिक) और अस्पतालों में विभिन्न चरणों में है।

    स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एक सुरक्षित और प्रभावी टीका प्राकृतिक संक्रमण की तुलना में बहुत तेज गति से कोविड-19 के ख़िलाफ़ प्रतिरक्षा स्थापित करने में मदद करेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि किसी समुदाय में सुरक्षात्मक सामूहिक प्रतिरक्षा के वांछित स्तर को प्राप्त करने के लिए अगले कुछ महीनों में आम सहमति बन जाएगी।

    डॉ. हर्षवर्धन ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि किस तरह से कोरोना महामारी भारतीय विनिर्माण क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुई है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में देश में अपेक्षित मानकों के साथ व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण-पीपीई का कोई स्वदेशी निर्माता नहीं था, अब अपेक्षित मानकों के साथ पीपीई के लगभग 110 स्वदेशी निर्माता हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश  केवल अपनी मांगों को पूरा करने में सक्षम है बल्कि पड़ोसी देशों की मदद के लिए उन्हें निर्यात भी कर रहा है। उन्होंने दोहराया कि डायग्नोस्टिक किट, वेंटिलेटर और रेमेडिसिवर जैसी दवाओं के स्वदेशी विनिर्माण करने के साथ ही विदेशों पर इनकी निर्भरता कम करने के लिए मेक इन इंडिया पहल के तहत इन्हें बढ़ावा दिया गया। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के व्यापक दृष्टिकोण के माध्यम से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि विभिन्न मंत्रालयों की साझेदारी के साथ स्वदेशी निर्माताओं को निर्माण में आगे बढ़ाने तथा बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित करने की एक बहुस्तरीय रणनीति अपनाई गई। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने भारत में महत्वपूर्ण एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस-एपीआई के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं और ऐसा करने से इस तरह के एपीआई के आयात पर भारत की निर्भरता में कमी आई है।

    आम जनता के लिए स्वास्थ्य सेवा की लागत को उचित और किफायती बनाने के लिए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के लिए उचित मूल्य तय करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लोगों में कोविड रोगियों के लिए 5 लाख तक की मुफ्त कवरेज की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य प्रदाताओं के साथ जुड़ने और सार्वजनिक तथा निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में पूलिंग पर विचार करने के लिए कहा है, क्योंकि इससे कोविड-19 रोगियों को शीघ्र, अच्छी गुणवत्ता और उचित स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निजी अस्पतालों को कोविड मरीजों से अधिक शुल्क वसूलने से बचना चाहिए।

     

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रत्येक नागरिक तक सभी दवाओं और अन्य उपचारों की पहुंच तथा सामर्थ्य सुनिश्चित करने के अनेक उपाय किए गए हैं, भले ही उनकी भुगतान क्षमता कुछ भी हो। उन्होंने कहा कि सरकार ने रेमिडिसिवर जैसी दवाओं की कथित कालाबाजारी की खबरों पर संज्ञान लिया है और केंद्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) को अपने राज्य समकक्षों के साथ इन लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा है।

    डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार संक्रमण की बढ़ती प्रकृति और संक्रमित लोगों में प्रणालीगत स्वास्थ्य जटिलताओं के उभरते लक्षणों की जानकारी हासिल कर रही है। एम्स और अन्य शोध संस्थानों को कोविड ​​के दीर्घकालिक प्रभाव का अध्ययन करने के लिए अनुसंधान करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि आईसीएमआर एक राष्ट्रीय क्लीनिकल रजिस्ट्री स्थापित कर रहा है जो कोविड-19 रोग, इसके विस्तार और रोगियों के इलाज के परिणाम के नैदानिक ​​विश्लेषण में जानकारी जुटाएगा। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ समूह उभरते लक्षणों की समीक्षा करने और कोविड ​​के चलते अंग प्रणाली विशेष (श्वसन प्रणाली, वृक्क प्रणाली, हृदय और जठरांत्र-आंत्र) में इसके प्रभाव पर डेटा इकठ्ठा करने का काम कर रहे हैं।

    डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि “राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम) भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है और यह डिजिटल स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत को वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ऐसे निजी स्वार्थ वाले लोग हैं, जो भारत को सफल नहीं होने देना चाहते हैं और एनडीएचएम के खिलाफ विघटनकारी अभियान चला रहे हैं। उन्होंने आशंकाओं को दूर करते हुए स्पष्ट किया कि यह सरासर झूठ है कि जो लोग इस प्रणाली का हिस्सा नहीं बनेंगे, उन्हें अस्पतालों की सेवाओं से वंचित रखा जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, “जो व्यक्ति या संस्थाएं जो इस प्रणाली का हिस्सा नहीं होंगे, वे उसी तरह से स्वास्थ्य सेवा का उपयोग कर सकेंगे, जैसे वे अभी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र में भागीदारी पूरी तरह से वैकल्पिक होगी और इसे कभी भी लोगों के लिए अनिवार्य नहीं बनाया जाएगा।

    'संडे संवाद' का पहला भाग देखने के लिए, कृपया निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें:

    ट्विटर: https://twitter.com/drharshvardhan/status/1305067117172072449?s=19

    फेसबुक: https://www.facebook.com/drharshvardhanofficial/videos/345933476608657/

    यूट्यूब: https://youtu.be/wkms035Hlb0

    डीएचवी ऐप:

  • भारत 2023 तक उर्वरकों के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जायेगा : श्री गौड़ा

    केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री 

    श्री गौड़ा, कर्नाटक के किसानों को "आत्मनिर्भर भारत और सतत कृषि" विषय पर इफको द्वारा आयोजित एक वेबिनार के जरिये संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न के अनुरूप स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है, हम सभी उर्वरक कंपनियों को गैस आधारित प्रौद्योगिकी में परिवर्तित कर रहे हैं। हाल ही में हमने भारत में चार यूरिया संयंत्रों (रामागुंडम, सिंदरी, बरौनी और गोरखपुर) को पुनर्जीवित किया है। 2023 तक हम उर्वरकों के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जायेंगे। ''

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार देश में जैविक और नैनो उर्वरकों के उत्पादन को प्रोत्साहित कर रही है, क्योंकि वे 25 से 30 प्रतिशत तक किफायती हैं, 18 से 35 प्रतिशत तक अधिक उपज देते हैं और मिट्टी की उर्वरता को भी बनाए रखते हैं। उन्होंने इफको के नैनो प्रयोग की सराहना करते हुए इसे गेम चेंजर कहा। उन्होंने बताया कि नैनो उर्वरकों को देश भर के 12,000 किसानों और कृषि विश्वविद्यालयों के बीच निःशुल्क वितरित किया गया है, जिसका सकारात्मक फीडबैक मिला है।

    श्री गौड़ा ने किसानों से यूरिया का विवेकपूर्ण उपयोग करने के लिए कहा क्योंकि यूरिया का अत्यधिक उपयोग मिट्टी के स्वास्थ्य को खराब कर सकता है। उन्होंने किसानों को अपने मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह दी।

    उन्होंने कोविड महामारी के दौरान इफको के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इफको ने न केवल उर्वरकों की नियमित आपूर्ति बनाए रखी, बल्कि कोविड के प्रसार को कम करने के लिए विभिन्न अभियानों के जरिये मास्क, सैनिटाइज़र और हाथ के दस्ताने वितरित किये। उन्होंने कोविड महामारी के दौरान उर्वरक की समय पर आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अन्य उर्वरक कंपनियों और रेलवे विभाग को भी धन्यवाद दिया।

    कर्नाटक के 1500 से अधिक किसानों ने जूम के माध्यम से वेबिनार में भाग लिया। वेबिनार में इफको के प्रबंध निदेशक, डॉ यू एस अवस्थी, विपणन निदेशक योगेंद्र कुमार, इफको कर्नाटक के विपणन प्रबंधक डॉ नारायणस्वामी, कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय, बैंगलोर के कृषि वैज्ञानिकों और अन्य गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया। 

    डी.वी. सदानंद गौड़ा ने कहा कि 2023 तक भारत, उर्वरकों के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जाएगा, क्योंकि ‘आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम के तहत देश में 40,000 करोड़ रुपये की लागत से नई उर्वरक उत्पादन इकाइयों की स्थापना की जा रही है। इससे आयात पर निर्भरता में भी कमी आयेगी।